Category Archives: Patna

ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए वीडियो पोस्ट किया, कहा है कि वॉशिंग मशीन की हो मार्केटिंग-ब्रांडिंग, दुनिया में भी खूब बिकेगी

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। और कहा है कि इस वाशिंग मशीन की पूरी दुनिया में मार्केटिंग- ब्रांडिंग होनी चाहिए। देश में तो बिक ही रहा है, पूरी दुनिया में खूब बिकेगा । ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए वीडियो पोस्ट किया है।

ललन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस वाशिंग मशीन की पूरी दुनिया में मार्केटिंग- ब्रांडिंग होनी चाहिए। देश में तो बिक ही रहा है, पूरी दुनिया में खूब बिकेगा।

हाल ही में ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, एनसीपी पर आपने 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया और बिना समय गंवाए हफ्ते भर के अंदर उन सभी को आपने भाजपाई वॉशिंग मशीन’ में डालकर भ्रष्ट्राचार मुक्त किया और महाराष्ट्र की सरकार में शामिल कर लिया। उन्होने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि वाशिंग मशीन है। कितना भी दाग लगाकर उसमें घुस जाइए, आपका सारा दाग धुल जाएगा।

ललन सिंह ने आरोप लगाया कि जिस राज्य में जो भी पार्टी इनका विरोध करती है, उसके नेताओं पर सीबीआई और ईडी की रेड डलवा देते हैं और फिर उन्हें डराकर अपने पक्ष में कर लेते हैं। हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री व विधायक अभी तक किसी भी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं, इस कारण हमलोग सीबीआई और ईडी से डरने वाले नहीं है। यदि इनकी बात मानकर इनके साथ रहिए तो आपको आराम से रहने देंगे। वरना आपको परेशान करते रहेंगे, जिसका उदाहरण मुंबई में देखने को मिला।

सिपाही भर्ती परीक्षा कैंसिल होने पर अब बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर, कहा 6 लाख अभ्यथियों का पैसा लौटाए नीतीश सरकार

पटना: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा कैंसिल होने पर अब बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा में 6 लाख अभ्यर्थी शामिल ह लेकिन पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द हो गई। ऐसे में अब बेरोजगार अभ्यर्थियों का खर्चा नीतीश सरकार वापस करे। साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की। ताकि भविष्य में परीक्षा रद्द न हो। बिहार की प्रतिभा से कबतक खिलवाड़ होता रहेगा । सिन्हा ने कहा कि बिहार आज अपराधियों से त्राहिमाम कर रहा है।

विजय सिन्हा ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों को आने-जाने, ठहरने और भोजन में हजारों रुपये खर्च हुए। ऐसे में ये खर्चा सरकार को देना चाहिए। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण के कारण सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ। जिसके चलते परीक्षा रद्द हुई। आपको बता दें बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसको आईजी मानवजीत ढिल्लो लीड कर रहे हैं।

आपको बता दें 1 अक्टूबर को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की शिकयतों और मामले सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। साथ ही अगले आदेश तक 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में कई जिलों से सॉल्वर गैंग के लोगों को पकड़ा था। जिनके पास से वॉकी- टॉकी, ब्लू टूथ, और कई दस्तावेज बरामद हुए थे। परीक्षा रद्द होने से छात्रों में भी आक्रोश है। वहीं बीजेपी इस मामले पर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है।

क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त कर देने वाले नड्डा के बयान पर चिराग का आया रिएक्शन, कहा कि पार्टी और नेता सिर्फ जनता बनाती है

पटना: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने चिराग से जेपी नड्डा के द्वारा क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त कर देने को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी और नेता सिर्फ जनता बनाती है. भारतीय जनता पार्टी के आइडियोलॉजी का एक हिस्सा रहा है उसे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जनता किस राजनीतिक दल को देखना चाहती है.

वहीं, बात को पलटते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को समाप्त करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रयास किया गया. जनता ही आपको बनाने वाली है, जनता ही आपको समाप्त करने वाली है. उनकी वह सोच हो सकती है

चिराग पासवान ने कहा कि कहा कि आम जनों से पूछे कि आपके घर कोई गया था क्या? अधिकांश लोग बोलते हैं कि मेरे घर कोई आया ही नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि सर्वदलीय बैठक बुलाएं, नहीं तो इसका भी हाल शराबबंदी जैसा होगा. ताकि सही आंकड़े सरकार के पास आ सके.

