Category Archives: Jharkhand

पाटन अंचल कार्यालय के कर्मचारी को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

बड़ी खबर झारखंड के पलामू से आ रही है जहांपलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाटन अंचल कार्यालय के कर्मचारी को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी परवेज आलम जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगा था।

बताया जा रहा है कि पाटन अंचल कार्यालय के कर्मी परवेज आलम नावा जयपुर के हरैया खुर्द गांव के रहनेवाले नूर आलम के जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में उससे 7 हजार रुपये की मांग की थी. नूर आलम ने सीओ ऑफिस के कर्मचारी परवेज से घूस का पैसा कम करने के लिए काफी विनती की लेकिन उन्होंने रिश्वत की रकम कम नहीं किया. इसके बाद नूर आलम ने इसकी सूचना भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पलामू को दी. नूर आलम के आवेदन के आधार पर पलामू एसीबी की टीम ने जांच कर कार्रवाई करते हुए परवेज आलम को अंचल कार्यालय से घूस का पैसा लेते हुए गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय स्थित ऑफिस ले आई. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पी उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध नकली शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मामले में 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

जिला आबकारी विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सैकड़ो लीटर नकली अंग्रेजी विदेशी और देसी शराब जब्त किए हैं. वहीं मामले में तीन कारोबारी को भी पकड़ा है. उत्पाद विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उसे ध्वस्त किया है।

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्पाद विभाग लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में बीती रात इचागढ़ थाना अंतर्गत अगसिया गांव में छापेमारी करते हुए 190 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया. यहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिसका नाम हबलू दास है।

वहीं गम्हरिया थाना अंतर्गत गांडेडुंगरी गांव में छापेमारी कर लगभग 2120 लीटर विदेशी शराब, 600 लीटर स्प्रिट, 250 लीटर अवैध चुलाई शराब और 19000 किलो जावा महुआ के अलावा बड़ी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों के तीन हजार लेबल स्टीकर, 2030 पीस खाली बोतल और 10020 ढक्कन बरामद किया है. यहां से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनका नाम विवेक शाह और सोनू कुमार है. दोनों पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में अशोक मंडल नमक शराब कारोबारी फरार चल रहा है जिसे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

गिरिडीह में यात्री बस से 1.09 करोड़ कैश बरामद, 3 हिरासत में

बड़ी खबर झारखंड के गिरिडीह से आ रही है जहां जिला प्रशासन की एफएसटी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यात्री बस से एक करोड़ से अधिक रुपये जब्त कर लिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव कार्यों में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसी को लेकर कई तरह के कामों पर भी प्रतिबंध है. 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर चलने पर प्रतिबंध है. इसी को लेकर प्रशासन नगद राशि लेकर चलने पर जांच कर रही है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि गया से कोलकाता जाने वाली बस में कुछ लोग बड़ी मात्रा में कैश ले जा रहे थे. इसके बाद पुलिस की गठित टीम ने बस को चेक कर 3 लोगों को पकड़ा . वहीं पुलिस 2 व्यक्ति के पास से करीब 67 लाख रुपये एवं 1 युवक के पास से करीब 42.5 लाख रुपये बरामद किया. जब्त नगद राशि के बारे में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि बिहार के गया से कोलकाता जा रही एक बस में एक करोड़ से अधिक रुपये रखा गया है. इसी सूचना पर एफएसटी ने तीन लोगों को पकड़ कर एक करोड़ से अधिक रुपये बरामद किया।

झामुमो ने 2 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह से मथुरा महतो लड़ेंगे चुनाव

बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से जहां झामुमो ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. झामुमो ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह से मथुरा महतो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

गिरिडीह में 6 लाख कैश बरामद : पुलिस ने सरिया-राजधनवार मुख्यमार्ग पर वाहन जांच के दौरान की कार्रवाई

बड़ी खबर गिरिडीह से आ रही है जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 6 लाख से अधिक रुपये जब्त कर लिया है।

बता दें कि पुलिस ने सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क में वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग अलग मोटरसाइकिल की डिक्की से कुल 6 लाख 45 हजार रुपये बरामद किये हैं।

बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : जमशेदपुर पुलिस ने मामले में 2 आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार

बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने फर्जी जमानतदार बनकर जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है. मामले में पुलिस ने आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी जब्त किया है।

मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि न्यू सिविल कोर्ट जमशेदपुर में कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड एवं वाहनों का रजि० प्रमाण पत्र को बनाकर फर्जी अपराधियों को जमानत लेने के लिए जमानतदार बन रहे हैं. इस संबंध में सिविल कोर्ट सुरक्षा में लगाए गये पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोर्ट परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों को सघन जांच करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया था. जांच के दौरान 1 अप्रैल को सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. दोनों व्यक्तियों को जांच किया गया. इनके पास से एक ही आधार कार्ड नं०, नाम एवं पता का कई आधार कार्ड जिसमें अलग-अलग की फोटो है. इसके अलावे उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से कई वाहनों के रजि० कार्ड का मूल एवं छायाप्रति स्टाम्प टिकट,अलग अलग व्यक्तियों का तीस पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़ाए गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि पैसा लेकर अपराधियों के जमानत के लिए फर्जी बेलर बनते हैं और एक ही आधार न. नाम में आधार कार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों का फोटो लगवाकर दूसरे व्यक्तियों को भी फर्जी बेलर बनाते हैं।

