Category Archives: Politics

जातीय जनगणना के खिलाफ पटना की सड़कों पर वैश्य समाज ने दिया धरना, 56 उप जातियों में बांटने का आरोप

बिहार में जातीय जनगणना के खिलाफ कई जातियां सड़क पर हैं. जातीय जनगणना में साजिश के तहत वैश्‍य समाज के सभी 56 उप जा‍तियों की संख्‍या को घटाकर प्रकाशित किए जाने के खिलाफ वैश्य समाज सड़कों पर उतर गया है. पॉंच सूत्री मॉंगों को लेकर अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन बिहार प्रदेश के आह्वान पर आज राजधानी पटना में समाज के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने धऱना दिया. धरना कार्यक्रम में शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी, विधायक पवन जायसवाल समेत सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राज्‍य के सभी प्रमंडलों में अलग-अलग तिथि को एक दिवसीय धरना देने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी कड़ी में आज पटना प्रमंडल स्‍तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन के पटना जिला अध्‍यक्ष साहिल कुमार गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में गर्दनीबाग पटना में आयोजित किया गया। जिसमे निम्‍न पॉंच सूत्री माँगो को राज्‍य सरकार के समक्ष रखा गया ।

प्रमुख मॉंगे:-  

  1. बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित जातीय जनगणना में वैश्‍य समाज के सभी 56 उपजातियों कि संख्‍या को साजिश के तहत घटाकर किए गए त्रृटिपूर्ण प्रकाशन को सुधार करने ।
  2.  वैश्‍य समाज के सभी 56 उप जातियों की जातीय जनगणना का एकीकृत प्रकाशन करें .

  3.  जातीय जनगणना में वैश्‍य समाज की आबादी को साजिश के तहत घटाने के दोषी पदाधिकारी एवं साजिश में शामिल नेताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करें.

  4.   राज्‍य में जातीय जनगणना से वंचित परिवारों के लिए प्रखंडवार टॉंल फ्री नं० जारी कर वंचित परिवारों का जातीय जनगणना करें.

  5.  राज्‍य में जातीय जनगणना का प्रकाशन पंचायत/वार्ड स्‍तर पर जारी करने।

धरना को सम्‍बोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन के प्रदेश अध्‍यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद से कई सारी जातियां अपनी संख्‍या को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। महागठबंधन समर्थित जातियों की संख्‍या में वृद्धि तथा विरोधी मानसिकता वाली जातियों की संख्‍या में अप्रत्‍याशित कमी कर घोटालों के लिए कुख्‍यात रही महागठबंधन राज्‍य सरकार ने जातीय जनगणना में घोटाला कर भ्रष्‍टाचार में फिर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है।

जायसवाल ने कहा है राज्‍य सरकार द्वारा 30 दिसम्‍बर 2023 तक उपरोक्‍त पॉंच सूत्री माँगो को पूरा नही करने की स्थिति में अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन अन्‍य वैश्‍य संगठनों के साथ राज्‍य के सभी जिला/प्रखंड मुख्‍यालयों में धरना प्रदर्शन सहित चरणबद्धय आंदोलन करने को बाध्‍य होगी ।

‘नीतीश को कुर्सी का लालच.. PM बनने का कीड़ा काट लिया है’ बापू से मुख्यमंत्री की तुलना पर बोली BJP

जेडीयू द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से नीतीश कुमार की तुलना करने पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी ने इसको लेकर मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी के लालची हैं और उनको प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काट लिया है।

