Category Archives: Sports

IND Vs AFG: इंदौर टी20 के बाद बुरा फंसा ‘विराट फैन’, कोहली के पैर छूने पर हो गई गिरफ्तारी

भारत और अफगानिस्तान के बीच मौजूदा टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता और सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी और टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे। विराट कोहली का फैनबेस हमेशा से ही काफी बड़ा रहा और इसका एक सुंदर नजारा रविवार को इंदोर में भी देखने को मिला।

मैदान में घुसा जबरा फैन

सोशल मीडिया पर इस जबरा फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वाकया उस वक्त हुआ जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फैन भागकर आया और उसने पहले विराट के पैर छुए फिर उन्हें गले लगाया। इसको देखते ही तुरंत सिक्योरिटी पर्सन वहां आए और उस फैन को डबोच कर पकड़ ले गए। हालांकि, यहां विराट ने इशारा किया और कहा कि उसे आराम से ले जाएं। पर पीटीआई के मुताबिक उस शख्स को इसके बाद गिरफ्तार किया गया और उसे तुकोगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

इस रिपोर्ट में एक पुलिस अफसर के हवाले से बताया गया कि इस फैन के पास मैच का टिकट था और उसने होल्कर स्टेडियम के नरेंद्र हिरवानी गेट से एंट्री ली थी। यह फैन मैच के बीच बाउंड्री को फांद कर विराट से मिलने पहुंचा था। इसे विराट का जबरा फैन भी अफसर ने बताया। वहीं आगे वह बोले कि और पूछताछ की जाएगी फिर उसी हिसाब से केस रजिस्टर किया जाएगा।

कौन है यह जबरा फैन?

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति है कौन लेकिन एक सोशल मीडिया अकाउंट से क्लेम किया जा रहा है कि यह शख्स वही है। एक्स पर एक अकाउंट Aarav (@sigma__male_) नाम से है। इस अकाउंट से इस वाकये का वीडियो शेयर किया गया और लिखा गया कि मेरा विराट कोहली को गले लगाने का सपना आज पूरा हो गया। वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली से मिला और यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि सही में इसी शख्स ने ऐसा किया है।

SL Vs ZIM: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, कोहली और रोहित भी दूर-दूर तक नहीं

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है। रजा ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं दिख रहे हैं। सिकंदर ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे पूरी दुनिया हैरान है। चलिए आपको बताते हैं सिकंदर रजा ने क्या बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

https://x.com/kaustats/status/1746589952899788803?s=20

रजा ने जड़ा लगातार 5वां अर्धशतक

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 5वां अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 14 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले थे। आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में सिकंदर की यह लगातार पांचवीं फिफ्टी है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सिकंदर टी20 में लगातार 5 फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा आज तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर सके हैं। विराट और रोहित टी20 में अधिकतम 3-3 लगातार फिफ्टी जड़ चुके हैं, लेकिन कभी लगातार 5 अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं।

https://x.com/AdamTheofilatos/status/1746591717334106176?s=20

5 मैचों में लिए 13 विकेट

सिकंदर रजा ने टी 20 मुकाबले में लगातार 4 फिफ्टी जड़कर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। सिकंदर ने इससे पहले 7 दिसंबर 2023 को आयरलैंड के खिलाफ भी 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने केन्या के खिलाफ 48 गेंदों में तूफानी 82 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले सिकंदर ने नाइजीरिया के खिलाफ 37 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रवांडा के खिलाफ भी खिलाड़ी के बल्ले से 36 गेंदों में 58 रन निकले थे। ये 5 अर्धशतकीय पारी है, जो सिकंदर के बल्ले से लगातार निकली है। इसके अलावा खिलाड़ी ने इन 5 मैचों में कुल 13 विकेट भी झटके हैं।

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को आईपीएल से पहले बड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!

आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के अंदर काफी उथल-पुथल मची हुई है। पहले हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी को छोड़ा और मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया। उसके बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी गई। फिर ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को रिप्लेस करने के लिए किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया। मगर इन दिनों फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से करीब दो महीने पहले इंजरी की समस्याओं से जूझ रही है।

गुजरात के 3 बड़े खिलाड़ी चोटिल

टीम के तीन बड़े खिलाड़ी मौजूदा समय में चोटिल हैं। अक्सर हार्दिक पांड्या के डिप्टी यानी उपकप्तान के तौर पर टीम का साथ देने वाले राशिद खान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। भारत के खिलाफ सीरीज से भी वह बाहर हैं। वहीं टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड कप के बाद फील्ड पर नहीं उतरे हैं। अब टीम को तीसरा और बड़ा झटका लगा है केन विलियम्सन के रूप में। अपडेट ऐसे आ रहे हैं कि चोट के कारण विलियम्सन अब पाकिस्तान सीरीज से बाहर भी हो गए हैं।

https://x.com/_FaridKhan/status/1746809127920144389?s=20

बार-बार चोटिल हो रहे विलियम्सन

आपको बता दें कि विलियम्सन आईपीएल 2023 में भी पहले मैच के बाद से ही चोटिल होकर बाहर चले गए थे। उनके घुटने में इसके बाद सर्जरी हुई थी। फिर वह सीधे वर्ल्ड कप 2023 में लौटे, यहां भी उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई। उसके बाद अब वह पूरी तरह फिट थे और पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 इंटरनेशनल खेला था। यहां भी हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 में वह चोटिल हो गए।

https://x.com/RVCJ_Sports/status/1746431095539949862?s=20

आईपीएल से बाहर हो सकते हैं विलियम्सन!

पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियम्सन दूसरे टी20 में चोटिल हुए। उनकी हैमस्ट्रिंग में जकड़न की समस्या आई। इस मैच में वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। फिर इसके बाद वह फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे। अब आशंका ऐसी है कि विलियम्सन इस साल 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखना चाहेंगे। इसके एहतियातन वह आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं पाकिस्तान सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

T20 World Cup से पहले BCCI का बड़ा फैसला, नई सेलेक्शन कमेटी करेगी टीम का ऐलान!

1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर हर तरफ चर्चा है। वहीं अब इससे पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला कर लिया है। बीसीसीआई द्वारा 4 जुलाई को ही अजीत अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। वहीं उनकी टीम में चार अन्य सेलेक्टर्स भी शामिल थे। अब बीसीसीआई द्वारा सेलेक्शन कमेटी के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें नए सेलेक्टर के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

बदल जाएगी सेलेक्शन कमेटी!

बीसीसीआई की मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में अजीत अगरकर चीफ सेलेक्टर हैं। वहीं उनकी टीम में इनके अलावा सेंट्रल जोन से शिवसुंदर दास, ईस्ट जोन से सुब्रत बनर्जी, वेस्ट जोन से सलिल अंकोला और साउथ जोन से श्रीधरन शरत हैं। साथ ही अजीत अगर जो चीफ सेलेक्टर हैं वो भी वेस्ट जोन से हैं। यानी इन पांच की टीम में एक भी सदस्य नॉर्थ जोन से नहीं है। सलिल अंकोला और अजीत अगरकर वेस्ट जोन से हैं। वेस्ट जोन के दो सेलेक्टर हैं तो सलिल अंकोला का पत्ता कट सकता है और नॉर्थ जोन से एक पोजीशन भरी जा सकती है। यानी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब नई सेलेक्शन कमेटी ही टीम इंडिया का ऐलान करेगी।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अपने विज्ञापन में सेलेक्टर की एक पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए योग्यतान भी बताई गई है। इसमें आवेदनकर्ता के पास कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे व 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी ने कम से कम 5 साल पहले रिटायरमेंट लिया हो। साथ ही पिछले सालों में वह बीसीसीआई के लिए पांच साल तक किसी पोस्ट पर नहीं रहा हो। इस पोस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बीसीसीआई द्वारा 25 जनवरी रखी गई है। 25 तारीख की शाम 6 बजे तक इसके लिए आवेदन दिए जा सकते हैं।

अजीत अगरकर की भी हो सकती है विदाई?

