Category Archives: Nalanda

10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

सिलाव प्रखंड अंतर्गत नालंदा खुला विश्वविद्यालय भवन का मंगलवार (29 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज कैंपस में घूम कर एक-एक चीजों को अच्छी तरह देखा. यूनिवर्सिटी के भवनों को 10 एकड़ में 116.65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के उद्घाटन पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत ही सुंदर भवन बनकर तैयार है. पहले पटना में छोटी से जगह में चल रहा था. यहां भी आकर कोई पढ़ना चाहे तो उनके लिए भी व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि इसमें प्रशासनिक भवन के अलावा, एकेडमिक बिल्डिंग, वीसी बंगला, प्रो. वीसी बंगला, प्रोफेसर बिल्डिंग, स्टाफ भवन के अलावा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल बने हैं. इसके अलावा प्रोफेसर बिल्डिंग (ग्राउंड प्लस पांच) के दो भवन हैं, इनमें 24 थ्री-बीएच और 24 टू-बीएच के फ्लैट बने हैं. स्टाफ बिल्डिंग (ग्राउंड प्लस पांच) के दो भवन भी हैं. इसमें 24-24 फ्लैट हैं. 100 क्षमता वाला गर्ल्स हॉस्टल (ग्राउंड प्लस दो) बने हैं. इसी तरह 140 की क्षमता वाले (ग्राउंड प्लस तीन) बॉयज हॉस्टल बना है।

मिशन बिहार 36 प्लस की तैयारी में भाजपा , बैठक में भाजपा नेता नंद किशोर शामिल हुए

बिहार के नालंदा जिले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजन किया गया. आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव शामिल हुए . नंद किशोर ने बैठक में कहा कि 3 महीने के अंदर हर बूथ कमेटी को फिर से पुनर्जीवित करने का काम करे. वहीं केके पाठक द्वारा शिक्षकों को बोरा बेचने के फरमान जारी करने पर बीजेपी नेता नंदकशोर यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार लगातार उटपटांग फैसलों से सुर्खियों में बनी रहती है।

बिहार के नालंदा जिले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव शामिल हुए. बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मिशन बिहार 36 प्लस पर चर्चा हुई. दरअसल आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी इस बार 400 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बता दें कि भाजपा नेता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. वहीं अब शिक्षकों को बोरा बेचने में भी लग रही है. बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नंदकिशोर ने कहा कि बिहार में पुलिसकर्मी, पत्रकार और आम जनता सब भगवान भरोसे है. साथ ही कहा कि बिहार फिर से पुराने जंगलराज के दौर में लौट चुका है. आज फिर से बिहार अपने पुराने दिनों को याद कर रहा है. इस सरकार के रहने से अब कोई बदलाव नहीं हो सकता है।

सीएम के गृह जिले में बेलगाम हुए अपराधी, व्यवसायी सहित 2 लोगों को मारी गोलियां, हालत गंभीर

नालंदा: बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता दिख रहा है. अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में भी एक ही दिन में अपराधी कई वारदातों को अंजाम देते हैं और आसानी से निकल जाते हैं. खबर बिहार के नालंदा जिले से हैं जहां शुक्रवार को अपराध की दो अलग-अलग वारदातें हुईं।

पहली घटना नालन्दा थाना क्षेत्र के मामूराबाद गांव के पास की है जहां ममुरावाद के पास जेसीबी ईंट भट्ठा संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे बिहारशरीफ ले जाया गया है, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि ईंट भट्ठा संचालक 40 वर्षीय फंटूश जो कि बेन थाना क्षेत्र के जंघारो गांव के रहने वाले हैं कई वर्षों से नालंदा थाना क्षेत्र के ममूराबाद गांव के निकट रहकर ईंट भट्ठा का रोजगार कर रहे थे।

शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने अचानक ही हमला बोल तीन गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. जख्मी को पैर, पेट एवं कमर में गोली लगी हुई है. इलाज के लिए भेजा गया है. घटनास्थल पर से दो गोली का खोखा बरामद किया गया है।

