Category Archives: Gopalganj

गोपालगंज में AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। इस बार गोपालगंज में अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। गोपालगंज में हथियारबंद अपराधियों ने AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बेखौफ अपराधियों एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया को गोली मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। घटना नगर थाना के तुरकहा की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

बताया जाता है कि AIMIM नेता असलम मुखिया अपने घर से थावे जंक्शन जा रहे थे। लखनऊ जाने के लिए उन्हें ट्रेन पकड़ना था लेकिन थावे जंक्शन पहुंचने से पहले ही पहले घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोपालगंज एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल इलाके में लगे  सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।

पैसे की कमी से इंजीनियर बनने का सपना टूटा, तो खेत में बहाने लगे पसीना, अब सलाना कमा रहे 22 लाख

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले कुणाल कुमार राय हर किसी के लिए मिसाल हैं. उन्होंने इंजीनियर बनने का सपना देखा था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इंजिनियर बनने सपना टूट गया तो उन्होंने खेती की तरफ रुख किया. कुणाल अपनी मिश्रित खेती से खुद तो कमाई कर ही रहे हैं और इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. आज कुणाल सालाना 22 लाख की कमाई किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बने हुए हैं।

गोपालगंज में मिश्रित खेती: दरअसल कहा जाता हैं की सफलता आसानी से नहीं मिलती है. इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है. सदर प्रखंड के बरई पट्टी गांव निवासी मिथलेश कुमार राय के बेटा कुणाल कुमार एक ऐसे किसान हैं जो पिछले 20 वर्षों से मिश्रित खेती कर किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बने हुए हैं. बचपन में इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले कुणाल आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई आगे नहीं बढ़ा सके, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और किसानी को अपना पेशा बना लिया।

सालाना 22 लाख की बंपर कमाई: कुणाल मिश्रित खेती की तरफ रुख करते हुए कुणाल ने गन्ना, सब्जी, मक्का, अरहर दलहन, गेंहू समेत विभिन्न प्रकार के फसलो की खेती की. धीरे-धीरे उन्होंने अंडा उत्पादन का काम भी शुरू कर दिया. आलम यह है कि कुणाल आज सालाना 22 लाख रुपये की कमाई करते हैं. वे न केवल आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी मिश्रित खेती अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनकी सफलता के पीछे मुख्य रूप से उनकी लगन, मेहनत और धैर्य हैं. साथ ही पिता का सहयोग भी उन्हें मिलता रहा है।

25 एकड़ की जमीन पर जैविक खेती: किसान कुणाल ने बताया की “इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद आईआईटी में सिलेक्शन हुआ, लेकिन पैसे के अभाव में नामांकन नहीं कराया, लेकिन हार नहीं मानते हुए खेती को अपना पेशा बनाया और मिश्रित खेती की तकनीक अपनाकर सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ. जब इंजीनियर नहीं बने तो बेहतर किसान जरूर बनूंगा.” इसके बाद अपने पिता के हाथ को मजबूत करने में लग गए. धीरे धीरे खेती करने लगे. उन्होंने बताया की 25 एकड़ की जमीन पर जैविक खेती की विधियों का उपयोग करते हैं और रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग नहीं करते हैं।

गोपालगंज में पुल से नीचे गिरी अनियंत्रित बाइक, घटनास्थल पर ही युवक की मौत

बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास बाइक सवार एक युवक बुधवार की देर रात अनियंत्रित होकर बाइक के साथ पुल के नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के घाट बघौरा गांव निवासी गौरी साहू के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण गुप्ता के रूप में हुई है।

रिशेतार के यहां से लौट रहा था युवक: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर यूपी गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान वह जैसे ही हरदिया पुल के पास पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर पुल से सीधे बाइक सहित नीचे गिर गई. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना की जानकारी पाकर विजयीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इकलौत बेटे की मौत से टूटा परिवार: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन भी हरदिया पहुंच गए. शव को देखते ही परिजनो में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि मृतक घर एकलौता बेटा था. फिलहाल इकलौते बेटे की मौत के बाद मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्रिकेट खेल कर लौट रहे चार युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

बिहार के गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने चार युवक को धक्का मार दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह जख्मी हो गये. सड़क हादसा मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के एनएच 27 को पास हुआ है. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तीन की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया।

गोपालगंज में ट्रक ने रौंदा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा स्थित चिमनी के पास फील्ड से पांच युवक क्रिकेट खेल कर पैदल घर लौट रहे थे. तभी सामने से एक ट्रक दूसरे वाहन को ओवरटेक किया. यह देखते ही सभी युवक इधर-उधर भागने की कोशिश की. एक युवक भाग गया जबकि चार युवक ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे चारों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं मौके का फायदा उठा कर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

