Category Archives: Patna

शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा, CM नीतीश और तेजस्वी से मांगा इस्तीफा

Advertisements

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश होगा. जिस पर 9 नवंबर को सदन में चर्चा होगी. चर्चा के बाद सरकार सदन से उसे पास करवाएगी. आज शोक प्रस्ताव भी पेश होगा और सदस्यों की तरफ से श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हालांकि पहले ही दिन बीजेपी विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. दागी मंत्रियों को हटाने से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की।

बीजेपी विधायक ने कहा की भारतमाला योजना के तहत नेपाल बॉर्डर के इलाके में सड़क का निर्माण होना है. उसके लिए जमीन सरकार नहीं दे रही है, क्योंकि तीनों विधायक उस क्षेत्र में बीजेपी के हैं. भारतमाला योजना के तहत केंद्र सरकार सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दे चुकी है और राशि भी दे रही है लेकिन बिहार सरकार मदद नहीं कर रही है. इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब विधानसभा पहुंचे तो बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. विधानसभा पोर्टिको में पहले से ही वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत महागठबंधन के कई मंत्री और विधायक मौजूद थे. राज्य के डीजीपी आरएस भट्ठी भी विधानसभा परिसर में मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का हंसते हुए अभिवादन स्वीकार किया और फिर मीडिया की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन किया. सीएम उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के चेंबर में गए और उनको गुलदस्ता भेंट किया।

आपस में भिड़े महागठबंधन के नेता : CPIML ने हमास को आतंकी संगठन मानने से किया इंकार ,तो जानें JDU ने क्या कहा

Advertisements

पटना: इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की गूंज आज बिहार विधानसभा में भी सुनाई पड़ी और इस मुद्दे पर महागठंबन के घटक दलों के नेता ही आपस में ही उलझ गए.सीपीआईएमएल के विधायकों ने बिहार विधानसभा में इसराइल के हमले में फिलीस्तीन में मारे जा रहे लोगों के लिए शोक प्रस्ताव की मांग पूरी नहीं होने पर शोर-शराबा किया तो बीजेपी के साथ ही यहयोगी जेडीयू के विधायक ही आग-बबूला हो गए।

जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि जिस तरह से हमास ने इजराइल में हमला करके महिलाओं एवं बच्चों को निशाना बनाया .वैसे में उस हमास के लिए किसी तरह की हमदर्दी दिखाना आतंकी संगठन को समर्थन देने जैसा है और ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.अगर हमास से उतनी ही हमदर्दी है तो हमलोग उन्हें एयर का टिकट कटाकर गाजापट्टी भेजने के लिए तैयार हैं।

वहीं सीपीआईएमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम ने हमास को आतंकी संगठन मानने से इंकार कर दिया.महबूब आलम ने कहा कि भारत सरकार ने अभी तक हमास को आतंकी संगठन घोषित नहीं किया है.इसलिए हम आतंकी सगठन कैसे मानें.इजराइल लगातार फिलिस्तीन में हमला कर रहा हैजिससे हजारों लोोगं की जान गई हैं. उनलोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की थी कि जब दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो इसमें इजराइल हमले में मारे गए फिलिस्तीनियों के प्रति भी शोक संवेदन व्यक्त की जाय. हमलोग इस मांग पर अभी भी कायम हैं.वहीं सीपीआईएमएल के इस मांग से सहयोगी दल आरजेडी के नेता बंटे हुए दिखे.विधानसभा में इस वाकये के बाद सीएम नीतीश कुमार ने माले के विधायकों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली.वहीं सदन के बाहर इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है।

 

बिहार विधानसभा सत्र: वर्तमान सत्र में कुल 5 बैठकें निर्धारित, अध्यक्ष ने प्रारंभिक संबोधन में की ये बातें

Advertisements

बिहार विधान सभा के दशम सत्र में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अपने प्रारंभिक संबोधन में इस सत्र से जुड़ी बातों का जिक्र सदन के सभी सदस्यों से किया। उन्होंने बताया कि वर्त्तमान सत्र में कुल पाँच बैठकें निर्धारित है। इसमें मुख्यतः प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प लिये जाएंगे एवं अन्य औपचारिक कार्य होंगे ।

