Category Archives: Supaul

सुपौल में DM आवास में घुसकर गार्ड की 160 गोलियां चुराई; तैनात पुलिसकर्मियों के 2 मैगजीन भी ले भागे

सुपौल में डीएम कौशल कुमार के सरकारी आवास में 23 अगस्त की अहले सुबह चोरी हुई है। अपराधियों ने डीएम की सरकारी आवास में तैनात सुरक्षा गार्ड के 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर की दो मैगजीन चोरी की है। बताया गया कि आवास की दीवार फांद कर दो युवक अंदर घुसे थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।

12 लोगों से की जा रही पूछताछ

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की गई। गुरुवार को पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर भी बरामद कर लिया गया है।

घटना के बाद पुलिस महकमे ने पूरे मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई की है। 23 अगस्त को डीएम आवास की सुरक्षा में तैनात जमुई के रहने वाले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान रामाशंकर राय ने सदर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

आवास की दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर

रामाशंकर राय ने बताया कि 22 अगस्त को डीएम आवास के सुरक्षा और एस्कॉर्ट ड्यूटी में प्रतिनियुक्त हुआ हूं। 23 अगस्त की रात दो से चार बजे की शिफ्ट में संतरी ड्यूटी कर रहा था। अहले सुबह 3:30 बजे अपने बैरक की तरफ से आ रही खटखट की आवाज सुनकर दौड़ते हुए आया। देखा कि करीब 25 वर्षीय एक युवक हाथ में झोला लेकर दीवार फांद कर बाहर भाग गया। मैं तेजी से बैरक में सो रहे अन्य कर्मियों को जगाते हुए बाहर गया। हम लोगों ने उस युवक को खोजा, लेकिन वह अंधेरे का फायदा लेकर भागने में कामयाब रहा।

160 राउंड गोली की पाउच समेत अन्य चीज थी गायब

बैरक वापस आकर अन्य कर्मियों के सामान मिलाने लगा। एसएलआर की दो मैगजीन, 160 राउंड गोली और चार जवानों के मोबाइल गायब मिले। सिपाही रामप्रवेश पासवान के एसएलआर का 7.6 एमएम के 80 राउंड गोली की पाउच, एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, चंचल कुमार की एसएलआर की 7.65 एमएम की 80 राउंड गोली की पाउच सहित एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, सिपाही रोहित पासवान की एक मोबाइल, कमल नारायण आजाद की एक मोबाइल गायब थी।

सुपौल में मिरचैया नदी में डूबने से दो लड़कियों की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना इलाके में मिरचैया नदी में दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही इलाके सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पांव फिसलने से दोनों डूब गईं।

इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना को लेकर मृतका की मां ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव में ही मिरचैया नदी किनारे घास काटने के लिए गई हुई थी. इस दौरान दोनों नदी के किनारे पांव फिसलने से दोनों डूबने लगी. ग्रामीणों द्वारा जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि 5-6 की संख्यां में लड़की घास काटने गई थी. इस दौरान सभी बगल में मौजूद मिरचैया नदी में नहाने चली गई. इसी दौरान दो किशोरी गहरे पानी मे चली गई. इसके बाद अन्य लड़कियों द्वारा शोर मचाया गया. जब तक ग्रामीण पहुंचे और दोनों किशोरी को निकाला, तब तक दोनों की मौत हो गई।

सुपौल में गढ्ढे में जमा बारिश के पानी में नहाने के दौरान चार बच्ची डूबीं, तीन की हुई मौत

सुपौल: जिले के मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरैल पंचायत के सिरखरिया गांव के वार्ड नंबर सात में शनिवार को गढ्ढे में जमा बारिश के पानी में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चार बच्ची नहाने गई थी. एक को बचा लिया गया. तीनों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मरौना थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बच्ची खेत के तरफ गई थी. इस दौरान चार बच्ची खेत के बगल में गढ्ढे में नहाने लगी. इसमें बारिश का पानी जमा हो गया था. नहाने के दौरान तीनों बच्ची दलदल में फंस गई और डूबने लगी. इसके बाद आसपास मौजूद लोग बच्ची को खोजने लगे. पानी में डूबते बच्ची को बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन तीन बच्ची की मौत हो गई. किसी तरह पानी से एक को बचा लिया गया. वहीं, तीनों बच्ची के शव को पानी से निकला लिया गया।

