Category Archives: Purnia

माहौल बिगाड़ने बिहार ना आएं पीएम मोदी, पूर्णिया में पप्पू यादव ने ईद पर भाजपा को घेरा, मुस्लिमों से गले मिलकर दिया मुबारकबाद

Advertisements

पूर्णिया. ईद के मौके पर पूर्णिया में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. पूर्णिया के जीएमसीएच में आज सुबह 6:30 बजे ही ईद की नमाज पढ़ी गई। मुस्लिम समुदाय के खुशियों के त्योहार ईद पर पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी जीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वही छोटी मस्जिद के इमाम मुबारक हुसैन ने ईद के मौके पर लोगों को शांति और अमन का पैगाम दिया।

इस मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रमजान के पाक महीने के बाद आज खुशियों का त्योहार ईद आया है । इस मौके पर सबको आपसी सद्भाव और प्यार से रहना चाहिए । वहीं पूर्णिया में 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आए उनका स्वागत है । लेकिन वह यहां के विकास के लिए आए।

पप्पू ने कहा कि यहां बाढ़ और पलायन की समस्या है. यहां किसी तरह की फैक्ट्री नहीं है, रेल के मामले में पूर्णिया और सीमांचल पिछड़ा है उसको लेकर प्रधानमंत्री आए तो उनका स्वागत है । सिर्फ राजनीति करने के लिए और माहौल बिगड़ने के लिए ना आए। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

गौरतलब है कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पूर्णिया में जदयू ने मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद की ओर से बीमा भारती प्रत्याशी है. पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है।

बीमा भारती ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, रुपौली विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव

Advertisements

पूर्णिया के रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री रह चुकीं बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा देने के बाद अब विधायक पद से भी इस्तीफा द दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के तरफ से उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है और इसके बाद विधानसभा सचिवलाय से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। लिहाजा,अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जाएंगे।

दरअसल, कुछ दिन पहले ही बीमा भारती ने  जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद वह राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी। उसके बाद उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया गया और वो पूर्णिया लोकसभा सीट से वो महागठबंधन की कैंडिडेट बनाई गई। जबकि, इस सीट पर पप्पू यादव कांग्रेस पहले से ही दावेदारी ठोक रहे थे। उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

मालूम हो कि, इससे पहले तीन मार्च को बीमा भारती पूर्णिया की बेटी है और इन्होंने पूरे पूर्णिया की सेवा करने के लिए अपना विधायक का पद त्याग दिया है। आप अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करवाएं। यह तमाम बातें पूर्व डिप्टी सीएम तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव ने रंगभूमि मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा।

उधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि बीमा भारती के पति तथा बेटे को जेल में डाला गया ।इनके सास श्वसुर की हत्या हुई।यह आपसे आशीर्वाद मांग रही है। इनके साथ हुए अपमान का जवाब इन्हे वोट देकर जिताकर लोकसभा में भेजें।इन्होंने राजद के लिए त्याग किया है तो हमलोगो ने भी टिकट देकर इनको मजबूत करने का काम किया है।

बिहार में दूसरे चरण के तहत 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार, पप्पू यादव के कारण पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला

Advertisements

नामांकन वापसी के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार बचे हैं. सबसे कम पूर्णिया में सात उम्मीदवार हैं तो सबसे ज्यादा भागलपुर और किशनगंज में 12 उम्मीदवार हैं, जबकि बांका में 10 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं कटिहार में 9 उम्मीदवार बच गए हैं. इन पांचों सीटों पर 50 उम्मीदवारों में से 18 निर्दलीय हैं.

