Category Archives: Sports

RCB Vs KKR: विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले गले, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई

Advertisements

IPL 2024 के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर के बाद स्टैटिजिक टाइम आउट हुए। इस दौरान विराट कोहली और गले लगे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई।

https://x.com/JioCinema/status/1773734957208211780?s=20

बेटे के बारे में हुई बातचीत

स्टैटिजिक टाइम आउट के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी रणनीति तैयार कर रहे थे। इसी दौरान कोलकाता के खेमे से गौतम गंभीर और RCB से विराट कोहली ने मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान गंभीर ने इशारों ही इशारों में विराट कोहली के बेटे अकाय के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले पिछले सीजन दोनों के बीच विवाद देखने को मिला था। तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1773732704833646796?s=20

कोहली ने बनाए 83 रन

मुकाबले की बार करें तो विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट ने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली की इस पारी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों की दरकार है।

RCB Vs KKR: होम ग्राउंड पर जीत का सिलसिला टूटा, कोलकाता ने बेंगलुरु को घर पर रौंदा

Advertisements

IPL 2024 के 10वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में KKR ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

https://x.com/IPL/status/1773762705221890335?s=20

KKR की तेज शुरुआत

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। मयंग डागर ने इस साझेदारी को तोड़ा। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने सुनील नरेन को बोल्ड किया। नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। अगले ही ओवर में विजयकुमार वैश्य ने RCB को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने फिलिप सॉल्ट को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। सॉल्ट ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।

वेंकटेश अय्यर जड़ा अर्धशतक

16वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े। यश दयाल ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 39 रन और रिंकू सिंह 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। RCB की ओर से यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैश्य ने 1-1 शिकार किया।

https://x.com/IPL/status/1773737653784989950?s=20

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने विराट कोहली के 59 गेंदों पर 83 रन की बदौलत 182 रन बनाए। मुकाबले में विराट ने 4 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी लगाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने अंत में 8 गेंदों पर 20 रन जड़ दिए। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा सुनील नरेन ने 1 विकेट चटकाया।

मैच के बीच अंपायर से क्यों उलझ पड़े दिल्ली के हेड कोच, 2 बार रोकना पड़ा गेम

Advertisements

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला काफी विवादों में रहा है। राजस्थान ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया, लेकिन यह जीत आसान नहीं थी। मैच के बीच दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और फोर्थ अंपायर के बीच विवाद देखने को मिला। इस कारण से मैच को दो बार रोकना पड़ गया था। इस विवाद के कारण मुकाबला सुर्खियों में आ गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अंपायर और रिकी पोंटिंग आपस में उलझते दिख रहे हैं। चलिए आपको क्या है पूरा मामला।

https://x.com/_FaridKhan/status/1773387823862690016?s=20

अंपायर और हेड कोच के बीच कब हुआ बवाल

आरआर और डीसी के बीच मैच के दौरान यह विवाद तब हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 185 रन लगाए थे। ऐसे में दिल्ली को जीत के लिए 186 रनों की दरकार थी। जब इनिंग ब्रेक हुआ, तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तेज गेंदबाज नाद्रे बर्गर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बुला लिया। राजस्थान की टीम पहले ही 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी थी। अब बर्गर को हेटमायर की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बुलाया गया था। नियम के अनुसार कोई भी टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विदेशी खिलाड़ी को तभी खिला सकते हैं, जब टीम प्लेइंग इलेवन में 3 विदेशी खिलाड़ी के साथ उतरे। यहां तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन राजस्थान ने जैसे ही रोवमैन पॉवेल को फील्डिंग के लिए बुलाया कि बवाल शुरू हो गया।

