Category Archives: Gopalganj

सीतामढ़ी के बाद अब गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम, प्रशासन ने बताई वजह

गोपालगंज. सीतामढ़ी के बाद अब बिहार के गोपालगंज जिले में भी संदिग्ध पस्थितियों में 5 लोगों की मौत हो गयी है. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की है. मृतकों की उम्र 25 से लेकर 65 साल तक की है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने पांच लोगों की मौत की वजह बीमारी, फूड प्वाइजनिंग और हार्ट अटैक बताया है. एक शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया है, वहीं दो का पटना में पोस्टमार्टम कराया गया है।

इस घटना में दो लोग बीमार बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी स्व. हरिचरण साह का 50 वर्षीय पुत्र सिकंदर साह, बहरामपुर गांव निवासी भागन राम का 55 वर्षीय पुत्र सुरेश राम, इसी गांव के निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र 30 वर्षीय टिंकू राम, बामो गांव निवासी रामानंद शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी स्व. जोधा राम के पुत्र 65 वर्षीय झगरू राम के रूप में की गयी है. इनमें सुरेश राम का पोस्टमार्टम गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया है।

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है. ये सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे. इलाज के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में इनकी मौत हुई है. इनमें सिरसा के सिकंदर साह की मौत के बारे में पूर्व से दमा का मरीज बताया गया है. सीने में जलन होने पर दवा दी गयी. 19 नवंबर को घर पर ही इनकी मौत हो गयी. वहीं, बहरामपुर निवासी मृतक सुरेश राम के बारे में फूड प्वाइजनिंग से मौत होने की बात कही गयी है. गोरखपुर के अस्पताल में 19 नवंबर को मौत होने के बाद पोस्टमार्टम भी कराया गया।

मौत की अलग-अलग बताई जा रही वजह

जांच करने पहुंचे सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि बहरामपुर के मृतक टिंकू राम के बारे में बताया गया है कि वो नासिक रहते थे. नासिक में तबीयत ज्यादा खराब हो गयी, जिसके बाद घर लाया गया. तीन दिन पहले पटना इलाज के लिए ले जाया गया, जहां 20 नवंबर को उनकी मौत हो गयी. बामो गांव के निवासी रोहित शर्मा के बारे में कहा गया है कि मुंह-पेट चलने की शिकायत थी. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही 18 नवंबर को इनकी मौत हो गयी. वहीं, पांचवें मृतक बैकुंठपुर निवासी झगरू राम के बारे में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 18 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हुई।

संदिग्ध मौत पर सियासत हुई तेज

गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में हुई पांच लोगों की मौत के मामले पर अब सियासत तेज हो गयी है. भाजपा ने संदिग्ध स्थिति में मौत को जहरीली शराब से मरने का दावा करते हुए सरकार और जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए मृतकों के परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है।

इस मामले में गोपालगंज सदर के एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने शराब से मौत होने की बात से इंकार किया है और सभी की बीमारी से मौत होने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि ये अफवाह मात्र है और जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उनकी रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।

Chhath Puja: गोपालगंज में घाट पर दिखे मगरमच्छ, लोगों से अलर्ट रहने और सहयोग करने की अपील

छठ महापर्व बिहार के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार के गोपालगंज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गंडक नदी के पास डुमरिया घाट पर कई विशाल मगरमच्छ दिखाई दिए। इस दौरान मगरमच्छों को वहां देख कई लोगों ने वीडियो भी बनाए। इसके बाद अब छठ पर्व के चलते प्रशासन ने घाट के चारों तरफ बैरिकेडिंग करवानी शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है।

छठ घाट पर दिखे मगरमच्छ

दरअसल, गोपालगंज में गंडक नदी के डुमरिया घाट के पास बने छठ घाट पर कई विशाल मगरमच्छ दिखाई दिए हैं। इतने सारे मगरमच्छों को देख घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां खड़े कई लोग तो मगरमच्छों के वीडियो बनाने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

लगाई जा रही बैरिकेडिंग

गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व पर बड़ी तादात में श्रद्धालु नदी के किनारे घाट पर जाते हैं। इस दौरान छठ व्रती नहाय-खाय के साथ गंडक नदी में स्नान भी करते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं में मगरमच्छों को लेकर डर बन गया है। वहीं, इसके बाद गंडक नदी के घाट पर चारों तरफ जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग करवाई जा रही है, जिससे श्रद्धालु पानी की गहराई में न जा सकें।

