Category Archives: Railways

पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन

बिहार को एक और अमृत भारत ट्रेन की रैक मिल चुकी है। इस ट्रेन को दानापुर यार्ड में रखा गया है। यह रैक रविवार को पंडित दीनदयाल जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ व अयोध्या के रास्ते दिल्ली के लिए ट्रायल रन पर रवाना होगी। 22 कोच वाली इस रैक में 12 स्लीपर क्लास और 8 जेनरल क्लास के कोच हैं।

अमृत भारत की एक रैक को दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के बीच और दूसरी अमृत भारत ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलाने की तैयारी है। हालांकि पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा कि एक रैक आई हुई है, इसका अलग- अलग रूट पर ट्रायल किया जाना है। लेकिन, यह ट्रेन कहां चलेगी, अभी यह तय नहीं है।

जबकि सूत्रों की मानें तो भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एक साथ कई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

भारतीय रेलवे पर आ सकता है बड़ा संकट, थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए, जानें वजह

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है. NWREU यानि उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ट्रेनों के चक्के जाम करने की तैयारी कर रहा है. देशभर में लंबे समय से ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग उठ रही है. इस मांग पर रेलवे कर्मचारी भी आर पार की लड़ाई लड़ने मूड में है. NWREU की मानें तो फरवरी के महीने में वो रेल रोको हड़ताल पर जा रहे हैं. NWREU का दावा है कि इस हड़ताल में NWREU के साथ साथ देश के सभी रेलवे जोन शामिल होंगे.

देश में कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनावों से ठीक पहले NWREU ओपीएस की मांग को लेकर कर्मचारी ट्रेनों के चक्के जाम करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. फिलहाल हड़ताल के लिए फरवरी महीना तय किया गया है लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है. अभी तक प्रस्तावित रेल हड़ताल को लेकर यूनियनों की सरकार से भी कोई वार्ता नहीं हुई है.

कर्मचारी बोले-सरकार से सारी मिन्नतें करके थक गए हैं

NWREU के महासचिव मुकेश माथुर के अनुसार हड़ताल की रणनीति के तहत 8 से 11 जनवरी के तक NWREU क्रमिक अनशन पर जा रहे हैं. इसी दौरान फरवरी में रेल हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. कर्मचारी यूनियन का कहना है कि ओपीएस के लिए सरकार से सारी मिन्नतें करके थक गए हैं. अब उनके पास हड़ताल के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

करोड़ों लोगों को सफर की परेशानी हो सकती है

जानकार बताते है कि हड़ताल से पहले ही सरकार कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी. लेकिन अगर हड़ताल होती है तो हजारों ट्रेनों के पहिए थम सकते हैं. NWR में पहले ही विकास कार्यों के चलते आए दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. ऐसे में अगर ट्रेनों की हड़ताल होती है तो करोड़ों लोगों को सफर की परेशानी हो सकती है. फिलहाल सभी की नजरें 8 से 11 जनवरी के क्रमिक अनशन पर है. उसमें क्या तय होता है उसी पर सबकुछ टिका है.

बिहार से अयोध्या के लिए 36 ट्रेनों का परिचालन

अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन के मौके पर बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जाने की तैयारी है। विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान कर रेलवे स्पेशल ट्रेनों की योजना बना रहा है। 22 जनवरी को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है, लेकिन वहां पहुंचने का सिलसिला 15 जनवरी के आसपास से शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे फिलहाल कोचों की उपलब्धता की दिशा में काम कर रहा है। इधर पटना से अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग की मांग बढ़ती जा रही है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक 15 से 25 जनवरी के बीच 18 जोड़ी ट्रेनें अयोध्या से बिहार के प्रमुख स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी। जिन प्रमुख स्टेशनों से अयोध्या व इसके आसपास लिए ट्रेनें चलाई जानी हैं, उनमें पटना, दानापुर, गया, भागलपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं। अयोध्या व उसके आसपास के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को ठहराव देने की भी तैयारी हैं। ट्रेनों के रखरखाव के लिए विभिन्न यार्डों में भी विशेष तैयारी करने के निर्देश हैं। हालांकि, पूमरे की ओर से आधिकारिक रूप से अभी ट्रेनों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट संख्या या निर्देश जारी नहीं किया गया है। सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड के स्तर से आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

