Category Archives: Politics

PM मोदी का 3 दिन तक बिजी शेड्यूल, अभी इंडोनेशिया दौरे पर, लौटते ही बाइडेन के साथ मीटिंग, फिर G-20 की मेजबानी

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में आसियान समिट में शिरकत करेंगे। इसके लिए वह जैसे ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे, वहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। पूरा जकार्ता मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। G-20 सम्मेलन के चलते पीएम मोदी की यह यात्रा छोटी होगी। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट हो रहा है जिसके चलते प्रधानमंत्री आसियान समिट में हिस्सा लेने के बाद भारत वापस लौट आएंगे। 72 साल की उम्र में भी पीएम मोदी कितने ऐक्टिव हैं, इसका अंदाजा तीन दिन के उनके शेड्यूल को देखकर लगता है। पीएम मोदी का तीन दिनों का बेहद बिजी शेड्यूल है।

जकार्ता रवाना होने से पहले कही यह बात

वहीं, जकार्ता के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने बयान में ‘आसियान’ के साथ जुड़ाव को भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक ‘महत्वपूर्ण स्तंभ’ करार दिया और कहा कि पिछले वर्ष हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने दोनों पक्षों के संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार किया है। इंडोनेशिया, ‘आसियान’ (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।

PM मोदी के 3 दिन का बिजी शेड्यूल

बता दें कि पीएम मोदी बिना थके, बिना रुके लगातार दौरे करते रहते हैं, अपने काम को अंजाम देते रहते हैं। अगले तीन दिन के उनके शेड्यूल को देखकर शायद आपका दिमाग भी चकरा जाए। पीएम मोदी इन तीन दिनों में दिल्ली से जकार्ता गए, वहां महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए, फिर वहां से दिल्ली लौटकर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे।

  • आज बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • गुरुवार शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे।
  • अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक भी शामिल है।
  • फिर G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है जिसमें पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।

9 साल के कार्यकाल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली

वहीं, आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में काबिज होने के बाद से अपने 9 साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। इस बात खुलासा एक आरटीआई के जवाब से खुलासा हुआ है। जानकारी में कहा है, PM हर समय ड्यूटी पर रहते हैं।

जयशंकर ने की थी मोदी की तारीफ

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में बताया था कि पीएम मोदी कैसे काम करते हैं। बैंकॉक में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा था, मुझे लगता है कि इस समय पीएम मोदी जैसा व्यक्ति होना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य है। और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह आज के पीएम हैं और मैं उनके मंत्रिमंडल का सदस्य हूं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आपके सामने सदी में एक बार होने वाली स्वास्थ्य चुनौती (कोरोना) होती है, तो केवल वही व्यक्ति जो इतना जमीन से जुड़ा हो, कह सकता है कि ठीक है स्वास्थ्य संबंधी चुनौती है। लेकिन काम से घर जाने वाले व्यक्तियों के लिए क्या किया जाएगा, आप उन्हें खिलाने के लिए क्या करेंगे, आप उनके खाते में पैसे कैसे डालेंगे, महिलाएं पैसे का बेहतर प्रबंधन करेंगी, यह किसी के मन में नहीं आया होगा? ये केवल मोदी ही थे जो इस लेवल पर बात करते थे।

भागलपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पांचवां जन अधिकार युवा संवाद, राजू दानवीर ने कहा- युवाओं के विकास से ही होगा देश का विकास

Advertisements

भागलपुर: जन अधिकार युवा परिषद का राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ”जन अधिकार युवा संवाद” आज भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर में तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को उनके हक और अधिकार से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा और कहा कि युवाओं के विकास के बिना देश या प्रदेश का विकास संभव नहीं है। चिर काल से ही युवा बदलाव के संवाहक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिल्क नगरी भागलपुर के युवाओं में भी असीम क्षमताएं और संभावनाएं हैं लेकिन नेताओं और राजनीतिक दलों ने उनकी ऊर्जा का इस्तेमाल सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए किया है जिससे आज युवाओं को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब भागलपुर के युवाओं को अपने हक और अधिकार के लिए सजग होकर अपने हक और अधिकार के प्रति सजग होना होगा।

राजू दानवीर ने युवा संवाद के तहत भागलपुर और बांका जिले से आए हजारों की संख्या में युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं।

राजू दानवीर ने कहा की समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। सिल्क सिटी भागलपुर समेत प्रदेश के युवाओं को भी इस बात को समझना होगा और अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा। आने वाला वक्त युवाओं के लिए बेहद उपयुक्त है जहां युवा अपनी भागीदारी और हक के लिए मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़े।