अंचलाधिकारी ने बताया कि मरौना प्रखंड के कमरैल पंचायत अंतर्गत सिरखरिया वार्ड नं सातपानी चार बच्ची डूबी थी, जिसमें एक बच्ची को बचा लिया गया है और तीन की मौत हो गई है. आगे की कार्यवाई की जा रही है. सरकारी नियमानुसार जो भी सहायता राशि होगी, उसे दी जाएगी।

 

सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए

बिहार में नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. सुपौल में कोसी नदी ने धीरे-धीरे कहर दिखाना शुरू कर दिया है. अभी तो शुरुआत ही है लेकिन कई इलाके प्रभावित हो चुके हैं. लगभग 15 दिनों से कोसी में पानी का बढ़ना-घटना जारी है. नदी से सटे इलाकों में कटाव भी शुरू हो गया है. अभी तक कई इलाकों के सैकड़ों से अधिक घर चपेट में आ चुके हैं।

अभी कोसी नदी का तांडव जिले के सदर प्रखंड की बलवा पंचायत के वार्ड नंबर 11 और 12 के नरहैया टोला में दिख रहा है. बीते सोमवार (10 जुलाई) तक कटाव से तीन दर्जन से अधिक परिवार के करीब 100 घर कट चुके हैं. इनमें शिव राम कामत, दिनेश कामत, रमेश कामत समेत कई अन्य लोगों का घर शामिल है. इसके अलावा भी ऐसे कई लोग हैं जिनका घर किनारे है और कभी भी नदी में समा सकता है।

एक तरफ कटाव जारी है तो वहीं दूसरी ओर लापरवाही की भी खबर है. पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया कि कटाव जारी है और प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं आता है. न ही कटाव रोकने की व्यवस्था की गई है. लोग अपने से ही एक घर को किसी तरह हटा कर दूसरी जगह ले जाते हैं तब तक दूसरे घर को नदी अपनी चपेट में ले लेता है. इन इलाकों में जिसका आशियाना नहीं भी कटा है वह भी अपने आशियाने को तोड़कर हटा रहा है ताकि अधिक से अधिक सामान बचा पाए।

सुपौल में वज्रपात ने बरपाया कहर, 2 की मौत, परिजनों का रो रोकर बूरा हाल

बिहार के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है और आसमान से आफत यानि वज्रपात भी कहर बरपा रहा है. ताजा मामले में सुपौल जिले में 2 लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है और दो लोग वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं. घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामला जिले के मरौना अंचल क्षेत्र का है जहां 4 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान 62 वर्षीय मुसहरू व 50 वर्षीय लखन यादव के रूप में हुई है।

लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पटना स्थित गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर 14 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है. अभी जलस्तर के बढ़ने की पूरी पूरी संभावना है. कटावरोधी काम प्रशासन द्वारा किए जा चुके हैं. प्रशासन बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर है।

वहीं, दूसरी तरफ बगहा में गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंडक बैराज से सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके अलावा बगहा समेत कई जिलों में 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बैराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं. अभियंताओं को बांधों के सघन निगरानी के आदेश दिए गए हैं. गंडक बैराज नियंत्रण कक्ष से 4 शिफ्ट में मॉनीटरिंग हो रही है।

सुपौल में डबल मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मारी गोली, दोनों ने मौके पर दम तोड़ा

सुपौल: जिले में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी में अपराधियों ने दो युवकों को निशाना बनाया. मृतकों की पहचान दीनापट्टी निवासी मो नूरुल्ला और सिकंदर दास के रूप में हुई है. वारदात के समय शनिवार की देर रात मो नूरुल्ला, सिकंदर दास के घर पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि बाइक से आए 3 अपराधियों ने दीनापट्टी पहुंचकर दोनों युवकों को उसके घर के पास ही गोली मार दी और घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना के बाद से एक तरफ जहां इलाके में दहशत का आलम है वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोग घायल अवस्था में दोनों युवकों को सीएचसी पिपरा लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि हमलोग घर के अंदर थे. अचानक तेज आवाज आई तो हमलोगों को लगा कि दुकान में जो बल्ब लगा है वही फूट गया है, लेकिन जब हम बाहर निकल कर आए तो दोनों दरवाजे पर गिरा हुए थे. हमलावर कौन थे हमलोग नहीं देख सके. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, वे दोनों को तुरंत अस्पताल लेकर आए तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।