Category Archives: Sports

वर्ल्ड कप: भारत को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा एक चौका मारकर लौटे पवेलियन

भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीत टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी। भारत का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने अपने सभी छह मैच जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने 6 में से सिर्फ दो ही मैच में जीत हासिल की है।

भारत ने तीन ओवरों में बनाए 14 रन

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल ने अभी तक खाता नहीं खोला है।

कप्तान रोहित शर्मा हुए बोल्ड

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है, जो सिर्फ 4 रन बनाकर दिलशान मधुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए।

IND Vs SL :श्रीलंका ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक छह मुकाबले जीते हैं. अब भारत यदि आज जीत दर्ज कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना अनिवार्य है.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.

वनडे मुकाबलों में भारत का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ भारी रहा है. भारत-श्रीलंका इससे पहले कुल 167 बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने हुए थे. इस दौरान भारतीय टीम ने 98 और श्रीलंका ने 57 वनडे मैचों में जीत हासिल की. वहीं 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई भी रहा.

 

MD. शमी के पास्ट बोल की क्या है राज, उनके पिता भी थे फास्ट बॉलर

उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के अमरोहा के लोकल टूर्नामेंट में तौसीफ अली नाम के एक तेज गेंदबाज का बोलबाला था। तौसीफ तेज गेंदबाजी का शौक और हुनर दोनो रखते थे। लोग बाग सलाह भी देते कि क्लब में जाओ, ट्रेनिंग करो डोमेस्टिक में जा सकते हो। पर तौसीफ अली किसान परिवार से थे, डोमेस्टिक या नेशनल के लायक तैयारी के लिए न पैसे थे, ना ही उम्र बची थी। एक समय आया जब तौसीफ अली ने स्वीकार कर लिया कि शायद ये खेती किसानी ही उनका मुकद्दर है, प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए देर हो चुकी है। तौसीफ अली भारतीय टीम के फास्ट बॉलर का सपना दिल में दफन करके अपनी आम जिंदगी में लौट आए। शादी हुई, खेती किसानी से परिवार पाला। पांच बेटे हुए, और सबके अंदर क्रिकेट को लेकर दीवानगी। तौसीफ अली को मालूम था कि उनसे कहा कहा गलती हुई थी, क्या क्या नही हुआ जिसकी वजह से उन्हें अपने सपने मारने पड़े। वो अपने बच्चो के साथ ऐसा कुछ नही होने देना चाहते थे। पंद्रह साल तक अपने बेटे को गेंदबाज बनने के लिए खुद ट्रेन करते रहे, अपने तजरबे अपनी गलतियों का निचोड़ उन्होंने अपने बेटे की राह में रख दिए। बेटे को बस चलना था और वो हासिल करना था जिसे हासिल करने की जद्दोजहद का मौका भी उसके अब्बू को हासिल नही हुआ था।

पंद्रह साल की उम्र तक बेटे को ट्रेन करने के बाद तौसीफ अली अपनी सारी जमा पूंजी इकट्ठा करके अपने बेटे को लेकर मुरादाबाद की एक क्रिकेट एकेडमी में कोच बदरुद्दीन के पास लेकर गए। कोच के सामने बेटे ने गेंद फेंकना शुरू किया तो बदरुद्दीन ने तुरंत उसे अपना शागिर्द कुबूल कर लिया। वो लड़का इस कदर मेहनती था कि उसने एक दिन भी ट्रेनिंग का नागा नही किया,मुरादाबाद में ट्रेनिंग के दौरान अगर कोई मैच खत्म होता तो वो लड़का पुरानी इस्तेमाल हुई गेंद मांगने खड़ा हो जाता, वजह पूछी गई तो बताया कि इन पुरानी गेंदों से मैं रिवर्स स्विंग की प्रैक्टिस करूंगा। बदरुद्दीन को पूरा यकीन था कि इस लड़के को अंडर 19 के ट्रायल में तो सिलेक्टर उठा ही लेंगे। इसी उम्मीद के साथ शमी ने ट्रायल दिया, सोच बदरुद्दीन के मुताबिक सिलेक्टर के पक्षपातपूर्ण रवैए के कारण शमी को मौका नहीं दिया गया। बदरुद्दीन से कहा गया कि अगले साल आइए इसे लेकर, लड़के में जान है, कब तक दूर रखेंगे सिलेक्टर इसे इंडियन कैप से। बदरुद्दीन दूर दर्शी आदमी थे, बोले इस लड़के का एक साल और दाव पर नही लगाना है, उन्होंने लड़के के पिता तौसीफ अली से बात की और कहा कि इसे आप कलकत्ता भेजिए। वहा क्लब खेलेगा तो आज नही कल स्टेट टीम में आ ही जायेगा। तौसीफ अली के पास ये जुआ खेलने की सिर्फ एक वजह थी अपने बेटे की काबिलियत और जुनून पर उनका भरोसा।