दानवीर ने कहा कि देश के लिए 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है इसमें युवाओं की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री युवाओं के सामने गोल मटोल बातें करते हैं। केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में अव्वल है और वह युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर नफरत फैलाने का काम कर रही है। आज युवाओं को देश के नाम पर भी गुमराह कर रहे हैं। यह हम युवाओं को समझना होगा कि भारत का संविधान यानी कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया में कोई भेदभाव नहीं है फिर भी एक राजनीतिक गठबंधन को नीचा दिखाने के लिए देश के प्रधानमंत्री समेत उनके दल के सभी नेता संविधान में वर्णित इंडिया यानी भारत को दुनिया भर में शर्मसार कर रहे हैं। हम युवाओं को इस चीज को समझना होगा कि किस तरह मौजूदा सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है जो युवाओं को उनके हक और अधिकार के प्रति मजबूती प्रदान करती है।

आज तक देश की तमाम सरकारों और नेताओं ने युवाओं के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा ही किया है। युवाओं को सब्जबाग दिखाकर उनके साथ छल किया और उनका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया लेकिन जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव जी ने युवाओं में विश्वास जताते हुए युवाओं के साथ मिलकर संघर्ष की राह को चुना है क्योंकि युवा ही है जो हर क्रांति और हर बदलाव के वाहक होते हैं। दानवीर ने कहा कि पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव जी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है। उन्होंने कहा है कि युवा ही देश के भविष्य हैं और बदलाव भी वही ला सकते हैं।

आपको बता दें कि जन अधिकार युवा संवाद के दौरान राजू दानवीर ने पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है। बता दें कि मगध, मुंगेर, पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में युवा संवाद की सफलता के बाद भागलपुर प्रमंडल इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर ओम प्रकाश यादव, मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा, नीरज यादव, राजनीति यादव, जय प्रकाश यादव, अमित कुमार, गौरव कुमार, अजीत कुमार गौतम कुमार, श्री कांत कुमार, सिकंदर् यादव, एवं सैकड़ों पार्टी के साथी मौजूद रहे।

उदयनिधि स्टालिन पर भड़के BJP विधायक नीरज कुमार बबलू, कहा-पॉकेट मार जैसा दिखता है…

Advertisements

पटना: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधी स्टालिन की तुलना पॉकेट मार से कर दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उदयनिधि के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर सियासी बवाल मचा है। नीरज सिंह ने आगे कहा कि इन दिनों ऐसा ऐसा बयान देने के लिए देश में होड़ मची है। ये सभी हिंदुस्तानी नहीं बल्कि अंग्रेजों की औलाद हैं।

साथ ही उन्होंने ऐसे बेतुके बयान देने वाले को कहा कि दिखता तो है पॉकेट मार जैसा, अब खुद को जनेऊ धारी ब्राह्मण कहने वाले राहुल गांधी चुप क्यों हैं? पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अपने आवास पर मंगलवार को पीसी की। नीरज सिंह बबलू सुपौल में एक दिवसीय विधानसभा प्रवास पर पहुंचे थे। आगे बोले कि आज कल देश में बयानबाजी को लेकर होड़ मची है कि हिन्दू धर्म के खिलाफ कौन कितना बयान देता है।

अब I.N.D.I.A गठबंधन के इस नेता के खिलाफ क्यों नहीं बयान देते हैं।उन्होंने कहा कि वो ऐसे विवादित बयान देकर हिन्दू धर्म और सनातनी को बेइज्जत करने की कोशिश करते हैं तो आने वाले समय में जनता इसका गिन-गिन कर हिसाब लेगी।

नीतीश, लालू, राहुल गांधी पर सुशील मोदी का तंज, कहा -हिम्मत है तो इंडिया माता की जय कह कर दिखाएं

Advertisements

पटना: ‘इंडिया‘ और ‘भारत‘ को लेकर चल रहे विवाद के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश, लालू और राहुल गांधी का नाम लेते हुए तंज कसा है।

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने विरोधियों पर बरसते हुए कहा कि देश के राष्ट्रगान में भी “भारत भाग्य विधाता” है। राष्ट्रीय गान में कहीं भी ‘इंडिया’ का जिक्र नहीं है लिहाजा जी-20 समिट के निमंत्रण-पत्र में अगर सरकार ने ‘भारत’ शब्द का प्रयोग किया है तो उसपर अनावश्यक लोग आपत्ति कर रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि भारत शब्द बोलते ही इस देश की सभ्यता और संस्कृति जेहन में आ जाता है। इंडिया से वो भाव पैदा नहीं होता है। ‘इंडिया’ नाम गुलामी की मानसिकता को दर्शाता है। हमलोग हमेशा भारत माता की जय बोलते हैं।

