नालंदा: भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पेट्रोल पंप के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया. खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे शव पड़ा था. शव की पहचान हरनौत प्रखंड की नगर पंचायत के नियामतपुर के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान (उम्र करीब 30 साल) के रूप में की गई. उसके शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने बताया कि रौशन घर से बाइक लेकर किसी काम से बिहार शरीफ के लिए गया था. शव पर किसी की नजर पड़ी फिर स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. इधर परिजनों के आशंका जताई है कि वार्ड पार्षद रौशन पासवान की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है।

इस पूरे मामले में भागन बिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके के गंगा पेट्रोल पंप के पास शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे सड़क हादसा माना लेकिन जब पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया तो शरीर पर गोली के निशान दिखे. ओपी प्रभारी ने कहा कि पता चला कि शव वार्ड पार्षद रौशन पासवान का है. इसी बार यह चुनाव जीते थे. जांच की जा रही है।