 

कलकत्ता आकर उस लड़के ने एक क्लब ज्वाइन कर लिया,पर स्टेट और नेशनल टीम का रास्ता दूर भी था और मुश्किल भी। जुनून के भरोसे वो बंगाल तो पहुंच गया, पर जुनून न तो पेट भरता है न सर पर छत रखता है।पर दुनिया में ऐसे लोगो की कमी नही जो जुनून और काबिलियत ही ढूढते है लोगो में,ऐसे ही एक शख्स थे देवव्रत दास, जो की उस वक्त बंगाल क्रिकेट के असिस्टेंट सेकेट्री की हैसियत पर थे। वो उस लड़के की काबिलियत से इतने इंप्रेस हुए कि कलकत्ता में बेघर उस लड़के को अपने साथ रहने के लिए रख लिया। फिर उन्होंने बंगाल के एक चयनकर्ता बनर्जी को उस लड़के की प्रतिभा पर नजर रखने को कहा।बनर्जी ने लड़के को गेंद फेंकते देखा और उसे बंगाल की अंडर 22 की टीम में सिलेक्ट कर लिया। देवदत्त दास से जब उस लड़के पर ऐसी मेहरबानी की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि “इस लड़के को रूपया पैसा नही चाहिए,इसे बस एक चीज नजर आती है वो है पिच के आखिर में गड़े हुए तीन स्टंप। स्टंप से गेंद की टकराने की आवाज उस लड़के को इतनी पसंद है कि उसके ज्यादातर विकेट बोल्ड आउट ही है।”

 

वहा से निकलकर उस लड़के ने मोहन बागान क्लब ज्वाइन किया, वहा ईडन गार्डन के नेट्स में उसने सौरव गांगुली को गेंदबाजी की। सौरव के साथ भी वही हुआ, जो अब तक हर उस इंसान के साथ हो रहा था जो उस लड़के को गेंद फेंकते हुए देख रहा था। गांगुली इंप्रेस हुए और फिर उनकी रिकमेंडेशन पर शमी को बंगाल की 2010–11 की रणजी टीम में चुन लिया गया। कुछ साल की मेहनत और जद्दोजहद के बाद 6 जनवरी 2013 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ इस लड़के को इंडियन टीम की डेब्यू कैप दी गई। जिसे पहनने के बाद आज तक वो लड़का उस टोपी नंबर 195 का रुतबा दिन ब दिन बढ़ाए जा रहा है। हजारों दर्शको के बीच में, वो लड़का पूरे दम के साथ जब दौड़ना शुरू करता था तो उसके अंदर एक ही लालच रहता, किसी तरह गेंद स्टंप को लगे और वो टक का साउंड आए जिसे सुनकर ही इतने साल वो सांस लेता रहा है। जिंदगी की तमाम उतार चढ़ाव, मुश्किलों परेशानियों के बावजूद आज भी, अमरोहा के तेज गेंदबाज तौसीफ अली का बेटा मोहम्मद शमी, जर्सी नंबर 11 पहन कर जब रनअप पर दौड़ना शुरू करता है, तो उसके पीछे पीछे उसके अब्बू का सपना, कोच बदरुद्दीन की लगन, देवदत्त दास की इंसानियत सब कुछ साथ साथ चलता है दौड़ता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पत्नियों ने पहली बार रखा करवा चौथ का व्रत, खास अंदाज में किया किया चांद का दीदार 

हर साल करवा चौथ (Karva Chauth 2023) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें विवाहित महिलाए अपने पति परमेश्वर की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. इस साल भी बुधवार महिलाओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार करवा चौथ का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया.

ऐसे में इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) की धर्म पत्नियां कहां पीछे रहने वाली थी. इस खास अवसर पर भारतीय खिलाड़ी ने केएल राहुल से अक्षर पटेल समेत इन 4 प्लेयर्स तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें वह अपने चांद का दीदार खास अंदाज में करती हुईं नजर आ रही है.

Indian Cricketer की पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत

Harbhajan Singh 

 

इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उनकी पूरे विश्व में जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी भारतीय त्योहारों को मनाना में परांपरिक तरीके से मनाने कभी पीछे नहीं हटते हैं. वह आम आदमी की तरह त्योहारो पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस साल चार इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) ने अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) मनाया.