पूर्णिया में पप्पू समेत 7 कैंडिडेट: पूर्णिया सीट से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से चार का नामांकन रद्द हो गया और एक ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस तरह अब मैदान में केवल सात उम्मीदवार बच गए हैं, जिसमें संतोष कुमार जेडीयू से, बीमा भारती आरजेडी से, किशोर कुमार यादव ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से, अरुण कुमार दास बसपा से, पप्पू यादव निर्दलीय, सत्येंद्र यादव निर्दलीय और नौमान आलम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं।

भागलपुर में 12 प्रत्याशी: भागलपुर में सबसे अधिक 21 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था लेकिन अब मैदान में केवल 12 उम्मीदवार बच गए हैं. इनमें अजय कुमार मंडल जेडीयू से, अजीत शर्मा कांग्रेस से, पूनम सिंह बसपा से, उमेश कुमार यादव पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, दयाराम मंडल लोक सेवा दल से, दीपक कुमार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट से, दीपक कुमार सिंह राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से, मुकेश कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी से, ओमप्रकाश पोद्दार निर्दलीय, हरे राम यादव निर्दलीय, छोटेलाल कुमार निर्दलीय और रमेश टुडू भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

किशनगंज में 12 उम्मीदवार: किशनगंज में भी 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. हालांकि 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. अब जो मैदान में बचे हैं, उनमें मुजाहिद आलम जेडीयू से, डॉक्टर जावेद आजाद कांग्रेस से, अख्तरुल इमान एआइएमआइएम से, बाबुल आलम बसपा से, सैफुल जमा राष्ट्रीय समाज पार्टी से, छोटेलाल महतो, मोहम्मद कौसर परवेज, मोहम्मद गुफरान जमाली, मोहम्मद हसेरूल, विश्वनाथ टुडू, विदेशी ऋषि देव और रवि कुमार राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।

बांका में 19 कैंडिडेट: बांका में 19 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. 9 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो चुका है. अब केवल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें गिरधारी यादव जेडीयू से, जयप्रकाश नारायण यादव आरजेडी से, अमृत तांती भारतीय दलित पार्टी से, उत्तम कुमार सिंह आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से, कविंद्र पंडित सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट से, गणेश कुमार कुशवाहा समता पार्टी से, जयप्रकाश यादव राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से, उमाकांत यादव निर्दलीय, नरेश यादव निर्दलीय और नरेश कुमार प्रियदर्शी निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

कटिहार में 10 प्रत्याशी मैदान में बचे: कटिहार से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. उसमें से एक ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब मैदान में 9 उम्मीदवार बच गए हैं, जिसमें दुलारचंद गोस्वामी जेडीयू से, तारिक अनवर कांग्रेस से, गोपाल कुमार मेहता बसपा से, विष्णु सिंह भारतीय जागो जनता पार्टी से, मरांग हांसदा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, राजकुमार मंडल राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से, बिंदु कुमारी समाजशक्ति पार्टी से, ज्ञानेश्वर सूर्य निर्दलीय और खालिद मुबारक निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

पूर्णिया-किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला: दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों में किशनगंज और पूर्णिया में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. जहां किशनगंज में एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल इमान के कारण तो पूर्णिया में पप्पू यादव के कारण लड़ाई त्रिकोणीय बन गई है. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में शामिल कर दिया था लेकिन कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं. किशनगंज में 12 उम्मीदवार में से सात निर्दलीय उम्मीदवार है तो भागलपुर में 12 में से चार निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं बांका में तीन तो कटिहार और पूर्णिया में दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है।

पूर्णिया से पप्पू यादव ने किया नामांकन कहा : सियासी हत्या की थी साजिश, सबकी है एक आवाज ‘पप्पू और पूर्णिया’

Advertisements

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नॉमिनेशन का दौर लगातार जारी है। दूसरे चरण में नामांकन का आज आखिरी दिन है लिहाजा शुभ मुहूर्त में जिद पर अड़े पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन किया है, जिसके बाद महागठबंधन में बेचैनी देखने को मिल रही है।

बड़ी बात ये है कि पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय नामांकन किया है। इस दौरान समर्थकों का हुजूम भी उनके साथ था। पप्पू यादव के नॉमिनेशन पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि पार्टी से बाहर नॉमिनेशन करने की इजाजत किसी को नहीं है। वहीं, बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ पार्टी का विलय किया है। कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है।

“सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया”