नीरज बबलू ने कहा है कि जेडीयू के लोग नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से कर रहे हैं लेकिन कुर्सी कुमार और महात्मा गांधी में धरती आसमान का फर्क है। नीतीश कुमार कभी भी महात्मा गांधी नहीं हो सकते हैं। वे सिर्फ एक एक बेहतर मुख्यमंत्री ही बन जाएं तो बिहार और बिहार के लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि जदयू की हालत बद से बदतर हो गई है। जेडीयू टूट के कगार पर है और जो लोग जेडीयू में बचे हुए हैं, वे सिर्फ चाटुकारिता करने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले बेहतर मुख्यमंत्री तो हो जाए, बाद में गांधी बन जाएं। पहली बार नीतीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बने उन पांच वर्षों में काफी बेहतर काम हुआ। दूसरी बार जब सीएम बनें तब भी ठीक ही था लेकिन जब वे महागठबंधन में गए तब से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई, जो अभी तक ठीक नहीं हुई है। नीतीश सिर्फ षड़यंत्र करने में लगे हुए हैं और जाति को तोड़ने में लगे हुए हैं।

महागठबंधन से लगता है भाजपा को डर ! बोले तेजस्वी यादव … मोदी और शाह एक साल डाल लें डेरा नहीं पड़ेगा कोई फर्क

बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए जातीय गणना के आंकड़े पर बीजेपी को भरोसा नहीं है तो प्रधानमंत्री से कहकर देश में ही जातीय जनगणना करा लेना चाहिए। लेकिन ऐसा होने वाला है नहीं क्योंकि बीजेपी के जो प्रधानमंत्री है या फिर भारत सरकार में बैठे लोग हैं वो चाहते ही नहीं है कि देश में जातीय जनगणना हो। बिहार में सही तथ्यों के साथ जाति आधारित गणना हुई है। किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि- हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या चाहता है और क्या करेगा ? हमारी सरकार जनता की सेवा के लिए काम करती है। इसलिए हम सिर्फ उसी पर ध्यान देते हैं। उन्होंने भाजपा ने सवाल करते हुए कहा कि -भाजपा इतने दिनों से सरकार में कोई एक ऐसा राज्य बता दें जहां एकसाथ लाखों पदों के लिए बहाली आई हो। हकीकत तो यही है कि अब भाजपा को भी लगता है कि बिहार के महागठबंधन का कोई मुकाबला नहीं है।

वहीं, तेजस्वी यादव ने भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच चल रहे विवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा – आज जो सवाल पूछ रहे हैं या जो सच बोल रहे हैं उन पर एक्शन लिया जा रहा है। भाजपा के सांसद क्या-क्या करते हैं और नहीं करते हैं हर एक राजनेता पॉलिटिशियन उनके बारे में जानता है। महुआ पढ़ी-लिखी महिला है, जिस कॉलेज से पढ़ी है उस कॉलेज में एडमिशन मिलना बहुत मुश्किल होता है तो उनकी काबिलियत पर तो हम सवाल उठा ही नहीं सकते हैं, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह पार्लियामेंट का गुस्सा निकाल रहे हैं। चरित्र हनन करना बदनाम करना यह बीजेपी का पुराना मॉडल रहा है।

उधर, सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा -आप लोगों के कयास का बाजार भी चालू रहना चाहिए, सारी बातें पहले आ जाएंगे तो आप लोग बाकी दिन क्या दिखाएगा ? सीट बंटवार को लेकर बिहार में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। जब विधानसभा में ब ज्यादा सीट थी तब बड़े आसानी से कर लिया गया तो यहां तो 40 सीट है। दिक्कत तो वहां होगा जो लोग कूद कूद कर गए हैं या फिर जिनको ले जाया गया है वहां कौन किसको क्या करेगा आप लोगों को पहले उसे पर बात करना चाहिए।

18 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू; राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगी। तीन दिनों तक उनका पटना, मोतिहारी और गया में कार्यक्रम है। इसी क्रम में वह 18 को पटना एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से उतरेंगी। 18 और 19 को राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी।

पहले दिन अर्थात 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है। भोज में शामिल होने के लिए राजभवन की ओर से निमंत्रण पत्र भी गणमान्य को भेजा जा रहा है। राष्ट्रपति के यादगार आतिथ्य और उनके सम्मान में शानदार भोज की तैयारी राजभवन की ओर से की जा रही है। इनकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भोज में कौन-कौन से व्यंजन, पकवान बनेंगे, इसकी सूची तैयार की जा रही है। ताकि, स्वागत में कहीं कोई कमी न रहे।