जिला प्रशासन अलर्ट

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से कई संवेदनशील स्थानों पर गोताखोरों की तैनाती भी की गई है। वहीं, दूसरी तरफ डुमरिया घाट पर विशाल मगरमच्छ दिखने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। साथ ही छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने और भगवान सूर्य को अर्ध्य देने की अपील की गई है। प्रशासन की तरफ से मगरमच्छों से सावधान रहने के लिए बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Gopalganj News : बालू लदे ओवरलोड 16 गाड़ियां जब्त, 64 लाख का लगा जुर्माना

बिहार में बालू माफियाओं और ओवरलोडिंग ट्रक चालकों के बढ़ रहे आतंक को रोकने के लिए पुलिस भी एक्शन मोड में है. लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बालू लदे ओवरलोडड करीब 16 ट्रक को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने चलाया सघन जांच-पड़ताल अभियान:सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित एनएच 27 पर ओवरलोडिंग को लेकर सघन जांच-पड़ताल अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल के क्रम में विभिन्न जगहों से आ रही ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया. परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारी पहुंच कर ट्रकों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

ट्रक रोक जांच करती पुलीस

64 लाख का लगा जुर्माना: जांच के क्रम में सभी ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू लगा पाया गया, जिसमें लगभग 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि जुर्माना देने के बाद ही ट्रकों को मुक्त किया जाएगा. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से ओवरलोडेड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. बंजारी के पास एनएच 27 पर सड़क किनारे कई ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक खड़े दिखाई पड़ रहे हैं।

“समीक्षा बैठक कर कुचायकोट से लौट रहे थे, इसी बीच बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक दिखाई दिए. जिसके बाद खनन विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस को सूचित कर जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में 15 से 16 ट्रक को जब्त किया गया है, जिन्हें जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ा जाएगा. प्रत्येक ट्रक से नियमानुसार ओवरलोडेड मामले में करीब चार लाख जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी.”- डॉ प्रदीप कुमार, सदर एसडीएम

 

गोपालगंज में तीन बच्‍चों की मां 18 साल के प्रेमी संग पकड़ाई, लोगों ने जमकर काटा बवाल

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे जंगल में शनिवार को तीन बच्चों की मां अपने 18 वर्षीय प्रेमी के साथ नैन लड़ा रही थी। इसकी भनक लगने पर आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तब तक प्रेमी व प्रेमिका के घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कुछ देर के लिए हंगामा भी खड़ा हो गया। बाद में इस घटना की सूचना थावे थाना की पुलिस को दी गई। लोगाें ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया।

मीरगंज थाना पहुंचा मामला

वहीं, थावे थाना की पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को मीरगंज थाना की पुलिस को सौंप दिया, ताकि आपसी समझौते के आधार पर मामले को खत्म किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव का 18 वर्षीय युवक व मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रहने वाली महिला का प्रेम संबंध कुछ दिनों से चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां है और उसका पति विदेश में रहकर नौकरी करता है।

लड़का कपड़े की दुकान चलाता था

इस बीच महिला और 18 वर्षीय युवक के बीच प्रेम हो गया। युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा कपड़े की दुकान चलाता था। व्यवसाय में घाटा लगने के बाद वह दूसरे प्रदेश में कमाई करने के लिए घर से चार दिन पूर्व निकला था, लेकिन वह कहीं नहीं जा सका।

इस बीच उन्हें सूचना मिली कि उसका पुत्र थावे जंगल में तीन बच्चों की मां के साथ पहुंचा हुआ है। फिर युवक के स्वजन मौके पर पहुंचे तो प्रेम‍िका के घर वालों को भी बुलाया गया।

लड़केवालों पर शादी करने का दबाव बनाया गया

ऐसी चर्चा थी कि महिला के ससुराल वाले युवक के साथ शादी रचाने की बात कह रहे थे, जबकि युवक के स्वजन का कहना था कि उसकी उम्र अभी शादी करने लायक नहीं है। महिला के पक्ष वाले जबरन शादी का दबाव दे रहे हैं। इसी बात को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा भी खड़ा हुआ था।

थावे जंगल में हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि महिला के स्वजन ने महिला व युवक को लेकर मीरगंज थाना चले गए। वहां पुलिस की देखरेख में मामले को समाप्त करा दिया गया।