KL Rahul

1. केएल राहुल और अथिया सेट्टी: इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) केएल राहुल ने इस साल बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी की थी. केएल राहुल इन दिनों मुंबई में ही है क्योंकि भारतीय टीम अपना अगला मुकाबाला श्रीलंका से वानखेडे में ही खेलेगी. ऐसे में यह खूबसूरत अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) का त्योहार मना रहा है.

Axar Patel

2. अक्षर पटेल और नेहा: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से विश्व कप में उनकी जगह आर अश्विन को चुना गया था. इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) अक्षर पटेल इन साल अपनी मंगेतर नेहा से शादी रचाई थी. यह खूबसूरत तोड़ी पहली बार करवा चौथ (Karva Chauth 2023) मना रही है.

 

3. ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार: ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड मिला था. उन्होंने चीन में भारतीय झंड़े को बुलंद किया था. बता दें गायकवाड इस साल ही उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए थे. ऐसे में यह कपल अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) मनाने में कैसे पीछे रह सकता था.

Shardul Thakur and Mithali Parulkar

4. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर: विश्व कप 2023 में शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला है. ठाकुर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए इन दिनों मुंबई में है. यह कपल भी महानगर मुंबई में ही रहता है. वहीं मिताली पारुलकर ने अपनी पती की लंबी उम्र के लिए अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) रखा. बता दें कि इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) शार्दुल ठाकुर ने भी इसी साल 27 फरवरी को मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए थें.

IND Vs SL: मुश्किल में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विराट कोहली को महज 34 रन की दरकरार..फैंस को हैं इंतजार

विश्व कप 2023 विराट कोहली के लिए अभी तक काफी शानदार रहा है। टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट दूसरे बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए थे अब उसको भुलाकर आज विराट एक बार फिर से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। वहीं, आज श्रीलंका के साथ होने वाले मैच में विराट कोहली के सामने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड हैं इस रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट महज 34 रनों से दूर है।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा एक हजार रन

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा एक हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने सात बार ये कारनामा करके दिखाया है। इसके अलावा विराट कोहली भी विराट कोहली भी एक कैलेंडर ईयर में सात बार एक हजार से ज्यादा रन बना चुकें हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में आज विराट कोहली के पास इस मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का सुनहेरा मौका हैं। इस साल विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 966 रन बना चुकें हैं।

बता दें, एशिया कप 2022 के बाद से विराट ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है। उससे पहले विराट करीब ढाई साल तक लगातार फ्लॉप होते रहे थे और एक भी शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन अब विराट का बल्ला आग उगल रहा है और वे हर मैच में रन बना रहे हैं। अगर आज विराट कोहली 34 रन बना लेते हैं तो वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में आठ बार एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।

विराट कोहली का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले सात मैचों में से 5 मैचों में विराट कोहली शतक लगा चुकें हैं। आज फिर से फैंस को विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

IND Vs SL: मैच से पहले रोहित की दहाड़, बोले- ‘बिना सोचे बल्ला नहीं घुमाता..’

वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फिर से प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर आना चाहेगी। वहीं, मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विपक्षी टीमों को चेताया हैं। रोहित का कहना है कि, वे पिच पर जाकर बिना सोचे समझे ही बल्ला नहीं घुमा रहे हैं। रोहित शानदार फॉर्म में हैं और भारत की तरफ से इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रोहित शर्मा

मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बताया कि, “निश्चित तौर पर परिस्थितियां मेरे दिमाग में रहती है लेकिन इन दिनों मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं कोई पिच पर जाकर बल्ला ऐसे ही नहीं घुमाने लगता हूं मुझे पता है बल्ला का इस्तेमाल कैसे करना है। शुरुआत में मुझे अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को सही स्थिति में लाना होता है। ये सभी बातें मेरे दिमाग में रहती है और मैं यहीं सोचकर बल्लेबाजी करता हूं।”

आगे रोहित शर्मा कहते है कि, “मुझे पारी की लय तय करनी होती है क्योकि मैं जब बल्लेबाजी करने आता हूं तब स्कोर शून्य होता है और मेरे ऊपर विकेट गिरने का भी कोई दबाव नहीं होता हैं। जब आप पारी की शुरुआत करते है तो आप पर दबाव नहीं होता और आप खुलकर शॉट खेल सकते हैं। लेकिन जब पावर प्ले में ही विकेट गिर जाते है तो टीम दबाव में आ जाती है।”

