Category Archives: Bihar

जी-20 के बहाने सुशील मोदी ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला, जानिए-क्या कुछ कहा?

Advertisements

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू राजनीति को परे रखा, लेकिन उनकी सरकार के मंत्री और पार्टी प्रवक्ताओं ने भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता पर ओछे बयान देकर वैश्विक मुद्दों पर अपनी नासमझी और दुर्भावना ही प्रकट की.

सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित न किये जाने पर कहा कि जब देश की सबसे बड़ी और सत्तारूढ पार्टी भाजपा सहित किसी दल के अध्यक्ष को आमंत्रण नहीं था, तब कांग्रेस क्यों मुँह फुलाये बैठी रही?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा-विरोध की सनक में भारत-विरोधी हो गई है, इसलिए पार्टी पूर्व अध्यक्ष ने ठीक सम्मेलन के समय विदेश जाकर आयोजन की आलोचना की और उनके अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने जी-20 का बहिष्कार किया. वे आमंत्रण के बाद भी रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए ताकि सोनिया गाँधी नाराज न हो जाएँ।

सुशील मोदी ने भारत मंडपम् में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिकृति और मधुबनी पेंटिंग को स्थान देकर बिहार की ब्रांडिग करने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होने जी-20 देशों के सफल-सार्थक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यूक्रेन-रूस टकराव, पर्यावरण संकट और आतंकवाद की चुनौतियों के बीच अमेरिका, रूस, चीन सहित दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहमति बनाना इसकी बड़ी उपलब्धि थी।

सीएम नीतीश जनता दरबार में आज सुनेंगे लोगों की फरियाद, विभागों के अधिकारी भी होंगे मौजूद

Advertisements

पटना में सीएम नीतीश कुमार आज 11 सितंबर को एक बार फिर लोगों की शिकायत सुनेंगे. इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में सीएम लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट ही समाधान करेंगे. जनता दरबार का सीएम सचिवालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

आज महीने का दूसरा सोमवार है और दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत को सुनेंगे।

जनता दरबार में सीएम अधिकारियों को ऑन स्पॉट समस्या के समाधान का निर्देश देते हैं. आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है जिन्होंने कोरोना का टीका लिया है उन्हें ही शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हाल में जनता दरबार लगेगा जिसमें संबंधित विभाग के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि आज जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं की भी बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में या बैठक होगी जिसमें सभी जिला अध्यक्षों से मुख्यमंत्री बैठक कर फीडबैक लेंगे. इससे पहले सीएम ने सांसद और विधायकों से भी मुलाकात की थी. दरअसल 2024 के चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गईं हैं और इसी के मद्देनजर नीतीश कुमार भी लगातार अपने पार्टी के नेताओं से मिलकर फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम नीतीश का पार्टी नेताओं के साथ आज होगा चुनावी मंथन, दो दिनों में करीब 800 जिला और प्रखंड अध्यक्षों से करेंगे मुलाकात

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. पार्टी संगठन को धारदार बनाने में भी लगे हैं. पहले सांसदों और विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की थी और उनसे फीडबैक लिया था. अब जदयू के सभी जिला और प्रखंड अध्यक्षों सभी जिला और विधानसभा प्रभारी से 11 और 12 सितंबर को फीडबैक लेंगे।

जदयू की ओर से बुलाई गई इस बैठक को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है यह रूटीन बैठक है, लेकिन 2024 चुनाव को लेकर हम लोगों की तैयारी लगातार चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक कर 2024 चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे. 11 और 12 सितंबर को दो दिनों तक जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी से मुख्यमंत्री की यह मीटिंग चलेगी।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उसमें हम लोग काम कर रहे हैं. इसमें सभी जिलों के 243 जिलाध्यक्ष, विधानसभा के प्रभारी और 534 प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे. चुनाव के साथ संगठन के भी कुछ मुद्दे हैं. उस पर भी बैठक में मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे. इसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष 243 विधानसभा के प्रभारी और 534 प्रखंड अध्यक्ष शामिल है।

आगे उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, हमारे नेता तो लगातार पार्टी नेताओं से मिलते रहे हैं. 11 सितंबर को सभी जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और 12 सितंबर को सभी विधानसभा प्रभारी से मुलाकात करेंगे. संगठन को धारदार बनाने के लिए उन्हें टिप्स भी देंगे. 2024 के लिए जब चुनाव की घोषणा होगी तो इंडिया गठबंधन की तहत बीजेपी को सभी सीटों पर हराएंगे।

Patna: सड़क दुर्घटना में घायल युवक को तेज प्रताप यादव ने पहुंचाया अस्पताल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Advertisements

