Category Archives: Banka

बांका में बाजार से लौटने के दौरान युवती के साथ अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां-बहन पर हमला

बिहार के बांका में युवती के साथ अश्लील हरकत और अपशब्द का विरोध करना परिजनों को महंगा पड़ गया. मनचलो ने युवती की मां और बहन के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. युवती गांव के मार्केट से सामान खरीद कर पैदल ही घर लौट रही थी. जिसे देखकर मनचला अश्लील हरकत करने लगा. मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है उधर घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

मनचले ने युवती की मां और बहन पर किया हमला: जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में मनचले युवक के ने एक युवती के साथ अश्लील हरकत की और उसे अपशब्द कहा, युवती की मां और बहन इस बात विरोध किया तो मनचला ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें दो लोग को गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीड़ित की जख्मी और बहन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया।

मैं बाजार से सामान लेकर घर आ रही थी तभी गांव के ही एक युवक ने मुझे अकेला देखकर अश्लील हरकत करने लगा. घर आकर मैंने ये बात परिजनों को बताई जिस पर मेरी मां और बहन युवक के घर शिकायत करने गए थे. वहां युवक और उसके घर वालों ने मेरी मां और बहन पर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया.-पीड़ित युवती

युवक के घर शिकायत करने गई थी मां-बहन: वहीं युवती ने बताया कि वह गांव के हाट से सामान खरीदकर पैदल घर लौट रही थी. इसी क्रम में गांव का ही एक युवक उसे अकेला देखकर अश्लील हरकत करने लगा. उसने वह घर आकर पूरी घटना को बताई, जिसपर उसकी मां और बहन ने मनचले के घर जाकर शिकायत कर दी. इसी पर युवक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पहले अपशब्द कहा, देखते ही देखते लाठी-डंडे से दोनों पर हमला कर जख्मी कर दिया. अमरपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि “घटना को लेकर जख्मी द्वारा थाना में दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस जांच कर कारवाई में जुट गई है.”

 

बांका: जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरना युवक को पड़ा महंगा, गिरकर हुई मौत

बिहार के बांका में भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर मंदार हिल रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौतहो गई. यवुक भागलपुर गोड्डा लोकल ट्रेन संख्या 03482 से मांगलवर देर शाम मंदार हिल आ रहा था. मृतक की पहचान कोईली खुटाहा गांव निवासी सदन ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र चंद्रहास ठाकुर के रूप में हुई है।

ट्रेन से गिरकर युवक की मौतः घटना की सूचना पाकर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल प्रशांत जोश और कांस्टेबल एमसी सरकार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना बौंसी पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद एसआई अनिरूद्ध कुमार, मैनेजर विनय पांडे सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये और युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. युवक के पास से बरामद मोबाइल और अन्य चीजों के माध्यम से उसके घर वालों को घटना की सूचना दी गई।

नाई का काम करता था युवकः सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बहनोई नागेश्वर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अपने सभी भाई-बहनों में छोटा था, जो बौंसी थाना क्षेत्र के भंडारीचक स्थित एक सैलून में काम करता था. वो रोज ट्रेन से आना-जाना करता था. रोज की तरह भागलपुर से गोड्डा जाने वाली लोकल गाड़ी में बैठकर मंदार हिल के लिये निकला था।

चंद्रहास को रेलवे स्टेशन से टोटो पकड़ कर भंडारीचक जाना था. लेकिन ट्रेन आगे निकल गई थी. मंदार हिल से ट्रेन निकलने के बाद उसने हड़बड़ाहट में ट्रेन से उतरना चाहा. ट्रेन की गति तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो स्टेशन के आगे फाटक संख्या 33 सी के पास पटरी पर सिर के बल गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई”- नागेश्वर ठाकुर, मृतक का बहनोई

पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया शवः मृत युवक की मां जागेश्वरी देवी और तीनों बहनों के अलावे युवक के भाई भी थाने पहुंच गए. बेटे के शव को देखकर मां जागेश्वरी देवी और बहनें दहाड़े मार-मारकर थाना परिसर में ही रोने लगीं. पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज दिया. बौसी थाना अध्यक्ष अरविन्द राय ने बताया कि मामला रेलवे का है. जानकारी मिली है युवक की ट्रेन से उतरने के दौरान काटकर मौत हुई है।

