Category Archives: Banka

तालाब में डूबने से बांका में तीन मासूम बच्चियों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

बांका: जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मासूम बच्चियां स्नान करने के लिए तालाब गई हुई थीं और गहरे पानी में चले जाने से डूब गईं. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बभनगामा ग्राम निवासी वकील मंडल की 7 वर्षीय पुत्री डोली कुमारी, 8 वर्षीय किरण कुमारी और संजय मंडल की 9 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी तीनों दोपहर करीब एक बजे तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी. इस दौरान यह घटना हुई।

तालाब के घाट पर बच्चियों के कपड़े देख ग्रामीणों को आशंका हुई तो उन्होंने पानी में देखा तो सन्न रह गए. उन्होंने घटना की सूचना बच्चियों के परिजनों को दी. इसके बाद घटनास्थल पर परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करते हुए तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई।

बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का सीएम नीतीश ने की उद्घाटन, जानें क्यों अचानक भड़क गए

बांका: सीएम नीतीश कुमार बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम लाइब्रेरी का बोर्ड देखते ही भड़क गए. सीएम इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने उद्घाटन स्थल पर मौजूद डीएम की क्लास लगा दी. सीएम नीतीश कुमार ने लाइब्रेरी के बोर्ड को तुरंत बदलने का निर्देश दिया।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार बांका डिजिटल लाइब्रेरी के बोर्ड पर अंग्रेजी को देखकर भड़क गए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आपलोग हिन्दी के महत्व को खत्म कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमलोग हिंदी में पढ़े हैं. इस बोर्ड को चेंज करवाइये. कौन लिखा है उसको बुलाइये? आप यहां इंग्लिश में उद्घाटन करवा रहे है? इस दौरान उन्होंने बांका एम की भी क्लास लगाई।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसने उद्घाटन पर करवाया है, ये गलत है. हम सभलोग हिंदी में पढ़े लिखे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद अधिकारी को तुरंत बोर्ड के बदलवाने का निर्देश दिया है. सीएम के गुस्सा होने से अधिकारी महकमे में हड़कंप मच गया।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार बिहार के जमुई और बांका में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम के तहत बांका में सीएम नीतीश कुमार डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घायन किया. सीएम लाइब्रेरी के बोर्ड में अंग्रेजी लिखा देख भड़क गए. उन्होंने उसे तुरंत बदलने का निर्देश दिया।

बांका में सीएम नीतीश कुमार ने मॉडल अस्पताल का किया उद्घाटन, लाइब्रेरी में इंग्लिश शब्द देख भड़के

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बांका पहुंचे. सीएम के आगमन को लेकर जिले में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. शहर के चप्पे-चप्पे पर काफी संख्या में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी. सीएम नीतीश कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया. वहीं, इस दौरान निरीक्षण के क्रम में डिजिटल लाइब्रेरी में इंग्लिश में लिखावट देखकर सीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए इसे हिंदी में करने को कहा.

भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा का किया वितरण वितरण

सीएम नीतीश कुमार नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आरएमके मैदान पहुंचे, जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान 600 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. वहीं, इसके अलावे पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा जिस 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश ने सहकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद सीएम नीतीश ने इंदौर स्टेडियम और जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया.

हजारों की संख्या में उमड़ी थी लोगों की भीड़ 

सीएम को सुनने व देखने के लिए आरएमके के मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. मुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए घंटे से लोग खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बांका पहला जिला है, जहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा कर भूमिहीनों को पर्चा देकर बसाया जा रहा है, इसी तरह सभी जिलों में यह लागू किया जाएगा.

कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे 

बांका में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार करीब एक घंटे तक यहां रुके, इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकस व्यवस्था थी. जिले के हर सीमा को सील कर दिया गया था. प्रस्तावित कार्यक्रम के समापन के उपरांत सीएम नीतीश कुमार करीब 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से जमुई के लिए प्रस्थान कर गए. वहीं, इस मौके पर बांका के सांसद गिरधारी यादव, बेलहर के विधायक मनोज यादव, डीआईजी, धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी, डीएम अंशुल कुमार, प्रभारी एसपी अमित रंजन सहित काफी कई नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

शौच करने गई लड़की के साथ दुष्कर्म, गांव का ही निकला आरोपी, गिरफ्तार

बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है. जहां एक सिरफिरे युवक ने शौच करने गई ग्यारह वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. सिरफिरा युवक गांव के ही हरिशंकर सिंह का पुत्र रौशन कुमार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नाबालिग लड़की शौच करने गई थी. तभी पूर्व से घात लगाए युवक ने लड़की का मुंह बंद कर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे दिया. जिसके बाद खुन से लथपथ लड़की ने घर लौटने पर घटना की जानकारी अपनी मां को दिया।

जानकारी मिलते ही परिजन घटना की सूचना थाने में दिया. वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार महिला सशस्त्र बलों के साथ पीड़िता के गांव पहुंचकर पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया. तथा आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक रौशन कुमार को बाराहाट के पास से गिरफ्तार कर लिया.अमरपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना की सूचना भागलपुर स्थित फोरेंसिक विभाग को दिया. सूचना मिलने पर फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल पर बिखरे खून के नमूने का सैंपल जब्त किया।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपराधी किस्म का है. पूर्व में भी युवक गांव में चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पंचायती भी हुई थी. ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया, थानाध्यक्ष ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बांका व जमुई में लगाए जाएंगे सोलर पावर प्लांट, 2024 के जून तक उत्पादित होने लगेगी बिजली

बिहार के जमुई और बांका में दो सौ मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगा। प्लांट लगाने के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। एजेंसी को जरूरत के अनुसार जमीन दी जा रही है। योजना के अनुसार जमुई में 125 मेगावाट और बांका में 75 सहित कुल 200 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाये जाएंगे। जून 2024 तक इन दोनों यूनिटों से उत्पादन होने लगेंगे।

सोलर पावर प्लांट योजना से जुड़ी सतलज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने जमुई के लिए आवश्यक 500 एकड़ जमीन के विरुद्ध लक्ष्मीपुर अंचल में 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी करते हुए 75 मेगावाट सोलर पावर प्लांट के लिए निविदा जारी कर दी है। भविष्य में इस टेंडर का विस्तार 150 मेगावाट तक किया जा सकता है। जबकि बांका में आवश्यक 300 एकड़ जमीन के विरुद्ध चकाई के गढ़ीतेलवा में 225 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वन विभाग से उक्त भूमि का विवरण मांगा गया है। जमुई प्लांट को लेकर 300 एकड़ भूमि से संबंधित विवरणी जून 2023 में डीएम जमुई और वन विभाग को सौंपी गई ताकि उसके राजस्व रिकॉर्ड का सत्यापन हो सके। अगस्त 2023 में इसकी स्वीकृति मिलने के बाद 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी कर ली गई है। जबकि, शेष जमीन की रजिस्ट्री को लेकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं बांका में 75 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट के लिए आधा दर्जन से अधिक जगहों मोठाबाड़ी, टोनापाथर, भैरोगंज, सनमुखिया मोड़, लेड़ाटांड, पहाड़पुर आदि में स्थल देखे गए।

इस दौरान चकाई के 3 मौजा डिबिटार, आहरडीह व गढ़ीतेलवा मौजा में प्लेट बिछाने को जगह चिह्नित की गई। वन विभाग ने डिबिटार व आहरडीह की भूमि संबंधित विवरणी उपलब्ध करा दी है, जबकि गढ़ीतेलवा की विवरणी मिलनी बाकी है। विवरणी मिलते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होेगी। एजेंसी को रैयती भूमि की पहचान के लिए जमुई (न्यू) सब स्टेशन के पास राजस्व विभाग जबकि बांका (न्यू) सबस्टेशन के पास वन विभाग के सहयोग की जरूरत है।

अवाडा की ओर से 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा

बांका में निजी एजेंसी अवाडा की ओर से 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है। पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया जोरों पर है। बिजली कंपनी अवाडा से 3.11 रुपए प्रति यूनिट की दर से सोलर बिजली की खरीदारी करेगी। मार्च 24 तक यहां से बिजली उत्पादन शुरू होने के आसार हैं। इसके अलावा वर्तमान में चार हजार सरकारी भवनों पर लगे रूफटॉप प्लांट से 20 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादित हो रही है। रूफटॉप प्लांट से 20 मेगावाट और बिजली का उत्पादन की प्रक्रिया चल रही है।

कुल बिजली आपूर्ति में गैर परम्परागत बिजली भी आपूर्ति की जानी है। जमुई व बांका सोलर परियोजनाओं के शुरू होने से तय मानक के अनुसार गैर परम्परागत बिजली आपूर्ति करने में सुविधा होगी।

-महेन्द्र कुमार, निदेशक, ब्रेडा

भागलपुर-अमरपुर-बांका स्टेट हाईवे- 25 पर 43 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल

भागलपुर-अमरपुर-बांका स्टेट हाईवे- 25 के 42वें किलोमीटर में क्षतिग्रस्त पुल की जगह उच्चस्तरीय आरसीसी नया पुल का निर्माण होगा। यह पुल 43 करोड़ 17 लाख 16 हजार 500 रुपए की लागत से बनेगा। इसकी लंबाई 11 मीटर और चौड़ाई 21 मीटर होगी। इसके लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पथ निर्माण विभाग की ओर से इस दिशा में पहल तेज कर दी गई है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

राशि की स्वीकृति मिलने के साथ ही अब इस दिशा में जल्द काम शुरू होने की संभावना है। इसे दो साल के अंदर बनाकर तैयार करना है। इसके लिए 2023-24 के लिए 17.26 करोड़ आैर 2024-25 में 25.90 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। लेकिन पहले वर्ष में करीब 40 फीसदी काम पूरा करना होगा। जबकि, अगले साल तक काम पूरा करने के बाद शेष राशि मिलेगी। इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से विस्तृत प्राक्कलन उपलब्ध कराएंगे।

क्षतिग्रस्त पुल से गुजरना खतरनाक

भागलपुर-अमरपुर-बांका स्टेट हाईवे- 25 के 42वें किलोमीटर में ओढ़नी पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा जब हुई थी तो उस वक्त यह मुद्दा उठा था। इसके बाद समाधान यात्रा की बैठक में ही क्षतिग्रस्त पुल की जगह पर नए उच्चस्तरीय आरसीसी पुल बनाने का निर्णय लिया गया था।

बता दें कि अभी क्षतिग्रस्त पुल से होकर ही वाहन गुजरते हैं। इस दौरान पुल से लोग डरे-सहमे गुजरते हैं। खासकर, जब बड़े वाहन गुजरते हैं तो हादसे का खतरा बना रहता है। यह पुल बांका से करीब चार किलोमीटर पहले अमरपुर की ओर है। पुल का निर्माण हो जाएगा तो वहां से गुजरनेवाले वाहनों को काफी राहत मिलेगी।

मिड-डे-मील खाकर बच्चों की बिगड़ी तबियत, परिजनों ने लगाया खाने में छिपकली के होने का आरोप

बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखण्ड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर में मध्याह्न भोजन में छिपकली होने की आशंका को लेकर छात्रों और परिजनों में हड़कंप मच गया. स्कूल से घर पहुंचने पर कुछ बच्चों द्वारा चक्कर आने किशिकायत की गई. जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से करीब एक सौ स्कूली बच्चों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सभी बच्चों का इलाज जारी है।

घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन से होते हुए जिला प्रशासन तक पहुंच गई. जिसकी जांच के लिये तत्काल टीम को स्कूल रवाना किया गया. जहां स्कूल के प्रबंधन और रसोइया से पुछताछ की गई. घटना के बाद से रजौन बीडीओ और सीओ सहित भारी संख्या में लोगो की भीड़ अस्पताल पहुंच गई।

इलाजरत आठवीं कक्षा की छात्रा कोमल कुमारी ने बताया कि उसने पास बैठे प्रिंस कुमार नाम के छात्र की थाली में छिपकली देखा और जैसे ही बच्चे हल्ला करने लगे तुरंत प्रधानाध्यक ने छिपकली को प्लेट से फेंक दिया।

वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक की मानें तो कुछ बच्चों को शुरुआती दौर में चक्कर आने कि शिकायत की गई थी. इस बात की पुष्टि करते हुए बच्चो को स्लाइन चढ़ाने के साथ ही अन्य दवा दे दिया गया है. अन्य बच्चों में जहरीले भोजन के बाद के लक्षण नहीं होने की भी बात सामने है।

बांका में शराब पार्टी करना डॉक्टर को पड़ा महंगा, उत्पाद विभाग की टीम ने तीन लोगों के साथ रंगे हाथ पकड़ा

बांका से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नशेबाज डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य विभाग के ओटी असिस्टेंट का गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा कि गिरफ्तार डॉ. और ओटी असिस्टेंट शराब पार्टी कर रहे थे। इसी बीच उत्पाद विभाग ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला से नशेबाज डॉक्टर सुनील चौधरी जो की अमरपुर अस्पताल में अस्पताल प्रभारी के रूप में कार्यरत है। बांका सदर के ओटी असिस्टेंट अमित कुमार और सैमसंग केयर के कर्मी सुमित कुमार शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि शहर के बीचो-बीच अलीगंज मोहल्ला में डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी एवं ओटी असिस्टेंट अमित कुमार शराब की पार्टी कर रहे थे।

बता दें कि, सूचना प्राप्त करते ही उत्पाद विभाग की टीम जानकारी के अनुसार मकान में छापेमारी की। जिसमें डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी के साथ चार लोग शराब की पार्टी मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं उत्पाद विभाग की टीम शराब के साथ सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जहां से उन्हें बांका जेल भेज दिया गया।

वहीं बांका सदर अस्पताल के साथ अमरपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी सुनील कुमार चौधरी अगर इस प्रकार की हरकत करें तो बिहार में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए जिस कारण तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया गया।

जनता दरबार में बोला शख्स- थानेदार ने केस नहीं लिया, थाने से भगा दिया…तो सीएम नीतीश ने दिया ये निर्देश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाया. इसमें कई जिलों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या नीतीश कुमार को जनता दरबार में बांका से पहुंचे एक व्यक्ति ने जमीन विवाद के मामले में अपनी समस्या बताई. उसने कहा कि एक उमेश प्रसाद नाम का व्यक्ति है. उसके साथ चार-पांच लोग और भी हैं. जमीन को लेकर हुए विवाद में वो लोग आए गाली गलौज करने लगे. दारू पीकर आए थे. उन पर पिस्तौल तान दी और कहने लगे कि बम से उड़ा देंगे. जान से मार देंगे।

सीएम से शख्स ने कहा कि जमीन उसकी है. इस पर नीतीश कुमार ने पूछा कि केस किए हैं? जवाब में शिकायतकर्ता ने बताया कि थाने में वह गया था लेकिन केस नहीं लिया गया. उमेश प्रसाद से बौंसी थानेदार ने दस हजार रुपया ले लिया. गाली गलौज करने के बाद मुझे भगा दिया. पीड़ित व्यक्ति ने आगे कहा कि जमीन को लेकर विवाद करने वाले लोग खिड़की से सटाकर दीवार भी दे रहे हैं. खिड़की से रोशनी आती है।

बांका से शिकायत लेकर आए शख्स की बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने पास में खड़े अधिकारी से कहा कि डीजीपी को फोन लगाओ. इसके बाद सीएम ने कहा कि जरा देख लीजिए बांका से एक व्यक्ति आया है चंद्रनारायण. केस के लिए थाने गया था. थानेदार केस नहीं ले रहा है. बता रहा है कि जिसने गड़बड़ किया उसी से पैसा ले लिया और इसको भगा दिया. इसका केस नहीं लिया. यह कह रहा है कि इसकी पैतृक जमीन को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से बेच दिया गया है. जरा देख लीजिए. इसकी पूरी बात सुन लीजिए और एक्शन लीजिए जरा।