मालूम हो कि 18 को राष्ट्रपति बिहार के चौथे कृषि रोडमैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में होगा। इसी दिन वह पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी। 19 अक्टूबर को वह मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसी दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। 20 अक्टूबर को वह पटना से गया जाएंगी और वहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद गया से ही राष्ट्रपति दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना होंगी।

JDU ने पीएम मोदी की जाति पर उठाए सवाल, कहा- ‘बिना सर्वे के अपनी जाति को OBC में शामिल कराया

पटना: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अति पिछड़ा बताए जाने पर निशाना साधा है. नीरज ने कहा कि जब मोध घांची को पहले ही ओबीसी में शामिल कर लिया गया था तो फिर 2002 में दोबारा शामिल करने की क्या जरूरत पड़ी. नीरज कुमार ने अधिसूचना की कॉपी भी दिखाई।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम जानना चाहते हैं मोध घांची यदि पिछड़ा हैं जिसका दावा प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग कर रहे हैं तो दो ही आधार होगा एक सामाजिक और दूसरा शैक्षणिक. लेकिन मोध और घांची का 1931 की जातीय गणना में साक्षरता दर 40.59% था. वहीं उस समय राजपूत जाति का साक्षरता दर 15 से 20% और पटेल जाति का साक्षरता दर 25 से 35% था।

नीरज कुमार ने कहा कि तो जिसका साक्षरता दर कम रहेगा वह रहेगा अगड़ा और जिसका साक्षरता दर अधिक रहेगा वह पिछड़ा कैसे रहेगा. मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहूंगा कि आखिर कौन सी रिपोर्ट थी जिसके आधार पर आपने मोध और घांची जाति को पिछड़ा जाति में रखने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

नीरज ने बीजेपी और प्रधानमंत्री को चुनौती दी है और कहा कि यदि हिम्मत है और मेरे आरोपों को गलत बता कर दिखाएं. साथ ही नीरज कुमार ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि या तो मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें या फिर जातीय जनगणना कर लें, उससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सीएम जातिगत जनगणना कराकर हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराकर हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया. जात के नाम पर आरक्षण दे रहे हैं।

केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. जातीय गणना से पहले भी सरकार रक्षा बंधन में भी तुगलकी फरमान लेकर आई थी. लेकिन हिंदुओं ने दिखा दिया, स्कूल में हिंदू नहीं गए. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को मोहम्मद साहब कहकर भी संबोधित किया।

गिरीराज सिंह ने कहा कि सरकार फिर तुगलकी फरमान लेकर आई है. हिंदू शिक्षकों के लिए उपासना (नवरात्रि) के समय प्रशिक्षण रखा गया है. मोहम्मद साहब ( नीतीश कुमार, लालू यादव ) आप में हिम्मत है कि जुम्मा के समय ऐसा कोई तुगलकी फरमान ला दें ?

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि तुगलकी फरमान यहां नहीं चलने वाला है क्योंकि ये पाकिस्तान नहीं है. साथ ही उन्होंने तीश कुमार से सवाल किया कि आखिर कितना तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू बता देगा. हिंदू जिस दिन इकट्ठा होगा उस दिन आपका ( नीतीश कुमार) खटिया खड़ा होगा. इस बार नालंदा में खटिया खड़ा होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते है ‘INDIA’ का संयोजक

