Category Archives: Siwan

सिवान में टावर झूला टूटने से 25 से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत गंभीर, महावीरी मेले में हुआ हादसा

सिवान में महावीरी मेले में बड़ा हादसा हुआ है. झूला टूटने से कई लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सानी बसंतपुर में गांव की बतायी जा रही है. सोमवार की देर रात अचानक झूला टूटकर गिर गया. झूला में सवार 20-25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से अफरातफरी का माहौल हो गया. मेले में चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट लगी है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस घटना में अभी तक कितने लोग और घायल हैं, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि गोरियाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर में बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है. मेले में आसपास के गांव के लोग घूमने आते हैं. सभी लोग मेले का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान करीब 11ः30 बजे के आसपास टावर झूला टूटकर गिर गया. आवाज इतनी तेज हुई कि मेले में सन्नाटा पसर गया. कुछ देर के लिए भगदड़ जैसे स्थिति हो गई. जैसे ही लोगों को पता चला कि झूला टूटा है, बचाने के लिए सभी लोग दौड़ने लगे।

सीवान में तीन साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर किशोर ने किया बलात्कार, पुलिस दर्ज नहीं कर रही केस

बिहार के सीवान से एक दिलदहलाने वाली खबरें निकल कर सामने आ रही है। यहां 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात है कि, इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज करवाने के लिए दर – दर की ठोकर खा रही है, लेकिन इसके बाबजूद इनकी फ़रियाद सुनने को कोई तैयार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोर ने 3 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर नदी किनारे ले गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।  जब बच्ची रोती हुई घर पहुंची तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। घटना के बाद से किशोर मौके से फरार हो गया है।

वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार मामला दर्ज करवाने के लिए दर-बदर भटकता रहा। सबसे पहले  परिजन इसकी शिकायत लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे तो उनका मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें महिला थाना भेज दिया गया। यहां आने के बाद यह कहा गया कि मामला मुफस्सिल थाना से जुड़ा हुआ है तो आप वहां जाएं। हालांकि, इसके बाद मुफस्सिल थाना द्वारा संज्ञान लेकर पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया है।

इधर, बच्ची से दुष्कर्म मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि, 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सीवान के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने किया बवाल, सभी पर लगा 25 हजार का जुर्माना

सीवान के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कल शाम 3 बजे से कॉलेज परिसर में छात्रों का हंगामा चलता रहा. देर रात तक ये हंगामा छात्र-छात्राएं करते रहे. छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन में कॉलेज का बहुत नुकसान किया है. छात्रों द्वारा प्रदर्शन के दौरान कॉलेज ऑफिस के दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे, पेड़ पौधे को तहस-नहस कर दिया गया है. हालांकि काफी मान मनोबल और मशक्कत के बाद सदर एसडीएम रामबाबू बैठा और मुफस्सिल थाना अध्यक्ष द्वारा मामले को शांत कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना कॉलेज की संपत्ति को तहस-नहस करने के लिए लगाया गया है. गौरतलब है कि छात्रों का आरोप है कि कुछ दिन पहले गर्ल्स हॉस्टल में अश्लील वीडियो एक लड़की का बना लिया गया था और उसी के लिए यह पूरा हंगामा चलता रहा. छात्रों द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही थी, लेकिन इस मामले में सुनवाई नहीं हो रही थी।

छात्रों का कहना है कि वार्डन के ऊपर कार्रवाई की जाए. हालांकि यह तो अब जांच का विषय है, लेकिन इस हंगामे और प्रदर्शन में इंजीनियर कॉलेज का काफी नुकसान हुआ है।

पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर FIR दर्ज; बहन की सुसुराल में फायरिंग- रंगदारी कर जमीन कब्जा करने का है आरोप

पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में ओसामा के साथ ही साथ सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है। इनलोगों पर फायरिंग करने, रंगदारी मांगने व तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया गया है। इनके खिलाफ सिवान के नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

