Category Archives: Cricket

टीम इंडिया की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

Advertisements

वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया ने अपना 100 पर्सेंट रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए लीग स्टेज के आखिरी मैच में भी शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया और इस तरह सभी 9 मैच जीत लिए. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 410 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में अपने-अपने पहले शतक जमाए. इसके बाद मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. इनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी 1-1 विकेट लेकर फैंस की दीवाली को खास बना दिया. टीम इंडिया अब बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

केएल राहुल ने जड़ा सबसे तेज शतक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा

Advertisements

केएल राहुल ने जड़ा सबसे तेज शतक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़

केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 64 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. राहुल ने 62 गेंदों में शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में ये भारत के लिए सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था. उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 63 गेंदों में शतक बनाया था.टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप-2023 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली. राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बनाए. टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इसके साथ कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राहुल वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 62 गेंदों में शतक पूरा किया. इससे पहले रोहित शर्मा ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था.केएल राहुल का इस वर्ल्ड कप में ये पहला शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक बनाया. वह 94 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है. राहुल और अय्यर की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 411 रन बनाने होंगे.

दीपावली पर नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी पारी, जीत के लिए बनाने होंगे 411 रन

Advertisements

नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. इस दौरान टीम के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए, तो दो बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक का आंकड़ा पार किया. वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से शतक आया है.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

यहीं नहीं, भारत के टॉप क्रम ने क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया और इस आंकेड़े की मदद से भारत वर्ल्ड कप में पहला देश बना है जिसके टॉप-5 बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 50 का आंकड़ा पार किया.

जीत के लिए बनाने होंगे 411 रन

पारी की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 410 रन है. ऐसे में जीत के लिए नीदरलैंड को 411 रन बनाने होंगे.

रोहित शर्मा ने विश्व कप में रचा इतिहास, सचिन की बराबरी की; गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

Advertisements

भारत के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ रविवार (12 नवंबर) को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 61 रन की पारी खेली। हिटमैन ने 54 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। रोहित के इस दौरान टूर्नामेंट में 500 रन भी पूरे हो गए। उन्होंने इस आंकड़े को छू कर इतिहास रच दिया। वह लगातार दो विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने 2019 विश्व कप में 648 रन बनाए थे।रोहित शर्मा दो अलग-अलग विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। तेंदुलकर ने 1996 और 2003 में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। सचिन ने 1996 विश्व कप के दौरान सात मैचों में 523 रन बनाए थे। 2003 विश्व कप में उन्होंने 11 मैचों में 673 रन बनाए थेइस मामले में गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा के बतौर कप्तान इस विश्व कप में 503 रन हो गए। वह एक विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस मामले में रोहित ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। गांगुली ने 2003 विश्व कप में 465 रन बनाए थेबतौर कप्तान एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ी विश्व कप रन

रोहित शर्मा 2023 503*

सौरव गांगुली 2003 465

विराट कोहली 2019 443

मोहम्मद अजहरुद्दीन 1992 332

कपिल देव 1983 303।रोहित ने मोर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

रोहित शर्मा एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अपना पहला छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। रोहित के इस विश्व कप में कुल 24 छक्के हो गए हैं। उन्होंने एक संस्करण में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। मोर्गन ने 2019 में 22 छक्के लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2015 में 21 छक्के उड़ाए थे।

बतौर कप्तान एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ी विश्व कप रन
रोहित शर्मा 2023 503*
सौरव गांगुली 2003 465
विराट कोहली 2019 443
मोहम्मद अजहरुद्दीन 1992 332
कपिल देव 1983 303

रोहित ने मोर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

रोहित शर्मा एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अपना पहला छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। रोहित के इस विश्व कप में कुल 24 छक्के हो गए हैं। उन्होंने एक संस्करण में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। मोर्गन ने 2019 में 22 छक्के लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2015 में 21 छक्के उड़ाए थे।

रोहित शर्मा ने डिविलियर्स का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, मॉर्गन-मैकुलम को भी इस मामले में पीछे छोड़ा

Advertisements

शुभमन गिल 32 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित ने 44 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वह 54 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बास डी लीडे ने बरेसी के हाथों कैच कराया। इस पारी के दौरान पहला छक्का लगाने के साथ ही रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। विश्व कप 2023 का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े।एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे छक्के