गोपालगंज में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार को अनियंत्रित कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत हो गई. जिसके बाद शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता हैं कि शहर के आर्य नगर वार्ड नंबर 21 मोहल्ले में मृतकों का अपना मकान भी है. वह अपने मकान से शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव मीरगंज थाना क्षेत्र के पेऊली जा रहे थे. इस बीच थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बैगनार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में पति-पत्नी की एक साथ मौत होने के बाद परिजनो में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को वो शव के साथ डीएवी स्कूल के पास पहुंच गए और सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को खाली कराया है।

नवरात्रि में तेजस्वी यादव पहुंचे थावे मंदिर, दे दिया बड़ा तोहफा, पत्नी राजश्री पर भी बोले…

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने थावे भवानी मंदिर में माता की पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तेजस्वी ने थावे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। हालांकि तेजस्वी की पत्नी राजश्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं लेकिन वे नहीं आ सकीं।

थावे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार का डिप्टी सीएम बनने के बाद जो वादा किया था उसे पूरा किया है। थावे माता मंदिर के सौदर्यीकरण का काम कराने का वादा किया था और आज उसका शुभारंभ हो गया। करीब 60 करोड़ की लागत से मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है।

तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा महागठबंधन की सरकार ने किया था। कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव पास किया जा चुका है और आने वाले समय में हथुआ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना सरकार कराने जा रही है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ट्रॉमा सेंटर का भी वादा किया था उसका शिलान्यास होने जा रहा है।

गोपालगंज में जोरदार धमाका : बम बनाने के दौरान घर मे ब्लास्ट, मचा हड़कंप

गोपलगंज: बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां जोरदार धमाके में एक घर उड़ गया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के भी कई मकान भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई , जिसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल कराया गया है।

मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का बताया जा रहा है जहां ब्रह्मस्थान वार्ड 20 स्थित एक घर में पटाखा बनाने के दौरान जोरदार धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि मकान के अंदर बारूद रखा गया था और वहां पटाखा बनाने का काम चल रहा था,इस दौरान ही तेज ब्लास्ट हुआ। जिसमे एक महिला बुरी तरह झुलस गई। धमाके के बाद मौके पर जुटे लोगों ने आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने मरीज को बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई। वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिया है। जांच की जा रही है कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी था या नहीं। बारूद कितनी मात्रा में रखी गयी थी। सुरक्षा के मानकों को पूरा क्यों नहीं किया गया। इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

BJP विधायक के देवर शराब के साथ गिरफ्तार, कार की बोनट में शराब छिपाकर कर रहे थे तस्करी

गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बीजेपी विधायक कुसुम देवी के देवर अशोक सिंह को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. टीम ने उनकी गाड़ी से चार कार्टन देशी शराब की खेप बरामद किया है. टीम ने अशोक सिंह के साथ ही उनके एक साथी को भी अरेस्ट किया है. दोनों को शराब बंदी कानून के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कुसुम देवी गोपालगंज सदर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधानसभा सदस्य बनी हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र में कररिया गांव का है. उत्पाद विभाग अधीक्षक राकेश कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की. बताया कि उन्हें एक क्रेटा कार में शराब तस्करी के इनपुट मिले थे. इस इनपुट के आधार पर उनकी टीम ने चेकिंग शुरू की. इस दौरान यादोपुर से गोपालगंज की तरफ आ रही क्रेटा कार को चेक किया गया तो उसकी डिक्की में दो गैलन डीजल मिला।

टीम को लगा कि इनपुट गलत है, लेकिन जैसे ही टीम ने गाड़ी का बोनट खोला तो पता चला कि उसमें चार कार्टन देशी शराब छुपाई गई है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक इस मामले में टीम ने मौके से ख्वाजेपुर के रहने वाले अशोक सिंह और उनके साथी हरिकेश शाह को अरेस्ट किया है. अशोक सिंह बीजेपी विधायक कुसुम सिंह के देवर हैं और खुद भी बीजेपी में सक्रिय हैं. उनके बारे में काफी समय से शराब तस्करी में लिप्त होने की सूचना आ रही थी।

SBI की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

गोपालगंज में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य साखा में आग लगने की घटना सामने आई है. शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक सुबह आग लग गई. आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड समेत बैंक के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़‍ियां आग बुझाने में जुट गई. करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में आग लगी है. आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मुख्य शाखा से आग की लपटे देख कर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. वहीं नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दस्ते को आगलगी की सूचना दी गई।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया की आग पर काबू पाया गया है. आग किस कारण लगी है इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही है।