वहीं बोर्ड ने अपने आवेदन में किसी जोन का जिक्र नहीं किया है। यानी यह नियुक्ति किसी भी जोन की पोस्ट पर हो सकती है। साथ ही यह जरूर नहीं है कि वेस्ट जोन से सिर्फ सलिल अंकोला जाएं। यह भी हो सकता है कि अगर चीजें खराब हो रही हैं तो चीफ सेलेक्टर ही क्यों ना बदल जाएं, कुछ भी संभव है। अजीत अगरकर ने चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। चेतन शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस्तीफा दिया था। फिर वह दोबारा सेलेक्टर बने और स्टिंग ऑपरेशन के बाद फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अगरकर जुलाई के बाद से इस पोस्ट पर हैं और उन पर नजरें होंगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम चुनने पर।

सिलेक्शन कमेटी मेंबर के लिए BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानें किस सदस्य की हो सकती है छुट्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष चयन समिति के मेंबर के लिए नौकरी निकाली है. हालांकि चयन समिति में सिर्फ एक पद के लिए ही आवेदन फॉर्म जारी किया गया है. बीसीसीआई ने अपनी बेवसाइट के ज़रिए इस एप्लीकेशन फॉर्म जानकारी दी. हालांकि इस बात को साफ नहीं किया गया कि मौजूदा चयन समिति में किस सदस्य की छुट्टी होगी.

मौजूदा चयन समिति की बात करें तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलिल अंकोला चयन समिति से बाहर हो सकते हैं, जिनका विकल्प ढूंढा जा रहा है.

वहीं सिलेक्शन कमेटी के पद की बात करें तो आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है, जिसे बीसीसीआई की वेबसाइट पर सबमिट किया जा सकता है. इसके बाद चुने जाने वाले उम्मीदवारों को निजी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पद के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाला व्यक्ति क्रिकेट से पांच साल पहले रिटायर होना चाहिए और पिछले पांच सालों में किसी भी चयन समिति का सदस्य न रहा हो.

इन सबके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति ने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया 

गौरतलब है कि भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. अब सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी, बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आखिरी टी20 सीरीज़ है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल खेलेंगे.

तूफानी पारी खेलने से पहले यशस्वी जायसवाल को इस प्लेयर से मिली थी सलाह, वीडियो से हुआ खुलासा

 भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की तरफ से 22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की। वह पहले टी20 मैच में नहीं खेले थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी करते ही अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। यशस्वी ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में 68 रन बनाए। उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी।

यशस्वी जायसवाल ने कही ये बात 

मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मुझे बैटिंग में काफी मजा आया। विकेट भी काफी अच्छा था। मैं ढीली गेंदों पर शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था और मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था। मैंने अच्छी शुरुआत दी तो मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था। मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था। जायसवाल ने कहा कि रोहित शर्मा सही सलाह देते हैं। रोहित शर्मा के बारे में यशस्वी ने बोलते हुए कहा कि वो कहते हैं तू जा और बिंदास खेल। वह हमारी देखभाल करने के लिए मौजूद रहते हैं। अच्छा होता है अगर आपके पास उनके जैसा सीनियर होता है।

भारत की तरफ से चार टेस्ट और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मैं प्रैक्टिस सेशन के दौरान कड़ी मेहनत करता हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ योगदान दूं जो सबसे महत्वपूर्ण है। जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए 16 टी20 मैचों में 498 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है।

‘कोहली के साथ खेलना सम्मान की बात’

यशस्वी जायसवाल से पूछा गया कि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ क्रीज पर उनकी क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरे लिए सम्मान की बात होती है। उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई।

दूसरा T20 जीतकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, यशस्वी और शिवम ने खेली आतिशी पारी

इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आइए आपको बताते हैं मैच का पूरा हाल

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को मेजबान रोहित शर्मा की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को एक बेहतरीन जीत दर्ज की।