अवध बिहारी चौधरी ने बताया कि लोकतंत्र के स्वस्थ विकास में रोजगार, आवास, भोजन, उचित जीवन स्तर शिक्षा तथा जीवन की अन्य आवश्यकताएँ प्राप्त करने के मूलभूत अधिकार नागरिक समाज की अनिवार्य आधारशिला है । लोकतंत्र तभी चल सकता है जब जीवन चलाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे और उनका संतुलित वितरण भी समाज में व्याप्त रहे । जिस हद तक रोजगार और शिक्षा आदि पाने के अवसरों में विषमता होगी, उसी हद तक समाज में लोकतंत्र निर्माण की क्षमता भी सीमित रहेगी। विधायिका का यही दायित्व है कि ऐसी विषमताओं को दूर करने हेतु विमर्श करे और सार्थक उपाए से सरकार को अवगत कराए। क्योंकि सामाजिक तथा आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संवैधानिक साधनों और संसदीय परम्पराओं का अधिकतम उपयोग ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।

उन्होंने बताया कि शोर और शक्ति दबाव से अपनी धारणाओं को, अपने विचारों को मनवाने का प्रयास करना लोकतंत्र के लिए उचित नही होता है । संसदीय प्रणाली तभी सफल हो पाती है, जब लोकतांत्रिक मूल्यों को कार्यान्वित करने वाले लोग एक-दूसरे के दृष्टिकोण का आदर करें। असहिष्णुता से प्रतिशोध की भावना जागृत होती है । यदि सभी निर्णय बहुसंख्यक दल के आधार पर ही किया जाए, अल्पसंख्यक दलों की भावनाओं और इच्छाओं का ध्यान नहीं रखा जाए तो इससे लोकतंत्र निरर्थक हो जाता है । अतः लोकतंत्र की सफलता के लिए स्वस्थ परम्पराओं का सृजन तथा विकास बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। समाज में युवाओं को शिक्षित करना, रोजगार का सृजन करना और उन्हें संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना हमारी सबसे बड़ी जवाबदेही है।

साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सत्र के दौरान लोक महत्व के विषयों पर विमर्श करें, अपना पक्ष रखें। लोकतंत्र में विचार-विमर्श से ही किसी समस्या का हल निकलता है । मुझे उम्मीद है कि इस सत्र में अधिक-से-अधिक अपनी उपस्थिति बनाकर हम राज्यहित में बेहतर कार्य कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सत्र के सफल संचालन में आप सभी माननीय सदस्यों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा।

 

मां दुर्गा को भगवान न मानने वाले विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, कहा – ब्राह्मणों को पूजा कराने की ठेकेदारी मिली है क्या?

Advertisements

दुर्गा सप्तशती और रामायण के सभी पात्र काल्पनिक हैं। 1976 में सुप्रीम कोर्ट ने जो आर्डर दिया था उसे निकाल कर देख लीजिए। यह बातें तेजस्वी यादव के विधायक फतेह बहादुर ने कही है। इसके साथ ही इन्होंने लालू को सबसे बड़ा देवता बताया है और यह तक कह डाला है कि इन्होंने ही मुहं के आवाज तक दिया है।

दरअसल, बिहार विधानसभा में आज से शीतकालीन सत्र का संचालन हो रहा है। लिहाजा इस सत्र में भाग लेने के लिए तमाम विधायक विधानसभा पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब पिछले दिनों मां दुर्गा को लेकर विभाजित बयान देने वाले राजद के विधायक विधानसभा के पोर्टिको में नजर आए तो उन्होंने कहा कि -लाल यादव ने बिहार के गरीब दलित और पिछड़ों के मुंह में आवाज दिया। यही देवता है इनसे बड़ा देवता कोई नहीं है। शुरू से ही कहता रहा हूं कि मेरे भगवान लाल यादव ही रहे।

लालू के विधायक ने कहा कि – देवता और जनता के बीच में जो बिचोलिया है वही लोग नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं। मैं कहां किसी को पूजा करने से मना कर रहा हूं। मैं तो यह कह रहा हूं कि बिचौलिया के वजह से लोगों को अधिक खर्च हो रहा है पूजा -पाठ करने में तो इसमें गलत क्या है। इसके अलावा उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही है ब्राह्मण को ठेकेदारी मिली है क्या पूजा पाठ करवाने की।