https://x.com/Somnath44333169/status/1773424175325081729?s=20

यहां समझें पूरा मामला

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने रोवमैन पॉवेल को बुलाने पर आरोप लगाया कि इस मैच में वह 5वें विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलने आए हैं, यह कैसे हो सकता है। फिर क्या था एक तरफ पोंटिंग भड़क रहे थे। दूसरी ओर मैदान पर खेल रहे दिल्ली के खिलाड़ी भी अंपायर से उलझने लगे और सवाल खड़े करने लगे। पोंटिंग ने फोर्थ अंपायर से इसकी शिकायत भी की थी, बावजूद इसके पॉवेल को मैदान पर आने की अनुमति दे दी गई। इस दौरान काफी समय तक मैच को रोकना पड़ा था। इसके 2 गेंद के बाद खुद फोर्थ अंपायर पोंटिंग के पास आए और उन्हें समझाया कि पावेल किस नियम के तहत मैदान पर हैं। अंपायर ने कहा कि पावेल सिर्फ सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हैं, क्योंकि हेटमायर डक आउट में बैठा है। अंपायर ने बताया कि पावेल गेंदबाजी नहीं करेंगे, वह सिर्फ फील्डिंग करेंगे, तब जाकर यह मामला शांत हुआ।

मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

Advertisements

आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैचों के हार के बाद जहां पहले से ही मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई हैं। साथ ही हार्दिक की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। उसी बीच सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर मिली जानकारी ने टीम को एक और झटका दे दिया है। इसके मुताबिक अभी फ्रेंचाइजी को सूर्या की वापसी के लिए कुछ और मैच के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान और फिर 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इन दोनों मैच में शायद सूर्या नहीं खेल पाएंगे।

SKY को लेकर ताजा अपडेट

दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी दी है कि सूर्यकुमार यादव एनसीए में अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। मगर अभी बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। उस हिसाब से अभी सूर्या पर कड़ी नजर है। अधिकारी ने यह भी कहा कि वह जरूर मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। मगर कोई भी जल्दबाजी करके उनकी फिटनेस पर जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

https://x.com/RVCJ_FB/status/1773334280854245774?s=20

MI का नहीं खुला खाता

मुंबई इंडियंस की टीम अभी अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है। दोनों मैचों में टीम को सूर्या की कमी खली। अब अगले कम से कम दो मैचों में भी सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कोई ना कोई विकल्प खोजना होगा। पहले दोनों मैच में नमन धीर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं नेहाल वधेरा जो पिछले सीजन के स्टार थे उन्हें मौके का इंतजार है।

सूर्यकुमार यादव दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उनकी वो चोट एंकल में थी। इसके बाद उनके स्पोर्ट्स हार्निया की शिकायत हुई। उसकी उन्होंने सर्जरी करवाई। फिर एंकल का भी उन्होंने इलाज करवाया। इन दो चीजों का इलाज लेने के बाद वह नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह बीच सीजन कम से कम 2-3 मैच के बाद और मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे। उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए अहम योगदान होने वाला है।

रियान पराग ने बीमार होकर भी निकाली DC की हवा, मैच के बाद भावुक होकर बयां किया दर्द

Advertisements

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दी। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई। असम के इस धाकड़ खिलाड़ी ने 45 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी यह पारी शुरुआत में लड़खड़ाती दिखी राजस्थान के लिए मैच विनिंग साबित हुई। इसके लिए रियान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुने गए।

आईपीएल 2023 से आईपीएल 2024 के बीच पूरे एक साल में रियान पराग ने इंडिया ए और घरेलू क्रिकेट में धूम मचाई है। इसी फॉर्म को उन्होंने आईपीएल 17 में भी जारी रखा है। उनके इस रूप को 2.0 वर्जन कहा जा रहा है। पिछले दो-तीन साल से वह राजस्थान के साथ थे लेकिन सवालों के घेरे में रहते थे। मगर इस बार इस खिलाड़ी ने शुरुआत से ही जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में वह भावुक भी दिखे।

https://x.com/IPL/status/1773373232613142938?s=20

क्यों इमोशनल हुए रियान पराग?

