Category Archives: TOP NEWS

कभी भी हो सकता है भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों का एलान, 150 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुबह 3.15 बजे तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लग गई और इसे कभी भी जारी किया जा सकता है। पांच घंटे से अधिक चली बैठक में 16 राज्यों में सीट दर सीट संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। लेकिन इनमें बिहार, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश जैसे राज्य शामिल नहीं थे, जहां भाजपा को गठबंधन के साथियों के साथ सीटों का बंटवारा करना बाकी है।

पीएम मोदी समेत ने नेता भी बैठक में शामिल

लेकिन उत्तर प्रदेश में लोजपा को दो, अपना दल को दो, निषाद पार्टी और सुभासपा को एक-एक सीट देने का फैसला लिया गया। चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। इसके साथ ही संबंधित राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया था।

150 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

बैठक में 16 राज्यों के 250 से अधिक सीटों पर विस्तृत चर्चा हुई और लगभग 150 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई। इनके नामों का ऐलान कभी भी हो सकता है। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मनसुख मांडविया, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, धर्मेंद्र प्रधान, पुरुषोत्तम रुपाला समेत कई मंत्रियों और सांसदों को दोबारा नामांकित नहीं किया था। इन्हें इनके संबंधित राज्यों से ही टिकट देने का फैसला किया गया है।

पहली लिस्ट में किन-किन को मिलेगा टिकट

पहली सूची में इनमें से कई के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पहली सूची में कुछ विधायकों के नाम भी पर मुहर लगी है, जिन्हें राज्य से राष्ट्रीय राजनीति में लाने की तैयारी है। ऐसे विधायक उत्तर प्रदेश से समेत झारखंड व अन्य राज्य राज्यों से हो सकते हैं। पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया है, जो चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं रहते हैं और पूरे देश में चुनाव प्रचार करते हैं। ऐसे नेताओं को उनके मौजूदा सीट से टिकट दिया जा रहा है।

सांसदों के टिकट कटने की भी आशंका

सूत्रों के अनुसार, पहली सूची में बहुत सारी ऐसी सीटें शामिल हैं, जिन्हें भाजपा मुश्किल मानती है। इनमें वे सीटें भी शामिल हैं, जो पिछली बार पार्टी नहीं जीत पाई थी। पार्टी ने ऐसी 160 सीटों के लिए अलग से रणनीति बनाई थी और वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

चुनाव की घोषणा के पहले ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा से उन्हें प्रचार का अधिक समय मिल जाएगा और घोषणा के पहले चुनाव प्रचार का खर्च उनके खाते में भी शामिल नहीं होगा। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में भाजपा ने आधी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है और बड़ी संख्या में मौजूदा सांसदों के टिकट कटने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में जातीय और सामाजिक समीकरणों का खास ख्याल रखा गया है।

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक कार्यों के लिए के आइएसएस मानवतावादी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। यह समारोह 28 फरवरी, 2024 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुआ, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने और असमानता को कम करने के उद्देश्य से नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में श्री गेट्स के अद्वितीय योगदान को स्वीकार किया गया।

सम्मान समारोह में पूर्व छात्रों के साथ-साथ केआइआइटी और केआइएसएस के कर्मचारियों और छात्रों ने आभासी भागीदारी की। इस आयोजन का एक उल्लेखनीय क्षण लिंग समानता पर एक सार्थक बातचीत में श्री गेट्स की भागीदारी थी, जो केआइएसएस की एक पूर्व छात्रा के एक प्रश्न से प्रेरित थी।

केआइआइटी, केआइएसएस और केआइएमएस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा कि बिल गेट्स को केआइएसएस मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित करना न केवल उनके असाधारण योगदान का सम्मान करता है बल्कि इस मान्यता की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है। उनकी स्वीकृति विश्व स्तर पर मानवीय कार्यों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है। यह हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि बिल गेट्स हमारी सम्मानित सूची में शामिल हो रहे हैं।’

इस अवसर पर बिल गेट्स ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सामंत और केआइएसएस के परिवर्तनकारी कार्य प्रशंसनीय हैं। गेट्स ने कहा कि इस अद्भुत सम्मान के लिए और यहां मेरा स्वागत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

