Category Archives: Politics

बिहार में नहीं गलेगी भाजपा की दाल, नीतीश संघर्ष के प्रतीक: लालू यादव

लालू यादव ने कहा कि महाराष्ट्र की घटना के बाद भाजपा की नजर बिहार पर लगी है। तोड़-फोड़ की कोशिश हो रही है, लेकिन यहां उसकी दाल नहीं गलने वाली। मध्यप्रदेश में तोड़ने की कोशिश हो रही है। बिहार में इन्हें हिलने-डुलने नहीं देंगे। बिहार से ही इनका सफाया शुरू होगा। बिहार तो उड़ती चिड़िया को हरदी लगाता है। हम सभी इकह्वा होकर हर चुनौती का सामना सफलतापूर्वक कर सकते हैं। कहा कि आज आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है। राम-रहीम के बंदों को लड़ाने की साजिश चल रही है। भाई-भाई में नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है। आज देश टूट रहा है, लोकतंत्र खतरे में है। आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं पर बिहार में हम उन्हें नेस्तनाबूत कर देंगे।

नीतीश कुमार की जीवनी के लेखक और उनके मित्र उदयकांत ने कहा कि नीतीश कुमार जब भी हारे, हारकर फिर खड़े हुए हैं। वे संघर्ष के प्रतीक हैं। उनके व्यक्तित्व का हर पक्ष बेहद प्रभावी है। एक छोटी सी बूंद कैसे समुद्र में तब्दील हुई, यह सबको जानना चाहिए। जयप्रकाश नारायण ने 74 वर्ष की उम्र में ही बड़ी क्रांति की, आज नीतीश कुमार भी 74-75 वर्ष के हैं। आज देश उनकी तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहा है। पहले की ही तरह वो अपने अभियान में अवश्य सफल होंगे। वो मशाल है, नया आयाम खड़ा कर सकते हैं।

माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने मौजूदा समय में नीतीश-लालू प्रसाद की जोड़ी को ही देश की वर्तमान समस्या का समाधान बताया। कहा कि इस समय जिस ताकत के खिलाफ लड़ना है, वह सबसे बड़ी ताकत है। मनुवादी ताकतों से मिलकर ही लड़ना होगा। उन्होंने पुस्तक की तारीफ की, लेकिन कुछ स्थानों पर पूर्वाग्रही होने का आरोप लगाया। कहा कि वामपंथ को लेकर विश्लेषण सच नहीं है। जेपी आंदोलन में वामपंथ की भूमिका पर की गयी बातों पर भी आपत्ति की। बाबा नागार्जुन को उद्धृत करते हुए कहा कि उन्होंने जेपी के आंदोलन के समय जेल में बंद एक संघी से पीड़ित होकर इसे खिचड़ी क्रांति कह दिया था।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि जीवनी यदि दोस्त लिखता है तो उसमें अधिक जीवंतता आती है। कार्यक्रम का संचालन जगजीवन राम ससंदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक नरेन्द्र पाठक ने की। कार्यक्रम के समापन पर राजकमल प्रकाशन की पटना शाखा के प्रबंधक वेद प्रकाश ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

तेजस्वी के बचाव में उतरे ललन सिंह : केन्द्र सरकार पर बोला हमला, कही ये बडी बात

पटना: लालू परिवार की एकबार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है लेकिन अब इस मामले पर बिहार की सियासत भी गरमाती दिख रही है।

इस मामले में अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ललन सिंह ने कहा कि ये कोई अप्रत्याशित नहीं है। हमलोगों को बहुत दिनों से अंदेशा था कि ये सब होना है क्योंकि जिस आरोप पर उनपर ये चार्जशीट दायर हुआ, उस आरोप पर सीबीआई इसके पहले दो बार जांच कर ये बता चुकी है कि इसमें कोई साक्ष्य नहीं है।

ललन सिंह ने ये भी कहा कि एकतरफ प्रधानमंत्री ने पांच दिन पहले कहा कि पूरे NCP के जो नेता हैं, वो 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे हुए हैं। वे एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं और तेजस्वी यादव महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं तो उनपर चार्जशीट दायर कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

ललन सिंह ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है। आप एकतरफ भ्रष्टाचारियों को सम्मानित कर रहे हैं, वाशिंग मशीन में धुलवा रहे हैं और दूसरी तरफ जो विपक्षी एकता में पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं, उनपर चार्जशीट दायर कर रहे हैं लिहाजा डराने धमकाने से कुछ नहीं होगा। तेजस्वी प्रसाद यादव भी इनसब चीजों को जान रहे थे। अब देश की जनता 2024 लोकसभा चुनाव में सारी हिसाब चुकता कर लेगी।

ललन सिंह ने ये भी कहा कि अब ये 2022 के अगस्त में जब फिर से महागठबंधन बना और हमलोग उस महागठबंधन में शामिल हुए, तब से ये काम शुरू हुआ है तो जो उनके तोते हैं, उनका इस्तेमाल करने का जो तरीका है, वो इस्तेमाल करने के लिए तोते के कान में शिक्षा देकर उड़ा दिया है। ये सबकुछ हमलोग पहले से ही जान रहे हैं।

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में CBI ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट किया दायर

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं. सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है. लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर किया गया है. इस मामले में लालू यादव और राबडी देवी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर किया जा चुका था. सीबीआई ने अब तेजस्वी समेत दूसरे लोगों को भी अभियुक्त बनाते हुए चार्जशीट दायर किया है.

