Category Archives: Sports

T20 WC 2024: बल्लेबाजी में युवी अंदाज, गेंदबाजी में पांड्या अंदाज, शिवम दुबे करेंगे Hardik को रिप्लेस?

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। शिवम दुबे ने सीरीज के पहले मुकाबले में 60 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी झटके थे। अब दूसरे टी20 मुकाबले में भी शिवम ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली और फिर से एक विकेट लिया है। शिवम ने अपने प्रदर्शन से टीम को इस तरह प्रभावित किया है कि अब उन्हें हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा है।

https://x.com/BCCI/status/1746743828118372736?s=20

‘दुबे की बल्लेबाजी से याद आते हैं युवराज’

शिवम दुबे बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। हार्दिक पांड्या भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। शिवम दुबे एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या भी एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। ऐसे में शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या का सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। फैंस शिवम दुबे को युवराज सिंह से भी जोड़कर देख रहे हैं। फैंस का कहना है कि शिवम दुबे की बल्लेबाजी उन्हें युवराज सिंह की याद दिलाती है।

https://x.com/BCCI/status/1746566166548787433?s=20

हार्दिक को रिप्लेस करेंगे शिवम

युवराज सिंह भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते थे। ठीक उसी प्रकार से शिवम दुबे भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में शिवम दुबे को युवराज सिंह से भी जोड़कर देखा जा रहा है। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। अगर शिवम दुबे इस मैच में भी अच्छा खेलते हैं, तो इससे उनका टी20 विश्व कप खेलना भी लगभग तय माना जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट भी मिल जाएगा।

हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोटिल हैं। उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान ही चोट लगी थी, ऐसे में हार्दिक अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाएं हैं। लेकिन अब अगर हार्दिक चोटिल भी होते हैं, तो शिवम दुबे उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं।

IND Vs AFG: अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने की शिवम दुबे की बैट की जांच, बल्लेबाज भी हुए हैरान

भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में एकतरफा जीत मिली है। भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज का एक मुकाबला अभी बचा हुआ ही है, इससे पहले भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने खूब आग उगला है। इस दौरान जब शिवम दुबे के बल्ले से एक के बाद एक छक्के आ रहे थे, अफगानिस्तानी खिलाड़ी इससे हैरान हो गए और शिवम दुबे का बल्ला चेक करने लगे। चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

https://x.com/BCCI/status/1746566166548787433?s=20

खिलाड़ी ने जड़ी हैट्रिक सिक्स

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली है। इस दौरान दुबे ने 5 चौके और 4 चौके भी लगाए हैं। खिलाड़ी अंतिम समय तक मैदान पर जमे रहे और टीम इंडिया को अंजाम तक पहुंचाया। अपनी पारी में दुबे ने हैट्रिक सिक्स भी लगाया। इससे भारत के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली दोनों हैरान थे। दुबे की सिक्स पर दोनों दिग्गजों का रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है। इससे अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने कभी उबर ही नहीं पाई और एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में जब शिवम दुबे भारत को मैच जीताकर वापस पवेलियन की ओर लौट रहे थे, इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी बल्लेबाज की बैट की जांच करने लगे।

https://x.com/BCCI/status/1746564438206112078?s=20

बैक टू बैक फिफ्टी

बता दें कि मैच के बाद अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज शिवम दुबे के पास आए और बल्लेबाज का बैट अपने हाथ में लेकर देखने लगे। दुबे की पारी ने सभी को हैरान कर दिया, इसी कारण से अफगानिस्तान के खिलाड़ी दुबे हंसी-हंसी में दुबे का बैट चेक कर रहे थे कि इस बैट में ऐसा क्या है, जिससे इतने लंबे-लंबे छक्के निकलते हैं। शिवम दुबे ने पहले मैच में भी 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी 63 रनों की तूफानी पारी खेली है। ऐसे में खिलाड़ी पर टीम का भरोसा भी बढ़ता जा रहा है।

IND Vs AFG: यशस्वी जायसवाल ने छीनी शुभमन गिल की पोजिशन, Gill का विश्व कप खेलना हुआ मुश्किल!

