शिक्षक और सिपाही भर्ती को लेकर DY.CM तेजस्वी ने जताई खुशी,जानिए क्या कहा..

बिहार में बहार है,नौकरियां अपार है’ ये स्लोगन है राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का..उन्हौने बिहार पुलिस में सिपाही के 𝟮𝟭𝟯𝟵𝟭 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु परीक्षा कैलेंडर जारी किए जाने को लेकर सोसल मीडिया X पर अपनी खुशी जाहिर की है।
बताते चले कि बिहार पुलिस की 21391 पदों पर भर्ती को लेकर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लिखित परीक्षा ली जा रही है.इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. केन्द्रीय चयV पर्षद(सिपाही भर्ती) ने परीक्षा का कैलेंडर जारी करते हुए अभ्यर्थियों के लिए कई तरह के गाइडलाइन जारी किए हैं।
इन परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो और एक पहचान पत्र लेकर आने को कहा है.इसके साथ ही कहा कि अगर किसी कारणवश किन्ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वे पटना स्थित केन्द्रीय चयन पर्षद के कार्यालय पर 26 और 27 सितंबर को आकर वहां से इ- एडमिट कार्ड डाउनलोड करवा सकते हैं.वहीं परीक्षा केन्द्र की सूची भी पर्षद के वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था.उस चुनाव में तो उनकी पार्टी और गठबंधन को बहुमत नहीं मिल पाई पर बाद में अगस्त 2022 में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर उनके गठबंधन के साथ सरकार बनाई है.तेजस्वी के साथ सरकार बनाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी अगस्त 2022 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान से 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी.उस घोषणा के बाद नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने सभी विभागों के खाली पदों को भरने की प्रकिया शुरू की है.एक लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इस माह जारी होने वाला है.स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रकिया चल रही है.वहीं सिपाही के 21हजार से ज्यादा पदों के लिए अक्टूबर माह में परीक्षा ली जा रही है।