गोरखपुर ले जाने के दौरान मौत: इस हादसे में चारो जख्मी युवकों को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू की, लेकिन तीन युवक हरीश, रिशु और सन्नी की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।

मामा के घर आया था रिशु : मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के निवासी रमेश पांडेय के पुत्र रिशु कुमार जबकि जख्मियों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झंझवा गांव निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र अनुराग सिंह, स्व दीनानाथ ठाकुर के पुत्र हरीश ठाकुर, स्व रविंद्र सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि मृतक अपने मामा के घर मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी सुरेश पांडेय घर पिछले कुछ दिनों पूर्व आया था।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

गोपालगंज में चोरी की नीयत से आए बदमाशो ने कर डाली हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से अपराध से जुड़ी खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपालगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव की है,जहां अपने घर में सो रही एक युवती की संदिग्ध स्थिति में अचानक मौत हो गई।

वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने चोर पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।  मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी कुंवर शर्मा की 23 वर्षीय बेटी निशा कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना के बाद अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है।

दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि देर रात युवती अपने घर के एक कमरे में भाभी के साथ सोई हुई थी। पिता ने बताया कि देर रात घर में सीढ़ी के रास्ते कुछ चोर चोरी करने की नीयत से घुस गए थे। सीढ़ी के पास उनका जूता भी मौजूद था, इसी बीच कमरे में दरवाजे के किल्ली तोड़कर वो घुस गए।आवाज सुनकर उनकी बहू समेत अन्य लोग जग गए और शोर मचाने लगे. तभी चोर ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

वहीं परिजन युवती को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। मृतका के पिता ने बताया कि चार बहन और दो भाईयों में वो सबसे छोटी थी, जो प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी।

आने वाले 18 अप्रैल को तिलक और 23 अप्रैल को शादी होने वाली थी। सारा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था, इसी बीच यह घटना हो गई. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि “शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, गला दबाकर हत्या का परिजन आरोप लगा रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है।

अयोध्या जाने से पहले बोले उपेंद्र कुशवाहा, सौभाग्यशाली हूं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनूंगा

गोपालगंज: आरएलजेडी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा रविवार देर शाम अयोध्या के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान वह गोपालगंज में कार्यकर्ताओं से मिले. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम की नगरी अयोध्या जा रहा हूं. वास्तव में यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होकर उसका साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जो प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हो रहा है, उसका साक्षी बनना वहां उपस्थित होकर इसका अवसर जिसको मिला और फिर भी नहीं जा रहा है, उसके बार में क्या कहा जाए. शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहे हैं, ये तो वही बताएंगे. निमंत्रण मिला है. मैं समझता हूं कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर वहां साक्षी के रूप में रहकर देख पाऊंगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने शंकराचार्यों की नाराजगी और शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहे हैं, ये तो वे लोग ही बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ. मेरा मानना है कि एक निर्माण के बाद बाकी निर्माण तो सतत चलता रहेगा. बाकी प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त देखकर ही की जा रही होगी. मुहूर्त को लेकर सवाल उठाना ठीक नहीं है।

‘जिसने कारसेवकों पर गोली चलवायी उसके परिवार को दिया निमंत्रण’- कार सेवक का छलका दर्द

बिहार के गोपालगंज जिले के काली स्थान निवासी विनय कुमार राय बिहार के एक ऐसे कार सेवक थे, जिन पर सीबीआई ने 22 सौ पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था. उस वक्ता विनय का वजन महज 45 किलो था, जबकि उसके विरुद्ध जाम किये गये आरोप पत्र का वजन 52 किलो था. लंबी लड़ाई लड़ी. महीनों जेल में रहे. पुलिस की लाठियां खाई. मंदिर बनाने की लिए खाई गई कसम आज फलीभूत हो रही है. लेकिन, विनय को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इस दिन के आने पर उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ेगा।

अयोध्या जाने के लिए किसी की अनुमति लेने को बताया गलतः विनय युवावस्था में ही मंदिर निर्माण आंदोलन में कूद पड़े थे. तब उनकी उम्र महज 20 वर्ष थी. विनय किसी चीज की परवाह किए बिना राम लला हम आयेंगे..मंदिर वही बनाएंगे…, कसम राम के खाते है मंदिर भव्य बनाएंगे…समेत विभिन्न नारों के साथ राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में कूद पड़े थे. विनय ने डबडबाती आखों और रूंघती आवाज के साथ बताया कि राम जन्मभूमि पर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. संपूर्ण देश में उत्साह का महौल है. हर संघर्ष में मैं सम्मिलित रहा हूं. इस मौके पर अयोध्या जाने के लिए किसी की अनुमति लेने को उन्होंने गलत बताया।