हालांकि आपने जो कुछ हासिल किया है उसके लिए मुझे आपको बधाई देनी चाहिए। उन्होंने स्वदेशी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. सामंत के दृष्टिकोण और समर्पण की सराहना की और नागरिक भागीदारी और शिक्षा के लिए समुदाय-प्रथम दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर अच्युता सामंत द्वारा 2008 में शुरू किया गया, केआइएसएस मानवतावादी सम्मान केआइआइटी और केआइएसएस का सर्वोच्च सम्मान है जो दुनिया भर में मानवीय कार्यों की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देने के लिए समर्पित है।

पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और एक सोने की परत वाली ट्रॉफी शामिल है जो केआइएसएस में एक सार्वजनिक समारोह में दिए गए एक महान सामाजिक संदेश को दर्शाती है। सोना चढ़ाया हुआ ट्रॉफी पवित्रता, दयालुता, समृद्धि और आशा के गुणों के साथ मानवतावादी के सुनहरे दिल का प्रतीक है।

इसमें हाथों की एक जोड़ी को हृदय को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया है, जिसकी बनावट लहराते हाथों जैसी आकृतियों से की गई है, जो इस बात का प्रतीक है कि कैसे समर्पित हाथों की एक जोड़ी असहाय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना सकती है। पिछले प्राप्तकर्ता इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में वैश्विक नेताओं, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियों का एक विविध समूह शामिल है, जो इस पुरस्कार की व्यापक अंतरराष्ट्रीय अपील और सम्मान को दर्शाता है।

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां
केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां इस प्रकार है।

मैडम एडना बोमो मोलेवा, दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पश्चिमी राज्य की पूर्व प्रधान मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. हैम-की-सन, हंसियो विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ, श् अनिरुद्ध जुगनौथ, मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति, आरटी।

माननीय. लॉर्ड जस्टिस निकोलस एडिसन फिलिप्स, यूके के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष, ल्योनचेन जिग्मी थिनले, भूटान के प्रधान मंत्री, मैडम अल्बिना डु बोइसरोउवरे, संस्थापक एफएक्सबी इंटरनेशनल, स्विट्जरलैंड, परम पावन दलाई लामा, आध्यात्मिक नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 2005, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, संस्थापक, ग्रामीण बैंक, बांग्लादेश और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, डान्सा कौरौमा, नेशनल ट्रांज़िशन काउंसिल ऑफ़ गिनी के अध्यक्ष और मामा राचेल रुतो, केन्या गणराज्य की प्रथम महिला।

प्रो. अमरेश्वर गल्ला, प्रो-चांसलर, केआईएसएस डीम्ड यूनिवर्सिटी और समावेशी संग्रहालय और सतत विरासत विकास पर यूनेस्को के अध्यक्ष ने केआईएसएस की ओर से बिल गेट्स और उनके परोपकार से लाभान्वित होने वाले अद्भुत लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की सूचना पर कूदे यात्री, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

झारखंड के जामताड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। आग लगने की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर कूदने लगे। इस बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।

इस हादसे में अबतक कुल 12 लोगों की मौत होने की सूचना है वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। मामले की सूचना मिलने ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुका है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। इस बीच आग लगने की सूचना से डरे-सहमे यात्री ट्रेन से कूद गये। इस बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। इससे अबतक 12 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई।

विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payment Bank के चेयरमैन पद को छोड़ा, बोर्ड सदस्यता से भी इस्तीफा

भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद Paytm Payment Bank में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच अब पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।विजय ने बोर्ड को भी छोड़ दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद से Paytm Payment Bank में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इस बीच विजय शेखर शर्मा ने  पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payments Bank के बोर्ड को भी छोड़ दिया है. गौरतलब है कि कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payments bank) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. वे बैंक में पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. उनके इस्तीफे के बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है।

सबसे बड़े शेयर होल्डरों में विजय शेखर शर्मा

हाल ही में RBI के एक्शन के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की हालत पतली हो गई. इस बैंक के सबसे बड़े शेयर होल्डरों में विजय शेखर शर्मा हैं. आपको बता दें कि बीते सप्ताह ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि पेटीएम यूपीआई सर्विसेस अगर पेटीएम पेमेंट से लिंक होती हैं तो वो 15 मार्च के बाद नहीं चलने वाली हैं. अगर सेवा को जारी रखना है तो ग्राहकों और मर्चेंट को अपने पेटीएम यूपीआई को किसी बैंक से लिंक करना जरूरी है. अभी पेटीएम इसके लिए 4-5 बैंकों से संपर्क में है।

