Category Archives: Bihar

RJD विधायक दल की बैठक में प्रो. चंद्रशेखर-सुनील सिंह को मिली ये नसीहत, लालू यादव ने दिए कई दिशा निर्देश

आज बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में आरजेडी चीफ लालू यादव ने पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों को शख्त निर्देश दिए. लालू यादव ने पार्टी के बयानवीर नेताओं को मिली नसीहत देते हुए कहा है कि कोई भी बेवजह मीडिया में बयानबाजी ना करे. वहीं, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को भी हाईकमान से हिदायत मीडिया के सामने अनाप-सनाप ना बोलने की नसीहत दी गई है।

इतना ही नहीं आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को भी मीडिया में बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी गई है. साथ ही ये भी तय किया गया है कि मीडिया में वही बयान देंगे जिन्हें पार्टी द्वारा अधिकृत किया गया है यानि कि पार्टी के प्रवक्ता ही अब मीडिया में बयान देंगे।

आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह का बयान आया है.. उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं बोलूंगा. कोई बयान नहीं दूंगा. जिसे बयान देने के लिए कहा गया है वह ही बयान देगा. उन्होंने यह भी कहा कि जबतक जान है तबतक लालू यादव के साथ आरजेडी में ही रहूंगा।

पटना में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह : प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान, केंद्र को घेरेगी की तैयारी में पार्टी

पटना: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे दुष्चक्र व् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकतंत्र की हत्या व विपक्ष को कुचलने की कोशिश के खिलाफ कांग्रेसजन अपने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के सामने दिनांक 12 जुलाई 2023 पूर्वाह्न 10 बजे से संध्या 5 बजे तक मौन सत्याग्रह पर बैठेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत “मोदी सरनेम” को लेकर जिस प्रकार से उनके खिलाफ कुचक्र रचा गया वो पूरी तरीके से राजनीतिक विद्वेष से जनित था। अडानी के खिलाफ संसद में लगातार हमलावर रहे हमारे नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेकर मोदी सरकार षड्यंत्र के तहत उन्हें कानूनी पचड़ों में फंसाया। और अब ये कोशिश हो रही है कि उन्हें चुनाव लड़ने से भी रोका जाय।

जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस मामले पर केंद्र सरकार को घेरेगी। और मोदी सरकार के कुत्सित सोच को उजागर करने के लिए मौन सत्याग्रह करेगी। इस सत्याग्रह का सीधा सम्बंध हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्भावना और देश में विपक्ष की आवाज को दबाने के खिलाफ कांग्रेसजनों का गांधीवादी सत्याग्रह है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने 12 जुलाई को बड़ी तादाद में कांग्रेसजनों को गांधी मैदान के गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से मौन सत्याग्रह पर बैठने का आह्वान किया है।

बीजेपी ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा तो बचाव में उतरी JDU, जानें नीरज कुमार ने क्या कहा

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव की कार में विधानसभा के मानसून सत्र में आने के मुद्दे पर बीजेपी ने आरजेडी के साथ घेरा तो जेडीयू और आरजेडी के नेताओं ने भी बचाव की मुद्रा में ताबड़तोड़ पलटवार कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बीजेपी इस्तीफा मांग रही है तो जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर ही दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है।

जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा भारतीय जनता पार्टी सुविधा के अनुसार तर्क न दे. एक देश और एक राष्ट्र की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को दूसरे राज्यों में भ्रष्टाचार को लेकर जो नजरिया है, उसे भी स्पष्ट करना चाहिए. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी अजित पवार को लेकर क्या कह रही है? ये क्या सदाचार है?

नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी को सदन में जवाब मांगना चाहिए, सरकार सदन में जवाब देगी. छोटे सत्र को लेकर विपक्ष को कार्य मंत्रणा समिति में बोलना चाहिए, मीडिया में डिमांड करने से सत्र की अवधि नहीं घटेगा और बढ़ेगा. तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग बीजेपी को सदन में करनी चाहिए, वहां बीजेपी को जवाब मिलेगा.’