60 छक्के – रोहित शर्मा (2023)

58 छक्के – एबी डिविलियर्स (2015)

56 छक्के – क्रिस गेल (2019)

48 छक्के – शाहिद अफरीदी (2002)रोहित ने बनाया रिकॉर्ड

रोहित एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा। डिविलियर्स ने साल 2015 में वनडे में 58 छक्के लगाए थे। वहीं, रोहित अब तक 60 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, रोहित ने एक विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रोहित इस विश्व कप में अब तक 24 छक्के लगा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया। मॉर्गन ने 2019 विश्व कप में 22 छक्के लगाए थे।एक विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के

24 छक्के – रोहित शर्मा (2023)

22 छक्के – इयोन मोर्गन (2019)

21 छक्के – एबी डिविलियर्स (2015)

18 छक्के – एरोन फिंच (2019)

17 छक्के – ब्रैंडन मैकुलम (2015)रोहित-शुभमन ने बनाया रिकॉर्ड

भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 91 रन बनाए। 91 रन इस विश्व कप में नीदरलैंड द्वारा पहले पावरप्ले (एक से 10 ओवर) में दिया गया सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, भारत की ओर से इस विश्व कप में पावरप्ले में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत ने कोलकाता में एक विकेट गंवाकर 91 रन बनाए थे। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने शुरुआती 10 ओवर में 94 रन बनाए थे। इस विश्व कप में पावरप्ले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में बिना विकेट गंवाए 118 रन बनाए थे।रोहित-शुभमन के बीच इस साल वनडे में पांचवीं बार शतकीय साझेदारी हुई। यह जोड़ी इस साल वनडे में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। उन्होंने इस मामले में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज की जोड़ी को पीछे छोड़ा। इब्राहिम और गुरबाज ने इस साल चार शतकीय साझेदारियां की हैं। इस विश्व कप में पहले पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर

118/0 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

94/0 – भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली

94/2 – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली

91/1 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता

91/0 – भारत बनाम नीदरलैंड, बंगलूरूइस साल वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां

5 – रोहित शर्मा और शुभमन गिल

4 – इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज

3 – दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसांका

3 – कुसल मेंडिस और एस समरविक्रमाइस साल वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां

5 – रोहित शर्मा और शुभमन गिल

4 – इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज

3 – दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसांका

3 – कुसल मेंडिस और एस समरविक्रमारोहित किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

रोहित ने वनडे विश्व कप में 13वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के मामले में रोहित तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 44 पारी में 21 बार 50+ के स्कोर बनाए थे। वहीं, विराट कोहली 35 विश्व कप पारी में 14 बार 50+ के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 13 बार ऐसा किया है और इसके लिए 26 पारियां खेली हैं।

 

World Cup 2023 : आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच होगा मुकाबला, एक नजर अपडेट्स पर…

Advertisements

भारत और नीदरलैंड्स के बीच आज वर्ल्ड कप में टक्कर होगी. यह इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यहां खूब रन बरसते हैं. आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह हो सकता है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं 14 बार रन चेज करने वाली टीम ने सफलता हासिल की है. वैसे, यहां पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना ही पसंद करती है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 401 रन रहा है, जो इसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं, न्यूनतम स्कोर 156 रहा है. खास बात यह है कि यहां खेले गए 27 मैचों में 17 बार टीमों ने 300+ का स्कोर बनाया है।

 

England को बड़ा झटका, बेन स्टोक्स जल्द ही ले सकते हैं संन्यास! Stokes के बयान ने सभी को चौंकाया

Advertisements

आईसीसी विश्व कप अपने आखिरी चरण में है। इंग्लैंड की टीम 9 में से 3 मुकाबले अपने नाम कर सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। इंग्लैंड के बाहर होते ही स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है। स्टोक्स ने इशारों-इशारों में बयान दे दिया है कि वह जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इंग्लैंड के विश्व कप से बाहर होने के बाद स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट की कप्तानी करते हुए मेरे लिए वनडे क्रिकेट में खेलना मुश्किल हो रहा है।