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप की इस बार दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. राजद नेता ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना में घायल एक लड़का दर्द से तड़प रहा था, तभी वहां से तेज प्रताप यादव गुजरे. उन्होंने जब युवक की हालत देखी तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और खुद जाकर उसके इलाज की व्यवस्था की।

घायल युवक का नाम आनंद कुमार बताया जा रहा है. यह युवक बिना हेलमेट तेजी से बाइक चलाते हुए कहीं जा रहा था. इसी क्रम में जगजीवन गोलंबर से टकरा कर वह गिर गया और उसका हाथ ग्रिल में फंस गया. वह काफी देर से वहां पड़ा दर्द से तड़प रहा था. इसी बीच मंत्री तेजप्रताप रात 10 बजे सर्कुलर रोड के समीप स्थित जगजीवन गोलंबर से होते अपने आवास जा रहे थे. उन्होंने युवक को तड़पते देखा और उसका हाथ गोलंबर की ग्रिल से फंसा था, जिसे वह निकाल नहीं पा रहा था।

यह देखते ही मंत्री अपने वाहन से उतरे और तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और तकनीशियन के सहारे सावधानी से युवक का हाथ ग्रिल से निकलवा कर उसे एंबुलेंस से आइजीआइएमएस ले जाने को कहा. मंत्री अपने वाहन से एंबुलेंस के पीछे गए और आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल से कहकर युवक के इलाज की व्यवस्था कराई. अब यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

भागलपुर में कैंसर मरीजों की मुफ्त में होगी कीमोथेरेपी, जानिए क्या है व्यवस्था

Advertisements

भागलपुर. कैंसर मरीजों के लिए एक राहत वाली खबर है. अब उनको महंगी कीमोथेरेपी कराने के लिए भागलपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोग इसके इलाज के लिए पटना महावीर कैंसर संस्थान या मुंबई या दिल्ली की तरफ रुख करते थे. लेकिन अब धीरे-धीरे इसका इलाज भागलपुर में ही संभव होने लगा. डॉक्टर अन्नी ने बताया कि यहां कीमोथेरेपी मुप्त में होता है. लेकिन दवा आपको खुद लानी होगी. कीमोथेरेपी का कोई चार्ज नहीं लगेगा. जांच की सुविधा मुफ्त है. हमलोग जगह जगह जाकर कैम्प भी लगवाते हैं।

पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में अब कीमोथेरेपी की सुविधा शुर की जा रही है. पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) के कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर क्लिनिक में रोजाना 3 तरह के कैंसर की जांच हो रही है. मुंह के अलावा ब्रेस्ट कैंसर के 6 और सर्वाइकल कैंसर के 4 मरीज मिले हैं।

37 जिलों में कैंसर के मरीज

कलस्टर कोऑर्डिनेटर डॉ.अनुराधा ने बताया कि स्टेट हेल्थ केयर सोसाइटी के सुपरविजन में बिहार के 38 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस वजह से केवल भागलपुर ही नहीं बाकी 37 जिलों में भी कैंसर के मरीज मिले हैं. पहले भी कैंसर के मरीज पाए जाते थे लेकिन लोगों के बीच जागरूकता नहीं थी. साथ ही कैंसर डिटेक्शन के बाद प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन नहीं किया जाता था. जिस वजह से आंकड़े छिप जाते थे, लेकिन स्क्रीनिंग होने से अब हमलोग प्री कैंसर डिटेक्शन मतलब इसके शुरुआती लक्षण को पहचान कर सही समय पर इलाज दे पा रहे हैं।

गुटखा और तंबाकू का असर

बिहार में ओरल कैंसर की संख्या बहुत अधिक है क्योंकि यहां के लोग तंबाकू और गुटखा का ज्यादा सेवन करते हैं. साथ ही साथ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर भी तेजी से बढ़ रहा है. ब्रेस्ट कैंसर हमारे पेरेंट्स से जीन ट्रांसफर के माध्यम से आ जाता है, लेकिन सर्वाइकल कैंसर हाइजीन की कमी व कम उम्र में शादी और बच्चा पैदा करने की वजह से होता है।

आर्सेनिक युक्त पानी भी कारण

डॉ.अनुराधा ने बताया की गंगा और कोसी के प्रदूषण और आर्सेनिक युक्त पानी का इस्तेमाल भी कैंसर का एक मुख्य कारण हो सकता है. वहीं कलस्टर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर प्रशांत ने बताया की कैंसर के मरीज बढ़ नहीं रहे हैं. पहले भी मरीज मिलते थे लेकिन सुविधाओं के अभाव में उनका रिकॉर्ड दर्ज नहीं होता था. मरीज संज्ञान में नहीं आता था. उन्होंने बताया कि बिहार में गुटखा तंबाकू सिगरेट शराब का सेवन पूर्णतः बंद होना चाहिए. इसके सेवन से कैंसर का खतरा बहुत बढ़ रहा है. कैंसर से मृत्यु दर को कम करने के लिए हम लोग उसके शुरुआती लक्षण की जांच कर भागलपुर में ही कीमोथेरेपी की सुविधा और दवाइयां दे रहे हैं।

आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर द्वारा मायागंज अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ. सैयद अन्नी एजाज ने बताया की भागलपुर जिले का सबौर का इलाका व बांका और भागलपुर जिले के बॉर्डर पर स्थित गांवों में कैंसर के ज्यादातर मरीज मिल रहे हैं. भारत सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड द्वारा भी मुफ्त इलाज का प्रावधान है. लोगों के बीच अगर कैंसर बीमारी को लेकर जागरूकता हो तो अधिकतर लोगों की जान बच सकती है. वहीं केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अशोक झा ने बताया कि हमलोगों ने इसपर बहुत रिसर्च किया है. यहां के पानी में आयरन व आर्सेनिक के साथ साथ कई ऐसी चीजें हैं जिसकी मात्रा बहुत अधिक है. अगर कोई व्यक्ति इसका सेवन अधिक दिनों से करता है तो उसको केंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है. इसलिए शरीर में पानी की अहम भूमिका होती है. हमलोगों को सही पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

भागलपुर के अलीगंज में बन रहे सीपेट के सीएसटीएस सेंटर का शाहनवाज हुसैन ने किया निरीक्षण, कहा- उद्योग मंत्री रहते दी थी जमीन, सपना सच हुआ

Advertisements

भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को भागलपुर के अलीगंज में बन रहे सीपेट ( सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग) के सीएसटीएस (सेंटर फोर स्किलिंग एँड टेकनिकल सपोर्ट) केंद्र का निरीक्षण किया और तेजी से हो रहे निर्माण को देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बिहार का उद्योग मंत्री रहते हुए भागलपुर के अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल की 8 एकड़ जमीन सीपेट ( सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग) के सीएसटीएस (सेंटर फोर स्किलिंग एँड टेकनिकल सपोर्ट) केंद्र के लिए दी थी। 40 करोड़ की रकम पुराने और नए भवनों के निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ था और मशीनरी और टूल्स के लिए भी अतिरिक्त राशि का आवंटन किया गया था। उन्होंने कहा कि आज देखकर अच्छा महसूस हो रहा है कि इस संस्थान के निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है और इसी साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा किया जा सकता है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के सीपेट कैंपस में एडमिन बिल्डिंग, एकैडमिक बिल्डिंग, वर्कशॉप, टूल रुम, प्लास्टिक टेस्टिंग लैब, लाइब्रेरी, छात्र और छात्राओं के लिए हॉस्टल जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि पटना और बिहटा के बाद भागलपुर सीपेट का बिहार का तीसरा सेंटर होगा और यहां छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल कार्यों का भी विशेष अनुभव देने की सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के सहयोग से बन रहे इस संस्थान के चालू होने से भागलपुर समेत आसपास के कई जिलों के छात्रों, युवाओं और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अलीगंज स्पिनिंग मिल की बाकी बची जमीन पर भी टेक्सटाइल उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले सुविधा का विकास किया जा रहा है, जिसके लिए जरुरी कागजी कार्रवाई भी उन्होंने बिहार के उद्योग मंत्री रहते हुए कर दी थी।

दो दिनों के भागलपुर दौरे पर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने रविवार को भागलपुर के इस्माइलपुर प्रखंड के कई इलाकों में जनसंपर्क किया और मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत माटी और चावल संग्रह कार्यक्रम में भाग लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शाहनवाज हुसैन ने इस्माइलपुर प्रखंड के जिन इलाकों में जनसंपर्क किया, उनमें शामिल हैं – छोटी परबत्ता, पूर्वी भीठ्ठा, इस्माइलपुर हाट, दुर्गा मंदिर स्थान, बेटी राय टोला, मुस्लिम टोला, लक्ष्मीपुर चंडी स्थान आदि। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के जनसंपर्क अभियान के दौरान नवगछिया जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, नभय चौधरी निरंजन शाह महामंत्री मुकेश राणा, अजित कुमार, मंडल अध्यक्ष सुबोध यादव, भाजपा कार्यकर्ता रवि रंजन, धीरज सिंह, कौशल जायसवाल, अनीष यादव, अभिषेक गुप्ता, मुरली राय, विरेन्द्र राय, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, मुखिया संजय मंडल, अवधेश शर्मा, राकेश ठाकुर, मो. मुख्तार, मो. नजाम, राजकुमार रजक, मनोज मंडल, मुरलीधर सिंह व अऩ्य साथ रहे।

