Category Archives: Haryana

दर्दनाक हादसा : स्कूल बस पलट जाने से 6 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा छात्र घायल

एक दर्दनाक हादसे में गुरुवार को एक स्कूल बस पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है. यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ है. यहां करीब 35 से 40 बच्चों को लेकर जा रही बस कनीबा कस्बे के पास हादसे का शिकार हुई है. यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की थी।

बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर के क़ाबू से निकल गई. यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और इसी वजह से बस हादसे का शिकार हुई. वहीं घायल बच्चों को सिविल अस्पतल के बाद आगे के उपचार के लिए रेवाड़ी रेफर किया गया है।

कहा जा रहा है कि ईद की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में छुट्टी नहीं थी. बच्चे स्कूल जा रहे थे और इसी दौरान बस हादसे का शिकार हो गई. हालांकि छुट्टी के बाद भी स्कूल खुला रहने को लेकर फ़िलहाल अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

शराब की होम डिलीवरी के लिए 5वीं पास युवक ने बनवाई वेबसाइट, फिर 500 लोगों को ऐसे ठगा

एक पांचवीं पास 29 वर्षीय युवक ने पांच हजार रुपये में शराब होम डिलीवरी के लिए फर्जी वेबसाइट बनवाई। इसके बाद पांच सौ से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया। अक्टूबर में एक एडवोकेट को ऐसे ही मामले में धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया।

उनकी शिकायत और एफआईआर के बाद लगातार फालोअप से साइबर पुलिस द्वारा पकड़े गए दो आरोपितों से पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। अक्टूबर 2023 में एडवोकेट धीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर शराब की होम डिलीवरी के लिए 18 सौ रुपये का पेमेंट किया।

ठगी पता चलने पर दर्ज कराई शिकायत

जब काफी देर बाद भी उनके घर शराब नहीं पहुंची, तब उन्होंने एजेंट को दोबारा संपर्क किया, लेकिन इसके बाद भी उनके घर पर शराब नहीं आई और उन्हें बताया गया कि डिलीवरी ब्वॉय का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। धीरेंद्र सिंह अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनके साथ इस तरह की ठगी हुई।

इन आरोपितों ने 500 से ज्यादा लोगों से इसी तरह से शराब डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी की और करोड़ों रुपये ठग लिए। साइबर पुलिस ने जांच करते हुए मुख्य आरोपित हारून को 25 जनवरी को राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा था। वह सीकर का रहने वाला है। उसकी लोकेशन और कॉल ट्रेस के माध्यम से उसे पकड़ा जा सका था।

कई बैंक खाते में ट्रांसफर कराते थे पैसे

इसके बाद उससे पूछताछ और निशानदेही पर एक अन्य आरोपित वंश को भी तीन दिन पहले भरतपुर से ही पकड़ा गया। हारून ने पूछताछ में बताया कि उसने दो साल पहले पांच हजार रुपये देकर एक फ्रीलांसर से फर्जी वेबसाइट बनवाई थी। इसके माध्यम से ही उसने लोगों से ठगी की। आरोपित ठगी गई राशि ट्रांसफर करवाने के लिए भरतपुर के कई लोगों से बैंक खाते लेता था। वह ठगी गई राशि का आधा हिस्सा बैंक खाता धारक को भी देता था।

साइबर पुलिस ने वंश और हारून से बरामद किए गए मोबाइल और सिम का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डेटा निकलवाया। इससे यह सामने आया कि दोनों आरोपितों ने देशभर के दो हजार से ज्यादा लोगों से ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी समेत अन्य माध्यमों से धोखाधड़ी की और छह करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए।

कई और गिरोह भी सक्रिय

ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी के मामले में बीते दिनों पकड़ा गया गिरोह कोई अकेला ऐसा गिरोह नहीं है। शराब की होम डिलीवरी के नाम पर कई और गिरोह भी लोगों को शिकार बन रहे हैं। साइबर पुलिस के सूत्रों के अनुसार पांच हजार रुपये देकर ठग ऐसी फर्जी वेबसाइट बनवा लेते हैं और इन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल होता है। बता दें कि हरियाणा में ऑनलाइन शराब बेचना बैन है।

दिल्ली-गुजरात के बाद अब हरियाणा में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी AAP

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया x पर लिखा था कि मंगलवार को आप दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है।