इसके अलावा हमें खुद के पूजा पाठ करने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं करता हूं पूजा। मैं देवता का पूजा करता हूं। मुंबई जो देवता है मैं उनकी पूजा करता हूं। देवता का शाब्दिक अर्थ होता है जो हमें कुछ देता है माता-पिता ने हमें जन्म दिया। गुरु ने ज्ञान दिया। सावित्री बाई ने महिलाओं को सम्मान दिया। भीमराव अंबेडकर ने संवैधानिक अधिकार दिया और लाल यादव ने बिहार के गरीब दलित और पिछड़े समाज के मुंह में आवाज दिया तो मैं उनकी पूजा करता हूं वही सबसे बड़े देवता हैं।

 

लाठी रैली करने वाले न दें BJP को उपदेश, बोले भाजपा विधायक … कलम बांटने के बदले लाठी में तेल लगाने का करते है काम

Advertisements

लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका सरकार को जगाना होता है। बिहार की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। यह सरकार तुष्टिकरण की रणनीति पर चलाई जा रही है। यह बातें बिहार भाजपा के विधायक हरीभूषण ठाकुर बैचौल ने कही है। इसके आलावा उन्होंने तेजस्वी के खुद के तरफ से कलम बांटने और भाजपा के तरफ से तलवार बांटे जाने के सवालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि- लाठी वाले हमको उपदेश न दें। यह लोग लाठी रैली वाले हैं।

1902 के सर्वे में कहीं भी जिस कब्रिस्तान का जिक्र नहीं है गरीबों को बसने के लिए जमीन नहीं है सरकार ने बड़ी मात्रा में वैसे जमीन को घेरवा कर कब्रिस्तान बना दिया है। यह सरकार शुरू से ही पुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। यहां धर्मांतरण करवाया जा रहा है और लैंड जिहाद भी किया जा रहा है। यह सरकार लोगों में एक जातिवाद की जहर घोल रही है। किसी मुद्दों किसी मुद्दे को हम लोग सदन में उठाने का काम करेंगे और सरकार से जवाब लेने का काम करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने सरकार के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा है सचिवालय हो या पंचायत या कोई अन्य जगह कोई भी सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत लिए काम नहीं किया जाता है। इस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। इसके आलावा राजद के तरफ से भाजपा के द्वारा हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि – यदि हम हिंदू मुस्लिम करते हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कि हमास पर राजद क्या रहा है।

उधर, तेजस्वी यादव की तरफ से खुद के कलम और भाजपा के तलवार बांटे जाने के बयान को लेकर हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि – वह लोग कलम बनते हैं कि क्या कुछ बातें हैं हर किसी को मालूम है। लाठी रैली करने वाला काम से कम हम सब लोगों को उपदेश न दें। यह लोग हमेशा सही लाठी में तेल पिलाने का काम करते रहे हैं। भाजपा जात की नहीं जमात की राजनीति करती है।

वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी ट्रेन को उड़ाने की धमकी, स्टेशन मैनेजर से मांगे डेढ़ करोड़ रुपये

Advertisements

बिहार की राजधानी पटना में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है। आरोपित ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है। रुपये नहीं देने पर नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस की तरह ही राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की बात कही है। स्टेशन प्रबंधक के आवेदन पर इस संबंध में रेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्र भेजने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुट गई है। वरीय रेल पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी को फंसाने या परेशान करने की नीयत से शरारती तत्व ने धमकी भरा पत्र भेजा है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले बीते दिनों पटना जंक्शन और गया-पटना मेमू ट्रेन में बम होने की फोन आया था। दोनों मामले में रेल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रेल पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम साधारण डाक से राजेंद्र नगर स्टेशन प्रबंधक शेखर चंद के पास एक पत्र आया । उन्होंने पत्र खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। पत्र में लिखा था कि ‘डेढ़ करोड़ दो वरना राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन नहीं बचेगी। पहले पत्र की अनदेखी की तो उसका नमूना नार्थ इस्ट एक्सप्रेस में दिख गया। पता और नाम पहले वाला ही है।’ धमकी भरे पत्र से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बाद में इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गई।

पटना के सभी स्टेशन सतर्कता के निर्देश

राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पटना के सभी स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। जीआरपी और आरपीएफ स्टेशन सहित वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड परिसर की तलाशी ले रहे हैं। दानापुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि जीआरपी मामले की जांच कर रही है। आरपीएफ और जीआरपी की ओर से एहतियातन सुरक्षा के उपाय किए गए हैं।

नीतीश के मंत्री का अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान, कहा- ‘दुर्गा मइया से आग्रह है कि उनको समाप्त कर दें’