भाजपा ऑफिस के बाहर टिकट नहीं मिलने से नाराज राजधानी यादव के समर्थकों ने जमकर किया प्रदर्शन

झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी. बैठक के दौरान ही प्रदेश कार्यालय के बाहर चतरा के भाजपा नेता राजधानी यादव के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. समर्थकों ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नाम को बदलने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

भाजपा नेता राजधानी यादव के समर्थकों ने कहा कि चतरा लोकसभा सीट से राजधानी यादव भी बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं. आपको बता दें कि भाजपा ने चतरा में इस बार मौजूदा सांसद सुनील सिंह को टिकट न देकर कालीचरण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. कालीचरण के नाम की घोषणा के साथ ही राजधानी यादव विरोध में उतर गये थे. वे पिछले दिनों भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची के बाहर दिन भर धरने पर बैठे. राजधानी यादव के समर्थकों का कहना है कि 2 साल पहले ही कालीचरण सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया. वहीं राजधानी यादव पिछले 40 वर्षों से भाजपा में सेवा दे रहे हैं।

हालांकि बैठक समाप्त होने के उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो के द्वारा साझा प्रेस वार्ता किया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 14 लोकसभा सीट पर हमारी जीत की कार्य योजना बनी है. उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने 12 सीट जीती थी. इस बार 14 सीट जीतेंगे।

वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कशिश न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि बैठक महत्वपूर्ण थी. उन्होंने कहा कि कहीं से कोई विरोध नहीं होगा. यह नेचुरल सी बात है कि जहां से चार उम्मीदवार होते हैं और एक को टिकट मिलता है तो ऐसे में विरोध होता है. लेकिन सारी सहमति बन चुकी है. कहीं से कोई विरोध नहीं है।

भाजपा नेता राजधानी यादव ने कशिश न्यूज़ से बात करते हुए अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से भाजपा के साथ रहा हूं. और आने वाले दिनों में भी मोदी सरकार के विचारधारा के साथ चलते रहेंगे. हमें 2014 में ही उम्मीद थी कि हम पर पार्टी भरोसा जताएगी लेकिन यह आश्वासन मिला था. 2019 में भी सिर्फ आश्वासन मिला. अब 2024 में भी टिकट वैसे नेता को दे दिया गया है जो 2 वर्ष पहले भाजपा में आए हैं. उन्हें क्षेत्र की जनता जानती तक नहीं है. हमने विधानसभा में हुए चुनाव में जीत दर्ज कराई थी. जो भी भाजपा से प्रत्याशी रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि केंद्रीय नेतृत्व कुछ ना कुछ विचार अवश्य करेगी।

कंकाल मिलने से सनसनी : गिरिडीह पुलिस ने जाँच की शुरू

गिरिडीह जिलाअपराध का गढ़ बनता जा रहा है । दिन ब दिन अपराध के आकड़े बढ़ते जा रहे हैं , अपराधी बेलगाम होते जा रहा है ।जिले के सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो जंगल में एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कंकाल बरामद कर लिया है ।

बताया जा रहा है कि सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो जंगल से कंकाल मिला है । इससे लोगो में भय और आक्रोश देखा जा रहा हैं । वही सुचना मिलते ही पुलिस ने कंकाल के साथ एक बैग बरामद किया ।

मामले में एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि है। प्रथम दृष्टया कंकाल को देखने से महिला का कंकाल लग रहा है ।फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है ।आसपास के थानों से गुमशुदा या किसी अन्य प्रकार के मामले में महिला लापता हुई हो उस पर भी जानकारी जुटाई जा रही है ।

देवघर में पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बड़ी खबर देवघर से जहां साइबर थाना की पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पांच मोबाइल ,7 सीम और 3 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गये सभी साइबर अपराधी देश के भोले भाले लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर या फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर या सरकारी या विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं कंपनी के लूप होल को चिन्हित कर लाभुक को अपनी भोली भाली बातों में फंसा कर या फिर विभिन्न यूपीआई अधिकारी बन कर ठगी किया करते थे. साइबर पुलिस ने मोहनपुर, करौं और देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी 19 वर्ष से 30 वर्ष के बीच का है. इनसे जब्त मोबाइल से पुलिस ने साइबर क्राइम के 23 लिंक प्राप्त किए हैं. जिनके जरिए देशभर के लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल ,7 सीम और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन सभी से कड़ी पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया है. लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल तो कसता जा रहा है फिर भी साइबर अपराधियों के हौसले देवघर में बुलंद है।