मुंबई की नचनियों को, आलिया भट्ट को कंगना रनौत को रणबीर कुमार को आमंत्रण कार्ड भेजे जा रहे हैं. जो उसमें जेल गए, जिन्होंने लाठियां खाई, जो 30-30 वर्षों तक 28 वर्षों तक केस लड़े उनको नहीं पूछा जा रहा है. यह न्यास समिति इस तरह की राजनीति करेगी यह उम्मीद नहीं थी. इस तरह की उपेक्षा की जाएगी इसकी उम्मीद नहीं थी.वैसे लोगों को न्यास में रखा गया जो अयोध्या में रहकर भूमि आंदोलन का विरोध करते थे. कभी किसी आंदोलन, किसी कार्यक्रम में नहीं आए.”-विनय कुमार राय, मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवक

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कार सेवकों की उपेक्षाः प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया गया है. आमंत्रण कार्ड जिनको मिलेगा वही अयोध्या जाएंगे. विनय कुमार राय ने बताया कि उनको आमंत्रण कार्ड नहीं मिला है. विनय को लगता है कि राम जन्मभूमि आंदोलन के संघर्ष में 1992 में जो गंभीर रूप से घायल कारसेवक थे, जिन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी न्यास समिति उनकी उपेक्षा कर रही है. विनय ने कहा कि 1993 से लेकर 2020 तक उसने केस लड़ा. तब वह एक विद्यार्थी था. माह में चार-चार तारीख पड़ती थी. गोपालगंज से लखनऊ जाना पड़ता था. सीबीआई के केस में 1993 से लेकर 2020 तक केस का सामना किया. हर आंदोलन में घायल हुए जेल गए, लेकिन आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उनकी उपेक्षा की जा रही है।

राम भक्तों पर गोली चलवायी उसको भी भेजा जा रहा आमंत्रण कार्डः विनय ने कहा कि जिन कार सेवकों पर केस हुआ था और जो घायल हुए थे उनको आमंत्रण कार्ड नहीं भेजा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि आमंत्रण कार्ड उस व्यक्ति को भेजा जा रहा है, जिसने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी. राम भक्तों की हत्या के लिए जिम्मेवार है उसके परिवार को भेजा जा रहा है. विनय ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के परिवार को आमंत्रण कार्ड भेजे जाने पर आपत्ति जतायी. कांग्रेस को आमंत्रण कार्ड भेजे जाने पर भी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि आमंत्रण कार्ड सीताराम येचुरी को भेजा जा रहा है, जो कम्युनिस्ट हैं, धर्म को मानते ही नहीं हैं. लेकिन, कार सेवकों को नहीं भेजा जा रहा।

‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोगों में उत्साह’, गोपालगंज में बोले UP के राज्यसभा सांसद

लोक सभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ता और वोटरों को गोलबंद करने के लिए यूपी से भाजपा के राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. सांसद बाबू राम निषाद ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है. उन्होंने यह भी कहा कि शंकराचार्यों में कोई नाराजगी नहीं है।

विपक्षी लोग भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहते थे कि ‘राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेगे, तारीख नहीं बताएंगे’. लेकिन, अब मंदिर भी बन गया और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी बता दी गई है.”- बाबू राम निषाद, राज्यसभा सांसद

शंकराचार्य के बीच कोई विरोध नहीं

रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शंकराचार्यों में नराजगी के मामले में उन्होंने कहा कि शंकराचार्यो में कोई नाराजगी नहीं है. थोड़े बहुत बयान ऐसे वैसे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. बात का बतंगड़ बनाने वाले लोग बना रहे हैं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि न्याय यात्रा बहुत सही समय पर निकली है. पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल होने जा रहे हैं. इस न्याय यात्रा में उन्हें यह मालूम चलेगा कि करीब 50 साल तक देश की सत्ता संभाली, लेकिन गरीब के कल्याण के लिए इनके 50 साल की सत्ता ने क्या किया और क्या नहीं किया।

न्याय यात्रा नहीं समझ बढ़ाने वाली यात्रा

भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी जमीन पर रहेंगे तो इन्हें पता चलेगा कि मोदी ने 10 साल में गरीबों के उत्थान के लिए गरीबों के विकास के लिए उनके हक और अधिकार के लिए क्या क्या किया है और क्या क्या नहीं किया है. उन्होंने कहा कि राहुल की यह न्याय यात्रा नहीं समझ बढ़ाने वाली यात्रा है. 2024 में चुनाव होने वाला है और इस 2024 के चुनाव में यात्रा के माध्यम से टाइम पास करने के लिए निकले हैं।