बिहार प्रोहिबिशन कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

पटना: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. कुल 3445 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. Exam में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब पीईटी टेस्ट में शामिल होना होगा. एग्जाम संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं. कुल 689 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था. एग्जाम में कुल 3,65,215 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 3445 सफल हुए हैं. पीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए प्रोहिबिशन विभाग के टैब पर क्लिक करें.
  • यहां कांस्टेबल रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.

बीजेपी मिलन समारोह का आयोजन : दिलीप वर्मा समेत 4 नेताओं ने PM मोदी में जताया विश्वास, थामा बीजेपी का दामन

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुनबे को बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में आज 4 नेताओं ने पीएम मोदी में विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ रेणु देवी ने सभी का स्वागत किया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और जेडीयू नेता सागरिका चौधरी समेत 4 लोगों ने बीजेपी का दामन थामा। इन सभी का सम्राट चौधरी और सुशील कुमार ने पार्टी में स्वागत किया।

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी से जुड़ने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि महागठबंधन में ऑल इज नॉट वेल है लिहाजा सभी एक – दूसरे को ब्लैकमेल कर रहे हैं। बिहार विधानसभा में भी विरोध होगा। सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी विरोध करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परीक्षा अभी बाकी है।इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा लेंगे या नहीं, ये देखना होगा।

तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी, बोले विजय सिन्हा- ‘मुख्यमंत्री को देना होगा जवाब’

पटना: विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है. भाजपा तेजस्वी यादव को लेकर मानसून सत्र के दौरान आक्रमक है और सरकार को घेरने की तैयारी में है. लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. ऐसे में बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ गई है।

नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा नेता ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कुर्सी की खातिर भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है तुम मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है इसके बावजूद मुख्यमंत्री कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पहले नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी, मेवालाल चौधरी, कार्तिक सिंह से इस्तीफा लिया है लेकिन अब वह भ्रष्टाचार से समझौता कर चुके हैं, कुर्सी की खातिर. जब तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता है, तब तक भाजपा का हंगामा जारी रहेगा. हम इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएंगे।

बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार में शिक्षक बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है, इससे पहले आवेदन की आखिरी तिथि 12 जुलाई 2023 थी. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. आयोग की ओर से जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जाएगी. दरअसल छात्रों की ओर से शिक्षक बहाली में फार्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की गई थी, क्योंकि सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थियों को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी।

बीपीएससी चेयरमैन ने अतुल प्रसाद ने कहा कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू करेगा।

ताकि शिक्षक भर्ती और बाकी परीक्षाओं का डाटा, लिंक कर दिया जाय. आपको बता दें कि शिक्षक बहाली के लिए 24 अगस्त से 27 अगस्त तक भर्ती परीक्षा होनी है. इसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे है।

वहीं, प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र भेज कर कहा है कि कॉलेजों में 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच कक्षाओं का संचालन नहीं करेंगे. कॉलेज की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. 1.70 लाख शिक्षकों की पदों पर निकली वैकेंसी के लिए अब तक प्रदेश में लगभग चार लाख के करीब शिक्षक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. तीन लाख के करीब अभ्यर्थियों का फॉर्म जमा हुआ है।

आज प्रश्नकाल से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर सदन में हंगामे के आसार

पटना: मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानमंडल की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. सत्ता पक्ष की ओर से इसकी तैयारी पूरी है. महागठबंधन, विधानमंडल दल और फिर आरजेडी, जदयू और कांग्रेस की बैठकों में विधायकों को साफ निर्देश दिया गया है कि सदन में मौजूद रहना है और मजबूती से सत्तापक्ष की बात को रखना है।

विधानसभा में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे।

इसके बाद शून्यकाल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे फिर ध्यानकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से विस्तृत जवाब दिया जाएगा. सरकार की ओर से सदन में विधेयक भी लाए जाएंगे. मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के तरफ से जहां सदन के बाहर और सदन के अंदर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया और तेवर साफ कर दिया कि आने वाले चार दिनों में भी यह प्रमुख मुद्दा होने वाला है।