नालंदा में वार्ड पार्षद की हत्या, चुनावी रंजिश में गोली मारने की आशंका

नालंदा: भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पेट्रोल पंप के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया. खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे शव पड़ा था. शव की पहचान हरनौत प्रखंड की नगर पंचायत के नियामतपुर के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान (उम्र करीब 30 साल) के रूप में की गई. उसके शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने बताया कि रौशन घर से बाइक लेकर किसी काम से बिहार शरीफ के लिए गया था. शव पर किसी की नजर पड़ी फिर स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. इधर परिजनों के आशंका जताई है कि वार्ड पार्षद रौशन पासवान की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है।

इस पूरे मामले में भागन बिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके के गंगा पेट्रोल पंप के पास शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे सड़क हादसा माना लेकिन जब पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया तो शरीर पर गोली के निशान दिखे. ओपी प्रभारी ने कहा कि पता चला कि शव वार्ड पार्षद रौशन पासवान का है. इसी बार यह चुनाव जीते थे. जांच की जा रही है।

नालंदा में गोली मारकर युवक की हत्या, दोस्त के साथ जाता था रात में घूमने

नालंदा: बिहार थाना इलाके के अंबेर टीकुलीपर मोहल्ला अंतर्गत बिहार क्लब परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान रामप्रवेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव के रूप में की गई है. हत्या की सूचना मिलने पर बिहार थाना प्रभारी समेत मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची. युवक की हत्या किस कारण की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जिला समाहरणालय परिसर से दो सौ मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है. परिजनों का कहना है कि कुंदन हर दिन दोस्त के साथ घूमने जाता था. दोस्त के साथ घूमकर दस बजे रात तक घर लौट जाता था लेकिन सोमवार को कुंदन नहीं लौटा. कुछ देर बाद गोली की आवाज हुई तब लोगों ने जाकर बिहार क्लब में देखा कि कुंदन का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

इस पूरे मामले में बिहार थाना में तैनात दारोगा संजीव कुमार का कहना है कि मृतक युवक नशेड़ी था. इसके शव के पास से एक हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. यह मामला आत्महत्या का लग रहा है क्योंकि एक कट्टा मौके से मिला है. फिलहाल मामला जो भी हो, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर ही दोनों की मौत

बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि वाहन को चालक लेकर भागने में सफल रहा है. परिजनों का आरोप है कि पिता-पुत्र की हत्या कर हादसा का रूप दिया जा रहा है. घटना भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास की है. मृतक संतोष कुमार और पुत्र सनी कुमार रहुई थाना क्षेत्र खाजे एतवारसराय गांव के निवासी थे।

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व संतोष कुमार का पुत्र सनी कुमार सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. जिसके बाद काफी दिनों से इलाज चल रहा था. उसी इलाज के क्रम में पिता संतोष कुमार पुत्र को मॉर्निंग वॉक पर लेकर हर रोज की तरह निकले थे. भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास अहले सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया।

दुर्घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई. जबकि वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बिहार के राजगीर मलमास मेला में अद्भुत चाय दुकान, बच्चों को दूध पिलाने के लिए नहीं लिया जाता पैसा

राजगीर मलमास मेला में नवजात शिशु को पिलाना है दूध…तो आएं इस टी स्टॉल पर, निशुल्क है व्यवस्था : ज के इस दौर में जहां पानी मुफ्त में नहीं मिलता है, वहां बिहार के नालंदा में एक ऐसा भी चाय वाला है जो जन्म से 18 माह तक के बच्चों को मुफ्त में दूध पिलाता है. यह टी स्टॉल नालंदा से 22 किमी दूर स्थित राजगीर अनुमंडल के बस पड़ाव के उत्तर की ओर श्रवण टी स्टॉल के नाम से चाय की दुकान चलाने वाले रंजित कुमार उर्फ़ टुन्ना बाबा हैं. यह सुनने में थोड़ा हैरत होगी लेकिन हक़ीक़त है. तो मलमास मेला अगर बच्चों को भूख लगती है तो आप यहां पर आकर फ्री में दूध ले सकते हैं।

