Category Archives: Deoghar

देवघर में पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बड़ी खबर देवघर से जहां साइबर थाना की पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पांच मोबाइल ,7 सीम और 3 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गये सभी साइबर अपराधी देश के भोले भाले लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर या फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर या सरकारी या विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं कंपनी के लूप होल को चिन्हित कर लाभुक को अपनी भोली भाली बातों में फंसा कर या फिर विभिन्न यूपीआई अधिकारी बन कर ठगी किया करते थे. साइबर पुलिस ने मोहनपुर, करौं और देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी 19 वर्ष से 30 वर्ष के बीच का है. इनसे जब्त मोबाइल से पुलिस ने साइबर क्राइम के 23 लिंक प्राप्त किए हैं. जिनके जरिए देशभर के लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल ,7 सीम और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन सभी से कड़ी पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया है. लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल तो कसता जा रहा है फिर भी साइबर अपराधियों के हौसले देवघर में बुलंद है।

मिलिए 66 साल के हरे राम पांडे से, कैसे 35 लड़कियों के लिए बने भगवान

झारखंड के देवघर में रहने वाले 66 साल के हरे राम पांडे किसी भगवान से कम नहीं है। अकेले अपने दम पर ये 35 लावारिस लड़कियों को पाल रहे हैं। इतना ही नहीं इनकी शिक्षा से लेकर सभी तरह की जरूरत पूरी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें इसके लिए रोजाना कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हरे राम पांडे की ये कहानी शुरू होती है, 9 दिसंबर 2004 को जब हरे राम पांडे का जीवन हमेशा के लिए बदल गया। उन्हें जंगल में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली।

उन्होंने बताया कि जब मुझे यह लड़की मिली तो वह बहुत बुरी हालत में थी। उसके तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गया। हालांकि डॉक्टर ने भी उम्मीद खो दी थी लेकिन मुझे पता था कि यह लड़की मेरे लिए भगवान का गिफ्ट है और जीवित रही। आज उसकी उम्र 19 साल है, हमने उसका नाम तापसी रखा। उन्होंने बताया कि उनकी 35 बेटियों में तापसी भी एक है। बता दें कि हरे राम पांडे को ये बच्चियां ट्रेनों, जगंलों या दूरस्थ स्थानों पर मिलीं। जहां इनके माता-पिता इन्हें छोड़ कर चले गए। पांडे अपनी पत्नी के साथ झारखंड के देवघर में नारयण सेवा आश्रम चलाते हैं, जहां इन लड़कियों का पालन-पोषण कर रहे हैं। पांडे अपने शानदार काम के लिए कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के एक एपिसोड में भी नजर आ चुके हैं।

पांडे बच्चियों के लिए चलाते हैं आश्रम

पांडे ने बताया कि तापसी के पहले जन्मदिन पर उन्हें को एक और लावारिस नवजात बच्ची के बारे में फोन आया। उन्होंने बताया कि जब खुशी नाम की यह लड़की भी बच गई तो ऐसी लड़कियों के लिए एक आश्रम बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने नारायण सेवा आश्रम को एक ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर कराया। मैंने पहली बार तापसी को देखा, तो मेरी आत्मा इस छोटे से इंसान से जुड़ गई। इन लड़कियों को कोई कैसे छोड़ सकता है? वे जीने के लायक हैं और मैंने जितना संभव हो सका उतनी लड़कियों की मदद करने का संकल्प लिया।

स्थानीय लोगों ने हमारी बहुत मदद की

सालों से देवघर में स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय और रेलवे पुलिस को जब भी कोई लावारिस लड़की मिलती थी, तो वे उन्हें ही बुलाते थे। हम एक आदिवासी क्षेत्र में रहते हैं और इसके 150-200 किलोमीटर के दायरे में हमारे जैसा कोई ट्रस्ट नहीं है। इसलिए इस क्षेत्र की सभी कॉल मुझे की जाती हैं। वे स्थानीय लोगों की मदद से इन लड़कियों का अपनी लड़कियों की तरह भरण-पोषण और शिक्षित कर रहे हैं। तापसी और खुशी अभी जूनियर कॉलेज में हैं और डॉक्टर बनना चाहती हैं। स्थानीय लोगों ने हमारी बहुत मदद की है। इसलिए पांडे डीएवी स्कूल में अपनी बेटियों का दाखिला कराने में सक्षम हुए, जहां उन्होंने फीस माफ कर दी है। लेकिन हम लगभग हर महीने चूक जाते हैं। भोजन एक बड़ी समस्या है और एक दैनिक संघर्ष है।

