Shubman Gill: शुभमन गिल आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। शुभमन की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एक मैच जीत और मैच में हार चुकी है। दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैच शुभमन गिल को स्लो ओवर रेट के लिए सजा भी मिली है। गिल के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया है। जिसके बाद अब गिल पर एक मैच में बैन होने का खतरा मंडराने लगा है।

आईपीएल काउंसिल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी शुभमन गिल को दोषी पाया था। जिसके बाद ही गिल पर ये जुर्माना लगाया गया है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करवाने पर ये सजा मिली है।