संरक्षा के साथ साथ ट्रेनों में साफ सफाई पर जोर इधर कोहरे में ट्रेनों को तय समय पर परिचालन को लेकर रेलवे जोन में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में संरक्षा जैसे पहलुओं पर खासकर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले दिनों में ट्रेनों में भीड़ भाड़ बढ़ने की वजह से सुरक्षा और बोगी के भीतर साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रेन में नहीं मिली सीट तो युवक ने लगाया जुगाड़, लेकिन उड़ गया इज्जत का फालूदा; वीडियो वायरल

इस दुनिया में जब भी जुगाड़ की बात की जाएगी तो भारत का नाम सबसे ऊपर आएगा। यहां गली-गली में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपने जुगाड़ से बड़े से बड़े इंजीनियर और साइंटिस्ट को भी हैरान कर दें। कोई खाट में मोटर और पहिया लगाकर उसे मोटर कार बना देता है। तो कई बोतल के ढ़क्कन से दरवाजे का लॉक बना लेता है। ऐसे कई उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। इन्हीं उदाहरणों से प्रेरित होकर एक बंदे ने ट्रेन में अपने लिए सीट का जुगाड़ करने की कोशिश की लेकिन उसका मजाक बन गया।

क्या दिखा वायरल वीडियो में?

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स सीटों के बीच में चादर बांधकर उसपर सोते हुए नजर आया है। बंदे का जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आया था। अब लगता है कि इसी वीडियो से प्रेरित होकर इस बंदे ने भी ट्रेन में अपने लिए सीट का जुगाड़ करने का फैसला लिया होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बंदे ने सीटों के बीच में चादर को बांधता है और फिर उसपर बैठने के लिए जाता है। शख्स को 2-3 सेकंड ही हुए होंगे और उसकी चादर खुल जाती है। इसके बाद क्या, भाईसाहब भरभराते हुए नीचे गिर जाते हैं। वीडियो में आपको लोगों के हंसनी की आवाज सुनाई देगी।

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ना टिकट मिला, ना सीट मिली। कुछ जुगाड़ लगाया वो भी फेल हो गया। बिहार से बाहर जाना मजबूरी है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 60 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- देश में जनसंख्या बड़ी है, उस हिसाब से ट्रेनें नहीं बढ़ाई और ना जनरल कोच। एक अन्य यूजर ने लिखा- केवल बिहार की यह समस्या नहीं है, संभवत हर जगह है।

लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? प्रशासन ने पारित किया प्रस्ताव; पढ़े पूरी रिपोर्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का प्रस्ताव मेयर ने प्रशासन के सामने रखा था कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना चाहिए।” प्रशासन ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। अब यह प्रस्ताव डीआरएम कार्यालय के माध्यम से भारतीय रेलवे को भेजा जाएगा। उनके स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां से प्रस्ताव 2 दिनों के भीतर भेजा जाएगा।”

इन स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम

इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं। यूपी के फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम मां भेला देवी धाम किया गया था। वहीं मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन किया गया था।

यात्रिगण कृप्या ध्यान दें :22 दिसंबर से दो जनवरी तक भागलपुर से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

भागलपुर. 22 दिसंबर से चतरा व मुरारई के बीच तीसरी लाइन कमीशनिंग से संबंधित कार्य जारी रहेंगे. इस तीसरी लाइन के चालू होने को लेकर 22 दिसंबर से दो जनवरी 2024 तक साहिबगंज लूप सेक्शन के चतरा व मुरारी स्टेशनों पर 12 दिनों का पोस्ट नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है. इसे लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.

