Category Archives: Patna

सीएम नीतीश पर ‘फायर’ हुए सम्राट चौधरी, कहा: लालू की परेशानी की एकमात्र वजह सीएम नीतीश, सियासत के हैं माहिर खिलाड़ी

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एकबार फिर महागठबंधन की सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस पर बरसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही ईडी का निर्माण किया था। कांग्रेस पार्टी का कैरेक्टर बीजेपी के कैरेक्टर से नहीं मिल सकता है। एकदम स्पष्ट रहिए, जो गलत है, वो गलत ही रहेगा।

इसके साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर बरसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के लोगों ने ही कागज मुहैया कराया था। उनसे अधिक माहिर खिलाड़ी कौन होगा। चारा घोटाले में अगर लालू प्रसाद जेल में रहे हैं तो इसके एकमात्र दोषी जेडीयू के नेता नीतीश कुमार हैं। अगर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां छापे पड़ रहे हैं तो इसका भी एकमात्र कारण जेडीयू है, जिसने कागज उपलब्ध कराया था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सीबीआई तब आयी थी, जब पूरे देश में लालू जी का ही राज था। लालू प्रसाद की पार्टी जनता दल की ही देश में सरकार थी, यूनाइटेड फ्रंट की सरकार थी तो फिर दूसरा उन्हें कैसे फंसा सकता है।

वहीं, मध्यप्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन की होने वाली रैली पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वहां रैली करें, उन्हें कौन रोक रहा है। वहां तो कांग्रेस है…बाकी लोग तो गेस्ट एपियरेंस के तौर पर होंगे। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि जितना सीट बंटवारा करना हो, कर लें। 40 सीट की जगह 80 बांट लें। 80 उम्मीदवार लड़ेगा तो भी बीजेपी ही जीतेगी।

शिक्षक और सिपाही भर्ती को लेकर DY.CM तेजस्वी ने जताई खुशी,जानिए क्या कहा..

बिहार में बहार है,नौकरियां अपार है’ ये स्लोगन है राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का..उन्हौने बिहार पुलिस में सिपाही के 𝟮𝟭𝟯𝟵𝟭 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु परीक्षा कैलेंडर जारी किए जाने को लेकर सोसल मीडिया X पर अपनी खुशी जाहिर की है।

बताते चले कि बिहार पुलिस की 21391 पदों पर भर्ती को लेकर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लिखित परीक्षा ली जा रही है.इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. केन्द्रीय चयV पर्षद(सिपाही भर्ती) ने परीक्षा का कैलेंडर जारी करते हुए अभ्यर्थियों के लिए कई तरह के गाइडलाइन जारी किए हैं।

इन परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो और एक पहचान पत्र लेकर आने को कहा है.इसके साथ ही कहा कि अगर किसी कारणवश किन्ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वे पटना स्थित केन्द्रीय चयन पर्षद के कार्यालय पर 26 और 27 सितंबर को आकर वहां से इ- एडमिट कार्ड डाउनलोड करवा सकते हैं.वहीं परीक्षा केन्द्र की सूची भी पर्षद के वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था.उस चुनाव में तो उनकी पार्टी और गठबंधन को बहुमत नहीं मिल पाई पर बाद में अगस्त 2022 में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर उनके गठबंधन के साथ सरकार बनाई है.तेजस्वी के साथ सरकार बनाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी अगस्त 2022 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान से 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी.उस घोषणा के बाद नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने सभी विभागों के खाली पदों को भरने की प्रकिया शुरू की है.एक लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इस माह जारी होने वाला है.स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रकिया चल रही है.वहीं सिपाही के 21हजार से ज्यादा पदों के लिए अक्टूबर माह में परीक्षा ली जा रही है।

बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने बनाई एक नई टीम, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी ? जानिए

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी टीम के कई प्रकोष्टों के नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है और सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.विधान पार्षद देवेश कुमार को सोसल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है.इसके साथ ही अन्य प्रकोष्टों में प्रभारी ,संयोजक और सहसंयोजक की जिम्मेवारी दी गई है।

पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नव-नियुक्त प्रभारी, संयोजक एवं सह-संयोजकों और प्रांतीय संयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प से संगठन की कार्य योजना में नित नए आयाम स्थापित करेंगे नए प्रभारी,संयोजक,सहसंयोजक और प्रांतीय संयोजक की सूची इस प्रकार है..

पाठक का नया फरमान, अब इस तरीके से स्कूल में निरीक्षण करने जाएंगे अधिकारी; दिए कई निर्देश

शिक्षा विभाग की कमान संभाल रहे के के पाठक हर दिन कोई ना कोई नया फरमान जारी कर रहे हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब वो कोई आदेश जारी नहीं करते हैं. शिक्षा विभाग में लगातार सुधार करने में अपर मुख्य सचिव लगे हुए हैं. आज फिर उन्होंने एक आदेश जारी किया है. स्कूलों के निरिक्षण को लेकर ये फैसला सुनाया गया है. निरिक्षण के लिए जाने वाली टीम के लिए अब एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. उनके इस आदेश के बाद शिक्षकों के बीच हलचल मच गई है।

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोई भी कर्मी या अधिकारी अब अगर सरकारी स्कूलों के निरिक्षण के लिए जाते हैं तो स्कूल में जीतने भी कमरे हैं सबकी जांच करें. जिन कमरों में ताला लगा हुआ है, उन्हें खोलकर जांच करें. सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को ये कहा गया है कि सभी कमरे को सुबह 9 बजे से पहले खोल दिया जाए और स्कूल का समय खत्म होने के बाद वापस लगा दिया जाये. इसके साथ ही स्कूलों की साफ – सफाई, शौचालय, क्लासरूम, फर्नीचर, लाईब्रेरी का क्या हाल है. इसकी सफाई हो रही है कि नहीं इसकी जांच करें।

केके पाठक ने कहा कि सरकार जो भी बच्चों के लिए उपकरण भेजती है. उसका इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, लैब लाईब्रेरी सही चल रही या नहीं इनका भी जांच करें. हर महीने मासिक परीक्षा, सप्ताह टेस्ट और बच्चों को रोज होमवर्क शिक्षक दे रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही स्कूलों के खतों का भी जांच करने का आदेश दिया गया है।

सीएम नीतीश पर जमकर बरस गए सम्राट चौधरी, बोले- ठगने में मास्टर हैं, 2024 में समाप्त हो जाएंगे…

बिहार के राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रीय जनता दल और जदयू के बड़े नेता,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और संभावित उम्मीदवार को लेकर भी मंथन चल रहा है. नीतीश कुमार की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की गैर मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. भाजपा ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के सभी कार्यकर्ताओं को ठगने का काम किया है. उनको पिछले 27-28 वर्षों से लगातार ठग रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हैं उनको पता नहीं होता है की टिकट किसको दे रहे हैं. आज नीतीश कुमार कह रहे हैं कि हम प्रखंड अध्यक्षों से पूछ कर टिकट देते हैं, यह सरासर झूठ है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ठगने में मास्टर हो गए हैं. झूठ फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. जदयू में ना शरद यादव का कुछ चला ना आरसीपी सिंह का चला ना ही जॉर्ज साहब का कुछ चला. लेकिन पार्टी में जो भी गलत हुआ तो इन लोगों पर आरोप लगा दिए गए. नीतीश कुमार सिर्फ आरोप लगाने में माहिर हैं जो अच्छा काम होता है उसका क्रेडिट नीतीश कुमार लेते हैं।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता जान चुका है 2024 और 2025 में नीतीश कुमार पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे. नीतीश कुमार स्वयं बीमार हैं और आने वाले दिनों में उनका राजनीतिक हैसियत भी समाप्त हो जाएगा. बता दें कि नीतीश कुमार ने दो दिनों तक पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार कई बार इस बात के संकेत भी दे चुके हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होंगे. ऐसे में जेडीयू चुनावी मोड में दिख रही है तो बीजेपी हमलावर है।

बिहार में फिर से कमजोर पड़ा मानसून, अगले दो दिनों तक नहीं हैं बारिश के आसार

बिहार में एक बार फिर से मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ गया है. अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. मानसून कमजोर पड़ने से आसमान में तेज धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अभी प्रदेश में पूर्वा हवा का प्रवाह बना हुआ है, ऐसे में तेज धूप और पूर्वा हवा से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. एक बार फिर से शुक्रवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधि देखने को मिल सकती है. हालांकि, पूर्वा हवा के प्रभाव के कारण से वातावरण में नमी बन रही है. इस वजह से आज प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल अगले दो दिनों तक कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि शुक्रवार से मानसून की गतिविधि में वृद्धि होना शुरू होगा. जिसके कारण से उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

सुशील मोदी का करारा कटाक्ष, दिल्ली बैठक ने भी जेडीयू के हाथ निराशा

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की समन्वय समिति की पहली बैठक नेतृत्व, सीट साझेदारी और सनातन धर्म के मुद्दे पर कोई फैसला लेने या रुख तय करने में पूरी तरह टायं-टायं फिश हो गई। मोदी ने कहा कि समिति से आशा थी कि वह गठबंधन के नेतृत्व के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगायेगी, लेकिन बंगलुरू, मुम्बई की तरह दिल्ली बैठक से भी जदयू को निराशा मिली।

उन्होंने कहा कि एक दिन पहले जदयू अध्यक्ष और समिति के सदस्य ललन सिंह पीएम पद की दावेदारी करते हुए पटना में नीतीश कुमार का बायोडाटा जारी कर रहे थे। मोदी ने कहा कि समन्वय समिति ने सनातन धर्म संबंधी द्रमुक के बयान की निंदा तक नहीं की, जिससे स्पष्ट है कि आइ.एन.डी.आइ.ए केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नहीं, बल्कि सनाधर्म-विरोधी है।

सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग पांच राज्यों में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट साझेदारी पर फैसला नहीं ले पाए, वे लोकसभा चुनाव में साझा उम्मीदवार कैसे तय करेंगे ? मोदी ने कहा कि आसन्न चुनाव वाले दो राज्यों ( मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ ) में केजरीवाल की पार्टी ने 10-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार अकेले ही तय कर लिये। उधर, हाल के उपचुनाव में गठबंधन के दल पश्चिम बंगाल और केरल में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में थे।

उन्होंने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में न ललन सिंह पहुँचे, न ममता बनर्जी के प्रतिनिधि । माकपा ने अब तक अपना प्रतिनिधि भी तय नहीं किया है। मोदी ने कहा कि जब तक राहुल गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जैसे शीर्ष नेतृत्व की बैठक नहीं होगी, तब तक समन्वय समिति की बैठक एक चाय-पार्टी से ज्यादा मायने नहीं रखती।

बिहार में डेंगू से हाहाकार, मरीजों की संख्या 1300 के पार.. मरीजों से भरे हैं अस्पताल

बिहार के पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 435 हो गई है. वहीं पूरे प्रदेश में अगर डेंगू के मरीजों की बात करें तो संख्या बढ़कर 1332 हो गई है. केवल सितंबर के महीने में पूरे प्रदेश में 1057 मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सर्वाधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 127 मरीज एडमिट है. वहीं पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 57 मरीज एडमिट हैं, जिसमें 35 मरीज पीएमसीएच में एडमिट है, जिनका इलाज चल रहा है।

पटना में डेंगू के मरीज जिस प्रकार मिल रहे हैं उसको देखते हुए नगर निगम ने भी फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया है. पटना का सबसे अधिक डेंगू प्रभावित इलाका पाटलिपुत्र है. इसके अलावा बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. पटना नगर निगम की नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से भी मेडिकल टीम उपलब्ध कराई गई है. निगम द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसके साथ ही डेंगू प्रभावित घरों में अपनी मौजूदगी में विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं।

नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले, डीएमडी और पीएस सिस्टम के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू से रोकथाम के लिए पटना नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है।

‘विरोध करने वालों के घर पर ED-CBI को भेज देती है BJP’, राधा चरण साह के ठिकानों पर छापेमारी से भड़के नीतीश के मंत्री

पटना: जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के ठिकानों पर ईडी की आज भी छापेमारी हुई है. ईडी और सीबीआई की रडार पर पहले भी राधा चरण साह रहे हैं. वहीं ईडी की छापेमारी पर जेडीयू नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमलोग इन छापों से घबराने वाले नहीं हैं।

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हो रही है लेकिन इन सबसे से कोई घबराने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ रहेंगे, वह सब सत्यवादी हरिश्चंद्र की तरह हैं और दूध के धुले हुए हैं लेकिन जो बीजेपी से अलग देश की राजनीति करेंगे, वह सब भ्रष्टाचारी और गलत हो जाते हैं. इनके पास जो वाशिंग मशीन है, जिसमें डालते ही अजित पवार साफ और स्वच्छ छवि के हो गए।

मंत्री ने कहा कि ये सब घटना कोई पहली बार हो रही है. इससे कोई घबराने वाला है. रोज तो यही हो रहा है. जो लोग भाजपा के साथ रहेंगे, वह सत्य हरिश्चंद्र. वहीं जो लोग उनसे अलग राजनीति करेंगे देश में, वो भ्रष्टाचारी और गलत हो जाते हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा के पास जो वाशिंग मशीन है, जिसमें डालने से अजित पवार जैसे लोग नीट एंड क्लीन हो जाते हैं, आखिर उसका नंबर क्या है