हावड़ा से देवघर तक चलेगी मयूराक्षी एक्सप्रेस तारापीठ बासुकीनाथ के साथ अब देवघर का भी दर्शन होगा आसान

एक अक्टूबर से लागू होने वाले नए टाइम टेबल में देवघर की झोली में नई ट्रेन आ जाएगी। रेलवे ने हावड़ा से दुमका तक चलने वाली मयूराक्षी एक्सप्रेस का विस्तार देवघर तक कर दिया है। एक अक्टूबर को हावड़ा से देवघर और दो अक्टूबर से देवघर से हावड़ा के लिए ट्रेन चलेगी।देवघर तक इस ट्रेन के विस्तार से अब बंगाल के तारापीठ और झारखंड के बासुकीनाथ के साथ विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक पहुंचने के लिए नई ट्रेन मिल जाएगी।

49 मिनट पहले पहुंचाएगी दुमका, 29 मिनट लेट खुलेगी

देवघर तक विस्तार के साथ ही ट्रेन के टाइम टेबल में भी संशोधन किया गया है। अभी शाम 4:25 पर हावड़ा से खुलकर रात 12:10 पर दुमका पहुंचती है। एक अक्टूबर से रात 11:21 पर दुमका पहुंच जाएगी। रामपुरहाट भी 10 मिनट पहले पहुंचाएगी। वापसी में अभी दुमका से अलसुबह 3:45 पर चलने वाली ट्रेन दो अक्टूबर से अलसुबह 4:14 पर खुलेगी।

केवल 10 दिन पहले तक टिकट बुकिंग

मयूराक्षी एक्सप्रेस में जनरल टिकट के साथ सेकेंड सीटिंग की बुकिंग भी करा सकते हैं। पर दूसरी इंटरसिटी एक्सप्रेसकी तुलना में इस ट्रेन के लिए केवल 10 दिन पहले तक का ही अग्रिम टिकट बुक हो सकेगा।

तारापीठ से धनबाद के के लिए कनेक्टिंग ट्रेन मयूराक्षी

धनबाद और आसपास से बड़ी संख्या में लोग मां तारा के दरबार तारापीठ जाते हैं। यहां के यात्रियों के लिए वापसी में मयूराक्षी एक्सप्रेस कनेक्टिंग ट्रेन है। सुबह मयूराक्षी से रामपुरहाट से अंडाल पहुंच कर हावड़ा से धनबाद आने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से यहां पहुंचते हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन को लालू ने बताया पैसे की बर्बादी, कहा : मोदी सरकार की विदाई तय

देवघर: जी-20 शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है। एकतरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति के भोज में शामिल हुए तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के मंत्री ने समय की बर्बादी बता दी। इसके बाद इस सम्मेलन का विरोध करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसे देश के पैसे की बर्बादी बताया है।

देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो ने मीडिया से बात की और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने इलेक्शन से पहले एकबार फिर जनता को ठगना शुरू कर दिया है लेकिन अब सत्ता से उनकी विदाई तय है।

लालू प्रसाद ने जी-20 पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के आम लोगों को जी-20 सम्मेलन से क्या लाभ मिलेगा। लालू यादव ने कहा कि देश में स्थिति अच्छी नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर हैं। लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने चुनाव करीब आते देख फिर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है लेकिन इस बार सत्ता से उनकी विदाई पक्की है।

पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में कटौती का मकसद चुनाव से पहले लोगों के साथ छल करना है। आरजेडी प्रमुख ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के घर का मामला नहीं है कि उन्होंने रसोई गैस का दाम घटा दिया। यह लोगों का पैसा है। राशन या किरोसिन के लिए धनराशि नागरिकों के पैसे से आती है।

लालू यादव और राबड़ी देवी ने बैद्यनाथ धाम और वासुकी धाम में पूजा अर्चना की, चुनावी राजनीति पर काफी कुछ कहा…

