Category Archives: Politics

फायरिंग का CCTV फुटेज सामने आया, थाने में गोलियां बरसाते दिखे BJP विधायक

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा थाने के अंदर की गई अंधाधुंध फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें बीजेपी विधायक ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि आपसी विवाद के बाद बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर फायरिंग की थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी निलेश सोनावने के नेतृत्व में ठाणे क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुट गई है। बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीजेपी विधायक ने 6 राउंड फायरिंग की

बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ और शिवसेना(शिंदे गुट) के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने पहुंचे थे। यहां बहस के दौरान बीजेपी विधायक ने शिवसेना नेता महेश को 6 गोली मार दीं। गोलीबारी में महेश के अलावा एक अन्य नेता राहुल पाटिल भी बुरी तरह घायल हुए। इसके बाद दोनों ही नेताओं को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

3 गिरफ्तार और 3 की तलाश जारी

फायरिंग के इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुल 6 राउंड फायरिंग की गई है। हिल लाइन पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार किया और बाकी 3 आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आईपीसी आईओ धारा 307,120 बी, 143,147, 148, 149, 109, 323, 504 सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हर्षल नाना काणे निवासी (गिरफ्तार)
संदीप अनंत सरवणकर (गिरफ्तार)
वैभव गायकवाड़
नागेश बडेकर
विकी गनोत्रा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

भारत रत्न मिलने पर आई पूर्व डिप्टी PM लालकृष्ण आडवाणी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। खुद को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आडवाणी ने कहा है कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है।

‘मेरे आदर्शों एवं सिद्धांतों का भी सम्मान’

96 वर्षीय आडवाणी ने कहा कि यह एक व्यक्ति के रूप में न केवल उनका, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है, जिनका पालन करने का उन्होंने प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) में शामिल होने के बाद से जीवन में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे निभाते हुए अपने प्रिय देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करने में ही मुझे खुशी मिली। मुझे भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’ बता दें कि आडवाणी को बीजेपी के सर्वकालिक महान नेताओं में से एक माना जाता है और पार्टी को एक राष्ट्रीय दल बनाने में उनका अहम योगदान है।

‘यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आडवाणी को यह सम्मान दिया जाएगा। सरकार ने पिछले महीने समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की थी।

पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा, जानें क्या वजह बताई

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने आज दोपहर में इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने इसके पीछे “व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं” की वजह बताई है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम लिखे इस्तीफे में लिखा है कि ”व्यक्तिगत कारणों और अन्य प्रतिबद्धता के कारण मैं पंजाब के गवर्नर और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर अपना इस्तीफा देता हूं। कृपया इसे स्वीकार करें।”

अमित शाह से हुई थी मुलाकात

बता दें कि अभी कल ही बनवारीलाल पुरोहित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। पंजाब का राज्यपाल होने के साथ-साथ बनवारीलाल पुरोहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक भी रह चुके हैं। वहीं कल शुक्रवार को गृह मंत्री कार्यालय ने उनकी और अमित शाह के बीच हुई बैठक के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री मंत्री अमित शाह और बनवारीलाल पुरोहित के बीच हुई यह बैठक चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की जीत के बाद हुई थी। ऐसे में इस बैठक के कई कयास लगाए जा रहे थे।

आप से भी चल रही थी तकरार

हाल ही में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रखा है, जोकि कांग्रेस-आप गठबंधन के लिए बड़ा एक झटका है। आम आदमी पार्टी ने पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था। इसके अलावा पंजाब की आप सरकार लगातार राज्यपाल पर निशाना साधती रही है। जनवरी महीने में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा था कि पारिवारिक विवाद मामले में दोषी ठहराए गए राज्य मंत्री अमन अरोड़ा को अभी तक मंत्री पद से क्यों नहीं हटाया गया और विधानसभा सदस्यता क्यों नहीं खत्म की गई। वहीं, बीजेपी और अकाली दल ने एक्शन की मांग की थी।

आप नेता संजय सिंह को बहुत बड़ी राहत, राज्यसभा सांसदी की शपथ लेने की मिली इजाजत

AAP नेता संजय सिंह को बहुत बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को सांसदी की शपथ लेने की इजाजत दे दी है। 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में संजय सिंह को शपथ लेने की इजाजत मिल गई है। जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक संजय सिंह को संसद ले जाने का निर्देश दिया गया है। ईडी ने सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे।

