Category Archives: Rajasthan

80 करोड़ के महल में रहती थी गैंगस्टर काना की गर्लफ्रेंड काजल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

“आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” – राजस्थान पुलिस का यह नारा अब यूपी में एक सटीक स्थान पर बैठ रहा है। पश्चिम से पूर्व और उत्तर से दक्षिण, यहाँ अपराधियों के खिलाफ भय देखा जा रहा है। पूर्वांचल और अवध में, मुख्तार के समीपवर्ती इलाकों में हथौड़ा और बुलडोज़र का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि पश्चिमी यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा पर प्रमुख कार्रवाई हुई है। नोएडा पुलिस ने काजल झा की 80 करोड़ की कोठी को सील कर दिया है।

‘बियॉन्ड द बॉर्डर’ हुआ एक्शन

नोएडा पुलिस ने दिल्ली में इस एक्शन को ‘बियॉन्ड द बॉर्डर’ जाकर लिया है। बता दें कि दक्षिणी दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में काजल झा की 80 करोड़ की कोठी स्थित है। इस दो मंजिला कोठी की कीमत 80 करोड़ बताई जा रही है, और अब इसे नोएडा की इकोटेक-1 और बीटा-2 पुलिस ने सील कर दिया है। इससे पहले यूपी पुलिस ने काजल झा के प्रेमी और गैंगस्टर रवि काना की 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है।

रवि काना पर बड़ा एक्शन

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले स्क्रैप माफिया रवि नागर, जिन्हें रवि काना के नाम से भी जाना जाता है, उनसमें उसके गैंग के 16 सदस्यों के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी पत्नी मधु के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। रवि काना को गैंग रेप का आरोप भी लगा है और हाल ही में उसके चार साथी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।

अब पुलिस रवि काना की तलाश में है और उसे दबिश देने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रवि नागर, जिसे रवि काना के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने साथीयों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया था और सरिया और स्क्रैप के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था।

रविकाना गैंग की मॉडस अप्रैंडी

नोएडा पुलिस के अनुसार, रविकाना गैंग का प्रमुख, रविंद्र सिंह, जिन्हें रविकाना के नाम से भी जाना जाता है, विभिन्न प्रतिष्ठानों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका लेने के लिए मालिकों को डरा-धमका कर अपने गैंग के सदस्यों को उनके नामों में शामिल करा लेता है। हाल ही में पुलिस ने इस गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जिसमें 16 लोग शामिल हैं।

इस गैंग में शामिल व्यक्तियों में रविकाना (रविंद्र सिंह), राजकुमार नागर, तरुण छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी (अमर सिंह), महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, और कुमारी काजल झा शामिल हैं। इनका निवास स्थान दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं; पुलिस के समक्ष चुनौतियां और आंतरिक सुरक्षा चर्चा के मुख्‍य विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में शामिल हो रहे हैं। सम्‍मेलन का आयोजन राजस्‍थान इटंरनेशनल सेंटर में किया गया है। श्री मोदी कल भी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने तीन दिन के इस सम्‍मेलन का उद्घाटन कल किया था। सम्मेलन में, पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हैं जबकि देशभर में अन्‍य पदों पर कार्यरत पांच सौ से अधिक पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े हैं।

सम्मेलन में साइबर अपराध नियंत्रण, पुलिस सेवा में तकनीक के उपयोग, आतंक-रोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधारों पर चर्चा की जा रही है। सम्मेलन में अपराध नियंत्रण के लिए बनाये गये नये कानूनों को लागू करने के तौर-तरीकों, भावी पुलिस व्यवस्था और यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता तथा डीपफेक जैसी नई तकनीक से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की जानी है।

सम्मेलन में इस बात पर भी विमर्श होगा कि लिये गये निर्णयों पर हो रही प्रगति की निगरानी कैसी की जाए। प्रगति संबंधी यह रिपोर्ट प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री को सौंपी जाती है।

रेलवे ट्रैक से उतरे जोधपुर-भोपाल पैसेंजर के दो डिब्बे, कोटा जंक्शन के पास हुआ हादसा

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार देर रात एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

HIGHLIGHTS

  • कोटा जंक्शन के पास ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
  • देर रात बेपटरी हुई जोधपुर-भोपाल पैसेंजर
  • हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