यशस्वी और शिवम ने खेली कमाल की पारी

अफगानिस्तान के दिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को भले ही शुरुआत अच्छी ना रही हो, लेकिन आखिर में भारत ने एक धाकड़ जीत दर्ज की. पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जब कप्तान पहले ही ओवर की 5वीं बॉल पर डक पर आउट हुए. फिर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. तभी 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली 29(16) रन पर पवेलियन लौट गए. मगर, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई।

तभी यशस्वी 34 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि, दूसरी छोर पर मौजूद शिवम दुबे डटे रहे टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं रिंकू सिंह ने 9(9) रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह भारत ने सिर्फ 15.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत अपने नाम की।

अफगानिस्तान ने दिया था 173 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, लेकिन टीम ने भारत के सामने 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था. भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो मेजबानों की तरफ से शुरुआत में काफी सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिली थी. मगर, फिर गेंदबाजों की भी खूब पिटाई हुई. अफगान बल्लेबाज गुलबदीन नाइब ने 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57(35) रन बनाए. अर्शदीप सिंह ने 3, रवि बिश्नोई – अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए और शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम चटकाया।

अफगानिस्तान ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य, गुलबदीन ने लगाई फिफ्टी

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 173 रनों का टारगेट सेट किया है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खएला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन उन्होंने भारत के सामने 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया है. अब यदि भारत को सीरीज पर कब्जा करना है, तो टीम इंडिया को ये लक्ष्य हासिल करना होगा।

अफगानिस्तान ने दिया 173 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, क्योंकि तीसरे ही ओवर में रहमनुल्लाह गुर्बाज 14(9) पर आउट हो गए. फिर कप्तान इब्राहिम जारदान 8 (10) पर चलते बने. तीसरा विकेट गुलबदीन नाइब के रूप में गिरा, जो 57(35) रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में गुलबदीन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. अजमतुल्लाह ओमरजई 2, मोहम्मद नबी 14, नजबुल्लाह जादरान 23, करीब जनत 20(10), नूर अहमद 1(2), मुजीब उर रहमान 21(9) और फजलहक फारुकी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तरह अफगानिस्तान की टीम 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा अच्छा

भारत की ओर से शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. अर्शदीप सिंह ने 3, रवि बिश्नोई – अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट और शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया. बताते चलें, भारत के पास 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त है. यदि रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतने में कामयाब होती है, तो भारत 2-0 से सीरीज जीत लेगा।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

टी20 के इस बड़े रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, इंदौर में हासिल कर सकते हैं ये कीर्तिमान

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में 12000 रन बनाने से महज 35 रन दूर हैं।अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में आज होने वाले टी20 मुकाबले में वह इस आंकड़ें तक पहुंच सकते हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से विराट कोहली की एक साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी होगी. आखिरी बार कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 मैच खेला था. लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर रहे कोहली पर सभी की नजरे होंगी. इसके साथ ही इस मुकाबले में कोहली टी20 में एक और कीर्तिमान रचने के करीब हैं. दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने से मजह 35 रन दूर हैं. अगर वह इंदौर में 35 रन की पारी खेल जाते हैं तो वह इस बड़े आंकड़े को छूने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे।

ऐसा करते ही चौथे टी20 का खिलाड़ी बन जाएंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने अब तक अपने खेले गए टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल, घरेलू टी20 और फ्रेंचाइजी लीग) में 11965 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल काबिज हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 14,562 रन बनाए हैं. दूसरा नंबर पर  पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक हैं. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में 12993 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने अब तक 12430 रन बनाए हैं।

16 साल से खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट

विराट कोहली ने अब तक कुल 374 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 41.40 की औसत और 133.35 की स्ट्राइक रेट से 11965 रन बनाए. जिसमें 8 शतक और 91 अर्धशतक शामिल है. वह टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 11965 रन में से 4008 रन उन्होंने इंटरनेशनल टी20 में बनाए हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 7263 रन जड़ चुके हैं।