बांका में दबंगों ने धारदार दबिया से युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर

बिहार के बांका में युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. यहां चार दबंगो ने तेज धारदार दबिया से युवक के कंधे पर वार किया, जिससे उसका कंधा कट गया और वह बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया. युवक को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि युवक ने दबंगों को अपने खेत में जबरदस्ती फसल काटने का विरोध किया था।

पीड़ित युवक ने पुलिस में दिया आवेदन:घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई. मामले को लेकर जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चकवीर गांव निवासी पीड़ित किसान तनवीर मंसूरी ने पुलिस में आवेदन दिया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला: पीड़ित युवक द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने खेत पर गया तो देखा कि गांव के ही 4 दबंग लोग उसकी फसल काट रहे थे. फसल काटने का उसने विरोध किया तो सभी मिलकर गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान अचानक तेज धारदार दबिया से उसके कंधे पर हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में तनवीर बेहोश होकर खेत पर ही गिर गया।

डॉक्टर ने घायल को किया रेफर: धारदार हथियार से हमला करने पर उसका कंधा कटकर लहूलुहान हो गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घटना को लेकर पीड़ित की ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है.”-मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष

उत्तरकाशी में निर्माणधीन सुरंग में फंसा बांका का मजदूर; परिजनों ने सरकार और प्रशासन से लगाई गुहार

बांका के एक मजदूर उत्तरकाशी में निर्माण धिन सुरंग में फंसने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जयपुर निवासी मजदूर वीरेंद्र किस्कू वहां पर पोकलेन चलाने का काम करता था। हादसे के बाद मजदूर सुरंग में फंस गया है। परिजन सकुशल उसके बाहर आने की कामना कर रहे हैं। जानकारी अनुसार बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के जीविका दीदी सुषमा हेंब्रम का पुत्र वीरेंद्र किस्कू उत्तरकाशी में निर्माणधीन में नवयुग इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी में पोकलेन चलाने का कार्य करता था।

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के यमुनोत्री नेशनल हाईवे के नीचे लंबी सुरंग बनाई जा रही थी। जिसमें बांका के युवक वीरेंद्र किस्कू भी पोकलेन से काम कर रहा था। इस दौरान अचानक का सुरंग में गिर गया। भू धंसने से सुरंग बंद हो गया।   जिसमें कल 40 लोग सुरंग के अंदर फंस गए थे। इस 40 में से एक बांका का भी मजदूर है जो पोकलेन चलाने का काम करता था। सुरंग में फंसने की खबर परिजनों को मिलते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन बार-बार वीरेंद्र के सकुशल बाहर निकालने की कामना कर रहे हैं।

बांका के चांदन में 179.25 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार; बेगूसराय ले जायी जा रही थी बड़ी खेप

सूबे में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसके बावजूद शराब की तस्करी थम नहीं रहा है. बांका जिले के चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के गोनोबारी के समीप चांदन पुलिस ने एक मारुती सुजुकी कार से 239 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.जब्त शराब की कुल मात्रा 179.25 लीटर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार प्रातः गश्ती के दौरान गोनोबारी मोड़ के समीप  गोरखनाथ राम ने देवघर की तरफ से आ रही एक मारुती सुजुकी कार जाँच के लिए रोका. जाँच के दौरान कार की डिक्की मे छुपाकर  750 एम एल की कुल 239 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया. मौका देखकर भागने की कोशिश कर रहे कार चालक सह शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बेगूसराय जिला के सिंघोल थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी अजय पासवान पिता शंकर पासवान के रूप मे हुईं है.  इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.

कलयुगी बेटे ने पीटा की धारदार हथियार से की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

BANKA : जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव में सोमवार को 50 हजार रूपया नहीं देने पर सनकी पुत्र ने दबिया से हमलाकर पिता को मौत का घाट उतार दिया। मृतक चमकलाल यादव सेवानिवृत्त बीएमपी का सिपाही था। सनकी पुत्र पंकज यादव है। वहीं बीच बचाव करने आई बीएमपी सिपाही की दो पुत्रवधू संगीता देवी व अन्य भी जख्मी हो गई है। जिसका इलाज शंभूगंज अस्पताल में किया जा रहा है।

 

बताया जा रहा है की मृतक को पांच पुत्र है। पिता का हत्यारा पुत्र तीसरे नंबर का है। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटनास्थल की सूचना मिलने पर एसडीपीओ विपिन बिहारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, शंभूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।