राजस्थान के कोटा जंक्शन के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, शुक्रवार देर रात जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा कोटा जंक्शन के पास हुआ. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतने का बाद वहां हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे के बाद रेलवे के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया गया. हालांकि ट्रेन के बेपटरी होने से रेलवे रूट बाधित हो गया और कई ट्रेनें इसके चलते लेट हो गई. साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा।

जोधपुर से भोपाल जा रही थी ट्रेन

समाचर एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर-भोपाल पैसेंजर शुक्रवार शाम को जोधपुर से भोपाल के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन कोटा जंक्शन पहुंची. उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हादसे के कुछ देर बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया. जिससे अन्य ट्रेनों को समय पर चलाया जा सके।

24 दिसंबर को भी राजस्थान में बेपटरी हुई थी ट्रेन

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में रेलवे का ऐसा हादसा हुआ है. इससे पहले राजस्थान में बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास 24 दिसंबर को एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई थी. इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया था. ये हादसा जोधपुर से पालनपुर जाने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन के साथ हुआ था. डेमो पैसेंजर ट्रेन समदड़ी स्टेशन से कुछ दूर पहले ही पटरी से उतर गई थी. हालांकि जैसे ही ट्रेन रुकी, वैसे ही यात्री नीचे उतर गए थे और लोगों की जान बच गई. तब बताया गया था कि ट्रेन के सामने एक गाय आ जाने से लोको पायलट ने अचानक के ब्रेक लगा दिए. जिससे ट्रेन के दो पहिए बेपटरी हो गए।

अजमेर दरगाह शरीफ के पास ढही इमारत, मलबे में कैद 5 जिंदगियां!

अजमेर दरगाह शरीफ के इलाके में तब भगदड़ मच गई, जब पास ही मौजूद एक इमारत अचानक भरभराकर ढह गई।हादसा इस कदर खौफनाक था कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

अजमेर दरगाह शरीफ के इलाके में तब भगदड़ मच गई, जब पास ही मौजूद एक इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. हादसा इस कदर खौफनाक था कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ढहे मलबे ने पूरे सड़क को घेर लिया, जिस वजह से इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. यही नहीं खबर है कि, एकाएक ढही इस इमारत में करीब पांच लोग मलबे में ही दब गए, जिन्हें बचाने की लगातार कोशिशें की जा रही है. मौके पर बचाव दल की टीम तैनात है. वहीं बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं…

गौरतलब है कि, हादसा काफी भयानक था, बावजूद इसके अबतक घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौके पर तैनात बचाव कर्मियों की टीम मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. वहीं घटनास्थल पर तैनात भारी पुलिस बल और अन्य अधिकारी इलाके में शांति बनाए रखने में लगे हैं।

ढही इमारत के में कैद लोग

मामले में हासिल जानकारी के मुताबिक, मंगलवार के दिन अजमेर दरगाह शरीफ के पास मौजूद एक इमारत में ये खतरनाक हादसा पेश आया. जिसके बाद ढही इमारत के मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर फौरन बचाव कर्मियों तक इसकी सूचना पहुंची।

इसके बाद बचाव कर्मियों की टीम समेत, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जहां फिलहाल कड़ी मशक्कत के साथ बचाव कार्य जारी है. खबर है कि जल्द ही ढही इमारत के मलबे में कैद सभी लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा. राहत की खबर ये है कि, अबतक घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पेट्रोल पंपों पर खत्म हुआ तेल, कहीं लंबी कतार तो कहीं जाम

नए हिट एंड रन कानून का देश के 10 से ज्यादा राज्यों में किया जा रहा विरोध, पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की लंबी कतारें, कई जगह खत्म हुआ तेल।

HIGHLIGHTS

  • नए हिट एंड रन कानून का हो रहा कई राज्यों में विरोध
  • महाराष्ट्र से पंजाब तक पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें
  • दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में स्कूली बसों के चक्के भी थमे

