आईसीसी ने T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार 16 टीमों की जगह 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला नौ जून को खेला जाएगा. आप यहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

T20 World Cup 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. आप सभी को बता दें, टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब केवल 23 दिन शेष रह गए हैं. टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अभी तैयारी हो चुकी है. वहीं पहला मुकाबला शनिवार, 1 जून को डलास में यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. बता दें, इस बार टूर्नामेंट में 16 के बदले 20 टीमें भाग ले रही है. टी20 विश्व कप 2024 इस बार वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के सह-मेजबानी में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड भी हैं. भारत को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 15 जून को भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगा.

ऐसा रहेगा T20 World Cup 2024 का फॉर्मेट

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

T20 World Cup 2024: 20 टीमें ले रही हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमों की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप के दो टॉप टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर 8 में सभी टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

T20 World Cup 2024: कब होगा पहला मुकाबला

संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल तीन स्थानों और वेस्टइंडीज में छह स्थानों को मेजबानी का मौका दिया गया है. टूर्नामेंट 1 जून को शुरू होगा. जिसमें सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी कनाडा से भिड़ेगा. साथी मेजबान वेस्टइंडीज ग्रुप खेल के दूसरे दिन गुयाना में पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा.

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान)

हार्दिक पांड्या(उप-कप्तान)

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

विराट कोहली

सूर्यकुमार यादव

शिवम दुबे

रवींद्र जडेजा

कुलदीप यादव

अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह

युजवेंद्र चहल

अक्षर पटेल

मोहम्मद सिराज

यशस्वी जायसवाल

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

T20 World Cup 2024: भारत के ग्रुप मैच

भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून – न्यूयॉर्क

भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून – न्यूयॉर्क

भारत बनाम यूएसए – 12 जून -न्यूयॉर्क

भारत बनाम कनाडा – 15 जून – फ्लोरिडा

T20 World Cup 2024: कब से कब तक होगा कौन सा मुकाबला

ग्रुप स्टेज – 1 से 18 जून 2024

सुपर 8 – 19 से 24 जून 2024

पहला सेमीफाइनल – 26 जून 2024

दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून 2024

फाइनल – 29 जून 2024

T20 World Cup 2024: कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल

पहला सेमीफाइनल – 26 जून – गुयाना

दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून – त्रिनिदाद

फाइनल – 29 जून – बारबाडोस

T20 World Cup 2024: इन ग्रुप्स में बांटी गई हैं टीमें

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका.

ग्रुप बी – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.

ग्रुप सी – न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी.

ग्रुप डी – दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल.

T20 World Cup 2024: के सभी 55 मैचों के शेड्यूल

शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास

रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना

रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस

सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क

सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना

मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस

मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास

बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना

बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस

गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस

शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना

शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास

शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क

शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस

शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना

रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा

सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क

मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा

मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा

बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क

बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद

गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा

गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट

गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद

शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा

शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदादशनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा

शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया

रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा

रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया

सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद

सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया

बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा

बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया

गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस

गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया

शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस

शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा

शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट

रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस

रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा

सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया

सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट

बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना

गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद

शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.