शनादार फॉर्म में रोहित शर्मा

विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हर मैच में रोहित टीम के लिए एक अहम पारी खेल रहे हैं। रोहित 6 मैचों में अभी तक 398 रन बना चुकें हैं। टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से अभी तक एक शतक और 4 अर्धशतक निक चुकें हैं। ऐसे आज एक बार फिर से टीम को उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

IND Vs SL: भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े में बरसते है जमकर रन..ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल

आज वनडे विश्व कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजी फ्रैंडली माना जाता है। ऐसे में आज दर्शकों को एक हाइ स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं।

बता दें, अभी तक दोनों टीमों टूर्नामेंट ने 6-6 मैच खेले है टीम इंडिया सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर मौजूद है तो वहीं, श्रीलंका ने 6 में से महज दो मैच जीते हैं। अगर आज भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट एकदम पक्का हो जाएगा, वहीं अगर श्रीलंका की टीम हारती है तो वो लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती हैं। पिच में अच्छा उछाल होने के चलते गेंद आसानी से बल्लेबाजों के बल्ले पर आती है। जिसके चलते गेंदबाजों को पिच से उतनी मदद नहीं मिलती है।

विश्व कप 2023 में अभी तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300+ स्कोर खड़ा किया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है। इस मैदान पर कुल 25 वनडे मैच खेले जा चुकें हैं।

मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज मुबंई में मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस मैच में कोई आतिशबाजी या लाइंटिंग शो देखने को नहीं मिलेगा। इसको लेकर बीसीसीआई पहले ही जानकारी दे चुकी है। मुंबई शहर की खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला किया है।

World Cup 2023: सेमीफाइनल को लेकर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, तो- ‘क्या भारत और पाकिस्तान..’

विश्व कप 2023 अब जल्द ही सेमीफाइनल के दौर में पहुंचने वाला है। सेमीफाइनल में टॉप-4 टीमें पहुंचेंगी। फिलहाल टॉप-4 में साउथ अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें बनी हुई हैं। लेकिन बहुत से फैंस चाहते हैं कि, सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान जरूर पहुंचे जिसके बाद दर्शकों को एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिले।

हालांकि, इसके चांस कम है क्योंकि पाकिस्तान की टीम फिलहाल खराब स्थिति में हैं जबकि भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब भारत-पाकिस्तान की टीमें के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर पूर्व दिग्गज ने बड़ी और हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी की हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न की भविष्यवाणी

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “किसी को लगता है कोलकाता में भारत बनाम पाकिस्तान का सेमीफाइनल।” माइकल वॉर्न को लगता है कि वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

वहीं उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा कि, “पहले भी ये चीजें हमे बिगाड़ चुकी हैं वॉनी।” बता दें, ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसक सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं।

बता दें, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना उतना आसान नहीं होगा। अपनी जीत के साथ-साथ पाक टीम को दूसरी टीमों की जीत पर भी निर्भर रहना होगा। फिल हाल पाकिस्तान की टीम 7 मैचों में तीन जीत और 4 हार के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अगर पाक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचनी है तो उसको न्यूजीलैंड टीम की हार की कामना भी करनी पड़ेगी। यहां से पाकिस्तान टीम को अपने सभी मैच बड़े मार्जन से जीतने होगे, जिससे उनका नेट रनरेट बेहतर हो सकें।

World Cup 2023: टीम के विजय रथ को लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

वनडे विश्व कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के इनफॉर्म ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर स्वदेश वापिस लौट गए हैं। मार्श विश्व कप के बाकी बचें मैचों में वापसी करेंगे या नहीं इसको लेकर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि, “टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है।” सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम पहले ही पूरी कोशिश कर रही है अब ऐसे में मार्श का टीम से बाहर हो जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।

बता दें, मार्श इस विश्व कप में काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और टीम के लिए हर मैच में रन बना रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। टीम की जीत में मार्श ने अहम भूमिका निभाई है। अभी तक इस टूर्नामेंट में मार्श 225 रन बना चुकें थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी अपने नाम कर चुकें थे। अब देखने वाली बात होगी कि, मार्श की जगह कप्तान पैट कमिंस किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।

बता दें, टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया फिर लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी की। ऐसे में मिचेल मार्श का विश्व कप छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापिस लौट जाना टीम के विजय रथ के लिए बड़ा झटका है। बता दें, यहां से ऑस्ट्रेलिया को अपने सभी मैच जीतने है और आगे के मैचों में कंगारू टीम को मार्श की कमी कितनी खलेगी ये देखने वाली बात होगा।