अप की ये ट्रेनें कल से दो जनवरी 2024 तक रहेंगी रद्द

13011 हावड़ा – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस

13031 हावड़ा – जयनगर एक्सप्रेस

13027 हावड़ा – अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस

13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 

डाउन की ये ट्रेनें 23 से तीन 2024 तक रहेगी रद्द

13012 मालदा टाउन – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस

13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस

13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस

13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस

पीरपैंती-गोड्डा नई रेललाइन में 61.513 एकड़ जमीन अधिग्रहीत होगी

पीरपैंती-गोड्डा नई रेललाइन में 61.513 एकड़ जमीन अधिग्रहीत होगी। इसको लेकर पूर्व रेलवे (निर्माण विभाग) ने अधिसूचना जारी किया है। जारी अधिसूचना में मौजा का नाम, थाना, खेसरा के अलावा जमीन की प्रकृति का जिक्र किया गया है। परियोजना को लेकर चार मौजे की जमीन ली जाएगी।

पीरपैंती के मजरोही, उदयपुरा, रिफादपुर और परसन्ना मौजे की जमीन ली जाएगी। मजरोही में 1.87 एकड़ जमीन ली जाएगी। इसमें चार भूखंड में तीन सरकारी जमीन है। उदयपुरा में 5.82 एकड़ निजी जमीन ली जाएगी। रिफादपुर में 31.8745 एकड़ जमीन ली जाएगी। जिसमें तीन प्लॉट अनाबाद सर्वसाधारण (सड़क) का है। 0.43 एकड़ जमीन नदी की परती है। परबन्ना मौजा में 22.2865 एकड़ जमीन ली जाएगी। इसमें छह जमीन पहाड़ पर है। पहाड़ पर 3.615 एकड़ अधिग्रहण किया जाएगा। जिसका स्वामित्व बिहार सरकार के पास है। अधिसूचना में कहा गया है कि जिसे कोई आपत्ति है तो वे सक्षम प्राधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत कर सकते हैं।

अब आरएसी टिकट वालों को भी मिलेगा कन्फर्म टिकट वाली फैसिलिटी

रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को एक बड़ी सुविधा दी है। इस सुविधा का इंतजार रेल यात्री काफी समय से कर रहे थे। और उन्हें यह सुविधा नहीं दी जा रही थी। लेकिन अब रेलवे के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी। रेलवे में यात्रा के दौरान एसी टिकट वाले यात्रियों को बेड रोल किट की सुविधा दी जाती है।

जबकि आरएसी पैसेंजर को यह सुविधा नहीं दी जा रही थी। जिसका आरएसी पैसेंजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनका यह सपना पूरा होने वाला है। क्योंकि रेलवे ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार आरएसी पैसेंजर को बेड रोल किट दिया जाएगा।

जिससे उन्हें अब एक्स्ट्रा लगेज ले जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। और वह अपनी यात्रा को बड़े ही आराम से पूरा कर पाएंगे। इसकी जानकारी रेलवे प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने एक पत्र जारी करके दी है। उन्होंने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। आपको बता दे की रेलवे के द्वारा एसी पैसेंजर को बेड रोल किट दिया जाता है। जिसमें चादर, तकिया और कंबल दिया जाता है।

जब आप टिकट बुक करते हैं उसी समय आपसे बेड रोल किट का चार्ज ले लिया जाता है। आपको बता दें कि रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। इस नई सुविधा से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को इसका लाभ मिलेगा।

Patna-Indore Express : अब नये रूट पर चलेगी पटना-इंदौर एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे ने पटना – इंदौर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और रामगंज मंडी स्टेशनों के मध्य पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को लेकर पटना और इंदौर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19313/14 तथा 19321/22 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन जनवरी के पहले सप्ताह तक रद्द कर दिया गया था।

लेकिन, अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 19313/14 तथा 19321/22 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग के रास्ते पर फिर से शुरू किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि

दिनांक 01.01.24 को पटना से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के रास्ते चलेगी।

दिनांक 01.01.24 एवं 03.01.24 को इंदौर से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।

दिनांक 03.01.24 एवं 05.01.24 को पटना से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के रास्ते चलेगी।

दिनांक 30.12.23 को इंदौर से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।