नए हिंट एंड रन कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों में खासा रोष है. दिल्ली में आयोजित बैठक से पहले ही देशभर के 10 से ज्यादा राज्यों में ट्रक चालकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. ट्रक ड्राइवरों की मांग है कि कानून में किया गया नया प्रावधान वापस लिया जाए. दरअसल नए प्रावधान के तहत तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मारने या लापरवाही से वाहन चलाकर किसी को नुकसान पहुंचाकर भागने वालों के खिलाफ 10 वर्ष की सजा औऱ 7 लाख रुपए का जुर्माना रखा गया है. ऐसे में ट्रक ड्राइवरों को ये नया प्रावधान ठीक नहीं लग रहा है. लिहाजा उन्होंने विरोध शुरू कर दिया है।

ट्रक ड्राइवरों के विरोध का सीधा असर आम आदमी पर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पेट्रोल और डीजल की खरीदारी में आ रही है. लोगों की लंबी कतारें पेट्रोल पंपों पर लगी हुई हैं और सड़कों पर भी खास तौर पर हाईवे पर भी लंबे जाम लग गए हैं. इनकी जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में लोग परेशान
विरोध का बड़ा असर पश्चिम भारतीय राज्य महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. यहां पर वाहन चालकों की लंबी कतारें पेट्रोल पंपों के बाहर लगी हुई है. क्या दो पहिया औऱ क्या चार पहिया हर तरफ लोगों में तेल लेने की होड़ सी मची हुई है. कई लोग तो तेल खत्म होने की वजह से परेशान भी नजर आ रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में वाहनों की लंबी कतारें
पहाड़ी राज्यों में ट्रक ड्राइवरों के विरोध का असर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सड़कों पर ही जाम लगना शुरू हो गया है. वहां पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए लोग घंटों से कतार में लगे हैं. कई लोग अपने दफ्तर ही नहीं पहुंच पाए हैं।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बढ़ी मुश्किल
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर  समेत कई बड़े जिलों में लोगों को एक दिन पहले से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 1 जनवरी से लोग पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार लगाए खड़े हैं. कई लोगों को तो घंटों खड़े रहने बाद भी निराशा ही हाथ लग रही है क्योंकि पेट्रोल पंपों पर तेल ही खत्म हो गया है।

राजस्थान में ट्रक बस के चक्के जाम
राजस्थान में भी ट्रक ड्राइवरों के विरोध का साफ असर दिखाई दे रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह सड़कों पर ड्राइवरों का विरोध जारी है. ना खुद ट्रक चला रहे हैं और ना ही किसी को चलाने दे रहे हैं।

पंजाब में भी हालात बुरे
पंजाब में भी नए हिट एंड रन कानून के विरोध में लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. यहां पर कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत शुरू हो चुकी है. लंबी कतार लगाकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कई पंपों पर तो निश्चित मात्रा में ही पेट्रोल दिया जा रहा है. जबकि कुछ पेट्रोल पंब तेल खत्म होने का बोर्ड लगा चुके हैं।

पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तरी राजस्‍थान के कुछ भागों में अगले दो दिन के दौरान शीतलहर रहेगी जारी

पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के उत्‍तरी भागों में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल ओडिशा, पश्चिम बंगाल में हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों और झारखंड में घना कोहरा पड़ने की भविष्‍यवाणी की है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्‍तरी राजस्‍थान में न्‍यूनतम तापमान छह से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्‍तर-पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में अगले तीन दिनों में घना कोहरा छाये रहने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

Rajasthan Cabinet Expansion: राज्यवर्धन सिंह राठौर और गजेंद्र सिंह समेत कैबिनेट मंत्री बने ये विधायक

राजस्थान में आज यानी शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. राजभवन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट के नवनियुक्त मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस क्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सबसे पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को कैबिनेट मंत्री की रूप में शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं. सभी मंत्रियों ने पार्टी आलाकमान का आभार जताया है.
इनके अलावा बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, सुरेश सिंह रावत और मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटें हासिल की हैं. जबकि प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को केवल 69 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. राजस्थान में हाल ही में हुई विधानसभा चुनाव में 200 सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी. राज्य की एक सीट पर प्रत्याशी का निधन होने के कारण चुनाव को टाल दिया गया था. यहां बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सबको चौंकाते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके अलावा राज्यस्थान में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के रूप में दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई.
राजस्थान में भाजपा ने एक राज्यसभा सांसद सहित कुल सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था. तीन सांसद चुनाव हार गए और चार जीते. राजस्थान में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांसदों की सूची में किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह और दीया कुमारी जैसे नाम हैं. दीया कुमारी को पार्टी का डिप्टी सीएम बनाया गया है.