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वर्तमान में झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करना पहुंचे हैं जहां आज पहले सुबह लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ मंदिर जाकर मत्था टेक उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली में आगामी 13 सितंबर को कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी। इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इसमें शीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत की जाएगी। 14 सदस्यीय कमेटी की यह काफी अहम बैठक होगी।

आईएनडीआईए का दूल्हा कौन होगा, इस सवाल पर राजस्व सुप्रीमो ने कहा कि 28 दलों को मिलाकर यह संगठन बना है, इसी में से कोई एक दूल्हा होगा।लालू यादव ने कहा कि – अभी और भी देवी देवताओं का दर्शन बाकी है सब का दर्शन करेंगे उसके बाद युद्ध के मैदान में लड़ेंगे।

लालू यादव ने कहा कि इंडिया जो संगठन बनाया है हमने 28 पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर उसके काम को अब शुरू कर दिया जाएगा। अब उम्मीदवार बनाने का काम चयन करने का काम शुरू किया जाएगा। जो कमेटी बनी है उसकी बैठक दिल्ली में है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत और भी जो भी नेता हैं वो जा रहे हैं वहां 12 13 और 14 सितंबर को बैठक होगी। उसके बाद बिहार के अलग – अलग इलाके में भ्रमण करेंगे यात्रा निकालेंगे।

भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकने पहुंचे लालू यादव, बाबा बैद्यनाथ के किए दर्शन

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बैद्यनाथ धाम में पूजा की. पूरे विधि-विधान के साथ उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

बता दें कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी सोमवार सुबह 7 बजे बाबा मंदिर पहुंचे. बेटी मीसा भारती भी उनके साथ थी. उनके पारिवारिक तीर्थ पुरोहित ने विधि-विधान से पूजा करायी।

वहीं लालू यादव ने बिहार-झारखंड की जनता सहित विश्व कल्याण की बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की. बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी बाबा बासुकीनाथ के लिए निकल गए. उनके साथ पूर्व मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद पहुंचे देवघर, राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में कल करेंगे पूजा-अर्चना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा नगरिया देवघर पहुंचे। देवघर पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कल सोमवार को राबड़ी देवी के साथ लालू प्रसाद बाबा बैधनाथ का दर्शन करेंगे। लालू प्रसाद बाबा पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।

लालू प्रसाद रविवार की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट से देवघर के लिए रवाना हुए थे। देवघर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर बुके देकर उनका स्वागत किया।

लालू सर्किट हाउस में राजद कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। सर्किट हाउस में वे रात्रि विश्राम करेंगे। लालू के देवघर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। सर्किट हाउस में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर लालू पूजा-पाठ कर रहे हैं। इससे पहले लालू-राबड़ी अपने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर गये थे जिसके बाद फुलवरिया के मंदिर में भी उन्होंने पूजा अर्चना की थी। वही 4 सितंबर को पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था।

 

बाबा बैद्यनाथ पर भक्तों ने चढ़ाए 3.73 करोड़, देवघर डीसी ने दी जानकारी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 को लेकर देवघर डीसी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने श्रवाणी मेला के दौरान आय-व्यय का विवरण देते हुए प्रेस वार्ता किया गया. जिसमें 4 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक के आय-व्यय का विवरण देवघर डीसी के द्वारा दिया गया. देवघर डीसी ने बताया कि 4 जुलाई से 7 अगस्त तक कुल 3 लाख 87 हज़ार 156 कावरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. वहीं श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं की गई है, इसके तहत मेला क्षेत्र में 9,729 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें चार कंपनी सीआरपीएफ की है. वहीं 50 सदस्य एनडीआरएफ की है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में कुल 635 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पूरे मेला क्षेत्र में 747 सीसीटीवी कैमरे से तमाम गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वहीं देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 4 जुलाई से 7 अगस्त तक कुल 3 करोड़ 73 लाख 45 हज़ार 728 रुपये प्राप्त किए गए हैं. जिसमें शीर्घ दर्शन के माध्यम से कुल आय का 60% प्राप्त किया गया है. वही देवघर के मंदिर काउंटर से सोने का सिक्का 5 ग्राम का 6 सोने का सिक्का 2 ग्राम का 7, चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 355 की बिक्री की गई है. उसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 1 लाख 25 हज़ार 798 कावरियों को 4 जुलाई से 7 अगस्त तक चिकित्सा प्रदान की गई है. वहीं देवघर परिवहन विभाग के द्वारा एक करोड़ 60 लाख 1 हज़ार 37 रुपए प्राप्त किए गए हैं. राज्य कर उपायुक्त राज्यों संग्रह के विभिन्न व्यवसाययों से 8 करोड़ 12 लाख 50 हज़ार रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए हैं।