स्टोक्स के बयान से फैंस निराश

स्टोक्स ने कहा कि मुझे इसपर गंभीरता से विटार करना होगा कि वह वनडे क्रिकेट जारी रखना चाहते हैं या नहीं। मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा। स्टोक्स ने ये बयान स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए दिया है। इस बयान के बाद इंग्लैंड के फैंस में हताशा दिखने लगी है। स्टोक्स एक स्टार ऑलराउंडर हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर टीम को जीताने की काबिलियत रखते हैं, ऐसे में उनके संन्यास लेने के बारे में विचार करने के बयान पर फैंस निराश हो गए हैं।

घुटने की चोट से जूझ रहे हैं स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा कि बतौर टेस्ट कैप्टन बहुत सारी चीजें सामने आ रही हैं। काफी कुछ है, जो मैं टेस्ट टीम के साथ करना चाहता हूं। यह एक ऐसा निर्णय होगा जिसके बारे में शायद मुझे कोई परिणाम निकालने के लिए काफी कठिन सोचना पड़ेगा। बता दें कि बेन स्टोक्स 2022 में तब सुर्खियों में थे, उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। यह निर्णय अचानक नहीं बल्कि सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श का परिणाम था। स्टोक्स ने अपने संन्यास का कारण तीनों प्रारूपों में खेलने की शारीरिक और मानसिक मांगों को बताया। इसके अलावा वह बाएं घुटने की पुरानी चोट से जूझ रहे थे, जिससे उनकी स्थिति और भी जटिल हो गई थी।

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए स्टोक्स का संन्यास लेना कई लोगों के लिए झटका था। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था। स्टोक्स की एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की अटकलें 2023 में फैलने लगीं। इन अफवाहों को लेकर 16 अगस्त 2023 को नई घोषणा की गई थी कि स्टोक्स एकदिवसीय मैच में वापसी करेंगे। अब स्टोक्स ने एक बार फिर से संन्यास लेने पर बड़ा बयान दे दिया है।

World Cup 2023: बाहर जाते-जाते शाहीन अफरीदी ने भारत को दे दिया झटका, मोहम्मद शमी के लिए आई बुरी खबर

Advertisements

पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया है। बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने का सपना भी तार-तार हो गया है। पाकिस्तान भले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है, लेकिन बाहर होते-होते पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को झटका दे दिया है।

सर्वाधिक विकेट लेने में चौथे स्थान पर शाहीन

शाहीन शाह अफरीदी ने मोहम्मद शमी को इस विश्व कप सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शाहीन ने बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही अब शाहीन के नाम विश्व कप के कुल 9 मैचों में 18 विकेट हो गए हैं। वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। हालांकि अब पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया है, तो शाहीन का विकेट 18 ही रह जाएंगे। दूसरी ओर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम अभी तक 16 विकेट हैं।

शमी फिर निकलेगा शाहीन से आगे

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले शाहीन के पास भी 16 विकेट ही थे, लेकिन उन्होंने इंग्लिश के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर मोम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। शमी अब सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं। हालांकि गौर करने वाली बात है कि शमी के नाम सिर्फ 4 मैच में 16 विकेट है। शाहीन ने 9 मुकाबले खेलने के बाद 18 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान विकेट लेकर शाहीन को फिर से पीछे छोड़ देंगे।

IND Vs NZ: ICC का नियम भारत के लिए तोहफा, ‘अगर…’ तो सीधे Final में पहुंचेगी Team India

Advertisements

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं, विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडिटम में खेला जाएगा। इस कड़ी में आईसीसी का एक नियम भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। ऐसे में अगर समीकरण इस कदर बैठता है, तो भारत को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत

आईसीसी विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर विराजमान है। भारत को इसका जबरदस्त फायदा सेमीफाइनल मुकाबले में मिल सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो क्या सुपर ओवर होगा या फिर किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।

‘…तो सीधे फाइनल में होगा भारत’

आईसीसी का नियम कहता है कि दो टीमों के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में जो भी टीम विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में ऊपर होगी, उसे मुकाबला ड्रॉ होने पर सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। भारत इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, ऐसे में अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है, तो भारत को सुपर ओवर खेलने की जरूरत नहीं होगी, भारतीय टीम को सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी। ऐसे में इस नियम का फायदा साउथ अफ्रीका को भी मिलने वाला है, क्योंकि वह भी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है।