NDA में होगी चिराग पासवान की एंट्री, मोदी कैबिनेट में मिलेगी जगह; जानें BJP को कितना मिलेगा फायदा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और इसी वजह से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी, रामविलास) के नेता चिराग पासवान के साथ बीजेपी की नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. कहा जा रहा है कि चिराग पासवान की नरेंद्र मोदी कैबिनेट में एंट्री पक्की हो गई है. उन्हें केंद्र में मंत्री बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. पार्टी सूत्रों का यहां तक दावा है कि वो जल्द ही एनडीए का हिस्सा होंगे.

20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इस पहले एनडीए में वापसी के लिए चिराग पासवान की भाजपा के साथ बातचीत महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) की पटना में चिराग से हुई मुलाकात के एक दिन बाद, एलजेपी (रामविलास) के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि चिराग को कैबिनेट की पेशकश की गई थी.

उन्होंने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था के लिए भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि एलजेपी (आरवी) हाजीपुर सहित बिहार में छह लोकसभा सीटें और राज्यसभा में एक सीट चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘दोनों पार्टियों के बीच आम सहमति बनने से पहले चिराग के बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की संभावना है.’

किसका होगा हाजीपुर?

हालांकि, जून 2021 में एलजेपी के 6 लोकसभा सांसदों में से 5 को अपने साथ लेकर पार्टी को बांटने वाले चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस उनके राह का कांटा बन सकते हैं. क्योंकि दोनों गुट हाजीपुर सीट पर दावा करते हैं. ये वही सीट है जिसका पार्टी के संस्थापक दिवंगत राम विलास पासवान ने कई बार प्रतिनिधित्व किया.

पारस अब लोकसभा में हाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन चिराग इस निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी अपने पिता की विरासत को हासिल करना चाहते हैं. यह देखना अभी बाकी है कि बीजेपी पारस को कैसे समायोजित करती है. ये वही पारस हैं जिनके बारे में माना जाता है कि जब सीएम नीतीश कुमार एनडीए में थे तब पारस को कैबिनेट में शामिल किया गया था.

नीतीश ने पारस को पहुंचाई थी मदद

दरअसल, नीतीश कुमार कई जद (यू) विधायकों की हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिराग को सबक सिखाना चाहते थे. चिराग ने कई बागी नेताओं को जेडीयू के उम्मीदवारों के खिलाफ उतारा था और 2020 के विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार को भारी नुकसान पहुंचाया था.

चूंकि नीतीश अब महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश में गैर-भाजपा दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए बीजेपी को जदयू नेता का मुकाबला करने के लिए बिहार में चिराग जैसे मुखर और युवा नेता की जरूरत है.

बीजेपी को क्या होगा फायदा?

अगर सब कुछ ठीक रहा तो चिराग करीब तीन साल बाद एनडीए में लौट आएंगे, हालांकि उन्होंने हाल ही में राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था. बीजेपी ने तीन में से दो सीटें जीतीं थीं.

बिहार बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, “चिराग की एनडीए में वापसी से गठबंधन को बिहार में 4% पासवान वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी. राज्य में पासवान दलितों के बीच सबसे आक्रामक मतदाता हैं और वो सामूहिक रूप से वोट करते हैं. उनका वोट इधर-ऊधर नहीं होता.”

ये पार्टियां भी दावेदार

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस स्तर पर सीट-बंटवारे पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, ‘जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हम (एस) और मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के लिए भी एक-एक सीट के लिए बातचीत चल रही है.’

2014 के आम चुनावों में, अविभाजित एलजेपी ने जिन सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से छह पर जीत हासिल की थी. 2019 में, एलजेपी ने छह सीटें जीतकर 100% स्ट्राइक रेट हासिल किया था. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनावों में, एलजेपी केवल एक सीट जीत सकी और बाद में पार्टी के एकमात्र विधायक जेडीयू में शामिल हो गए थे.