Category Archives: Madhubani

जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, मधुबनी में रोड शो करेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. दूसरे चरण में तेजस्वी यादव आम सभा नहीं कर सिर्फ रोड शो कर रहे हैं. इस चरण की शुरुआत हाजीपुर से हुई और जो महुआ, कल्याणपुर होते हुए मधुबनी पहुंचेगी. मधुबनी में तेजस्वी यादव का रोड शो होगा।

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साहः मधुबनी में तेजस्वी के रोड शो को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.NH-57 के पास सकरी बाजार में तेजस्वी को देखने और उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस मौके पर उत्साह के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कई लोग ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे है तो कई उत्साहित कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं।

सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे तेजस्वीः मधुबनी में रोड शो के बाद तेजस्वी यादव रामपट्टी जाएंगे. रामपट्टी में करीब 10 मिनट रुकने के बाद वे झंझारपुर-फुलपरास होते हुए सुपौल पहुंचेंगे और सुपौल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूरे इलाके के पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार NDA का सफाया तय है,क्योंकि सूबे के नौजवान इस बार तेजस्वी के साथ हैं।

जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में सिर्फ रोड शोः अपनी जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव सिर्फ रोड शो करेंगे. करीब 1400 किलोमीटर के रोड शो की शुरुआत 25 फरवरी को हो गयी. 26 फरवरी को तेजस्वी सुपौल के त्रिवेणीगंज और फिर अररिया, जोकीहाट,किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा पहुंचेगे, जहां रात्रि विश्राम होगा. वहीं 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुर कमाल,बलिया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहा होते हुए पटना वापस पहुंचेंगे।

मधुबनी पहुंचे ACS केके पाठक : स्कूल में व्यवस्था देख भड़क गए ‘साहब’, BEO-हेडमास्टर के वेतन पर लगाई रोक

मधुबनी: शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक दो दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे। इस दौरान जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। इस दौरान केके पाठक ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। वहीं कुछ स्कूलों में अव्यवस्था देख BEO और हेडमास्टर पर ही भड़क गए और अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दिया।

अपर सचिव के के पाठक शुक्रवार को मधुबनी जिला मुख्यालय के शिव गंगा बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया साथ ही बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर में राजकीय बुनियादी विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में अव्यवस्था देख मौके पर मौजूद अधिकारियों पर ही भड़क गए और विद्यालय के HM और शिक्षक के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया।

वहीं जरैल और बेतौना में ग्रामीणों ने रोक केके पाठक की गाड़ी का रास्ता रोक कर विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की। जिसके बाद के के पाठक मधवापुर के उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्था देख बीईओ पर भड़क गए और उनके वेतन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दिया।

केके पाठक ने बताया कि जल्द ही प्राथमिक विद्यालय केलिए 50 हजार ,माध्यमिक विद्यालय केलिए 50 हजार शिक्षको की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस दौरान मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित सभी डीपीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

थप्पड़बाज दारोगा: चाबी मांगने पर युवक को मारा थप्पड़, अब वीडियो हो रहा वायरल

वाहन जांच के दौरान दारोगा ने बाइक की चाबी निकाल ली और जब युवक ने चाबी मांगी तब दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित पिपरौन का है। जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस बल वाहन जांच कर रहे थे। पुलिसकर्मी की पहचान एसआई ध्यानी पासवान के रूप में हुई है। एसआई ध्यानी पासवान हरलाखी थाने में कार्यरत है। लोग सवाल कर रहे हैं कि पुलिस समझाकर भी बाइक की चाबी ले सकती थी। क्या थप्पड़ मारना जरूरी था।

बता दें कि किसी को थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है। हालांकि वीडियो में यह सुना भी जा सकता है कि गलती हुआ हो या नहीं बाइक का चाबी दे दो। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया? पुलिस की ऐसी छवि अच्छे पुलिसकर्मियों को भी बदनाम करने का काम करता है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति एक अलग छवि बनती है।

 

