IND Vs NZ: ICC का नियम भारत के लिए तोहफा, ‘अगर…’ तो सीधे Final में पहुंचेगी Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं, विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडिटम में खेला जाएगा। इस कड़ी में आईसीसी का एक नियम भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। ऐसे में अगर समीकरण इस कदर बैठता है, तो भारत को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत

आईसीसी विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर विराजमान है। भारत को इसका जबरदस्त फायदा सेमीफाइनल मुकाबले में मिल सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो क्या सुपर ओवर होगा या फिर किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।

‘…तो सीधे फाइनल में होगा भारत’

आईसीसी का नियम कहता है कि दो टीमों के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में जो भी टीम विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में ऊपर होगी, उसे मुकाबला ड्रॉ होने पर सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। भारत इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, ऐसे में अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है, तो भारत को सुपर ओवर खेलने की जरूरत नहीं होगी, भारतीय टीम को सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी। ऐसे में इस नियम का फायदा साउथ अफ्रीका को भी मिलने वाला है, क्योंकि वह भी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है।