बता दें कि ये घोटाला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. 2004 से 2009 तक केंद्र की मनमोहन सिंह की सरकार में लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ही ली थी. आरोप है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू यादव ने रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी.

करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीदा हुआ दिखाया गया. कुछ लोगों ने तो लालू यादव के परिजनों को गिफ्ट में जमीन दे दी थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी पहली चार्जशीट दायर की थी जिसमें लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत रेलवे के अधिकारियों और दूसरे व्यक्तियों पर आरोप लगाया गया था. सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि वह मामले की आगे भी जांच कर रही है और इसमें नये लोगों की भूमिका सामने आ सकती है.

सीबीआई ने अपनी जांच में पाया है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी देने के  लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया. कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी. पटना, गोपालगंज के लोगों को देश भर में नौकरी दे दी गयी. वैसे ढेर सारे लोगों के परिजनों ने अपनी जमीन लालू परिवार के नाम कर दी.

14 साल पुराने इस मामले में पिछली साल 18 मई को सीबीआई ने केस दर्ज किया था,   सीबीआई के मुताबिक लालू यादव के परिवार ने पटना में 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है. ये सारी जमीन बेशकीमती है लेकिन उनका औने पौने दाम में खरीद बिक्री दिखायी गयी.

किसकी NCP? अजित पवार ने बनाई नई टीम, पार्टी से निकाले गए सुनील तटकरे को बनाया प्रदेशाध्यक्ष

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर खींचतान तेज हो गई है। दिग्गज नेताओं की बगावत के बाद जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाला तो वहीं उनके भतीजे अजित पवार ने NCP पर खुद का दावा ठोकते हुए नई टीम का ऐलान कर दिया। अजित ने सुनील तटकरे को NCP का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इसकी घोषणा की।

सुनील तटकरे महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष नियुक्त

प्रफुल्ल पटेल ने कहा- सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा। इसके साथ ही पटेल ने जयंत पाटिल को एनसीपी से हटा दिया। प्रफुल्ल पटेल ने कहा- हमें उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर रहे हैं। मैं सुनील तटकरे को एनसीपी का महाराष्ट्र अध्यक्ष नियुक्त कर रहा हूं। प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा- हम शरद पवार से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि वह हमें अपना आशीर्वाद दें क्योंकि वह हमारे गुरु हैं। हमने अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना है। हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।

पाटिल और आव्हाड को अयोग्य घोषित करने के लिए भेजा आवेदन

वहीं उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायकों पर कार्रवाई के संबंध में कहा- मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि हमारे 9 विधायकों पर कार्रवाई की गई है। इस संदर्भ में हमने जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड को अयोग्य घोषित करने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन भेजा है।

36 विधायकों के समर्थन की जरूरत

एनसीपी पर अजित-शरद के दावों के बाद अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि एनसीपी किसकी होगी। बता दें कि अजित को पार्टी और इसके सिंबल हासिल करने के लिए एनसीपी के 53 में से 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। यदि वे ऐसा करने में सफल हो गए तो शरद पवार से पार्टी छिनने का खतरा बढ़ जाएगा। दावा किया जा रहा है कि अजित के साथ 40 विधायक हैं।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षक अभ्यथियों को चेता दिया, बीजेपी को भी खूब घेरा, सुनवाई होगी ?

पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीति करने की बजाए तैयारी में लग जाना चाहिए। बता दें कि नीतीश कुमार के पुस्तक विमोचन के मौके पर पटना के ज्ञान भवन पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को मीडिया ने घेर लिया, जिसके बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा ने 18 करोड़ नौकरी देने का वादा किया लेकिन अब क्या? बीजेपी ने सिर्फ धोखा दिया है। बीजेपी कोर्ट जाकर मामले को रोकना चाहती है।

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी सरकार लाखों युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि कम-से-कम 1 लाख 78 हजार की बहाली में तकरीबन 1 लाख 60 हजार बच्चे बिहार के आएंगे। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

बीजेपी पर भड़कते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाखों लोगों की नियुक्ति का हम रास्ता खोल रहे हैं तो आप कोर्ट में इस मामले को फंसाना चाहते हैं। सीधी-सीधी बात है कि आरक्षण को लगाकर कम-से-कम 60 फीसदी बच्चों का सीट आरक्षित होगा और फिर आगे की जो सीटें हैं, उसमें कम-से-कम 80-90 परसेंट बच्चे हमारे होंगे तो पौने दो लाख में 1 लाख 60 हजार के करीब हमारे बच्चे आएंगे।

‘शरद पवार पर नहीं पड़ेगा असर’ : NCP में टूट के बाद लालू प्रसाद ने भरी हुंकार, कह दी ये बड़ी बात

पटना: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में फूट पड़ने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में बिहार में भी ऐसा ही राजनीतिक खेल हो सकता है. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव ने दावा किया है कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

नीतीश कुमार पर लिखी गई पुस्तक के विमोचन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा, ‘शरद पवार को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. शरद पवार एक ताकत हैं जिसको नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की है, ये सब फेल हो जाएगा.’

लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं, शरद पवार विपक्षी एकजुटता बैठक में आये थे. देश के संविधान पर खतरा है नीतीश और मैं साथ-साथ रहे हैं.’

लालू यादव ने बीजेपी को चेताया, महागठबंधन को लगा झटका तो क्या कहा ?…

पटना: महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथलपुथल सुर्खियां बटोर रही हैं, उस बीच बिहार में आज एक खास कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बायोग्राफी पटना में रिलीज़ हुई है, जिसका नाम ‘अतरंग दोस्तों की नज़र से- नीतीश कुमार’ है, इस किताब का विमोचन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया।

इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखे हमले बोले. लालू यादव ने कहा कि हमारा देश टूट रहा है, लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं, वो डाका डाल रहे हैं. गरीबी मिटाने की बात नहीं हो रही है, लेकिन संविधान पर हमला किया जा रहा है।

लालू ने बताया कि नीतीश और मैं काफी वक्त तक साथ में रहे हैं, हम दोनों दिल्ली की सरकार में भी रहे, बिहार में भी साथ मिलकर काम किया. बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, लेकिन उनसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है वो हर रोज़ विधायक खरीद रहे हैं.लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में इस वक्त लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा है, लेकिन हम लोग इसका एकजुट होकर सामना करेंगे।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव का केंद्र सरकार पर ये हमला उस वक्त आया है, जब महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल के बाद बिहार का घटनाक्रम भी तेज़ी से बदला है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने बयान दिया है कि जदयू के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं।

क्या JDU में होगी बड़ी टूट? BJP विधायक का दावा- ‘कुछ भी हो सकता है..’

पटना: हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह बहुत कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि यहां भी नीतीश कुमार ने जनमत का अपमान किया है. कुर्सी के लिए अपने नेता और कार्यकर्ताओं की भावना को नहीं समझा, ये बात जगजाहिर है. ऐसे में आगे कुछ भी हो सकता है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि जब-जब जनमत का अपमान होता है. नेता अपने कार्यकर्ता की बात नहीं सुनते हैं, तब-तब महाराष्ट्र जैसी घटना होती रहती है. यहां भी जेडीयू के कई नेता और विधायक से हमारी बात होती है, वो तो चर्चा करते हैं कि नीतीश कुमार अपने मन की करते हैं।

हरिभुषण ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र की घटना से नीतीश कुमार डरे हुए हैं. उनको लगता है कि यहां भी उनके कार्यकर्ता और नेता उनके कार्यों से नाखुश हैं. यही कारण है की अब वो अपने मंत्री, नेता और सांसद-विधायक से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन जो सच्चाई है, उसे ये झुठला नहीं सकते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि अभी किसके साथ हैं और बिहार में क्या हो रहा है, इन सब बातों को जनता देख रही है. जनता समय आने पर इनको ऐसे गठबंधन के लिए कभी भी माफ नहीं करेगी।

लालू यादव खेल करेंगे बिहार में, संतोष सुमन बोले- तेजस्वी सीएम बनेंगे, नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ी…

पटना: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष मांझी ने बड़ा बयान दिया है. संतोष मांझी ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद बिहार में खेला होने वाला है. जेडीयू के कई विधायक तेजस्वी यादव के साथ जाएंगे. नीतीश कुमार को यह पता है इसलिए अपने विधायकों के साथ वन टू वन मीटिंग कर उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी. पांच से 10 दिनों के अंदर तेजस्वी जेडीयू को तोड़ देंगे।

संतोष मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं इसलिए चाह कर भी वह एनडीए में नहीं आ सकते हैं. शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को तुरंत वापस लिया जाए. दूसरे राज्यों में तो बाहरी लोगों को नौकरी नहीं दी जाती, लेकिन बिहार सरकार दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को बिहार में शिक्षक बनने का मौका दे रही है. बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों का अधिकार छीना जा रहा है।

शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव के बाद लगातार विरोध हो रहा है. सोमवार को गर्दनीबाग में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी अपने विधायकों के साथ धरना पर बैठ गए. शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव के विरोध में उन्होंने यह धरना दिया. बता दें कि मांझी की पार्टी महागठबंधन से एनडीए में आई है. संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद अब उन्होंने सरकार के खिलाफ धरना दिया है।