बिहार से बड़ी खबर: आपसी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत

इस वक्त की बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है, जहां पानी गिराने के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों को गोली लगी है। पांच में से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदई रतौली गांव की है।

बताया जा रहा है कि सुदई रतौली गांव में दो पक्षों के लोगों के बीच पानी बहने को लेकर सोमवार को हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दूसरे पक्ष के पांच लोगों को गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की भी मौत हो गई है। दोनों मृतक मां-बेटा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव है। गांव में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।

देख लीजिए केके पाठक जी, कड़ाके की ठंड में विद्यालय आने से बच्चे परेशान, अभिभावक भी हैं नाराज

मधुबनी: बिहार में शीत लहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान हैं. एक तरफ जहां मौसम विभाग लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहा है, तो वहीं शिक्षा विभाग बच्चों को इतनी ठंड में भी स्कूल बुला रहा है. एसीएस केके पाठक के निर्देश के बाद मधुबनी के जिलाधिकारी ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. बच्चे ठिठुरती ठंड में स्कूल जा रहे हैं।

कड़ाके की ठंड में बच्चे परेशान

बिहार के अन्य जिलों के साथ मधुबनी में कई दिनों से धूप भी सही से नहीं निकल रही है. लेकिन शिक्षा विभाग ने बच्चों को स्कूल आने का निर्देश दिया है. नाम कटने के डर से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज भी रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि बच्चे ठंड का शिकार हो सकते हैं, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी।

स्कूल प्रबंधन ने क्या कहा?

इस मामले पर राजकीय मध्य विद्यालय झंझारपुर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि ‘विभाग की तरफ से स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया है. जिससे हम मजबूर हैं. स्कूल में नीचे बैठकर भी बच्चे पढ़ते हैं. ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ सकती है. इसलिए बच्चों को ऊनी कपड़ पहन कर आने को कहा गया है. हालांकि स्कूल में बच्चों की संख्या 50 प्रतिशत से भी कम है.’

बच्चों के शरीर पर स्वेटर नहीं

गौरतलब है कि सरकारी स्कूल में ऐसे बच्चे पढ़ते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे में उनके पास ठंड से बचने के लिए सही से कपड़े तक नहीं होते. जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्कूलों का जायजा लिया तो कई बच्चे बिना स्वेटर के नजर आए. ऐसे में अभिभावकों ने विभाग पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया है।

“जिला प्रशासन को विद्यालय बंद करवाने की जरूरत है. ताकि बच्चे की स्वास्थ्य पर असर न पड़े. यहां कड़ाके की ठंड है. नाम कटने के डर से बच्चों को ना चाहते हुए भी स्कूल भेजना पड़ रहा है. कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.”- मुरारी कुमार, अभिभावक

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! SDO के ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी

बिहार में अपराधियों के हौसले बढते ही जा रहे हैं। पटना में दारोगा को गोली मारने के बाद अब बेखौफ बदमाशों ने मधुबनी में एसडीओ के निजी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के लोहिया चौक की है।

मृतक की पहचान मधुबनी में एसडीओ के प्राइवेट ड्राइवर फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवा बरही गांव निवासी मो. शकील के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम शकील किसी काम से फुलपरास लोहिया चौक गए थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

मधेपुरा ट्रिपल मर्डर में 2 सुपारी किलर समेत 9 गिरफ्तार, 10 बीघा जमीन को लेकर हुई तीन लोगों की हत्या

बिहार के मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जमीन विवाद में बड़े भाई ने ही छोटे भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है. दो शूटर, एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में बीते 18 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

मधेपुरा ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा:कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे समक्ष एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सूर्यनारायण साह का उनके बड़े भाई रामनारायण साह से चल रहा जमीन विवाद था. 10 बीघा जमीन को लेकर ट्रिपल मर्डर में 2 सुपारी किलर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल गिरफ्तार सूटर के पास से दो देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

नौ लोगों की गिरफ्तारी:

उन्होंने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मधेपुरा पुलिस के नेतृत्व में इस कांड के खुलासा एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से 60 घंटों तक दिन-रात मेहनत कर घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया.गिरफ्तार अपराधियों में अमरेंद्र साह, रामनारायण साह, निरंजन साह, अभिषेक कुमार, बबलू साह, अमरजीत कुमार, चंदन देवी, विनोद कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं।

10 बिग्ग्घा जमीन को लेकर ट्रिपल मर्डर में 2 सुपारी किलर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल गिरफ्तार सूटर के पास से दो देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.मृतक का दामाद भी हत्या में शामिल है.”-राजेश कुमार, एसपी

दो देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद:

पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल भी बरामद किये हैं. वहीं इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अमरेन्द्र साह (सुपारी किलर) और निरंजन साह पेशेवर अपराधी हैं. इनके विरुद्ध पूर्व से ही अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अन्य का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

मधुबनी में ट्रेन के एसी बॉगी में लगी आग, जयनगर से मुंबई जा रही थी पवन एक्सप्रेस

मधुबनी में शुक्रवार को जयनगर से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एसी टू टायर कोच में अचानक आग लग गई. आग लगते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि, कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रेन 1:15 बजे जयनगर से मुंबई के लिए खुलती है. आग लगने के बाद काफी मशक्कत से यात्रियों को बाहर निकला गया. ट्रेन से यात्रियों को खिड़की तोड़कर सुरक्षित निकाल लिया गया।

बोगी से बाहर निकलने के बाद यात्रियों के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था. यह ट्रेन मुंबई की ओर जाती है और जयनगर आने पर प्लेटफॉर्म पर लगी रहती है. जयनगर में सिर्फ पानी लोड और साफ-सफाई की जाती है. इलेक्ट्रिक चेक हुई थी या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार जयनगर रेलवे स्टेशन पर लगी पवन एक्सप्रेस के कोच में अचानक ही आग लग गई. अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम, अग्निशमन विभाग के कर्मी सहित अन्य रेल कर्मी वहां मौजूद थे. इस घटना से यात्री काफी डरे हुए थे. यात्रियों के चेहरे पर डर साफ तौर पर देखा जा रहा था. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. अब देखना है आग लगने का क्या कारण सामने आता है. मामले की जांच की जा रही है।

बिहार : राजमिस्त्री ने मांगा मजदूरी तो मालिक ने की पीट-पीटकर ले ली जान, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक एक ताजा मामला मधुबनी में पुलिस का भय खत्म होता दिख रहा है। जहां मजदूरी का बकाया मांगने पर राजमिस्त्री की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के सूड़ी उच्च विद्यालय बलहा टोल के निकट शाहपुर निवासी मो. ओकिल का 32 वर्षीय पुत्र मो. गुलाब अपने अन्य सहयोगी के साथ खजौली निवासी मो. जहांगीर के नए मकान निर्माण में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। वह बीते तीन-चार दिनों से वहीं रह कर काम कर रहा था। ऐस में मजदूरी मांगने पर मकान मालिक ने पहले उसके साथ गाली गलौज की। इसके बाद उसे जमकर पीटा। वहीं गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह उसके घर सूचना दी गई की वह बीमार पड़ गया है। स्वजन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे तो देखा वह घायल व अचेता अवस्था में था। उसे उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। अस्पताल से ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजन उसका शव लेकर घर चले आए।

उधर, इस मामले में मृतक के पिता पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी मो. ओकिल ने बताया कि वह स्वयं दरभंगा में राजमिस्त्री का काम करने गए थे। बुधवार को उन्हें इस घटना की सूचना मिली और वह वहां से भागे चले आए। उन्होंने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि उनका बेटा मो. गुलाब बटलोहिया के एक युवक के साथ पिछले तीन-चार दिन पहले यहां काम करने आया था। बुधवार की सुबह उसने मकान मालिक से अपनी मजदूरी का पैसा मांगा था। जिस पर उसे घर बनवा रहे मकान मालिक ने गाली गलौज देते हुए मारा पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लजाया गया जहां से उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।