Category Archives: Arwal

अरवल में कार से शराब की बड़ी खेप बरामद, मौके से फरार हुए कारोबारी

Advertisements

अरवल जिले की महेन्दिया थाना की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक कार से करीब 250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि मेहंदिया पुलिस को दिनांक 28.12.2023 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मेहन्दिया राहुल अभिषेक,  पु०अ०नि० कमला यादव एवं मेहन्दिया थाना के सशस्त्र बलों द्वारा एन0एच0 139 पर मेहन्दिया थान गेट के सामने सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।

जाँच के क्रम में एक उजला रंग का कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लगे। जिसे पीछा कर थाना गेट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

BPSC द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा में रणवीर यादव ने लाया 61वी रैंक, जिला में खुशी की लहर

Advertisements

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा में ग्राम– देवकुली निवासी रणवीर यादव ने 61वी रैंक के साथ चयनित होकर पूरे अरवल जिला को गौरवान्वित किया है। रणवीर यादव बचपन से ही मेधावी एवम बहुमुखी प्रतिभा के छात्र रहे हैं, कानून के अलावा साहित्य और दर्शनशास्त्र जैसी विषयों में इनकी बहुत गहरी अभिरुचि रही है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही रहकर हुई ।

उसके बाद तमाम तरह के बाधाओं को पार कर इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से LLB और LLM की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने बताया कि अभी बतौर सहायक अभियोजन पदाधिकारी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्पक्षता पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे तथा समाज के उन सभी लोगों को जो न्यायिक समझ के मामले में बहुत ही साधारण होते हैं।

उन्हे न्यायिक रूप से जागरूक लोगों द्वारा गलत तरीके से फसा कर उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की जाती है उन्हे मजबूती से मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और अंतिम पायदान के लोगों को भी न्याय मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

अरवल में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी संस्था ने महिलाओं से हड़पे लाखों रूपये

Advertisements

अरवल जिले के किंजर कुर्था मोड़ के निकट महिला जॉब ट्रेनिंग का अवैध संचालन करने वाले मुख्य सरगना कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर ग्राम निवासी जयप्रकाश कुमार को किंजर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में किंजर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी किंजर थाना क्षेत्र के चनौरा ग्राम निवासी अनीता देवी पिता जितेंद्र सिंह की लिखित सूचना पर दर्ज की गई है।

सूचक ने अपने साथ एक अन्य बहन के लिए भी पचास हजार रूपये संस्था के निदेशक को दिया था। रविवार को सुबह से ही इस फर्जीवाड़ा संस्था द्वारा पीड़ित महिलाएं किंजर खेल मैदान के पास इकट्ठा होकर ट्रेनिंग के संचालक पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही थी। सूचना पाकर अरवल एसडीपीओ राजीव रंजन किंजर थाना पहुंचे। उनके साथ कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार भी किंजर थाना पहुंचे।

अरवल में वज्रपात से 3 लोगों की मौत : CM नीतीश ने जताया शोक, साथ ही लोगों से की ये अपील

Advertisements

अरवल में वज्रपात से 3 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है | साथ हीमुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं । मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें ।

पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण जिले के कुछ भागों में एक से तीन घंटे में हल्के और मध्यम मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग से जारी की गई है। वहीं नालंदा, समस्तीपुर, सिवान, वैशाली जिले में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात से बचने के लिए खुले में न जाने की सलाह दी गई है।

मुंबई में पुल निर्माण के दौरान अरवल के 5 मजदूरों के ऊपर गिरी क्रेन, 3 की मौके पर ही मौत

Advertisements

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुल-निर्माण के दौरान क्रेन मशीन में दबकर बिहार के अरवल के रहने वाले 3 मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में अरवल जिले के वंशी प्रखंड के माली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय लवकुश कुमार, उनका 28 वर्षीय चाचा पप्पू कुमार और 37 वर्षीय सुरेंद्र पासवान शामिल हैं. वहीं माली गांव के रहने वाले चंद्रकांत वर्मा और प्रेम कुमार बरी तरह से घायल है जिनका उपचार चल रहा है।

वहीं इस संबंध में मृतक पप्पू के भाई घनश्याम गुप्ता ने बताया कि भीसीएल कंपनी में हमलोग सभी काम करते थे. काम करने के दौरान अचानक क्रेन मशीन गिर गया जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. मृतक लवकुश कुमार के परिवार में कोई नहीं था। अब इसके परिवार में कोई सदस्य नहीं बचा। गुरुवार की सुबह तीनों मृतकों का शव आने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।