लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. दूसरे चरण में तेजस्वी यादव आम सभा नहीं कर सिर्फ रोड शो कर रहे हैं. इस चरण की शुरुआत हाजीपुर से हुई और जो महुआ, कल्याणपुर होते हुए मधुबनी पहुंचेगी. मधुबनी में तेजस्वी यादव का रोड शो होगा।

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साहः मधुबनी में तेजस्वी के रोड शो को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.NH-57 के पास सकरी बाजार में तेजस्वी को देखने और उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस मौके पर उत्साह के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कई लोग ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे है तो कई उत्साहित कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं।

सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे तेजस्वीः मधुबनी में रोड शो के बाद तेजस्वी यादव रामपट्टी जाएंगे. रामपट्टी में करीब 10 मिनट रुकने के बाद वे झंझारपुर-फुलपरास होते हुए सुपौल पहुंचेंगे और सुपौल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूरे इलाके के पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार NDA का सफाया तय है,क्योंकि सूबे के नौजवान इस बार तेजस्वी के साथ हैं।

जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में सिर्फ रोड शोः अपनी जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव सिर्फ रोड शो करेंगे. करीब 1400 किलोमीटर के रोड शो की शुरुआत 25 फरवरी को हो गयी. 26 फरवरी को तेजस्वी सुपौल के त्रिवेणीगंज और फिर अररिया, जोकीहाट,किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा पहुंचेगे, जहां रात्रि विश्राम होगा. वहीं 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुर कमाल,बलिया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहा होते हुए पटना वापस पहुंचेंगे।