बिहार में जिस कैदी का टेस्ट करवाने पुलिस अस्पताल लाई, उससे ही लगवाने लगी बोलेरो में धक्का; वीडियो वायरल

Advertisements

बिहार में पुलिस किस कदर कैदियों से अपना काम करवाती है। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस एक कैदी से बंद पड़े चार पहिया वाहन को धक्का लगवा रही है। मामला बिहार के शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का है। जहां शनिवार को एक कैदी को कोविड टेस्ट के लिए पुलिस उसे बोलेरो गाड़ी में बैठाकर ले आई। जब कैदी का कोविड टेस्ट हो गया तो उसे वापस कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाना था। लेकिन जब पुलिस कैदी को कोर्ट ले जाने के लिए गाड़ी के पास आई तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हुई।

पुलिस ने कैदी से गाड़ी में लगवाया धक्का

काफी कोशिश करने के बाद जब गाड़ी नहीं स्टार्ट हुई तब पुलिस गाड़ी को धक्का लगाने लगी। गाड़ी फुर भी स्टार्ट नहीं हुई जिसके बाद पुलिस ने कैदी से उस बोलेरो को धक्का लगाने को बोला। फिर कैदी उस वाहन को धक्का लगाने लगा। बाद में धक्का लगाने से गाड़ी स्टार्ट हो गई। धक्का लगाने के दौरान पुलिस ने कैदी के हाथों में हथकड़ी लगा रखा था और एक हाथ उसका रस्सी से बांधा हुआ था। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उधर, जब इस मामले पर डीएसपी अरविंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उनको हुई है। वीडियो में कैदी वाहन को धकेलते हुए दिख रहा है लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह किस थाना क्षेत्र की गाड़ी है। जिले के सभी थाना क्षेत्र में अति आधुनिक गाड़ी है और किसी में कोई समस्या नहीं है। जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ी बरबीघा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मंत्री मदन सहनी ने G20 को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने JDU को दिया जवाब

Advertisements

पटना: एक तरफ जहां देश में G20 सम्मलेन हो रहा है. जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. बीजेपी इसे गर्व की बात कह रही है. दूसरी तरफ JDU के मंत्री ने G20 समिट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जिसके बाद राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि G20 केवल समय की बर्बादी है. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. जिसके बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा है कि जब उनके मुख्यमंत्री को ही नहीं समझ आता है तो मंत्री को क्या ही बोले।

जिसको लेकर बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा की जब नीतीश कुमार को समझ नहीं आता तो फिर उनके मंत्री को क्या बोले, देश G20 के अध्यक्षता कर रहा है ये कितने गौरव की बात है, लेकिन मंत्री को क्या समझ आएगा. वहीं, लालू यादव इन दिनों पूजा पाठ का सहारा ले रहे है. इसको लेकर भी पवन जयसवाल ने कहा कि एक तरफ लालू यादव मंदिरों में घूमते हैं और दूसरी तरफ उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष टीका पर बयान देते हैं. अब लालू यादव समझ चुके हैं कि, बिना पूजा पाठ के कोई सहारा नहीं है।

वहीं, जेडीयू पार्टी के एमएलसी नीरज कुमार उनके बचाव में खड़े हो गए और कहा कि यह बयान किस मंतव्य में उन्होंने कहा ये मुझे पता नहीं, लेकिन G20 शिखर सम्मेलन जो देश में हो रहा है उससे फलाफल क्या होगा जरा ये भी बताया जाए ,क्योंकि इससे पहले जब UPA की सरकार थी तो 118 राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष देश शायद थे. यहां तो केवल 17-18 राष्ट्रों के ही राष्ट्राध्यक्ष आए हैं।

हॉस्पिटल की बदहाली को लेकर तेजस्वी यादव ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा – बताइए कहां हुआ बदलाव

Advertisements

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ्य में सुधार को लेकर लगातार एक्शन मोड में नजर आते हैं। तेजस्वी यादव अपने विभाग में किसी तरह की कोई भी कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि तेजस्वी अब अखबारों की खबर देखकर भी एक्शन लेते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उनके विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों में हुए बदलाव की तस्वीर दिखाते हुए तारीफ़ करने लगे तो अखबारों की कतरन को दिखाते हुए पूछे कि – क्या यही बदलाव है, अगर बदलाव हुआ है तो फिर यह खबर कैसे छप रही है? तेजस्वी ने मुख्य रूप से जमुई सब अस्पताल में एक मरीज को कैथेटर के बदले बोतल लगाने के मामले में जवाब तलब किया।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का आप लोग नियमित और औचक निरीक्षण करें। तेजस्वी ने कहा कि, हम अगर किसी दिन अस्पताल पहुंच गए तो फिर आप लोगों की गनीमत नहीं होगी।