राजगीर मलमास मेले के लिए इस सेवा को जारी रखने एवं कोई बच्चा भूखा न रहे उसके लिए मेले में अलग से भी टी स्टॉल लगा ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में दूध पिला रहे हैं. इस मेले में एक अलग से दूध पिलाने के लिए टी स्टॉल इसी नाम से खोला है, जहां दूर दराज से घूमने आए श्रद्धालु अपने बच्चों को पिलाते हैं और सफ़र के लिए ले भी जा रहे हैं. अभी 18 जुलाई से राजगीर मलमास मेले की शुरुआत हुई है, जो एक महीने 16 अगस्त तक चलेगा. अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त में दर्जनों लीटर दूध पिला चुके हैं. ऐसे ही अपनी आख़िरी सांस तक पिलाने का संकल्प किया हुआ है.

रंजित कुमार ने बताया कि जबसे मलमास मेले की शुरुआत हुई है, तबसे से अब तक एक दिन में 15 से 25 लीटर दूध पिलाते हैं. बड़े लोगों को तो खाना आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन छोटे बच्चों के लिए बहुत मुश्किल होता है. इसी को देखते हुए हमारे बड़े भैया श्रवण कुमार ने इसकी शुरुआत की थी. लेकिन सन 2000 में उनकी मौत हो गई थी. वे राजगीर के रहने वाले थे जब उन्होंने टी स्टॉल शुरू किया था तो उस वक्त यहां सैलानी बहुत आते थे, बड़े खुद के खाने का इंतजाम कर लेते थे लेकिन छोटे बच्चों को मुश्किल होता था. ऐसा ही एक व्यक्ति उनके सामने टी स्टॉल पर दूध ढूंढने पहुंचे थे. तभी उन्हें इस चीज का एहसास हुआ फिर वह इसकी शुरुआत अगले दिन से किए जिसे आज तक उनके घर वाले करते आ रहे हैं.

 

जिंदा लौटा शिवम, NDRF ने 8 घंटे बाद 4 साल के मासूम को बोरवेल से सुरक्षित निकाला

बिहार के नालंदा जिले में करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम को 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मासूम को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नालंदा के कुल गांव में जिला प्रशासन की देख-रेख में यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को सुरक्षित निकाला।

बच्चे को सुरक्षित निकाले जाने के बाद नालंदा के एनडीआरएफ अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चा ठीक है और उसे बचा लिया गया है. उसे अभी अस्पताल भेजा गया है. हमें उसे बचाने में करीब 5 घंटे लग गए।

जानकारी के मुताबिक मासूम की उम्र 4 साल है. बच्चे का नाम शिवम बताया जा रहा है. बच्चे की मां का कहना है कि उसका बच्चा गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. और वह पास ही खेत में काम कर रही थी. इसी बीच उसे पता चला कि वह खेलते-खेलते ही बोरवेल में गिर गया।

बच्चे के बोरवेल में गिरने की जैसे ही सूचना मिली पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया. पुलिस बल फौरन मौके पर पहुंच गया. जेसीबी मशीन मंगवाई गई. सुबह से ही बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है.मौके पर मेडिकल टीम को भी मुस्तैद कर दिया गया है. बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई।

नालंदा में गहरे बोरवेल में गिरा मासूम शिवम, सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहा प्रयास

बिहार के नालंदा में रविवार की सुबह एक भयावह हादसे की जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र नालंदा के कुल गांव में एक तीन साल का बच्चा खेलते हुए 40 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा

बोरवेल में गिरने वाले बच्च का नाम शिवम है। बताया जा रहा है कि जब शिवम सुबह में अपने साथियों के साथ खेल के करीब खेल रहा था तभी भागते हुए अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो सीधे बोरवेल में जा गिरा। उसके बाद शिवम के साथ खेल रहे बच्चों ने फौरन शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण फौरन घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन चूंकि बोरवेल इतना गहरा और संकरा था कि ग्रामीण चाहते हुए भी शिवम की मदद नहीं कर पा रहे थे।

इसके बाद गांव के मुखिया ने फौरन घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी। बच्चे के बोलवेल में गिरने की बात सुनकर नालंदा जिला प्रशासन को भी सांप सूंघ गया।आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे और उसके बार फौरन राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।