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद रियान काफी इमोशनल दिखे उनकी आंखों से आंसू छलक आए। इस बीच पराग ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा, “अब मैं अपने इमोशन्स को काबू में कर रहा हूं। मेरी मां भी यही हैं। उन्होंने पिछले 3-4 साल से मेरा स्ट्रगल देखा है। मैं इस मैच से पहले बीमार था, बिस्तर पर था। मैं आज भी ही दवाईयां खाकर उठा हूं। पिछले तीन दिनों में मैंने कड़ी मेहनत की है।”

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1773418418760487323?s=20

उन्होंने आगे कहा, ” मेरा डोमेस्टिक सीजन काफी अच्छा रहा था, जिसकी वजह से मुझे काफी मदद मिली है।” मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में बात की थी कि शुरू के चार बल्लेबाजों में से किसी एक को 20वें ओवर तक खेलना होगा और मैंने इस मैच में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

RCB Vs KKR: इन 3 खिलाड़ियों से है आरसीबी को खतरा, जीतना है मैच तो इन्हें रोकना होगा

Advertisements

आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आरसीबी की जीत की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक खेले गए आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली टीमें जीती है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज का मैच भी बेंगलुरु की टीम अपने नाम कर लेगी। लेकिन केकेआर के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आरसीबी के जीत के रास्ते में रोड़ा बन सकते हैं।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1773557940407902467?s=20

ये 3 खिलाड़ी आरसीबी के लिए होंगे खतरनाक

आरसीबी अभी तक इस आईपीएल सीजन में 2 मुकाबले खेल चुकी है। इन दो मैचों में से पहले मुकाबले में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। अगर आज बेंगलुरु को केकेआर के खिलाफ जीत मिलती है, तो वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। आरसीबी के इस कैलकुलेशन को केकेआर के ये 3 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं। केकेआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण और कप्तान श्रेयस अय्यर, ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आरसीबी के जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1773540922472489140?s=20

पहले मुकाबले में भी कर चुके हैं धमाल

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा सकते हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी अपनी बल्लेबाजी से खूब धूम मचाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। रसेल ने इस मैच में 25 गेंदों में 64 रन कूट दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के भी निकले थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी खिलाड़ी ने 2 विकेट झटके थे। ऐसे में अगर आरसीबी को यह मैच जीतना है, तो रसेल नाम के इस तूफान को रोकना होगा।

https://x.com/RCBTweets/status/1773575815802019865?s=20

इन 2 खिलाड़ियों से भी खतरा

ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण भी आरसीबी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। वह केकेआर की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और शुरुआत से ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर देते हैं। पहले मैच में सुनील रन आउट हो गए थे, इसके कारण से वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए थे। ऐसे में सुनील नारायण भी आरसीबी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। एक अन्य खिलाड़ी कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर का भी बल्ला पहले मुकाबले में खामोश रहा था। लेकिन वह आज कप्तानी पारी खेल सकते हैं। ऐसे में आरसीबी को मैच जीतने के लिए इन तीनों खिलाड़ियों को रोकना होगा।

रियान पराग ने नंबर 1 गेंदबाज के ओवर में कूटे 25 रन, सूर्या से लेकर इरफान तक सब हैरान

Advertisements

राजस्थान ने आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दे दी है। यह राजस्थान के लिए इस सीजन लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही फ्रेंचाइजी ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे रियान पराग ने अकेले ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। खिलाड़ी ने महज 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए। 186 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाने के कारण राजस्थान की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी। रियान की पारी की सबसे खास बात रही कि उन्होंने दिल्ली के नंबर वन गेंदबाज के एक ओवर में 25 रन कूट दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव से लेकर इरफान पठान तक कई दिग्गजों ने खिलाड़ी की तारीफ की है।