इसके साथ ही महागठबंधन पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को सनातन धर्म से जुड़ी हर चीज से उनका विरोध है। नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते इन लोगों ने ‘भारत’ का विरोध शुरू कर दिया है। विरोधी दल प्रचार कर रहे हैं कि नाम बदल देंगे लेकिन नाम बदलने की जरूरत क्या है। संविधान में तो दोनों है। आपको अच्छा लगता है तो आप इंडिया शब्द प्रयोग कीजिए। हमें अच्छा लगता है तो हम भारत शब्द प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि हिंदीभाषी लोग कभी इंडिया शब्द प्रयोग करता है क्या? सभी लोग हमेशा भारत शब्द का प्रयोग करते हैं। इंडिया शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजी बोलने वाले मुट्ठीभर लोग इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार और ललन सिंह पर बरसते हुए कहा कि उन्हें कौन रोक रहा है। वे ‘इंडिया माता की जय’ का नारा लगाएं लेकिन उन्हें तो सिर्फ नरेन्द्र मोदी का विरोध करना है।

सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को कहा- आपका नाम थोड़ी बदला हमने, लालू भी पलटी मारना सीख गए?

Advertisements

पटना: राष्ट्रपति भवन में होने वाले जी-20 डिनर के निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि एक बात स्पष्ट समझ लीजिए यह भारत है और भारत में हम रहते हैं। चाणक्य ने सपना देखा था इस देश का उसे देश का नाम भी भारत था। महात्मा गांधी जी ने जो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी उसका भी नाम भारत था। तो फिर इस नाम पर विरोध कैसा।

आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि देश का नाम शुरुआत से ही भारत रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी कई बार कह चुके हैं कि हम भारत के रहने वाले हैं तो लालू जी को नीतीश कुमार के साथ है तो आजकल पलटी मारने की आदत हो गई है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के तरफ से दिए गए बयान कि – इसके पुराने इतिहास को बदलकर पीएम मोदी के नाम पर रखने की कवायत भाजपा कर रही है पर जवाब देते हुए सम्राट ने कहा कि – कहां हमने ललन जी का नाम बदला है। क्या हमने नीतीश जी का नाम बदला है। बैलेंस इंसान नाम बदलते रहे। ललन सिंह ने 2000 में अपना नाम बदला था राजीव रंजन सिंह थे उसे समय 2009 के चुनाव में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करवा लिए। तो वह तो हमारे बड़े भाई हैं तो हम लोग उन्हें के अनुकरण करते हैं। उनके नीतीश जी का नाम हमने नहीं बदला बल्कि उनके बड़े भाई ने कहा एक पलटू कुमार हैं तो हम लोगों ने पलटू कुमार कहना शुरू कर दिया।

ललन सिंह ने इंडिया का नाम बदलने को लेकर क्या कहा ? अमित शाह भी आ रहे बिहार…

Advertisements

पटना: जी-20 समिट के दौरान डिनर के लिए भेजे गए राष्ट्रपति के उस निमंत्रण-पत्र पर विवाद छिड़ गया है, जिसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है। ‘भारत’ और ‘इंडिया’ के नाम को लेकर देश में सियासी विवाद छिड़ गया है। अब इस मामले पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने भी हमला शुरू कर दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी सरकार पर तीखा वार किया है।

ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला किया है और कहा है कि बीजेपी वाले घबराए हुए हैं। जब से I.N.D.I.A गठबंधन बना है, तब से इनकी घबराहट साफ तौर पर देखी जा सकती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने से क्या होगा। देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है। उनको कहां से मिटा देंगे?

केन्द्र की मोदी सरकार पर भड़कते हुए ललन सिंह ने कहा कि ये सभी ड्रामा कर रहे हैं। इतिहास बदल रहे हैं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आप कभी प्लेन में बैठिए तो वहां भी बिजली, पानी, मोदी जी आएंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि ये देश का इतिहास बदलना चाहते हैं। अब बापू के नाम से हटाकर इस देश का इतिहास नरेन्द्र मोदी के नाम पर करना चाहते हैं।

कहां-कहां से INDIA का नाम हटाइएगा.. तेजस्वी यादव ने कहा- हमारे स्लोगन में तो दोनो है.. ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’

Advertisements

पटना: आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में जी 20 रात्रिभोज के लिए दिए जा रहे आमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के बदले प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखने पर सियासत और तेज हो गई है.कांग्रेस और जदयू के बाद आरजेडी ने भी इस पर आपत्ति जाहिर कर दिया है। पार्टी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया है कि कहां-कहां नाम बदलेंगे? हमे इंडियन होने पर गर्व है। तेजस्वी ने कहा है कि हमारे नारा में तो दोनों है. इंडिया गठबंधन का टैगलाइन है, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ .

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले से ही भारत को इंग्लिश में इंडिया कहा जाता है. संविधान में भी इंडिया शब्द का प्रयोग किया गया है. भारत के पासपोर्ट में भी इंडिया लिखा गया है. आधार कार्ड पर भी इंडिया लिखा गया है तो फिर कहां-कहां यह लोग इस नाम को बदलेंगे. यह लोग विपक्षी एकता को देखकर घबरा गए हैं।

तेजस्वी ने कहा कि हमारा नारा है- ”जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया”इस नारे में भी भारत आ रहा है, तो क्या वो नाम बदलते चलेंगे? गठबंधन के नामकरण से केंद्र की सरकार इतनी डरी हुई है कि वो देश का नाम ही बदल रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को किस बात का डर, हमें इंडियन होने का गर्व है. लेकिन आज उनको इंडिया नाम लेने में शर्म आ रही है. देश का संविधान संशोधन कर नाम बदलने की ताक में हैं।

लालू यादव के ‘नरेटी’ वाले बयान पर गिरिराज सिंह भड़के, शिक्षा विवाद पर भी बहुत कुछ बोल गए

Advertisements

पटना: सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर देश में अभी बवाल छिड़ा हुआ है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ‘नरेटी’ वाले बयान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बड़े नेता हैं, हिंदुओं को जातियों में बांटना उनका काम है. नरेंद्र मोदी के नरेटी वाला बयान भी उन्होंने ही दिया है. यह प्रयोग हिंदुओं की छुट्टी को रद्द करके किया और देख रहे थे कि थर्मामीटर लगा करके कि क्या हुआ? हिंदुत्व तो उनका कभी वोट बैंक नहीं रहा, मुसलमान उनका वोट बैंक रहा है. हिंदू की छुट्टी को इसलिए रद्द तो कर दिए, लेकिन हिंदू ने जब अंगड़ाई ली तो इनके नरेटी को जवाब दे दिया।

गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो नहीं कहूंगा कि हिंदू ने नरेटी दाब दी, लेकिन नरेटी दब गई. छुट्टी वापस लेना पड़ा. रक्षाबंधन के दिन छुट्टी रद्द किया गया. मास्टर साहब तो स्कूल में आए परंतु हिंदू का बच्चा स्कूल में नहीं गया. इनको थर्मामीटर का पारा बढ़ने लगा. हिंदुओं की जागृति बढ़ने लगी है. हिंदू लोग अंगड़ाई लेने लगे तो छुट्टी के आदेश को वापस लिया गया. अब आगे भी लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार और राहुल गांधी को माफी मांगना पड़ेगा. स्टालिन के बेटे को निकालना पड़ेगा और देश के हिंदुओं से माफी मांगना पड़ेगा।

सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा – पाठक जी से और कितनी फजीहत कराएंगे नीतीश जी

Advertisements

पटना: पिछले दिनों बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों में हिंदू त्योहार के दौरान दी जाने वाली 14 छुट्टियों को रद्द कर दिया था. भाजपा ने सरकार के इस फैसले को हिंदू विरोधी करार दिया था. चौतरफा दबाव के बाद सरकार ने आखिरकार फैसले को वापस लिया है और सभी छुट्टियां फिर से बहाल कर दी गई हैं, सरकार के इस फैसले पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

सुशील मोदी ने कहा कि राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि’नीतीश सरकार को फिर एक बार बीजेपी के दबाव में हिंदू पर्व त्योहार की छुट्टियों में कटौती के प्रस्ताव को वापस लेना पड़ा है. पाठकजी से और कितनी फज़ीहत करायेंगे नीतीश जी।

आपको बता दें कि छुट्टी कटौती को लेकर भाजपा के तमाम नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सुशील मोदी और सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला था, क्योंकि मुख्य सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों में होने वाली रक्षाबंधन, कृष्णाष्टमी, तीज, जितिया, दशहरा, दीपावली और छठ त्यौहार की छुट्टियों में कटौती कर दी थी, अब सरकार ने इसे वापस ले लिया है. जिसे भाजपा अपनी जीत मान रही है।