22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है. मंदिर में उद्घाटन के लिए जोर-शोर से तैयारी भी चल रही. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए यम-नियम का कठोरता से पालन कर रहे हैं. इस समारोह पर सियासत भी चल रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और गुजरात के बाद अब हरियाणा में सुंदरपाठ कराने का फैसला किया है. आप ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने दिल्ली और गुजरात के सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है. इसे देखते हुए अब हरियाणा में भी पार्टी सुंदरकांड का पाठ कराएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी  के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को  रोहिणी इलाके में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए  थे. रोहिणी सेक्टर 11 के प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए थे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके अलावा नगर निगम वार्ड सहित 2,600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जा रहे हैं।

केजरीवाल समारोह में नहीं होंगे शामिल
आप आम आदमी पार्टी ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब  22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. वैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हो रहे हैं. आप के सूत्रों ने कहा कि अभी तक उन्हें औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. वह 22 जनवरी को अपने परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला का दर्शन करेंगे।

दिल्ली में हरियाणा के पूर्व CM के दफ्तर पर ED की दबिश, लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा से टीम कर रही पूछताछ

ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में हुड्डा से पूछताछ कर रही है।इससे पहले सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी है. ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में हुड्डा से पूछताछ कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के नियमें के तहत नई दिल्ली स्थित हुड्डा के कार्यालय में उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया था. लैंड स्कैम मामले में भूपेंद्र हुड्डा समेत 22 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. ईडी के मुताबिक, 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. आरोप है कि हुड्डा और इसमें शामिल लोगों को प्लाट का आवंटन सर्किल रेट से 4 से 5 गुना और मार्केट रेट से 7 से 8 गुना कम करके किया गया था. ईडी ने 2021 में भूपेंद्र हुड्डा के अलावा 4 पूर्व आईएएस अधिकारी का भी नाम इसमें शामिल किया था।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भूमि अधिग्रहण मामले में 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. 2019 में भूपेंद्र हुड्डा पंचकूला स्थित ईडी के स्पेशल कोर्ट में भी पेश हो चुके हैं. मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुड्डा विशेष कोर्ट में पेश हुए थे।

बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा पर जमीन घोटाले का एक अन्य आरोप भी है. आरोप के मुताबिक, अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी।

आग लगाकर बहू को मारने वाली मां-बेटी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

हरियाणा के यमुनानगर में आग लगाकर बहू को मारने वाली मां-बेटी को पुलिस ने 9 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भगौड़ा घोषित किया हुआ था। दोनों पुलिस को चकमा देकर अपने घर में ही रह रही थीं। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के घर रेड कर पकड़ा है। आरोपी मां माया यमुनानगर के कृष्णा नगर की रहने वाली है।

जबकि बेटी प्रीति मधु कॉलोनी में रहती है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने बताया कि आदर्श नगर कैंप निवासी निर्मल सिंह उर्फ सोनू ने फर्कपुर पुलिस को शिकायत दी कि उसने शिव कॉलोनी यमुनानगर निवासी बेबी से लव मैरिज की थी। पांच मार्च 2015 को जब वह और उसकी पत्नी घर पर सो रहे थे।

तभी उसका भाई विक्की और बहन प्रीति उसके घर पहुंचे। दोनों ने उसकी पत्नी पर तेल डालकर आग लगा दी। जिससे बेबी बुरी तरह से झुलस गई। वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए PGI आ गया। जहां उसकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में निर्मल ने पुलिस को दी शिकायत में पत्नी की मौत के लिए मां माया, बहन प्रीति और भाई राजिंद्र उर्फ विक्की को जिम्मेदार बताया था।

आरोपी राजिंद्र उर्फ विक्की को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन, बेबी की सास माया व ननद प्रीति फरार चल रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुराने केसों की समीक्षा हो रही थी, तभी पता चला कि हत्या की आरोपी मां बेटी 9 साल से फरार चल रही हैं। तब पुलिस इनकी टोह लेने के लिए घर पहुंची तो वह वहां मिल गई। जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तरी राजस्‍थान के कुछ भागों में अगले दो दिन के दौरान शीतलहर रहेगी जारी

पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के उत्‍तरी भागों में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल ओडिशा, पश्चिम बंगाल में हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों और झारखंड में घना कोहरा पड़ने की भविष्‍यवाणी की है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्‍तरी राजस्‍थान में न्‍यूनतम तापमान छह से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्‍तर-पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में अगले तीन दिनों में घना कोहरा छाये रहने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

बिट्टू बजरंगी ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम, बस 20 दिंसबर तक इंतजार, 21 को न किसी की सुनेंगे

