Category Archives: Khagaria

वाह रे शराबबंदी ! तेजस्वी के MLA के बेटे की बाइक से विदेशी शराब हुआ जब्त, जांच में जुटी पुलिस

KHAGARIA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। हालांकि, बीच – बीच में इसके नियमों में बदलाव भी किया गया है। यह कानून सीएम नीतीश का ड्रीम बताया जाता है। लेकिन, अब इस कानून का उलंघन उनके ही सरकार में सहयोगी की भूमिका निभा रही पार्टी के विधायक के परिवार के तरफ से किया जा रहा है।

दरअसल, तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के विधायक रामवृक्ष सदा के बेटे रामानुज कुमार के बाइक से शराब का अवैध कारोबार करने का मामला सामने आया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अलौली से राजद विधायक रामवृक्ष सदा के बेटे की बाइक से विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस बाइक का नंबर – BR-34Q -7144 है। इस बाइक से दर्जनों विदेशी शराब की बोतले जब्त की गई है।

वहीं, इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने कहा कि- BR-34Q 7144 नंबर की बाइक से शराब बरामद हुआ है। लेकिन, इस मामले में राजद विधायक के बेटे की संलिप्तता है या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हमलोगों ने बस बाइक से विदेशी शराब की बोतलों को जब्त किया है। इस मामले में विधायक के बेटे की संलिप्तता होने या नहीं होने की जानकारी परिवहन विभाग के तरफ से दिया जा सकता है।

इधर, इस मामले में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया है कि यह बाइक अलौली से राजद विधायक रामवृक्ष सदा के बेटे रामानुज कुमार के नाम से है।इस नंबर की बाइक से शराब जब्त हुआ है। ऐसा लगता है कि विधायक का बेटा शराब के कारोबार में शामिल है। लिहाजा विधायक के बेटे रामानुज कुमार के खिलाफ कार्रवाई हो। अगर आम आदमी पर कार्रवाई हो सकती है, तो विधायक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं।

विषाक्त भोजन खाने से 24 बच्चे बीमार : अस्पताल में कराया गया भर्ती, मची अफरा-तफरी, परिजन परेशान

खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के लरही गांव में विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये हैं। बीमार बच्चों को अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

बताया जाता है कि शादी समारोह में भोज का आयोजन हुआ था। इसी भोज में बच्चों ने भी खाना खाया था और फिर बुरी तरह से बीमार पड़ गये थे।

आशंका जतायी जा रही है कि चावल में ही किसी ने थायमेट डाल दिया था। इस घटना के बाद पीड़ित बच्चों के परिजन काफी परेशान हैं। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

Baba Bageshwar के बाद बिहार पहुंचे Pandit Pradeep Mishra, खगड़िया में आज से सुनाएंगे महाशिवपुराण कथा

बिहार में बाबा बागेश्वर की चर्चित हनुमंत कथा कार्यक्रम के बाद विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज सोमवार से खगड़िया के संसारपुर मैदान में महाशिवपुराण कथा सुनाएंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। श्रद्धा की सरिता प्रवाहित हो रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।

बिहार के विभिन्न जिले मुंगेर, भागलपुर, बांका, पटना, हाजीपुर, वैशाली सहित बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा आदि से श्रद्धालुओं का आना आरंभ है। इसके साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। असम, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से श्रद्धालुओं का खगड़िया के संसारपुर मैदान पहुंचाना शुरू हो चुका है।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नवीन गोस्वामी हैं। वहीं, आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे शिव पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राहुल शर्मा ने बताया कि 19 जून से 25 जून महाशिवपुराण कथा सुनाई जाएगी। महाशिवपुराण कथा सुनने यहां आ रहे श्रद्धालुओं के रहने-ठहरने, खाने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

19 हजार स्क्वायर फीट में लगाए गए बड़े-बड़े पंडाल

संसारपुर खेल मैदान में हैंगरनुमा बड़े-बड़े पंडाल 19 हजार स्क्वायर फीट में लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए 50 से अधिक शौचालय की व्यवस्था की गई है। छह स्वचालित शौचालय भी है। साथ ही 12 चापाकल, नहाने के लिए झरना, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, दो बोरिंग सहित सभी सुविधाएं होगी। महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि बिहार में दूसरी बार पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन करने आ रहे हैं।

तीन दर्जन सीसीटीवी लगाए गए 

19 जून से दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक रोजाना कथा कही जाएगी। इसका सीधा प्रसारण आस्था और संस्कार चैनल पर दिखाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से करीब तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे कार्यक्रम की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

असम की संजू शर्मा छह महीने से कार्यक्रम का कर रही थी इंतजार

दैनिक जागरण की टीम ने देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से बात की। असम से बिहार पहुंची संजू शर्मा ने बताया कि खगड़िया में होने वाले इस कार्यक्रम का इंतजार वह बीते छह महीने से कर रही थी। उन्होंने बताया कि आसपास के राज्यों में जहां भी पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन होता है वह वहां पहुंचती है।

बीते छह महीने पूर्व दिल्ली में खगड़िया के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद वह छह महीने से इस कार्यक्रम का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं, जिन्हें प्रदीप मिश्रा जी का कथा वाचन सुनने का अवसर मिलेगा। गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से आए कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वे बीते दो दिन पूर्व ही खगड़िया पहुंच गए हैं। देर से पहुंचने पर स्थान तक नहीं मिल पाता है।

क्या रहेंगे प्रशासनिक इंतजाम

पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक रूप से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह जगह पर सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोजकों के द्वारा पांच सौ स्वयं सेवकों के नाम दिए गए हैं।

साथ ही प्रशासन की तरफ से पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था, ड्राप गेट, पानी, सुरक्षा आदि के इंतजाम किए गए हैं। तपती गर्मी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहेंगी। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम को रैंडम जांच के लिए लगाया गया है।

बनाए गए हैं तीन हाई पोस्ट

सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन हाई पोस्ट बनाए गए हैं। जहां से सुरक्षाकर्मी ड्रोन कैमरे के माध्यम से सारी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। यातायात को लेकर जेल रोड होते हुए संसारपुर तक जाने वाली सड़क को वाहनों के लिए बाधित कर दिया गया है। इस रास्ते से सिर्फ प्रशासनिक वाहन ही गुजर पाएंगे।

वहीं सिविल सर्जन डा. अमिताभ सिन्हा ने बताया कि चिकित्सीय सुविधा को लेकर एक मेडिकल टीम वहां मौजूद रहेगी। एक डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सहित एक एंबुलेंस भी रहेगा।

JDU विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भतीजे की गुंडागर्दी..लव मैरिज करने पर पंचायत में युवती को पीटा

खगड़िया में जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भतीजे अभय सिंह की दबंगई सामने आई है। भरी पंचायत में विधायक भतीजे ने लव मैरिज करने वाली युवती पर जमकर कोड़े बरसाए। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और गालियां दीं। पीटने के दौरान वह बार-बार लड़की को भागने के लिए कहता। लड़की के पिता अभय सिंह के ड्राइवर हैं।

यह घटना 15 जून की बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव की है। अब इसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि 14 जून को बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा और डुमरी गांव के एक प्रेमी जोड़े ने 14 जून को बेलदौर मुख्यालय स्थित बजरंग बली मंदिर में शादी रचाई थी।

लड़की (24) पहले से ही शादीशुदा है। उसकी शादी पहले यूपी में हुई थी। युवती अपने पति को छोड़कर वापस घर लौट आई। पनसलवा गांव निवासी नंदन सिंह के 28 साल के बेटे सुमित कुमार के साथ उसका पहले से प्रेम-प्रसंग था। उसने सुमित से शादी की। विधायक के भतीजे को यह बात नागवार गुजरी।

विधायक का भतीजे ने दी सजा

दोनों की कास्ट अलग है। इसकी वजह से 15 जून को पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों पक्ष के लोग थे। पंचायत में बेलदौर के जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल का भतीजा अभय सिंह उर्फ अभुआ भी था। विधायक का भतीजा पंचायत के दौरान ही काफी उग्र हो गया।

लड़की पर कोड़े बरसाने लगा और कहा कि यहां से भाग जाओ। इस दौरान भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। इस दौरान ही किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

युवती ने कहा- भतीजे की नीयत ठीक नहीं

इस मामले में शुक्रवार रात युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बेलदौर थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे पिता ने कुछ महीने पहले दिल्ली में रहने वाले गिरीश चौधरी के बेटे जितेंद्र चौधरी से जबरन शादी कराई थी। मैं गांव के ही सुमित कुमार से प्रेम करती थी। मैं जितेंद्र चौधरी को छोड़कर वापस गांव लौट आई।

अभय सिंह उर्फ अब्बू उर्फ अभुआ के यहां मेरे पिता ड्राइवर की नौकरी करते हैं। अभय सिंह का मेरे घर पर आना-जाना होता था। मेरे प्रति उसकी नीयत ठीक नहीं थी। 14 जून को दोपहर 12 बजे गांव का एक लड़के को मेरे घर पर भेजकर पनसलवा बासा पर बुलाया गया। वहां अभय सिंह कहने लगा कि सुमित कुमार से तुम्हारी शादी नहीं होने दूंगा।

मैंने एक दूसरे से प्रेम करने की बात कही तो मुझे बेरहमी से कोड़े से पीटा गया और गाली गलौज की गई। गोगरी अनुमंडल के एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर उसकी जांच की गई। पीड़ित युवती से पूछताछ की गई। युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

वहीं, विधायक के भतीजे का वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में एसपी ने वीडियो और मामले की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

खगड़िया: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. एक परिवार में 5 मौतें

खगड़िया में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. ये खौफनाक वारदात जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव में हुई है, जहां बुधवार की अहले सुबह एक शख्स ने परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी. सूचना ‘के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

बताया जाता है कि ये शख्स मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में पहले से ही आरोपी था और काफी वक्त से फरार चल रहा था. बीती रात अपनी पत्नी से किसी बात पर उसका झगड़ा हुआ था, इसके बाद उसने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या भी कर ली. हालांकि इस शख्स के दो बेटों ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचा ली।

सूचना के बाद मानसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सदर एसडीपीओ सुमित कुमार और एसपी अमितेष कुमार मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. भागलपुर से फॉरेंसिक जांच टीम बुलाई गई है. वहीं, मृतकों की पहचान आरोपी पिता मुन्ना यादव 40 साल पत्नी पूजा देवी 32 साल और बेटियां- सुमन कुमारी 18 साल, आंचल कुमारी 16 साल और रोशनी कुमारी 15 साल के रूप में हुई है।

खगड़िया में बेलगाम रफ्तार का क़हर, बेकाबू ट्रक ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर मौत

खगड़िया: बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र का है, जहां बेकाबू ट्रक ने NH-31 पार कर रहे दो दोस्तों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक खगड़िया के बन्नी गांव के रहवासी थे। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।