Category Archives: Gaya

राजगीर मलमास मेले में इस बार1करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राजगीर मलमास मेले में एक करोड़ श्रद्धालु आएंगे। राजगीर में मलमास मेले के दौरान 70 से 80 लाख लोग आते रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार संख्या बढ़ेगी। ऐसी मान्यता है कि मलमास के दौरान यहां पर 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में लोग उनसे आशीर्वाद प्राप्ति के लिए यहां आते हैं।

बुधवार को राजकीय राजगीर मलमास मेला 2023 का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ध्वजारोहण किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 में राजगीर में सात दिनों तक रुककर राजगीर के विकास की योजना बनाई और उस पर कई कार्य किए गए। इसके पहले मुख्यमंत्री ने सप्तधारा ब्रह्मकुंड में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की। ब्रह्मकुंड के पास स्थित महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में ब्रह्मकुंड से सूर्यकुंड तक फ्लाईओवर बनेगा। श्री राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के सदस्यों की मांग पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को तत्काल काम शुरू करने का निर्देश दिया।

इन्होंने भी किया संबोधित 

कार्यक्रम को वित्त मंत्री सह नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधान पार्षद रीना यादव, श्री राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार उपाध्याय ने भी संबोधित किया।

ये थे मौजूद 

विधायक जितेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, राकेश रौशन, मनीष कुमार वर्मा, जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार आदि मौजूद थे।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बोले- 2024 का एजेंडा साफ है भाजपा हटाओ देश बचाओ

Advertisements

गया के बोधगया में प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें उन्होंने कहा कि एकजुटता बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाना चाहिए. भाजपा के पास कोई एजेंडा बचा है क्या,किसी तरह लोगो भरमाने का कार्य करते है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पहले कहते थे कि विपक्षियों में एकजुटता नही होगी, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार में 23 जून को 17 विपक्षि पार्टियों के साथ बैठक किया. फिर बेंगलुरु में 26 दलों की एकजुटता हुई. अब एक ही संकल्प है भाजपा हटाओ देश बचाओ. देश मे महंगाई, बेरोजगारी चरम स्थिति पर है. भाजपा ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे 9 सालों में नौकरी दी है

उन्होंने कहा कि चीन हर साल 50 हजार रोजगार का सृजन करता है और आपके द्वारा 413 रोजगार का सृजन करते है तो कैसे लक्ष्य को पूरा करेंगे. 2024 का एजेंडा साफ है कि भाजपा हटाओ देश बचाओ. गौरवशाली इतिहास बदलने वाले सरकार को बदलना है चुकी आज देश खतरे में है. भाजपा को बेशर्मी सरकार बताया।

साथ ही कहा कि 2024 में 26 दलों में पीएम का चेहरा कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि चेहरा की चिंता मत कीजिये हमारे यहां सभी पीएम मेटेरियल है. पूरे देश की जनता भाजपा की कुटिल चालो को जानती है समझ रही है।

प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में जीतन राम मांझी ने कहा- उनके परेशानी का हल जल्दी होना चाहिए, मिले राज्यकर्मी का दर्जा…

Advertisements

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षकों की मांगों को सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने पर कहा कि शिक्षक कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा मानना है कि शिक्षकों को सरकारी नौकर का दर्जा मिलना चाहिए। तभी वह अच्छी शिक्षा दे पाएंगे। शिक्षकों की मांग बिल्कुल जायज है, शिक्षकों पर लाठीचार्ज एवं आंसू गैस छोड़ना सरासर गलत है।

आगे उन्होंने कहा कि हम इसकी घोर निंदा करते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों की मांगों को देखते हुए उनसे बात करना चाहिए। उन्होंने कल भाजपा के द्वारा शिक्षकों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक पैदल मार्च कर विधानसभा घेरने की तैयारी है जिसमें हमारी पार्टी भी साथ रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ है तो बिल्कुल हमारे पार्टी के कार्यकर्ता कल विधानसभा घेराव में रहेंगे। उन्होंने एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकजुटता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक होना एक साथ होना अपना काम है, लेकिन हम समझते हैं कि पटना में विपक्षी एकता मिले हैं लेकिन उसका असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है। ममता दीदी कुछ कहते हैं, अरविंद केजरीवाल कुछ कहते हैं और लोग कुछ कह रहे हैं। जब एक दूसरे में ही विरोधी कर रहे हैं तो हम नहीं समझते हैं कि वह कभी एकजुट हो पाएंगे।

जीतनराम माँझी और उनके बेटे संतोष सुमन की बढ़ी मुसीबत, होगी कामों की जाँच, रत्नेश सदा ने सब बताया…

Advertisements

गया: हम पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व उनके बेटे पूर्व मंत्री संतोष सुमन की मुश्किलें बढ़ सकती है. बगावत के बाद महागठबंधन से अलग हुए जीतन राम मांझी व संतोष सुमन के कामों की जांच अब सरकार करवाएगी. इसकी जानकारी राज्य के एससी-एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने दी जिन्होंने संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद इस विभाग को बतौर मंत्री संभाला है।

मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मंत्री रहे उनके बेटे संतोष कुमार सुमन के कामकाज की जांच होगी. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बनने के बाद पहली बार गया पहुंचे रत्नेश सदा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग में पूर्व के वर्षों में मंत्री रह चुके पूर्व सीएम जीतनराम मांझी व उनके बेटे विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के कामकाज की जांच कराने की बात कही।

मंत्री ने कहा कि इस विभाग में दोनों पिता-पुत्र अरसे से मंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के कामकाज की जांच करने का आदेश अपने सेक्रेटरी को दे दिया है. जीतनराम मांझी व संतोष सुमन की ओर इशारा करते मंत्री ने कहा कि गया से इनका सूफड़ा साफ कर देंगे. इन दोनों ने उस समाज (दलित-महादलित) के साथ धोखा किया है, जो सदियों से अंधेरे में था।

हेरोइन के साथ कांग्रेस नेता लाछो देवी गिरफ्तार, पहले भी जा चुकी है जेल

Advertisements

गया में वार्ड संख्या तीन की पार्षद सह कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लाछो देवीको गिरफ्तार किया गया है. मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तारी की गई है. मौके से उनके भाई कृष्णा रवानी को भी पुलिस ने पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से गया के डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी की।

जानकारी के अनुसार गया शहर में कई स्थानों पर नारकोटिक्स और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस क्रम में गया के डेल्हा थाना अंतर्गत मंंदराज बिगहा में नारकोटिक्स और पुलिस की छापेमारी हुई. इस दौरान लाछो देवी और उvके भाई कृष्णा रवानी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से बीस पुड़िया मादक पदार्थ हेरोइन की बरामदगी की गई है।

गिरफ्तारी के बाद पार्षद सह कांग्रेस नेत्री लाछो देवी और उसके भाई कृष्णा रवानी से पूछताछ की जा रही है. डेल्हा थाना में रखकर दोनों से पूछताछ हो रही है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा गया शहर के नादरगंज समेत कई और स्थानों पर नारकोटिक्स और पुलिस विभाग की छापेमारी हुई है।

रेलवे ट्रैक पर मिलीं 4 कटी हुईं लाशें, सुलझाने में जुटी पुलिस

Advertisements

गया: पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के परैया रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक और एक मासूम बच्चे की लाश मिली है. 35 वर्षीय युवक और एक साल के बच्चे की कटी लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. रेल पुलिस ने इन दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, इसी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और शव मिला. 3 कटी लाश के मामले का पुलिस पटाक्षेप भी नहीं कर सकी थी कि इस बीच गया के मानपुर में रेलवे ट्रैक के पास से एक और शव की बरामदगी हुई है।

पंडित दीनदयाल रेलखंड-गया रेलखंड के परैया स्टेशन पर युवक और मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हत्या का भी मामला हो सकता है. हालांंकि रेल अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह सामने आ पाएगा कि युवक और बच्चे की मौत हत्या है या दुर्घटना. फिलहाल शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

वहीं, इसी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का शव सुबह में बरामद किया गया है. रेल पुलिस ने शव की बरामदगी कर ली है और पहचान में जुटी है. इसी क्रम में मानपुर में रेलवे ट्रैक से एक और शव बरामद किया गया है. इस तरह लगातार कटी लाशों के मिलने से जहां हड़कंप है. वहीं रेल पुलिस ने यूडी केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

बिहार के सहकारिता मंत्री के मर्डर के लिए 11 करोड़ की सुपारी, मचा हड़कंप, SSP ने गठित की टीम

Advertisements

गया: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया एसएसपी आशीष भारती को पत्र भेज कर अपनी हत्या की आशंका जतायी है. एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया और रविवार को रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सहकारिता मंत्री की सुपारी के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लिया है और रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसएसपी को भेजे पत्र में सहकारिता मंत्री ने बताया है कि क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने उनकी हत्या के लिए उकसाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।

राठौर ने अपने वक्तव्य में उन्हें अपराधी बताते हुए ये सार्वजनिक घोषणा की है कि जो शख्स डॉ. सुरेन्द्र यादव की हत्या को अंजाम देगा, उसे 11 करोड़ रुपये की राशि इनाम में दी जाएगी। गौरतलब है कि राठौर को पहले भी जेल की सजा हो चुकी है। सूबे के एक मौजूदा मंत्री के खिलाफ इस प्रकार की सार्वजनिक घोषणा कानून-व्यवस्था को गंभीर चुनौती है।

गया में BEO की संदिग्ध हालत में मौत, बंद कमरे से मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

गया में इमामगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामसेवक राम की संदेहात्मक स्थिति मौत हो गई है। शव एक कमरा से खून से लथपथ अवस्था में बेड के नीचे से मिला है। मौत की वजह क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम मूल रुप से मधुबनी जिले के रहिका-ककरौल थाना क्षेत्र के फुहरी गांव के रहने वाले थे। वह इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में तकरीबन 3 साल से पोस्टड थे।

रविवार की अहले सुबह से ही राम सेवक राम के परिजन उनके मोबाइल पर फोन कर रहे थे। लेकिन वो फोन रिसीव नहीं कर रहे थे। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना प्रखंड के शिक्षकों को दी।