NPCI से जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है

वहीं आरबीआई ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने को लेकर NPCI से जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है. केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पेटीएम ऐप से सेवाएं बरकरार रहें, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा देनी होगी।

यूपीआई हैंडल Paytm पेमेंट बैंक से लिंकअप है

RBI ने डिजिटल पेमेंट का ऑपरेशन देखने वाली संस्था NPCI को निर्देश दिए हैं कि @paytm हैंडल दूसरे नये बैंकों में माइग्रेट हो. आरबीआई के अनुसार, UPI हैंडल का माइग्रेशन केवल उन ग्राहकों और व्यापारियों के लिए है, जिनका यूपीआई हैंडल Paytm पेमेंट बैंक से लिंकअप है. RBI के इस फैसले से पेटीएम पेमेंट बैंक के उन ग्राहको और मर्चेंट को राहत मिलने वाली है, जिनका यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ा हुआ है।

ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट, बिना वीजा के घूम सकते हैं 190 से ज्यादा देश

इन पासपोर्टों के धारक बिना वीजा के 190 या उससे अधिक देशों की यात्रा कर सकते हैं।हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 199 Henley & Partners द्वारा प्रकाशित एक रैंकिंग है, जो दुनिया के सभी पासपोर्ट की वीजा-मुक्त यात्रा क्षमता को मापता है।

इन पासपोर्टों के धारक बिना वीजा के 190 या उससे अधिक देशों की यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 199 Henley & Partners द्वारा प्रकाशित एक रैंकिंग है, जो दुनिया के सभी पासपोर्ट की वीजा-मुक्त यात्रा क्षमता को मापता है. रैंकिंग वीज़ा आवश्यकताओं के आधार पर की जाती है जो 193 संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों और 6 क्षेत्रों द्वारा 127 पासपोर्ट धारकों पर लगाई जाती हैं. दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट कौन से हैं ये हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में देखा जा सकता है. साल 2023 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 190 या उससे अधिक देशों की यात्रा कर सकते हैं. पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो किसी भी व्यक्ति की नागरिकता, व्यक्तिगत और परिवारिक जानकारी, और उसकी छवि शामिल करता है. यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक होता है और यह एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो उन्हीं लोगों को जारी किया जाता है जो अपने देश के बाहर यात्रा करना चाहते हैं. पासपोर्ट में नाम, उम्र, लिंग, जन्म की तारीख, नागरिकता, फोटो आदि जैसी जानकारियाँ होती हैं. यह अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने की अनुमति देता है और यात्रा के समय व्यक्ति की पहचान को सुनिश्चित करता है. यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय दस्तावेज़ होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को सरल और सुगम बनाता है.इनमें शामिल हैं:

1. जापान: 193 वीजा-मुक्त गंतव्य

जापान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. जापानी नागरिक बिना वीजा के दुनिया के अधिकांश देशों की यात्रा कर सकते हैं, जिनमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, और एशिया के अधिकांश देश शामिल हैं।

2. सिंगापुर: 192 वीजा-मुक्त गंतव्य

सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. सिंगापुरी नागरिक बिना वीजा के दुनिया के अधिकांश देशों की यात्रा कर सकते हैं, जिनमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, और एशिया के अधिकांश देश शामिल हैं।

3. दक्षिण कोरिया: 192 वीजा-मुक्त गंतव्य

दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट दुनिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. दक्षिण कोरियाई नागरिक बिना वीजा के दुनिया के अधिकांश देशों की यात्रा कर सकते हैं, जिनमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, और एशिया के अधिकांश देश शामिल हैं।

4. जर्मनी: 191 वीजा-मुक्त गंतव्य

जर्मनी का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. जर्मन नागरिक बिना वीजा के दुनिया के अधिकांश देशों की यात्रा कर सकते हैं, जिनमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, और एशिया के अधिकांश देश शामिल हैं।