शपथ और संसद सत्र में भाग लेने कोर्ट में की थी अपील

बता दें कि आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने और मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने के लिए कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत की मांग करते हुए गुरुवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत का रुख किया था। इसके बाद विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने संजय सिंह की अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी करके केंद्रीय जांच एजेंसी को 3 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। संजय सिंह ने इस अर्जी में 4 से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था। अदालत ने कहा था, ‘‘यह पाया गया है कि मुख्य मामला पहले से ही 3 फरवरी, 2024 को अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इस अर्जी पर ईडी के जांच अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक को नोटिस जारी किया जाता है।’’

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में फंसे हैं  संजय सिंह 

गौरतलब है कि अदालत ने पिछले साल 22 दिसंबर को संजय सिंह की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी वह ‘‘अपराध से अर्जित दो करोड़ रुपये की आय’’ से जुड़े थे और उनके खिलाफ मामला ‘‘वास्तविक’’ है। बता दें कि ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ हुआ। सिंह ने आरोपों से इनकार किया है। आप ने आरोप लगाया है कि उसके नेताओं को राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है।

बंगाल का ‘बकाया’ लेने के लिए रातभर केंद्र के खिलाफ धरना देती रहीं CM ममता बनर्जी

केंद्र से पश्चिम बंगाल के बकाया की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना ठंड के बीच रात भर जारी रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार सुबह टहलने भी गईं। ममता ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं के साथ शुक्रवार दोपहर को कोलकात के मैदान क्षेत्र में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रर्दशन शुरु किया था। सीएम ममता के साथ मंत्री फिरहाद हाकिम और अरूप विश्वास समेत कई नेता रात में धरना स्थल पर ही रुके थे। सुबह वह पास के रेड रोड पर टहलने गईं और एक बास्केटबॉल मैदान का भी दौरा किया।

रातभर धरने के बाद सुबह की सैर पर निकलीं

टीएमसी के एक नेता ने बताया, “इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था इस दौरान बनर्जी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर के लिए निकलीं थी। इस बीच एक बास्केटबॉल मैदान में कुछ खिलाड़ियों को देखकर वह रुक गईं और उनसे बात की। उन्होंने खेल और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली गेंद के बारे में भी जानकारी ली।” ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर राज्य की मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का हजारों करोड़ रुपये बकाया है। टीएमसी का ये धरना रविवार तक जारी रहेगा, सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू हो रहा है।

दिल्ली में भी किया था धरना प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और मनरेगा कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था और यहां राजभवन के बाहर 5 दिन तक धरना दिया था। बनर्जी के नेतृत्व में पिछले वर्ष मार्च में भी इसी तरह का दो दिवसीय धरना दिया गया है। तृणमूल के सूत्रों के मुताबिक, यह धरना लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर तीसरा बड़ा विरोध प्रदर्शन है।

ममता ने कैग रिपोर्ट में को बताया गलत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि सरकारी धन के उपयोग को लेकर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ‘गलत जानकारी से भरी’ है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने यह भी कहा कि रिपोर्ट में खामियों से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कैग रिपोर्ट के कथित निष्कर्षों के आधार पर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर लगभग दो लाख करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए उसे ‘सभी घोटालों की जननी’ करार दिया था। कैग रिपोर्ट को खारिज करते हुए ममता ने इसे ‘झूठ और अशुद्धियों से भरा हुआ’ करार दिया।

बिहार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, CM नीतीश ने गृह विभाग रखा अपने पास, देखें पूरी लिस्ट

राजनीतिक उठापटक के बाद अब बिहार सरकार में मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है। 28 जनवरी को नीतीश कुमार और अन्य 8 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ था। नई एनडीए सरकार गठन के छठे दिन जाकर मंत्रालयों का बंटवारा हुआ है। नीतीश कुमार ने गृह और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है।

दोनों उपमुख्यमंत्रियों को मिले ये विभाग

एनडीए सरकार में दो उपमुख्यमंत्री हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सभी विभाग सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बीच बांटे गए हैं। सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विजय सिन्हा को कृषि और पथ निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया है। विजय चौधरी के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी।

सूचना और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी विजय चौधरी को

वहीं इसके अलावा विजय चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन शिक्षा और सूचना और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही बिजेंद्र यादव को उर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी कोटा से मंत्री बने डॉक्टर प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, परवरण और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री पर लगाए घोटाले के आरोप, बर्खास्त करने की उठी मांग

गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर ने शुक्रवार को कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे पर फंड के दुरुपयोग में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी की। वहीं इस तरह के संगीन आरोप लगने के बाद मंत्री गौड़े ने खुद इस मामले में जांच कराने की बात कही है। वहीं विपक्ष द्वारा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है।

बजट सत्र के पहले दिन लगाए आरोप

बता दें कि यह आरोप विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही लगाए गए हैं। स्पीकर ने यह आरोप सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए लगाया। तवाडकर ने आरोप लगाया कि कला और संस्कृति विभाग ने कैनाकोना में कई संगठनों को भारी मात्रा में फंड्स दिये थे, इन संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए “फर्जी प्रस्ताव” प्रस्तुत किए थे। तवाडकर ने यह भी आरोप लगाया कि गौडे को इस घोटाले की जानकारी थी, इसी वजह से उनके और उनके विभाग के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे आरोप

गुरुवार के दिन कैनाकोना क्षेत्र में कुछ ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आरोप लगाया कि कई स्थानीय संगठनों ने कला और संस्कृति विभाग से धोखाधड़ी करके 26.85 लाख रुपये प्राप्त किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया गया था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम या ऐसे आयोजनों के लिए पैसे लिए गए जो कभी हुए ही नहीं।

गौडे ने दी सफाई 

वहीं गौडे ने इन आरोपों के बाद कहा कि वह इस मामले की जांच के आदेश देंगे। उन्होंने आगे कहा कि विभाग ऐसे कार्यक्रमों के लिए लिए कुछ ही पैसे स्पॉन्सर करता है और कार्यक्रम का प्रमाण जमा करने के बाद ही पैसा दिए जाते हैं। गौड़े ने आगे यह भी आश्वासन दिया की अगर यह साबित हो जाता है कि कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था, तो पैसे संगठन से वसूल किए जाएंगे। वहीं विपक्षी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

आज ओडिशा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 68 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ओडिशा का दौरा करेंगे और इस दौरान करोड़ों रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री 3 फरवरी को दोपहर 2 बजकर लगभग 15 मिनट पर ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ओडिशा को क्या सौगात देने आ रहे हैं पीएम?

पीएमओ ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप ओडिशा के संबलपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम में ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण किया जाएगा और कुछ की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड (412 किलोमीटर) का उद्घाटन करेंगे। ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के तहत 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा पाइपलाइन के ‘नागपुर झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड’ (692 किलोमीटर) की आधारशिला भी रखेंगे। 2,660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली यह परियोजना ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को प्राकृतिक गैस की उपलब्धता में सुधार करेगी।

28,980 करोड़ की बिजली परियोजनाओं की आधारशिला 

संबलपुर में इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 28,980 करोड़ रुपये की कई बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इनमें से कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिन परियोजनाओं को वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी दार्लीपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन (2×800 मेगावाट) और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी -2 विस्तार परियोजना (1×250 मेगावाट) शामिल हैं। वह ओडिशा के अंगुल जिले में एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, चरण तीन (2×660 मेगावाट) की आधारशिला भी रखेंगे। ये बिजली परियोजनाएं ओडिशा के साथ-साथ कई अन्य राज्यों को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति करेंगी। प्रधानमंत्री 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) तालाबीरा थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

बिजली, ईंधन, रेल, और सड़क की सौगात देंगे पीएम

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए यह अत्याधुनिक परियोजना विश्वसनीय, सस्ती और चौबीसों घंटे बिजली प्रदान करेगी, जो देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी और देश की आर्थिक वृद्धि तथा समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री अंगुल जिले के तालचेर कोलफील्ड्स में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं और लाजकुरा रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) में भुवनेश्वरी चरण-1 सहित महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लगभग 2,145 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ये परियोजनाएं ओडिशा से शुष्क ईंधन की गुणवत्ता और आपूर्ति को बढ़ावा देंगी। प्रधानमंत्री ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित ईब वैली वाशरी का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्गों की तीन सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिन्हें लगभग 2110 करोड़ रुपये की संचयी लागत से विकसित किया गया है।

उप मुख्यमंत्री से मिल अस्पताल व ओवरब्रिज की मांग

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा से उनके आवास पर मिलकर नपं अकबरनगर में अकबरनगर में अस्पताल का निर्माण, शाहकुंड अकबरनगर एसएच 85 पर ओवरब्रिज व गंगा किनारे एक रिंग बांध का निर्माण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

उन्होंने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।