इसके साथ ही कांवरियों की सुलभता को लेकर पेयजल शौचालय बिजली ठहरने के लिए आध्यात्मिक भवन कोठीया बस स्टैंड के साथ-साथ कई और सुविधा मुकम्मल की गई है. वहीं देवघर एसपी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी जगह पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. किसी तरह का कोई चूक ना हो उसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी पुलिसकर्मी सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, ताकि अगले सप्ताह और उत्साह पूर्वक कार्य किया जा सके।

आज है सावन की सोमवारी, बाबा धाम में रात से ही लग गया दस किमी लंबा लाइन

राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के बांग्ला सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर। साथ ही देवतुल्य श्रद्धालुओं के रंग से सराबोर हुआ बाबा मंदिर परिसर। राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर आज पहली बांग्ला सोमवारी के अवसर पर सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर बाबा मंदिर निकास द्वार से बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ बाहर आते श्रद्धालु। राजकीय श्रावणी मेला के पहली बांग्ला सोमवारी को जलार्पण को लेकर रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार पहुँची बीएड कॉलेज। वही अहले सुबह से कतारबद्ध होकर सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कर रहे देवतुल्य श्रद्धालु। राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर पहली बांग्ला सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर। वही सरकारी पूजा के पश्चात अहले सुबह 03 बजकर 53 मिनट से बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर रहे देवतुल्य श्रद्धालु।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार में चल रहे मासव्यापी बांग्ला श्रावणी मेले की पहली सोमवारी आज है। सोमवारी पर बाबा दरबार में कांवरियों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। बाबा वैद्यनाथ पर अरघा से जलार्पण हो रहा है। कतार की शुरूआत बीएड कॉलेज से होगी।

शिवगंगा के पश्चिमी किनारे नेहरू पार्क से मानसरोवर तट होते हुए बाबा मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचेंगे। अस्थायी स्तर पर इंट्रेंस कॉम्पलेक्स में भक्तों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। वहीं सीसीटीवी के माध्यम से भक्तों को मंदिर व रास्तों की गतिविधियों से भी अवगत कराया जा रहा रहा है। वहीं जल्द पूजा की चाहत रखने वाले भक्तों के लिए दिए जाने वाले शीघ्र दर्शनम् पास भी बाबा मंदिर के वीआईपी गेट से सटे सुविधा केन्द्र (पाठक धर्मशाला) के अलावा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय में मिल रहा है। सुविधा केन्द्र के हॉल में शीघ्र दर्शनम् के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं। भीड़ के अनुसार काउंटरों का उपयोग किया जा रहा है। बैंक की तर्ज पर पास के लिए काउंटर बनाए गए हैं। वहीं मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर सबों को प्रवेश दिलाया जा रहा है।

निशक्त श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से बाबा वैद्यनाथ मंदिर निकास द्वार के बाहर व्यवस्था करायी गयी है। बाबा मंदिर मंझला खंड में लगाए जाने वाले अरघा के अलावे बाबा मंदिर प्रांगण में तीन अरघा लगाये गए हैं। वाह्य अरघा में जलार्पण के लिए लगने वाली कतार व्यवस्थित करने के लिए नाथ बाड़ी में कतार लग रही है।

अरघा के निकट लगे एलईडी से श्रद्धालु सीधे अपना जल अर्पित होता देख रहे हैं। मानसरोवर के निकट से बनाए गए रास्ते के सहारे कतारबद्ध होने वाले श्रद्धालु जलसार पार्क होते हुए बीएड तक कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं बांग्ला श्रावण की पहली सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण के अलग-अलग मंदिरों में दलों की ओर से बिल्वपत्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।