Advertisements

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए छठी मइया से बिहार को जंगलराज और पलटूराम से मुक्त करने की प्रार्थना की तो नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उनको (अमित शाह) ही समाप्त करने की बात कर दी. उन्होंने कहा, ‘मैं दुर्गा मइया से आग्रह करता हूं कि उनको समाप्त कर दें।

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो मां दुर्गा से आग्रह करते हैं कि उनका समाप्त कर दें. मंत्री ने कहा कि जिस तरह माता रानी ने महिषासुर का वध किया था, उसी तरह से उन लोगों का भी दुर्गा मइया कल्याण करें।

अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए अमित शाह को एक-दो बार नहीं बल्कि पचास से सौ बार यहां आना पड़ेगा, तब जाकर एक-आध सीट शायद जीत पाएंगे।

ललन सिंह का अमित शाह पर पलटवार, कहा – नीतीश किसी के दबाव में नहीं, सिर्फ जुमलेबाजी करती है BJP

Advertisements

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में कहा है कि बिहार में जो जातीय गणना हुई है उसकी रिपोर्ट गलत है. अगर बिहार की जाति आधारित गणना की रिपोर्ट गलत है तो आपने मंच से घोषणा क्यों नहीं कर दिया कि आप लोग दोबारा जातीय गणना करवाएंगे. इस रिपोर्ट को गलत साबित करेंगे।

ललन सिंह ने कहा कि जातीय आधारित गणना करवाने के लिए बिहार विधानमंडल में 2 बार प्रस्ताव पारित हुआ. जदयू के 11 सांसद का प्रतिनिधि केंद्र सरकार से मिला. लेकिन आप लोग तैयार नहीं हुए. आप लोग बिहार सरकार में उस समय शामिल थे, दूसरी तरफ आप षडयंत्र करने में लगे थे. आप लोगों ने हाईकोर्ट में केस करवाया. जब वहां खारिज हो गया तो सुप्रीम कोर्ट ले गए।

ललन सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार और अमित शाह को सशक्तीकरण के बारे में समझना है तो नीतीश कुमार से समझें. 2005 में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार और 2006 में अति पिछड़े को पंचायती चुनाव में 20% आरक्षण दिया. महिलाओं को 50% आरक्षण देकर सशक्त बनाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35% का आरक्षण दिया है. आप लोग किस आधार पर सशक्तीकरण और महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं।

पटना में हरियाणा पुलिस की हो गयी पिटाई; सिंघम बनने के चक्कर में लोगों ने कर दी पिटाई

Advertisements

बिहार की राजधानी पटना में हरियाणा पुलिस पिट गई है। बताया जा रहा है कि ‘सिंघम’ बनने के चक्कर में उनके साथ स्थानीय लोगों ने खेल कर दिया। दरअसल, हरियाणा की पुलिस जालसाजों को पकड़ने के लिए पटना आई हुई थी। सादे लिबास में हरियाणा पुलिस एक अपार्टमेंट में घुसकर आरोपित को पकड़ भी लिया। इसी दौरान आरोपित ने अपहरण-अपहरण कर हल्ला करने लगा। हो-हल्ला सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हरियाणा पुलिस को अपहरणकर्ता समझ हमला कर दिया। इस दौरान उनकी पिटाई भी की गई।

सिंघम बनने के चक्कर में हो गया ‘खेल’

बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस के अधिकारी और जवान बिना स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई कर रहे थे। यही नहीं, हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस को बताए बिना ही पटना में जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान एक आरोपी को पकड़ने के लिए अपार्टमेंट में घुसी। हरियाणा पुलिस ने जालसाज सुनील को पकड़ भी लिया।

उसी दौरान सुनील ने किडनैपिंग की गलत अफवाह फैला दी। इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हरियाणा पुलिस के जवानों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम ने सही सलामत उन्हें रेस्क्यू किया।

सुनील पर क्या है आरोप

हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ा सुनील पर आरोप है कि नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। इस मामले में वह कई महीनों से फरार चल रहा था। सुनील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के चरखी दादर साइबर थाने की पुलिस पटना पहुंची थी। सुनील पाटलीपुत्र और एसके पुरी थाना की सीमा पर स्थित आरडी टावर में रहता था। हरियाणा पुलिस के अधिकारी और जवान उसको गिरफ्तार करने के लिए आरडी टावर पहुंच गए। हालांकि उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं दी थी।