नूंह हिंसा भड़काने के आरोपी रहे बिट्टू बजरंगी ने अपने भाई को जिंदा जलाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस को 20 दिसंबर का अल्टिमेटम दिया है। फेसबुक पोस्ट कर बजरंगी ने कहा कि बस 20 तारीख तक का इंतजार। 21 तारीख को न किसी की सुनेंगे, ना किसी की मानेंगे, चाहे कोई भी हो। वहीं, मामले में जांच के लिए फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अभी इस केस में कोई भी जानकारी न होने की बात कही है।

नाले में कूदकर बचाई थी जान

बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल पर 13-14 दिसंबर की रात को चाचा चौक के पास स्थित बाबा फल एवं सब्जी मंडी में कुछ शरारती तत्वों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। महेश ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर एसीपी क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। टीम में थाना सारन एसएचओ, पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी और क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 के प्रभारी को शामिल किया गया है। मौके से एफएसएल की टीम के द्वारा साक्ष्य लेकर फरेंसिक जांच के लिए साइंस लैब भेजे गए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने किया घटनास्थल का मुआयना

विभिन्न पहलुओं से जांच को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान मौके पर एसीपी क्राइम अमन यादव, एसएचओ सारन मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गठित एसआईटी मंडी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

मंदिर परिसर में चल रही थी खुदाई, अचानक बदल गई जेसीबी की आवाज, मशीन छोड़ भागा ड्राइवर

हम सभी लोगों ने जमीन से खुदाई के दौरान सोना-चांदी या कोई अन्य कीमती वस्तुओं के निकलने की खबरें तो सुनी ही होगी. लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक गांव में हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आपको ताज्जुब तो होगा ही, यकीन कर पाना भी थोड़ा मुश्किल ही होगा. यहां दादरी जिले के एक गांव चरखी में मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान कुछ ऐसी चीजें निकली, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

यह घटना तब सामने आई, जब गांव वाले वहां के मंदिर की समस्या से निपटने के लिये काम कर रहे थे. इसी गांव का कारी धारणी में जोड़नाथ मंदिर परिसर में अक्सर पानी भरने की समस्या बनी ही रहती थी. इसी परेशानी से निपटने के लिये गांव वालों ने मंदिर परिसर में जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई. खुदाई के दौरान ही अचानक कुछ ऐसा सामने आया कि सभी लोग सकते में आ गए।

मंदिर की खुदाई के दौरान अचानक जेसीबी की आवाज बदल गई, और जब देखा गया, तो उसमें लोहे और पत्थर का सामान निकलने लगा. जिसको देखकर सारे गांव वाले आश्चर्यचकित रह गये. इस तरह का सामान देखकर जेसीबी वाला भी डर गया, और उसने खुदाई का तुरंत वहीं पर रोक दिया. खुदाई के दौरान मिलने वाले सामान में लोहे व पत्थर की अनेक प्राचीन वस्तुएं मिली. मिली वस्तुओं में लोहे की कुल्हाड़ी के अलावा नुकीले औजार, लोहे का त्रिशूल, दीपक शामिल है. इसके अलावा पत्थर के गोलाकार, आयताकार व वर्गाकार टूकड़े शामिल हैं. इन औजारों को देखकर इतना तो स्पष्ट है, कि ये काफी प्राचीन हैं. लेकिन त्रिशूल व दीपक के साथ नुकीले औजार होने पर ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मामला क्या है? इस मामले से गांव वालों की उलझन काफी बढ़ गई है।

जेसीबी से खुदाई के दौरान करीब 10 से 15 फीट नीचे मिले सामान की सूचना सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ने पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि खुदाई में मिली वस्तुएं कई सौ वर्ष पुरानी हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ईआरवी टीम इंचार्ज रतन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि ये संदिग्ध हथियार नहीं लग रहे हैं. ये प्राचीन औजार नजर आ रहे हैं. बाढ़ड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई है. इस पूरी स्थिति का मामला पुरातत्व विभाग की टीम ही आगे स्पष्ट कर पाएगी।

गुरुग्राम में ATM से चुराए 20 लाख; रुपये निकालकर एटीएम को किया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में पुराने थाने के पास स्थित एसबीआई एटीएम से बदमाशों ने पहले चोरी की और फिर उसमें आग लगाकर फरार हो गए। यह वारदात शुक्रवार सुबह छह बजे की है। एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार सवार दो बदमाशों ने एटीएम से निकाली गई राशि डिग्गी में रखी। इसके बाद एटीएम बूथ में आग लगा दी। खेड़कीदौला थाना पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची।

एसएचओ ने बताया कि मामले जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एटीएम से करीब 20 लाख रुपये की चोरी हुई है। कार में दिल्ली की नंबर प्लेट लगी थी और घटना के बाद में कार सवार दिल्ली की तरफ फरार हो गए।