वहीं, नामांकन करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि “कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है। सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया। मैं I.N.D.I.A. गठबंधन को मजबूत करूंगा। मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं।”

आरजेडी ने बीमा भारती को उतारा है मैदान में

गौरतलब है कि पूर्णिया की सीट महागठबंधन के बड़े घटक दल आरजेडी के कोटे में गयी है, जिसपर लालू प्रसाद ने बीमा भारती को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है। वहीं, हाल ही में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव भी इस सीट से नामांकन करने की जिद पर अड़े रहे। उन्होंने कई दफा लालू प्रसाद से भावुक अपील भी की थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ लिहाजा पप्पू यादव ने पहले ही 4 अप्रैल को नामांकन करने का एलान कर दिया था।

पप्पू यादव ने नॉमिनेशन के बाद कहा कि ये मेरी सियासी हत्या की साजिश थी। सीमांचल की आजादी, जातीय विवाद, भ्रष्टाचार और नफरत का खात्मा करना है। गरीबी मिटाना मेरा संकल्प है।

आज RJD प्रत्याशी बीमा भारती करेंगी नामांकन, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में भरेंगी पर्चा

Advertisements

बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है. जहां एनडीए की ओर से जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा ने नामांकन भी कर दिया है लेकिन महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. हालांकि आरजेडी ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को सिंबल सौंप दिया है. वह आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू यादव भी चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।

आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती आज पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दिनांक 03 अप्रैल को मैं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. आप सभी पूर्णिया लोकसभा वासियों तथा महागठबंधन के साथियों से निवेदन है कि आप सभी अपना आशीर्वाद स्वरूप ऊर्जा प्रदान के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. इस नामांकन सभा में आदरणीय नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई तेजस्वी यादव जी सहित महागठबंधन के वरिष्ठ नेता गण पधार रहे हैं.’

पूर्णिया लोकसभा सीट पर बीमा भारती की उम्मीदवारी और उनको जीत दिलाना राष्ट्रीय जनता दल के लिए बड़ी चुनौती है. शायद यही वजह है कि बीमा भारती के नामांकन के दौरान खुद तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. वह आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा, पढ़िये पूरी ख़बर

Advertisements

पूर्णिया में जनता दल यूनाइटेड छोड़कर हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुईं बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसी. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ने की बात कही है।

लोकसभा का चुनाव नजदीक है. ऐसे में देश में पाला बदलने का सिलसिला आम सा हो गया है. झारखंड के गीता और सीता ताजा उदाहरण हैं। ऐसे में बिहार में बीमा का जनता दल यूनाइटेड छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामना कोई नई बात नहीं है. लेकिन सवाल जब जदयू और नीतीश कुमार के बारे में पूछा गया तो पुराने संबंधी ठग नजर आने लगे । नीतीश कुमार के सवाल पर बीमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अत्यंत पिछड़ी जाति को ठगने का कार्य किया है . मैं जदयू से पहले निर्दलीय ओर उसके बाद राजद के ही टिकट से विधानसभा पहुंची थी । पप्पू यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं उनका समर्थन मेरे साथ रहेगा ।

दरअसल बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर घमासान छिड़ गया है। महागठबंधन के ही दो उम्मीदवार आमने सामने आ गए हैं। आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती मैदान में डटी हुई हैं तो वहीं पप्पू यादव भी कांग्रेस का झंडा लेकर चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं। हालांकि बीमा भारती के सुर अब थोड़े नरम पड़ गए हैं। बीमा पप्पु को बड़ा भाई बता रही है …अब देखना होगा कि बड़ा भाई यानी पप्पु यादव का अगला कदम क्या होगा ?