 

 

परिजनों ने बताया कि आरोपित पंकज यादव गलत संगत में शराब का लत एवं जुआरी हो गया। अक्सर रूपया को लेकर पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट भी किया करता था। सोमवार की सुबह चमकलाल यादव दरवाजा पर मुंह धो रहा था। इसी दौरान पर पंकज यादव ने पिता चमकलाल यादव से 50 हजार रूपया मांग किया। जिसपर चमकलाल यादव ने रूपया देने से मना कर दिया। इसी पर पिता पुत्र के बीच नोंक-झोंक के बाद पंकज यादव ने पिता को दबिया से गले पर हमलाकर कर दिया। जिससे चमकलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

बताया कि पांच पुत्र के बीच चमकलाल यादव ने रूपया से जमीन का बंटवारा कर दिया था। लेकिन पंकज यादव अक्सर पिता को रूपया देने के लिए दवाब बनाता था। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि वह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। परिजन के लिखित आवेदन पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

बांका में पत्नी को मोबाइल गिफ्ट देना पड़ा भारी, तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार

बिहार के बांका जिले में एक पति को अपनी पत्नी को तोहफे में मोबाइल फोन देना महंगा पड़ गया. मोबाइल फोन मिलने के बाद पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई. पत्नी का जब कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित पति नेपाल में रहकर काम करता है. पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी उससे लगातार मोबाइल फोन की मांग करती थी.

पति एक सप्ताह पहले जब घर आया तब उसने 20,000 रूपए की कीमत का स्मार्ट फोन पत्नी को गिफ्ट कर दिया. इसके बाद वापस वह नेपाल चला गया. इसके बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला तीन बच्चों की मां है. पीड़ित पति ने बताया कि नेपाल पहुंचकर कुछ दिन के बाद जब फोन किया तो पत्नी का मोबाइल बंद आने लगा. उसके बाद अपने पड़ोसी को फोन किया तो पता चला कि वह गांव के ही एक लड़के के साथ भाग गई है. उसके बाद पति वापस अपने घर आ गया. इसकी सूचना अमरपुर थाने को दी.

अमरपुर के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, पीड़ित पति के परिजनों का कहना है कि महिला लगातार फोन से बात करती थी, जिसे लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था.

बांका के बेलहर में अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

बांका जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बांका के बेलहर में गैस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मार दिया। मुंगेर जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी दक्षिण ग्रामीण बैंक कर्मचारी सह गैस एजेंसी मालिक वेद प्रकाश रेणुका को अज्ञात अपराधियों ने उस समय गोली मार घायल कर दिया। जब वह किसी काम से बांका गए हुए थे।

संग्रामपुर लौटने समय जब संग्रामपुर से मात्र चार से पांच किलोमीटर पहले बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के गैरुआ पार कर रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली वेद प्रकाश के सर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए संग्रामपुर पीएचसी लाया गया । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर बेलहर थाना और संग्रामपुर थाना पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल अभी भी घायल वेद प्रकाश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीँ पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, लड़की को साथ लेकर अपराधी फरार

बांका में छात्र की हत्या कर दी गई गई है. देर रात एक बाइक से जा रहे युवक और उसकी दोस्त को पीछे से एक बाइक सवार अपराधी ने गोली मार दी. वहीं युवक के साथ बाइक पर बैठी एक लड़की को अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने जख्मी युवक को उठकर सदर अस्पताल बांका पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जख्मी के परिजन तुरंत सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्हें पता चला कि युवक किसी लड़की के साथ कटोरिया रोड से बांका आ रहा था. बासौना मोड़ के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मृतक के चाचा ने बताया कि युवक का नाम सुमन चौधरी है जो बांका के जगतपुर मोहल्ला निवासी है. युवक इंजीनियरिंग का छात्र था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बांका थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन मृतक के साथ लड़की की बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों ने घटना अपने आंखों के सामने देखी है और उसी से यह पता चला है कि युवक के साथ एक लड़की भी थी।

घटना के बाद पुलिस लड़की की तलाश कर रही है. बांका टाउन थाना के इंस्पेक्टर शंभू यादव ने बताया कि देर रात बांका जगतपुर मोहल्ला निवासी सुमन कुमार चौधरी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।