इंडिया गठबंधन का अगला बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होना है. जिसमे इंडिया के संयोजक का चेहरा तय किया जाना है. हालांकि इस रेस में अभी तक नीतीश कुमार को बताया जा रहा था. लेकिन हाल में नीतीश ने किसी भी पद लेने से माना कर दिया है . जिससे राजनीति तेज़ हो गई थी. हालांकि अब सूत्रों के हवाले से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजक बनाया जा सकता है. जिसका ऐलान मुंबई में होने वाली बैठक में हो सकता है।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की नींव रखी थी . नीतीश तमाम दलों को एक साथ लेकर आए, जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं पटती थी . हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार एक प्रबल दावेदार के रूप में ऊभर रहे हैं. लेकिन पटना में बैठक के बाद से हालात बदल गए . पीएम पद के दावेदार तो दूर की बात है, अब नीतीश के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का संयोजक बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है. सूत्रों के हवाले से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजक बनाया जा सकता है।

बता दें कि मुंबई में होने वाली बैठक में संयोजक का नाम तय करना था जिसके दावेदार नीतीश थे . लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक पद के लिए कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया गया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि खड़गे के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है और वह दलित समुदाय से आते हैं . वहीं नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वह कुछ भी नहीं चाहते हैं. जबकि लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार ऊपर से कुछ भी कहें लेकिन मन ही मन पीएम बनने की इच्छा रखते हैं. वहीं नीतीश कुमार के करीबियों का कहना है कि नीतीश कुमार पिछले दो चुनावों से कह रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए , लेकिन आखिरी में मुख्यमंत्री वही बनते हैं।

टुटपुंजिया नेताओं को नहीं लेता नोटिस’ : पूर्व सांसद अरुण कुमार का नाम सुनते ही बमके ललन सिंह

पटना: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के नेता और पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाए गये गंभीर आरोप पर सियासत गरमा गई है। इस मामले में अब जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने अरुण कुमार पर पलटवार किया है और उन्हें टुटपुंजिया नेता करार दिया है।

दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वाराणसी दौरे पर ही जब मीडिया ने उनसे पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा लगाए गये गंभीर आरोप के बारे में पूछा तो उन्होंने दो टूक अंदाज में जवाब दिया और कहा कि हम किसी भी टुटपुंजिया आदमी की बातों का जवाब नहीं देते हैं। वो आदमी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं है। उनको जो मन में आए..कहें।

गौरतलब है कि हाजीपुर सर्किट हाउस में पूर्व सांसद अरुण कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस का शिकार हो गये हैं। उनकी मानसिक स्थिति ख़राब हो गयी है क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खाने में मेमोरी लॉस की दवा दे रहे हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री जनता दरबार में गृहमंत्री को ढूंढने लगते हैं जबकि गृह विभाग उन्हीं के पास है। साथ ही अपनी ही पार्टी के नेताओं का सिर टकराने लगते हैं तो कभी किसी के गले लिपट जाते हैं।

पटना में लगे नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर, RJD नेता ने बताया महात्मा गांधी का अपमान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘देश का दूसरा गांधी’ बताने वाले पोस्टर पर सियासी विवाद छिड़ गया है। बता दें कि रविवार को पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के लोगों के द्वारा नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे।

पोस्टर पर छिड़ा विवाद

पोस्टर में समानता का पाठ पढ़ाने के लिए नीतीश कुमार की प्रशंसा की गई थी। उनके प्रशंसकों का मानना है कि नीतीश कुमार ने समाज के लिए काफी त्याग किया, बस फिर क्या था नीतीश कुमार को ‘दूसरा गांधी’ बताए जाने वाले पोस्टर पर विवाद छिड़ गया।

‘महात्मा गांधी का अपमान’

राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह नीतीश कुमार के भक्तों की हरकत है, लेकिन महात्मा गांधी का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। शिवानंद तिवारी, राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए कहा, महात्मा गांधी जैसे लोग हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं।

बीजेपी ने की आलोचना

पटना में जेडीयू के नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए जाने पर बीजेपी ने भी आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण इस घटना को ‘नीचताजनक’ बताया है। कुंतल कृष्ण ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे अवसरवादी नेता बताते हुए कहा कि नीतीश, पिछले तीस साल से लालू का विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने की लालसा को लेकर, उन्होंने लालू यादव से हाथ मिला लिया।