यह पूरी तरीके से किसी विशेष जाति को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पसंख्यकों के साथ बैठक किए जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से बिहार को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रहे हैं यही कारण है कि उनकी पार्टी आज तीसरे नंबर की है. आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल पाएगी.

मुख्यमंत्री ने लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना, 08 अक्टूबर 2023 : लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

विवादों में फंसे विधायक ने DM के नोटिस का दिया जवाब

पटना: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में लाइसेंसी रिवाल्वर हाथ में लेकर जाने के मामले में गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल को जिलाधिकारी ने नोटिस भेजा था. विवादों में फंसे विधायक ने इस नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को वह मायागंज अस्पताल में भर्ती सगे संबंधियों को देखने गए थे. बेल्ट नहीं रहने के चलते हाथ में रिवाल्वर लेकर गए थे. रिवाल्वर को उन्होंने अस्पताल में लहराया नहीं था बल्कि पॉकेट के बगल में हाथ रख कर गए थे और वापस भी उसी तरह आये. पायजामा में हथियार रखे तो वह गिरने लगा था. हाथ में हथियार किसी गलत नीयत से लेकर नहीं गए थे.

आपको बता दें कि पत्रकारों से बदसलूकी मामले में भी शनिवार को वीडियो जारी कर विधायक ने माफी मांगी थी. शुक्रवार को पटना में जदयू कार्यालय में पत्रकारों ने उनसे किया तो वह बौखला गए थे और उन्होंने गाली का इस्तेमाल किया. जब इस पूरे मसले पर विवाद बढ़ा तो गोपाल मंडल माफी मांगी. वह हाथ जोड़कर कह रहे थे कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. मैंने अपने लोगों का कहा था, पत्रकारों को नहीं कहा था और अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.

गोपाल मंडल ने इस तरह का कारनामा पहली बार नहीं किया है. हम आपको बता दें कि गोपाल मंडल ने मुख्यालय डीएसपी को गंगा में फेंक देने की धमकी दे चुके हैं. तेजस ट्रेन में अर्धनग्न होकर टहलते नजर आए थे. कई दफा बार बालाओं के साथ अश्लील गानों पर कुर्त्ता उठाकर नृत्य करते नजर आये हैं तो वहीं कई बार अपने ही सरकार के खिलाफ अजीबोगरीब बयान देकर सीएम नीतीश को असहज महसूस कराया है. अब अस्पताल में इस तरह हथियार लेकर पहुंचे थे.

Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. अब जदयू के नेता भी इसके सही होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय जनगणना में तेली समाज की आबादी कम दिखाये जाने पर नाराजगी जताई थी. इसको लेकर 8 अक्टूबर को पटना में तेली समाज की बैठक भी बुलाई है. जदयू सांसद के इस कदम पर मंत्री संजय झा ने बड़ा बयान दिया है।

संजय झा ने कहा कि जहां से आए थे सुनील कुमार पिंटू वहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. भाजपा में जाना चाहते हैं, सो वहीं से गाइड हो रहे हैं।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जहां से गाइड हो रहे हैं वहीं से जातीय गणना का सर्वे कर लें. जब जनगणना होगी तो उसमें कास्ट का कॉलम भी जुड़वा दें और जब रिपोर्ट आ जाएगी तो मिला लेंगे क्या सही है क्या गलत. बता दें कि जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने तेली समाज के जातीय आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया था. जातीय गणना की रिपोर्ट को खारिज किया था. सुनील कुमार पिंटू ने कहा था कि वह अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी देंगे, लेकिन उससे पहले सभी जिले से धानुक समाज के लोगों से राय ले लेंगे।

गोपाल मंडल के आपत्तिजनक बयान पर JDU की पहली प्रतिक्रिया, जानें अशोक चौधरी ने क्या कहा