प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का बेटा शिवांकर बना मैट्रिक टॉपर, पूरे परिवार और गुरुजनों को दिया श्रेय

Advertisements

पूर्णिया के शिवांकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया है. शिवांकर पूर्णिया जिला स्कूल का छात्र हैं. इसका श्रेय उसने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. वहीं पूर्णिया जिला स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है, जहां टॉपर छात्र शिवांकर को कोचिंग के शिक्षकों, माता- पिता और बहन के द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मान दिया गया. वहीं कोचिंग के शिक्षको ने उत्साह जाहिर किया है।

पूर्णिया के शिवांकर बना टॉपर: इस संदर्भ में शिवाकंर और उनके माता पिता से हमारी टीम ने खास बातचीत की.अपनी इस सफलता का श्रेय शिवांकर ने अपने पूरे परिवार और गुरुजनों को दिया है. शिवांकर ने बताया कि मैं पूर्णिया जिला स्कूल का छात्र हूं. पढ़ाई और रिजल्ट को लेकर मैंने पहले से ही ठाना था कि मेहनत करने से कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. इसलिए मैंने अपनी पढ़ाई में मन लगाया और 489 अंकों के साथ टॉप किया है।

स्कूल के फेसबुक लाइव क्लास से मिली मदद: शिवांकर ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा इसे ही उनका समर्थन किया और उन्हें प्रेरित किया. उनके गुरुजनों ने भी उन्हें पढ़ाई में बहुत मदद की. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल में हो फेसबुक लाइव क्लास से बहुत मदद मिली है।

पिता प्राइवेट शिक्षक और मां गृहणी : शिवांकर की मां कुमकुम देवी एक गृहणी है जबकि इसके पिता संजय विश्वास प्राइवेट स्कूल में शिक्षक और एलआईसी एजेंट हैं. शिवांकर के पिता संजय विश्वास ने बताया कि शिवांकर बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उसका सफलता से मैं काफी खुश हूं. वहीं मां बेटे के सफलता को देख फूले नहीं समा रहे हैं. उनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

टिकट नहीं मिलने के बाद Pappu Yadav का बड़ा ऐलान, इस दिन करेंगे पूर्णिया सीट से निर्दलीय नोमिनेशन

Advertisements

पटना: पूर्व सांसद पप्पू यादव के कारण पूरे देश में हॉट सीट बना पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है. सुर्खियों के पीछे मुख्य वजह है इंडि गठबंधन में राजद से बीमा भारती को टिकट मिलना. वहीं पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी से कांग्रेस में विलय करने वाले पूर्व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अपनी प्रतिष्ठा की सीट मान चुके थे. वह जान तक देने की बात कर रहे थे. लेकिन, यह सीट ही राजद के खाते में चली गई और पप्पू यादव की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

लेकिन अब पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. वो 4 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामाकंंन करेंगे. हाल ही में वो अपनी पार्टी जाप का विलय कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव को टिकट देने में कांग्रेस नाकाम रही है, लेकिन पप्पू भी इस सीट के लिए अड़े हुए हैं.

टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता पप्पू यादव, पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी…

Advertisements

बिहार की पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीमा भारती के आरजेडी उम्मीदवार तय किये जाने पर पप्पू यादव ने चुप्पी तोड़ी है. पप्पू यादव ने कहा है गठबंधन के शीर्ष नेता उनके बारे में फैसला करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि बीमा भारती उनकी बेटी जैसी हैं.हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी दोहराया कि पूर्णिया की धरती उनकी मां समान है. और मां को छोड़कर बेटा कहीं नहीं जाएगा।

इस बीच पूर्णिया सीट से आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर बीमा भारती के 3 अप्रैल को नामांकन किए जाने की घोषणा कर दी गई है. इससे पहले पप्पू यादव लगातार ये बात कहते रहे हैं कि वो पूर्णिया को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे. पूर्णिया उनकी मां समान है. पूर्णिया से पत्ता कटने के बाद पप्पू यादव से लगातार उनके करीबी मिलने आ रहे हैं।

पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और गठबंधन के शीर्ष नेता ये तय करेंगे कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि सबकुछ अब दिल्ली में तय होगा. उन्होंने ये भी कहा कि उनका चुनाव लड़ना लगभग तय है. पप्पू यादव ने ये भी उम्मीद जताई कि आज वन कल आरजेडी और कांग्रेस में समझौता हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी पप्पू यादव हर हाल में पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे।