Category Archives: Bhagalpur

वेल्लोर में जिंदगी की जंग हार गई आराध्या

Advertisements

बूढ़ानाथ आरके लेन निवासी सामंतो वर्मा की बेटी आराध्या की सोमवार शाम करीब पौने छह बजे इलाज के दौरान वेल्लोर के अस्पताल में मौत हो गई।

वह हेमोफैगो साइटिक लिण्फो हिस्टियो साइटोसिस एचएलएच नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। उसके चाचा अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

भागलपुर में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा

Advertisements

भागलपुर में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने की कवायद तेज हो गई है। सामान्य शाखा ने तीन हजार वर्गफीट मकान किराये पर लेने की तैयारी शुरू की है। इसको लेकर संबंधित विभाग को पत्र दिया गया है।

वरीय उप समाहर्ता कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से केंद्र खोलने के लिए किराये पर तीन हजार वर्गफीट का मकान किराया पर लेने के लिए निर्देश मिला है। इसके एवज में 60 हजार रुपये किराये के दिए जाएंगे।

चार शिक्षकों का होगा नियोजन

जिले में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रत्येक 3000 वर्गफीट का मकान किराया पर लिया जायेगा. प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र के लिए चार शिक्षकों का नियोजन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जायेगा. योजना का प्रारंभ वित्तीय वर्ष 2024-25 से किया जायेगा और वित्तीय वर्ष 2025-26 व 2026-27 तक कार्यान्वयन कराया जायेगा. समीक्षा के बाद इस योजना को आगे के वित्तीय वर्षों के लिए विस्तारित किया जायेगा.

 

केंद्र खोलने की मिल चुकी है स्वीकृति

केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर 07.03.2024 को हुई राज्यस्तरीय बैठक में लोक वित्त समिति द्वारा स्वीकृति के लिए अनुशंसा कर दी गयी है. प्रस्ताव पर 15.03.2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है.

 

जिले में यह है प्रशिक्षण की स्थिति

जिले में विभिन्न कला के गुरु अपनी-अपनी संस्था चला रहे हैं. कोई गायन, कोई वादन, तो कोई नृत्य की शिक्षा दे रहे हैं. नृत्य की शिक्षा देनेवाले भी अलग-अलग गुरु हैं. भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य समेत फिल्मी गीतों पर नृत्य की अलग-अलग संस्थानों में शिक्षा दी जाती है. आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खुलने से कलाकारों को एक ही जगह गीत, संगीत, नृत्य आदि का प्रशिक्षण मिल सकेगा.

भागलपुर : एक महीने तक रात में होगी हथिया नाले की सफाई

Advertisements

अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुके हथिया नालों की एक महीने तक रात में डीसिल्टिंग मशीन से सफाई होगी। नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने इसके लिए रोस्टर तैयार कर दोनों डीसिल्टिंग मशीन का इस्तेमाल करते हुए बरसात के पहले सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

साथ ही कहा है कि रोस्टर तैयार कर काम कराया जाए। योजना प्रभारी मो. रेहान अहमद और भंडारपाल पूर्णेंदु झा को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में नालों से पानी का बेहतर प्रवाह जरूरी है। ऐसे में मानसून के पहले नालों की बेहतर ढंग से सफाई कर ली जाए। इसके लिए दोनों डीसिल्टिंग मशीन लगाएं और इस कार्य में डीसिल्टिंग मशीनों पर अलग-अलग सात-सात मजदूर तैनात किए जाएं। योजना शाखा प्रभारी ने कहा कि इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रात में डीसिल्टिंग मशीन से हथिया नाले की सफाई की जाएगी।

भागलपुर हवाई अड्डा के रनवे की मरम्मत का बजट 71 लाख घटा

Advertisements

भागलपुर :विभाग से फंड रिलीज होने के नौ माह बाद भी मौजूदा एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत नहीं हो सकी है। जुलाई-अगस्त में ही पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने 4.70 करोड़ का आवंटन जारी किया था। अब तो हाल यह है कि बजट ही घट गया है। अब 3.99 करोड़ में ही 1100 मीटर लंबे रनवे की मरम्मत करायी जाएगी। इसको लेकर आनन-फानन में निविदा निकाली गई। आरसीडी के प्रभारी ईई बृजनंदन कुमार ने बताया कि बजट 3.99 करोड़ का है। चीफ इंजीनियर के पास फाइल गई है। चुनाव खत्म होने के बाद विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

बिहपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटे को कुचला, मौत

Advertisements

बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 इंदिरा मंच के पास सोमवार शाम पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। दोनों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां दोनों की मौत हो गई। मृतकों में बिहपुर की धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड-एक निवासी माला देवी पति रमेश शर्मा उर्फ कारे (45) व इनके पुत्र कुंदन शर्मा (25) शामिल है।

कुंदन नारायणपुर में किसी निजी अस्पताल में मां का इलाज कराकर बाइक से एनएच 31 होकर घर लौट रहा था। इंदिरा मंच के पास नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। सूचना मिलते ही बिहपुर व भवानीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घायलों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया। आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

भागलपुर के शाह मार्केट में अनुरोध पर खुला दुकान का ताला

Advertisements

शाह मार्केट स्थित मशीनरी लेन में पांच दुकानदारों व मोतवल्ली के बीच वक्फ स्टेट 159 के नियम व प्रावधानों को लेकर उपजा विवाद खत्म हो गया है।मोतवल्ली द्वारा इन पांचों दुकानदारों की दुकानों में लगाया गया ताला किरायेदार व प्रशासन के अनुरोध पर रविवार सुबह खोल दिया गया। जबकि वक्फ स्टेट 159 के नियम व प्रावधानों का पालन करने के लिए पांचों दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय मांगा है।

बता दें कि रविवार रात शाह मार्केट स्थित मशीनरी लेन में पांच दुकानों के दुकानदारों पर मोतवल्ली वक्फ स्टेट 159 शाह मार्केट की ओर से कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों में तालाबंदी कर दी गई थी। इस बाबत मोतवल्ली सैयद शाह आलम फकरे हसन ने बताया कि उक्त पांचों दुकानदारों के पूर्वजों (गार्जियन) के नाम से दुकान किराये पर दी गई थी। अब उन सबका देहावसान हो चुका है। वक्फ स्टेट 159 के तहत नियम है कि जो दुकानदार अपने पूर्वजों की किराये की दुकान खुद के नाम पर लेना चाहते हैं उन्हें अपने पूर्वजों (गार्जियन) से अनापत्ति पत्र देना होता है। इसके बाद दुकान का नया एग्रीमेंट अपने नाम से वक्फ स्टेट 159 के मोतवल्ली के सामने कराना होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधान व नियम के तहत दुकानदार जब चाहें तब आकर दुकान ले सकते हैं, इसपर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

शाह मार्केट की घटना से व्यापारी वर्ग आहत दीपक

भागलपुर मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे शाह मार्केट बंद होने के बाद दरबान का फोन आया। उसने बताया कि कुछ दुकानों का ताला तोड़कर वेल्डिंग से सील किया जा रहा है। ऐसा करने वालों ने दरबान को बताया कि उन्हें बाजार के मालिक ने ऐसा करने को कहा है। सूचना मिलने पर अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंचे। उसी वक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस घटना से पूरा व्यापारी वर्ग आहत है।

Cyber Fraud:दिल्ली, मुंबई से भागलपुर के खाते किए जा रहे फ्रीज

Advertisements

साइबर बदमाशों का आतंक देश स्तर पर है। भागलपुर में भी हर दिन आमलोग इसका शिकार हो रहे हैं। दूसरे राज्यों में हो रहे साइबर अपराध के कारण भागलपुर में भी लोगों के बैंक खाते फ्रीज किए जा रहे हैं। इससे लोग अपने खाते में लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं। जिले के अलग-अलग बैंकों में अमूमन हर दिन इस तरह की शिकायत लेकर लोग पहुंचते हैं।

दरअसल, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों में हुए साइबर अपराध के बाद जांच के दौरान साइबर क्राइम यूनिट संदिग्ध लेन-देन देख संबंधित खातों को फ्रीज करा देती है। इसके लिए यूनिट द्वारा संबंधित बैंक को ईमेल कर केस नंबर और फ्रॉड के बारे में जानकारी देती है। इस जानकारी के बाद संबंधित ब्रांच द्वारा खाते को फ्रीज किया जाता है। इसी तरह की शिकायत लेकर एसी मेंटेनेंस का काम करने वाला युवक इंतेसार पहुंचा। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसका ऑनलाइन जो भी पेमेंट आता है। उसी खाते को फ्रीज कर दिया गया था। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के खाते में अनजान माध्यम से रुपये आते हैं तो इसकी जानकारी बैंक को दें।

भागलपुर : भोजपुरी अभिनेत्री की मौत का मोबाइल से खुलेगा राज

Advertisements

भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। जोगसर पुलिस रविवार को भी जांच के लिए फ्लैट पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की।

27 अप्रैल को अमृता का शव आदमपुर स्थित फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। एफएसएल की शुरुआती जांच में उसकी मौत को आत्महत्या बताया गया पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट पर री ओपिनियन देने को लेकर लिखा है। पुलिस ने अभिनेत्री का मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया है।

जरूरत पड़ने पर मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। अभिनेत्री के परिजनों ने बीमारी और उसकी वजह से डिप्रेशन में आकर उसके आत्महत्या किए जाने की बात पुलिस से कही थी। डॉक्टर के री ओपिनियन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभिनेत्री के परिजनों ने जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही है।

भागलपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, कल से बारिश का अलर्ट

Advertisements

पूर्वी बिहार में हवाओं ने अपनी दिशा बदल कर पूर्वी कर ली है, जिससे रातों में उमस का जोर बढ़ गया है, लेकिन दिन में भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल चुकी है। रविवार को दिन का पारा सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, लेकिन रात की उमस ने लोगों के पसीना-पसीना कर दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार, सोमवार को आंशिक बदरी के बीच गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।

लेकिन मंगलवार से लेकर नौ मई के बीच जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। जिससे गर्मी से बहुत हद तक राहत मिलेगी। आर्द्रता के बढ़ने व पूर्वी हवाओं के बहने से रात की गर्मी चढ़ने लगी है। रविवार की रात में न्यूनतम तापमान उछलकर 24.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं बीते 24 घंटे में दिन का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस कम हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

हल्की से लेकर मध्यम स्तर की होगी बारिश

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि भागलपुर में सोमवार को आंशिक बदरी के बीच गर्मी होगी। लेकिन सात से नौ मई के बीच जिले में बदरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इस दौरान छह से आठ किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।