https://x.com/rajasthanroyals/status/1773379674820817152?s=20

रियान ने उधेड़ी नंबर 1 गेंदबाज की बखिया

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया था। रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे। मैच में रियान के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 प्लस का निजी स्कोर नहीं बना सका। इस कारण से भी रियान की पारी काफी प्रभावशाली रही है। जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए घातक गेंदबाज एनरिक नोकिया को बुलाया। पंत के साथ-साथ पूरी टीम को उम्मीद थी कि एनरिक नोकिया अच्छी गेंदबाजी करेंगे। लेकिन बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग ने इस ओवर में 25 रन कूट दिए और स्कोर को 185 तक पहुंचा दिया। यही ओवर दिल्ली कैपिटल्स को भारी पड़ गया। नोकिया ने 4 ओवर में कुल 48 रन दिए हैं।

https://x.com/surya_14kumar/status/1773371435639087480?s=20

सूर्या ने की जमकर तारीफ

रियान पराग ने इस ओवर में 4,4,6,4,6,1 रन बनाए। इस तरह रियान ने एक ही ओवर में राजस्थान के स्कोर को 185 पहुंचा दिया, जो 170 के आस-पास रुक सकता था। इस आतिशी पारी के बाद रियान पराग काफी सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो रही है। रियान की इस पारी के आने के बाद उन्हें वर्जन 2.0 कहा जा रहा है। यहां तक की भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी रियान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कुछ हफ्ते पहले एनसीए में एक लड़के से मुलाकात हुई। वह परेशानी में था। उनका ध्यान किसी भी तरह से रिकवरी पर था। मुझे दिखा कि रियान काफी अनुशासन के साथ अपने कौशल पर काम कर रहा है। मैंने वहां के एक कोच से रियान के बारे में कहा था कि वह एक बदला हुआ लड़का है।

https://x.com/IrfanPathan/status/1773381055929594254?s=20

इरफान ने रियान को लेकर की भविष्यवाणी

इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने भी खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रियान की यह पारी अभी तक की सबसे बेस्ट रही है। इससे साफ है कि वह इस सीजन धमाल करने वाले हैं। अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो अगले 2 साल के भीतर वह भारतीय टीम के लिए खेलते दिखेंगे। रियान ने आज इसलिए अच्छे रन बनाए हैं, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में समय बिताया है। वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

RR Vs DC: राजस्थान की जीत में चमके रियान पराग, दिल्ली की लगातार दूसरी हार

Advertisements

आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने 12 रनों से जीत लिया है। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। दिल्ली की चरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 रनों पारी खेली। इसके अलावा स्टब्स ने 23 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

https://x.com/IPL/status/1773406139373232429?s=20

राजस्थान की शानदार गेंदबाजी

मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल और बर्गर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया। दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी के दम पर आखिरी ओवर में महज 5 रन ही खर्च किए।

https://x.com/IPL/status/1773400368400978187?s=20

राजस्थान ने बनाए थे 185 रन

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता था, टॉस जीतने के बाद दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में पराग ने 6 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

https://x.com/IPL/status/1773386667132366913?s=20

पराग के अलावा आर अश्विन ने 19 गेंदों पर 29 रनों की अहन पारी खेली थी। अश्विन ने अपनी पारी के दौरान तीन शानदार छ्क्के लगाए थे। वहीं ध्रुव जुरेल ने 20 और हेटमायर नाबाद 14 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सभी 5 गेंदबाजों ने अपने नाम एक-एक विकेट दर्ज किया।

शुभमन गिल पर मंडराया बैन का खतरा, एक और गलती ले जाएगी सस्पेंशन के नजदीक

Advertisements

Shubman Gill: शुभमन गिल आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। शुभमन की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एक मैच जीत और मैच में हार चुकी है। दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैच शुभमन गिल को स्लो ओवर रेट के लिए सजा भी मिली है। गिल के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया है। जिसके बाद अब गिल पर एक मैच में बैन होने का खतरा मंडराने लगा है।

आईपीएल काउंसिल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी शुभमन गिल को दोषी पाया था। जिसके बाद ही गिल पर ये जुर्माना लगाया गया है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करवाने पर ये सजा मिली है।