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के आपत्तिजनक बयान पर जेडीयू कोटा के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम लोग के पार्टी में अगर इस तरह की बात कोई करता है तो वह गलत है. हमारे नेता महात्मा गांधी , भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं. हमारे कार्यालय में इन पांच महापुरुषों का तस्वीर लगी रहती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान कहीं से भी उचित नहीं है, यह पिस्तौल और गोली वाले लोग हम नहीं हैं. हम लोग महात्मा गांधी वाले लोग हैं. इन सभी बातों की और इस तरह के बयानों का हम भर्त्सना करते हैं।

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से सवाल किया कि आप रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. इसी पर विधायक जवाब देते हुए उत्तेजित हो गए. उन्होंने कहा कि “लहराएंगे पिस्टल… तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो.” हालांकि सवाल के जवाब में पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शांति से बहाना बना रहे थे. गोपाल मंडल ने कहा, “बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया. रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए. ” इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए।

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक्शन, अगल-अलग जिलों में 74 केस दर्ज; अबतक 150 लोग अरेस्ट

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से एक अक्टूबर को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीकहोने के कारण रद्द कर दिया गया. अब पेपर लीक मामले में पुलिस धुआंधार कार्रवाई करने में जुटी है. इस मामले में का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई के पास है. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले की जांच ईओयू की टीम कर रही है और इस मामले से संबंधित सभी डिजिटल साक्ष्य ले रही है।

एडीजी मुख्यालय जितेन सिंह गंगवार में साफ तौर से बताया है कि अभी तक कुल 74 मामले दर्ज किए गए हैं. वही 150 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. सबसे अधिक फिर छपरा, भोजपुर, पटना और नालंदा में की गई है. सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराध इकाई काफी गहनता से कर रही है. सभी मामलों की जांच के लिए अलग-अलग पदाधिकारी लगाए गए हैं, जो लोगों का नाम इसमें आएगा चाहे कोई भी हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

अब तक इस मामले में ईओयू ने कुल 74 प्राथमिकी दर्ज की है. बिहार के विभिन्न जिलों सहित पटना से अब तक 150 गिरफ्तारियां की गई हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा प्रकरण मामले में किसी भी स्तर के लोग शामिल हो वो नहीं बचेंगे. इओयू की टीम की जांच जारी है. गिरफ्तार लोगों से कई अहम जानकारियां मिली है. जिसमें परीक्षा में सेटरों और माफिया का लिंक खंगाला जा रहा है. जल्द सभी गिरफ्त मे होंगे।

पटना के बेऊर जेल में छापा, इस वजह से चार घंटे तक खंगाला गया कोना-कोना; मचा हड़कंप

पटना: बिहार के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित माने जाने वाले बेऊर जेल में शनिवार को सुबह-सुबह छापेमारी की गयी। पटना डीएम के आदेश पर अधिकारियों और पुलिस बल की टीम द्वारा छापे की कार्रवाई की गई। करीब चार घंटे के ऑपरेशन में टीम बनाकर पुलिस बल ने बेऊर जेल का कोना-कोना खंगाल दिया। कार्रवाई में परना एसडीएम, एएसपी सदर समेत कई बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। इस ऑपरेशन में बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस से बड़ी संख्या में जवानों को लगाया गया था। कई थानों की पुलिस को भी तैनात किया गया था।

शनिवार को सुबह सुबह जैसे ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी जेल में पहुंचे कि हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जेल के भीतर भी अफरा तफरी मच गयी। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर टीम जेल में पहुंची।

जेल के विभिन्न वार्डों के पास सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी तैनात हो गए। कई टीम बनाकर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गयी। पुलिस ने वार्डों के साथ शौचालय, अस्पताल, जेल सुरक्षाकर्मियों के ठिकानों को खंगाला। जेल की चारदीवारी की चारों ओर से पूरी जांच की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जेल परिसर से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की सूचना नहीं है। हालांकि क्या क्या मिला इसे लेकर आधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि औचक छापेमारी की गई थी ताकि जेल की व्यवस्था और सुरक्षा की जानकारी ली जा सके। जेल को लेकर कुछ सूचनाएं भी मिल रही थीं जिनकी पड़ताल की जा रही है।