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने इस सीरीज में अभी तक 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली है। पहले मुकाबले में यशस्वी ने नहीं खेला था, सीरीज के दूसरे मुकाबले में खिलाड़ी की वापसी हुई और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए। यशस्वी को शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था। इस मैच में यशस्वी ने कमाल की पारी खेली है। खिलाड़ी ने सिर्फ 34 गेंदों में तूफानी 68 रनों की पारी खेली है। इससे ऐसा लगता है कि शुभमन गिल के लिए अब वापसी करना मुश्किल हो गया है।

https://x.com/BCCI/status/1746567122552324565?s=20

यशस्वी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाया रन

यशस्वी ने दूसरे टी20 मुकाबले में कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के भी निकले थे। ऐसे में यशस्वी शुभमन गिल की जगह फिट बैठ गए हैं। खिलाड़ी को गिल की जगह टीम में शामिल किया था और उन्होंने कमाल कर दिखाया है। इससे ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी ने शुभमन गिल की पोजिशन छीन ली है। अब शुभमन गिल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। पहले टी20 में गिल को मौका मिला था कि अपनी जगह पक्की कर सके, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 23 रन निकले थे। ऐसे में यशस्वी ने गिल से कहीं बेहतर खेला है।

https://x.com/BCCI/status/1746562323022840251?s=20

टी20 विश्व कप में गिल का खेलना मुश्किल

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के बाद भारत को विश्व कप खेलना है। ऐसे में इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि जून महीने में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप में भी यशस्वी को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो शुभमन गिल का टीम में खेलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि यशस्वी टी20 में गिल का स्थान हमेशा के लिए छीन लें। अब भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी को भिड़ंत होने वाली है। इस मैच में यशस्वी के प्रदर्शन पर भी टीम सेलेक्टर्स का खास ध्यान होगा।

IND Vs AFG: फ्लॉप होकर भी Hit हुए रोहित शर्मा, MS धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रच दिया कीर्तिमान

भारत के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी फ्लॉप हो गए हैं। खिलाड़ी के बल्ले से फिर से कोई रन नहीं निकला है। ऐसे में रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दूसरे ही गेंद पर रन आउट हो गए थे। अब दूसरे टी20 में भी रोहित के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है। इस मैच में रोहित शर्मा पहले ही गेंद पर बोल्ड हो गए। फजलहक फारूकी ने रोहित को एक गेंद पर ही चलता कर दिया है। रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही अभी तक फ्लॉप चल रहे हैं, बावजूद इसके खिलाड़ी ने कमाल कर दिखाया है।

https://twitter.com/shiv0037/status/1746527542222237962?s=19

MS धोनी से भी आगे निकले Rohit

रोहित शर्मा ने भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टी20 में कप्तानी के मामले में रोहित ने धोनी की ना सिर्फ बराबरी की है, बल्कि उन्हें पीछे भी कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए टी20 में कुल 72 मैचों में कप्तानी की थी। इनमें से भारत को 41 मैचों में जीत मिली थी। अब रोहित शर्मा ने धोनी के इस रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है। रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान भारतीय टीम को 41 मैच जीता दिया है। खास बात है कि रोहित ने ये कारनामा सिर्फ 53 मैचों में कर दिखाया है। कल अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में 41वां जीत थी।

https://twitter.com/SKIPPER_PCT/status/1746561857534730483?s=19

77.35 का शानदार जीत प्रतिशत

जीत प्रतिशत की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 77.35 फीसदी टी20 मुकाबले जीती है। इससे साफ है कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह प्रदर्शन बता रहा है कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भी कप्तानी करने के सबसे बड़े दावेदार हैं। अब भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला 17 जनवरी को खेलना है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या भारत अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर पाएगा।

IND Vs AFG: इंदौर टी20 के बाद बुरा फंसा ‘विराट फैन’, कोहली के पैर छूने पर हो गई गिरफ्तारी

भारत और अफगानिस्तान के बीच मौजूदा टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता और सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी और टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे। विराट कोहली का फैनबेस हमेशा से ही काफी बड़ा रहा और इसका एक सुंदर नजारा रविवार को इंदोर में भी देखने को मिला।

मैदान में घुसा जबरा फैन

सोशल मीडिया पर इस जबरा फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वाकया उस वक्त हुआ जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फैन भागकर आया और उसने पहले विराट के पैर छुए फिर उन्हें गले लगाया। इसको देखते ही तुरंत सिक्योरिटी पर्सन वहां आए और उस फैन को डबोच कर पकड़ ले गए। हालांकि, यहां विराट ने इशारा किया और कहा कि उसे आराम से ले जाएं। पर पीटीआई के मुताबिक उस शख्स को इसके बाद गिरफ्तार किया गया और उसे तुकोगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

इस रिपोर्ट में एक पुलिस अफसर के हवाले से बताया गया कि इस फैन के पास मैच का टिकट था और उसने होल्कर स्टेडियम के नरेंद्र हिरवानी गेट से एंट्री ली थी। यह फैन मैच के बीच बाउंड्री को फांद कर विराट से मिलने पहुंचा था। इसे विराट का जबरा फैन भी अफसर ने बताया। वहीं आगे वह बोले कि और पूछताछ की जाएगी फिर उसी हिसाब से केस रजिस्टर किया जाएगा।

कौन है यह जबरा फैन?