जयपुर में दोस्त ने युवक-युवती को कार से कुचला:लड़की की मौत, होटल से पार्टी कर निकले थे; कमेंट करने पर हुआ विवाद

जयपुर : जयपुर में झगड़े के बाद दोस्त ने कार से युवक-युवती को कुचल दिया। घायल युवक-युवती को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। घटना जवाहर सर्किल थाना इलाके की मंगलवार सुबह 5 बजे की है।

सीआई दलबीर सिंह ने बताया कि गिरधर मार्ग स्थित एवरलैंड विश होटल से मानसरोवर, जयपुर निवासी मंगेश अरोड़ा (35), श्रेया भारद्वाज(30), झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट(35), नीमच, मध्यप्रदेश निवासी उमा सुथार (25) और सुबह करीब 5 बजे पार्टी कर बाहर निकली थी। इसके बाद चारों के बीच सड़क पर झगड़ा हो गया।

मंगेश अरोड़ा और एक युवती कार में बैठ गए। राजकुमार जाट और उमा सुथार पैदल जाने लगे। इसी दौरान कार सवार युवक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी। टक्कर से राजकुमार दूर जाकर गिर गया, जबकि उमा के ऊपर से गाड़ी निकल गई। घटना के बाद आरोपी युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्पिटल ले गई।

होटल से बाहर निकलने के बाद सड़क पर चारों युवक-युवती झगड़ने लगे।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

दलबीर सिंह ने बताया- इलाज के दौरान युवती उमा सुथार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजकुमार गंभीर घायल हो गया।आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस देख कर रही है। उमा सुथार, राजकुमार जाट के साथ होटल में गई थी।

विवाद ज्यादा बढ़ा तो एक युवक कार में बैठा और युवक-युवती पर गाड़ी चढ़ा दी।

युवती पर कमेंट करने से शुरू हुआ झगड़ा

राजकुमार जाट ने पुलिस को बताया कि मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर कमेंट किए थे। इसके बाद मंगेश से बहस हो गई। इस दौरान मंगेश अरोड़ा ने गाड़ी में रखा बेसबॉल का डंडा निकाला। फिर हमला कर दिया। इसके बाद मंगेश गाड़ी में बैठा और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वह गाड़ी से टकराकर दूसरी तरफ गिर गया। उमा सुथार गाड़ी के नीचे आ गई।

मृतक उमा सुथार मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली थी।

आरोपी की तलाश में टीम दे रही दबिश

एसीपी जवाहर सर्किल संजय शर्मा ने बताया कि उमा जयपुर में गुर्जर की थड़ी के पास रहती थी। राजकुमार जयपुर में प्राइवेट जॉब किया करता है। मंगेश की मानसरोवर में कपड़े की शॉप है। श्रेया भारद्वाज की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है। उसके घर और संभावित ठिकानों पर टीम दबिश दे रही है।

बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नाले में घुसी कार, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को अपने होमटाउन भरतपुर के दौरे पर आए थे. देर शाम वो भरतपुर से गिरिराज जी महाराज के दर्शन के लिए गए. लेकिन गिर्राज जी महाराज जाने के दौरान ही सीएम की कार का एक्सीडेंट हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई. वो बिल्कुल सुरक्षित है. हादसे के बाद भजनलाल शर्मा दूसरी कार से गिर्राज जी महाराज के लिए रवाना हुए।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पूछरी का लौठा गांव के पास की है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी के पहिया का बायां हिस्सा पटरी से उतर कर नाली में धंस गया था. ऐसे में सीएम की गाड़ी सड़क किनारे नाले में फंस गई. सीएम उसी कार में सवार थे. ऐसे में हादसे के तुरंत बाद अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई. हालांकि तुरंत बाद सीएम दूसरी कार से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. उनकी कार को नाले से निकाल कर सड़क पर लाया जा रहा है।

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा भरतपुर में गिरिराज जी के दर्शन करने जाते वक्त हुआ. उनकी गाड़ी सड़क से उतर नाले में गिर गई. हालांकि इस हादसे में भजनलाल शर्मा बाल-बाल बचे और उन्हें दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर भेज दिया गया. बता दें कि भजनलाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को भरतपुर पहुंचे थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।