5. स्पेन: 191 वीजा-मुक्त गंतव्य

स्पेन का पासपोर्ट दुनिया का पांचवां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. स्पेनिश नागरिक बिना वीजा के दुनिया के अधिकांश देशों की यात्रा कर सकते हैं, जिनमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, और एशिया के अधिकांश देश शामिल हैं।

भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा कर रहे बड़ी बैठक, जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की संभावना

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों के प्रभारी बनाए गए पार्टी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनावी अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों की समीक्षा की।

बूथ स्तर पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए अभियान चलाने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने के बीच सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने और बूथ स्तर पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए एक अभियान चलाने पर जोर दिया।

जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ संग की बैठक

बाद में नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ एक अलग बैठक की। भाजपा देश के सबसे बड़े राज्य में अपनी सीटें बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उसने उन सीटों को लक्ष्य बनाया है, जहां 2019 में सपा और बसपा के हाथ मिलाने पर उसे हार मिली थी।

जल्द जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची

पिछले आम चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीती थीं। ये बैठकें इस संभावना के बीच हो रही हैं कि भाजपा जल्द ही अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित करेगी। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगी।

लंदन में होगा विराट-अनुष्का का दूसरा बच्चा! इस सेलिब्रिटी ने दिया हिंट

कथित तौर पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं।अब एक ट्वीट के मुताबिक, दोनों जल्द ही लंदन में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे।

पावर कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अक्सर अपने फैंस के लिए कपल गोल्स सेट करते रहते हैं. वे सबसे प्यारे स्टार जोड़ों में से एक हैं. अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालाँकि कपल ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इस बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चे का वेलकम लंदन में करने के लिए तैयार हैं।

वायरल ट्वीट से लंदन में अनुष्का के दूसरे बच्चे की डिलीवरी का संकेत मिल रहा है
एक्स पर इंड्रस्टलिस्ट हर्ष गोयनका ने संकेत दिया कि अनुष्का और विराट लंदन में अपने बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में एक नया बच्चा जन्म लेने वाला है! आशा है कि बच्चा सबसे महान क्रिकेट पिता की तरह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. या यह मां को फॉलो करेगा और फिल्म स्टार बनेगा?” गोयनका ने हैशटैग ‘मेड इन इंडिया’ और ‘टू बी बॉर्न इन लंदन’ का इस्तेमाल करते हुए संकेत दिया कि वह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बारे में बात कर रहे थे।

अनुष्का, विराट की दूसरी प्रेगनेन्सी की अफवाहें
अनुष्का की दूसरी प्रेगनेन्सी के बारे में खबरें अक्टूबर 2023 में सामने आईं. एक सूत्र ने खुलासा किया, “अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. पिछले उदाहरण की तरह, वे बाद में जनता के सामने ऑफिशियल तौर पर इस खबर की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।”

जनवरी 2024 में एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बयान के दौरान अनुष्का शर्मा की प्रेगनेन्सी की खबरों की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, “हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है. हां, यह फैमिली टाइम है और चीजें उनके लिए जरूरी हैं. अगर आप खुद के लिए सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां किसके लिए हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्रायोरिटी परिवार है. आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते. हां, हम उसे याद करते हैं, लेकिन उसने सही फैसला लिया है.” बाद में, उन्होंने साफ किया कि उन्होंने “गलत जानकारी” शेयर की थी।

पुडुचेरी के बाद अब इस राज्य ने भी लगाया ‘बुढ़िया के बाल’ पर बैन, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

आपने अक्सर मेले या बाजारों में बुढ़िया के बाल बिकते देखें होंगे। बच्चों में बुढ़िया के बालों को लेकर खास दीवानगी रहती है।

आपने अक्सर मेले या बाजारों में बुढ़िया के बाल बिकते देखें होंगे. बच्चों में बुढ़िया के बालों को लेकर खास दीवानगी रहती है. अगर आपके बच्चे भी बुढ़िया के बाद खाने के शौकीन हों तो फिर आप सावधान हो जाएं. क्योंकि बच्चों की फेवरेट इस मिठाई में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल पाए गए हैं. दरअसल, इस मिठाई को अंग्रेजी में कॉटन कैंडी कहा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक खाद्द सुरक्षा अधिकारियों की जांच के दौरान इस मिठाई में रोडोमाइन-बी केमिकल पाया गया है. इस केमिकल का इस्तेमाल कपड़ा उद्दोग में होता है. इस केमिकल से बॉडी में कैंसर पैदा होने का खतरा रहता है. यही वजह है कि रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुडुचेरी के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