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति है कौन लेकिन एक सोशल मीडिया अकाउंट से क्लेम किया जा रहा है कि यह शख्स वही है। एक्स पर एक अकाउंट Aarav (@sigma__male_) नाम से है। इस अकाउंट से इस वाकये का वीडियो शेयर किया गया और लिखा गया कि मेरा विराट कोहली को गले लगाने का सपना आज पूरा हो गया। वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली से मिला और यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि सही में इसी शख्स ने ऐसा किया है।

SL Vs ZIM: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, कोहली और रोहित भी दूर-दूर तक नहीं

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है। रजा ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं दिख रहे हैं। सिकंदर ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे पूरी दुनिया हैरान है। चलिए आपको बताते हैं सिकंदर रजा ने क्या बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

https://x.com/kaustats/status/1746589952899788803?s=20

रजा ने जड़ा लगातार 5वां अर्धशतक

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 5वां अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 14 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले थे। आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में सिकंदर की यह लगातार पांचवीं फिफ्टी है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सिकंदर टी20 में लगातार 5 फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा आज तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर सके हैं। विराट और रोहित टी20 में अधिकतम 3-3 लगातार फिफ्टी जड़ चुके हैं, लेकिन कभी लगातार 5 अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं।

https://x.com/AdamTheofilatos/status/1746591717334106176?s=20

5 मैचों में लिए 13 विकेट

सिकंदर रजा ने टी 20 मुकाबले में लगातार 4 फिफ्टी जड़कर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। सिकंदर ने इससे पहले 7 दिसंबर 2023 को आयरलैंड के खिलाफ भी 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने केन्या के खिलाफ 48 गेंदों में तूफानी 82 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले सिकंदर ने नाइजीरिया के खिलाफ 37 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रवांडा के खिलाफ भी खिलाड़ी के बल्ले से 36 गेंदों में 58 रन निकले थे। ये 5 अर्धशतकीय पारी है, जो सिकंदर के बल्ले से लगातार निकली है। इसके अलावा खिलाड़ी ने इन 5 मैचों में कुल 13 विकेट भी झटके हैं।

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को आईपीएल से पहले बड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!

आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के अंदर काफी उथल-पुथल मची हुई है। पहले हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी को छोड़ा और मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया। उसके बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी गई। फिर ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को रिप्लेस करने के लिए किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया। मगर इन दिनों फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से करीब दो महीने पहले इंजरी की समस्याओं से जूझ रही है।

गुजरात के 3 बड़े खिलाड़ी चोटिल

टीम के तीन बड़े खिलाड़ी मौजूदा समय में चोटिल हैं। अक्सर हार्दिक पांड्या के डिप्टी यानी उपकप्तान के तौर पर टीम का साथ देने वाले राशिद खान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। भारत के खिलाफ सीरीज से भी वह बाहर हैं। वहीं टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड कप के बाद फील्ड पर नहीं उतरे हैं। अब टीम को तीसरा और बड़ा झटका लगा है केन विलियम्सन के रूप में। अपडेट ऐसे आ रहे हैं कि चोट के कारण विलियम्सन अब पाकिस्तान सीरीज से बाहर भी हो गए हैं।

https://x.com/_FaridKhan/status/1746809127920144389?s=20

बार-बार चोटिल हो रहे विलियम्सन

आपको बता दें कि विलियम्सन आईपीएल 2023 में भी पहले मैच के बाद से ही चोटिल होकर बाहर चले गए थे। उनके घुटने में इसके बाद सर्जरी हुई थी। फिर वह सीधे वर्ल्ड कप 2023 में लौटे, यहां भी उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई। उसके बाद अब वह पूरी तरह फिट थे और पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 इंटरनेशनल खेला था। यहां भी हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 में वह चोटिल हो गए।

https://x.com/RVCJ_Sports/status/1746431095539949862?s=20

आईपीएल से बाहर हो सकते हैं विलियम्सन!

पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियम्सन दूसरे टी20 में चोटिल हुए। उनकी हैमस्ट्रिंग में जकड़न की समस्या आई। इस मैच में वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। फिर इसके बाद वह फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे। अब आशंका ऐसी है कि विलियम्सन इस साल 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखना चाहेंगे। इसके एहतियातन वह आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं पाकिस्तान सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

T20 World Cup से पहले BCCI का बड़ा फैसला, नई सेलेक्शन कमेटी करेगी टीम का ऐलान!

1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर हर तरफ चर्चा है। वहीं अब इससे पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला कर लिया है। बीसीसीआई द्वारा 4 जुलाई को ही अजीत अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। वहीं उनकी टीम में चार अन्य सेलेक्टर्स भी शामिल थे। अब बीसीसीआई द्वारा सेलेक्शन कमेटी के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें नए सेलेक्टर के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

बदल जाएगी सेलेक्शन कमेटी!

बीसीसीआई की मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में अजीत अगरकर चीफ सेलेक्टर हैं। वहीं उनकी टीम में इनके अलावा सेंट्रल जोन से शिवसुंदर दास, ईस्ट जोन से सुब्रत बनर्जी, वेस्ट जोन से सलिल अंकोला और साउथ जोन से श्रीधरन शरत हैं। साथ ही अजीत अगर जो चीफ सेलेक्टर हैं वो भी वेस्ट जोन से हैं। यानी इन पांच की टीम में एक भी सदस्य नॉर्थ जोन से नहीं है। सलिल अंकोला और अजीत अगरकर वेस्ट जोन से हैं। वेस्ट जोन के दो सेलेक्टर हैं तो सलिल अंकोला का पत्ता कट सकता है और नॉर्थ जोन से एक पोजीशन भरी जा सकती है। यानी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब नई सेलेक्शन कमेटी ही टीम इंडिया का ऐलान करेगी।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अपने विज्ञापन में सेलेक्टर की एक पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए योग्यतान भी बताई गई है। इसमें आवेदनकर्ता के पास कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे व 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी ने कम से कम 5 साल पहले रिटायरमेंट लिया हो। साथ ही पिछले सालों में वह बीसीसीआई के लिए पांच साल तक किसी पोस्ट पर नहीं रहा हो। इस पोस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बीसीसीआई द्वारा 25 जनवरी रखी गई है। 25 तारीख की शाम 6 बजे तक इसके लिए आवेदन दिए जा सकते हैं।

अजीत अगरकर की भी हो सकती है विदाई?

वहीं बोर्ड ने अपने आवेदन में किसी जोन का जिक्र नहीं किया है। यानी यह नियुक्ति किसी भी जोन की पोस्ट पर हो सकती है। साथ ही यह जरूर नहीं है कि वेस्ट जोन से सिर्फ सलिल अंकोला जाएं। यह भी हो सकता है कि अगर चीजें खराब हो रही हैं तो चीफ सेलेक्टर ही क्यों ना बदल जाएं, कुछ भी संभव है। अजीत अगरकर ने चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। चेतन शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस्तीफा दिया था। फिर वह दोबारा सेलेक्टर बने और स्टिंग ऑपरेशन के बाद फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अगरकर जुलाई के बाद से इस पोस्ट पर हैं और उन पर नजरें होंगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम चुनने पर।

सिलेक्शन कमेटी मेंबर के लिए BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानें किस सदस्य की हो सकती है छुट्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष चयन समिति के मेंबर के लिए नौकरी निकाली है. हालांकि चयन समिति में सिर्फ एक पद के लिए ही आवेदन फॉर्म जारी किया गया है. बीसीसीआई ने अपनी बेवसाइट के ज़रिए इस एप्लीकेशन फॉर्म जानकारी दी. हालांकि इस बात को साफ नहीं किया गया कि मौजूदा चयन समिति में किस सदस्य की छुट्टी होगी.

मौजूदा चयन समिति की बात करें तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलिल अंकोला चयन समिति से बाहर हो सकते हैं, जिनका विकल्प ढूंढा जा रहा है.

वहीं सिलेक्शन कमेटी के पद की बात करें तो आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है, जिसे बीसीसीआई की वेबसाइट पर सबमिट किया जा सकता है. इसके बाद चुने जाने वाले उम्मीदवारों को निजी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पद के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाला व्यक्ति क्रिकेट से पांच साल पहले रिटायर होना चाहिए और पिछले पांच सालों में किसी भी चयन समिति का सदस्य न रहा हो.

इन सबके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति ने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया 

गौरतलब है कि भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. अब सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी, बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आखिरी टी20 सीरीज़ है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल खेलेंगे.