दरअसल,मोतिहारी के तेलियापट्टी मोहल्ले के रानी कोठी में दो सहोदर भाइयों के बीच भूमि विवाद में फायरिंग व वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर नगर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गयी। ओसामा समेत छह पर नामजद और सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है। सभी पर फायरिंग करने, रंगदारी मांगने व तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया गया है।

वहीं, इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि- रानी कोठी के सहोदर भाइयों सैयद इफ्तेखार खान उर्फ साहेब व इम्तियाज अहमद के बीच भूमि विवाद था। पुलिस ने मामले में इम्तियाज के पुत्र सैयद फरहान अहमद के आवेदन पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने तीन चारपहिये वाहन व एक जेसीबी को जब्त किया है। घटना के बाद सीवान भाग रहे औरंगजेब को गिरफ्तार कर लिया है। वह सीवान जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। रानी कोठी के सैयद इफ्तेखार खान के पुत्र मोहम्मद शदमान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पुत्री डॉ. हेरा शहाब की शादी हुई है।

इधर,सैयद फरहान ने एफआईआर में बताया है कि एक अगस्त की शाम वह अपनी जमीन पर मार्केट बनवा रहा था। इस बीच उसके चाचा इफ्तेखार खान, चाचा के पुत्र सैयद शदमान, चाचा के संबंधी सीवान प्रतापपुर के मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, पताही नूनफरवा के राजू मिश्र, बेतिया मझौलिया के छठू महतो व रक्सौल के मुखतार मियां समेत करीब सौ लोग 35 से 40 गाड़ियों के साथ आये और उसके ऊपर कारबाइन से फायरिंग की। इस दौरान जेसीबी से मकान तोड़े गए। सभी लोग हथियार से लैस थे। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की।

सिवान में जमीन कारोबारी की हत्या, सड़क किनारे ट्रॉली बैग में मिला शव

सीवान में सड़क किनारे ट्रॉली बैग में बुजुुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा में सड़क किनारे एक ट्रॉली बैग काफी देर से लावारिस पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में ट्रॉली बैग को पड़ा देखा। फिर काफी समय बीच जाने के बाद भी जब बैग वहां से नहीं हटा तो लोगों ने ट्रॉली को खोल कर देखा।

उसमें से शव मिलने से लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बॉडी पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है।

मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 65 साल के बुजुर्ग हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई है। वो जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। हरे कृष्ण तिवारी के बेटे मिथिलेश तिवारी ने बताया कि रविवार को दो लोग बाइक से आए थे, जिनके साथ वो घर से गए थे। आज उनका शव मिला है।

हरे कृष्ण तिवारी के बेटे ने बताया कि रविवार की शाम दो अज्ञात लोग उनसे मिलने आए थे और उन्हें 10 हजार रुपए दिए। पापा ने यह पैसा अपनी बेटी को दिया और दोनों अज्ञात लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल गए। सोमवार सुबह सूचना मिली की उनकी लाश ट्रॉली बैग में है। अब ये हत्या कैसे हुई है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

इस संबंध में महाराजगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई है, इसकी जानकारी मिलेगी। मृतक के शरीर में कहीं भी चोट या खून का निशान नहीं है। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि कोई जहरीला पदार्थ देकर उनकी हत्या की गई है। मृतक के बेटे ने बताया कि जमीन की खरीद-बिक्री में पैसे के लेनदेन को लेकर काफी लोगों से उनका विवाद चल रहा था।

होम्योपैथिक डॉक्टर की हत्या, घर के बाहर सोने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के सिवान में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक डॉक्टर को गोली मार दी है. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के मथुरापुर गांव निवासी होम्योपैथी डॉक्टर अपने घर के बाहर जहां पशुओं को बांधा जाता है वहां सो रहे थे. करीब रात्री 12:00 बजे के आसपआस कुछ बदमाश आए और उन्हें सोए हुई अवस्था में ही गोली मार दी. गोली लगने के बाद होम्योपैथिक डॉक्टर ने वहीं दम तोड़ दिया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और डॉक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक होम्योपैथिक डॉक्टर की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी राज बिहारी के रूप में हुई है. गोलाबारी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि सीवान जिला का बड़हरिया थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए शेफ जोन बन चुका है. वहां आए दिन गोलीबारी की घटना देखने को मिल रही है।

वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र में इससे 10 दिन पहले भी एक व्यापारी पर अपराधियों ने गोलियां चलाई थी. जिसमें एक 17 वर्ष के कस्टमर युवक को गोली लगी थी. जिसको लेकर के बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. बाजार प्रशासन के काफी समझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद बाजार सुचारू रूप से चालू हो सका. जिसमें कुछ अपराधियो की गिरफ्तारी भी हुई तो लगा कि अब बड़हरिया शांत रहेगा लेकिन अभी तीन-चार दिन भी नहीं हुए थे बाजार सुचारू रूप से चालू हुए और फिर बीती देर रात होम्योपैथिक डॉक्टर को अपराधियों ने गोली मार दी।

सीवान में चार पहिया वाहन ने बाइक पर जा रहे तीन सवार को रौंदा..दो लोगों की मौके पर मौत

बड़ी खबर सीवान से है,यहां चार पहिया वाहन ने बाइक पर जा रहे तीन सवार को रौंद दिया,जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह हादसा जिले के सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया पासवान चौक के पास हुई है.मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे । उसी दौरान तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गई,जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई।

वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषत कर दिया जबकि तीसरे का इलाज जारी है।

आरजेडी विधायक बच्चा पाण्डेय की बढ़ी मुश्किलें : चंपावत कोर्ट ने जारी किया ग़ैर जमानती वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

सीवन: राजद विधायक बच्चा पांडे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, राजद विधायक के खिलाफ उतराखंड के चम्पावत ज़िला के सीनियर सिविल जज ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन्हें इस मामले में कोर्ट से तरफ से पिछले कई दफा कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था। ये पूरा मामला चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, उतराखंड के चम्पावत ज़िला के सीनियर सिविल जज ने राजद विधायक बच्चा पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।बच्चा पांडे के बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी करने का भी आदेश दिया गया है। कोर्ट ने चम्पावत ज़िला के पुलिस अधीक्षक को यह आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि, राजद विधायक पिछली कई तारीखों से वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इनके ऊपर उत्तराखंड के चम्पावत ज़िला के थाना प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें धन सिंह ने राजद विधायक ने एक मामले में डील की थी, जिसमें चेक के माध्यम से पैसों की लेनदेन की गयी थी। अब यह चेक बाउंस हो गया तो फिर धन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा तो इस ममाले में सुनवाई करते हुए अब यह आदेश जारी किया गया है।

सिवान में पोखर में गिरी कार, दो की मौत.. कार सीखने के दौरान हादसा

सिवान में ड्राइविंग सीखने के दौरान गाड़ी पोखर में पलट गई. जिससे कार में मौजूददो लोगों की मौतहो गई. हालांकि कार चालक ने तैर कर अपनी जान बचा ली. मामला लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के खुर्द गांव का है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चालक से पूछताछ चल रही है।

बताया जाता है कि बीते रात 10 बजे तीन दोस्तों स्विफ्ट डिजायर लेकर सीखने के लिए निकले, जिसमें राजीव पासी और पप्पू साह नामक के युवक जो उसी गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, वह लोग गाड़ी सीख रहे थे. कुल 3 लोग गाड़ी में सवार थे. उसी दरमियान बैलेंस बिगड़ा और सड़क किनारे एक पोखरे में स्विफ्ट डिजायर कार घुस गई. जिसमें गाड़ी चालक किसी तरह से तैरकर बाहर आ गया. वहीं दो लोग राजीव पासी पिता विक्रमा चौधरी और रामा शंकर साह के पुत्र पप्पू साह की पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाद चालक ने तुरंत इसकी इसकी जानकारी परिजनों को दी, उसके बाद गांव के लोग मौके पर जुटे और गाड़ी से शव को बाहर निकाला, इसके बाद लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।