खाने में स्वादिष्ट लगती हो, लेकिन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक कॉटन कैंडी 

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कॉटन कैंडी को बैन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बैन का मकसद बुढ़िया के बाल बनाने वाले, बेचने वाले और खरीदारों के बीच खतरनाक केमिकल को लेकर जागरुकता पैदा करना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कलरफुल कैंडी भले ही खाने में स्वादिष्ट लगती हो, लेकिन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि लोगों में जागुरुकता आने के बाद खाद्द सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य में केवल रंग मुक्त बुढ़िया के बाल ही बेचे जाएं।

कॉटन कैंडी में रोडोमाइन-बी नाम के केमिकल का इस्तेमाल

दरअसल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने सेंपल की जांच में पाया कि कॉटन कैंडी में रोडोमाइन-बी नाम के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. सामान्यतः इस केमिकल का इस्तेमाल चमड़े को रंगने और कागज की प्रिंटिंग में किया जाता है. यह केमिकल सेहत के लिए काफी खतरनाक है. इसके सेवन से पेट फूलना, खुजली,  सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जबकि लंबे समय तक इसका सेवन किडनी, लिवर और आंतों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार तो इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी जन्म हो सकता है।

GSLV F14 रॉकेट को क्यों कहा जाता है ISRO का ‘naughty boy’

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज शनिवार शाम को अंतरिक्ष यान जीएसएलवी एफ 14 (GSLV F14) रॉकेट पर मेट्रोलॉजिकल सेटेलाइट INSAT-3DS लॉन्च करने जा रहा है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज शनिवार शाम को अंतरिक्ष यान जीएसएलवी एफ 14 (GSLV F14) रॉकेट पर मेट्रोलॉजिकल सेटेलाइट INSAT-3DS लॉन्च करने जा रहा है. जोकि अधिक सटीक और जानकारीपूर्ण मौसम पूर्वानुमान के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा चेतावनियों को मुहैया कराएगा. बता दें कि, INSAT-3DS को 17 फरवरी शाम 5:35 बजे श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC-SHAR) से लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि, जिस रॉकेट के जरिए INSAT-3DS को लॉन्च होना है, उसे  “naughty boy” नाम दिया गया है। चलिए जानते हैं क्यों?

GSLV F14 को ‘naughty boy’ क्यों कहा जाता है?

दरअसल ये मिशन, GSLV F14 अंतरिक्ष यान के लिए 16वां मिशन साबित होगा. इसे “naughty boy” का नाम इसलिए दिया जाता है, क्योंकि इसरो के एक पूर्व अध्यक्ष ने इस अंतरिक्ष यान को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का “naughty boy” करार दिया था।

बता दें कि, GSLV ने अतीत में डिलीवरी करते समय कई बाधाओं का सामना किया है और इसकी विफलता दर 40 प्रतिशत है. जीएसएलवी एफ14 को अब तक अपने कुल 15 अंतरिक्ष अभियानों में से छह में समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इस अंतरिक्ष यान से जुड़ा आखिरी मिशन मई 2023 में था, जो सफल रहा था, लेकिन उससे पहले वाला मिशन विफल हो गया था।

INSAT-3DS मिशन डेटेल्स 

गौरतलब है कि, इसरो के अनुसार, शनिवार के मिशन GSLV-F14/INSAT-3DS का उद्देश्य मौजूदा परिचालन INSAT-3D (2013 में लॉन्च) और INSAT-3DR (सितंबर 2016) को बेहतर मौसम संबंधी अवलोकन, भूमि की निगरानी और सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना है. मौसम की भविष्यवाणी और आपदा की चेतावनी के लिए समुद्री सतहों के साथ-साथ सैटेलाइट सहायता प्राप्त अनुसंधान और बचाव सेवाएं (एसएआर) प्रदान करने के लिए सहायक रहेगा।