Category Archives: Trending

अंतरिक्ष में घूमता दिखेगा लकड़ी से बना सैटेलाइट, दुनिया में पहली बार ये देश करने जा रहा कारनामा

जापान के वैज्ञानिकों ने लकड़ी से बना दुनिया का पहला सैटेलाइट बनाया है।जिसे वह जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है।

जापान अपनी वैज्ञानिक ताकत और टेक्नोलॉजी के बारे में दुनियाभर में जाना जाता है. जनवरी में ही जापान ने चंद्रमा की सतह पर अपने पहले अंतरिक्षयान की सफल लैंडिग कराई. इसके बाद जापान अमेरिका पूर्व सोवित संघ, चीन और भारत के बाद चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया. अब जापान अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और कारनामा करने जा रहा है. दरअसल, जापान अब दुनिया के पहले लकड़ी से बने सैटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है. जिससे अंतरिक्ष में फैले कबाड़ में इजाफा न किया जा सके।

दुनिया का पहला लड़की से बना सैटेलाइट

दरअसल, जापान के वैज्ञानिकों ने लकड़ी से बना दुनिया का पहला सैटेलाइट बनाया है. जिसे वह जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है. जापानी वैज्ञानिकों ने इस सैटेलाइट को लिग्नोसैट नाम दिया है. लिग्नोसैट मैगनोलिया लकड़ी से बनाया गया पहला सैटेलाइट है. जिसे इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन (आईएसएस) पर किए गए प्रयोगों में स्थिर और दरार के लिए प्रतिरोधी पाई गई थी. जापान के वैज्ञानिक अब इस सैटेलाइट को इसी साल गर्मियों में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. बताया जा रहा है कि इस सैटेलाइट को अमेरिकी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।

किसने बनाया है लकड़ी का सैटेलाइट

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सैटेलाइट को क्योटो यूनिवर्सिटी और लॉगिंग कंपनी सुमितोमो वानिकी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. जिसका मकसद है कि लकड़ी जैसी बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग अंतर‍िक्ष के ल‍िए कैसे क‍ि‍या जाए. साथ ही उसके बारे में जानना. जिससे ये पता लगाया जा सके कि इन चीजों का पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है या नहीं।

क्या है इस सैटेलाइट को बनाने की वजह

बता दें कि कुछ साल पहले जापानी अंतर‍िक्ष यात्री और एयरोस्पेस इंजीनियर ताकाओ दोई ने कहा था क‍ि पृथ्वी के वायुमंडल में फिर प्रवेश करते ही सभी सैटेलाइट्स जल जाती हैं. जलने के बाद इनसे छोटे एल्यूमिना कण बन जाते हैं. ये कण धरती के ऊपरी वायुमंडल में कई साल तक तैरते रहते हैं. उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में इनका असर धरती के पर्यावरण पर पड़ेगा।

हालांकि अगर ये लकड़ी के होंगे तो पूरी तरह नष्‍ट हो जाएंगे और कुछ भी शेष नहीं बचेगा. ताकाओ दोई के इस बयान के बाद शोधकर्ताओं ने लकड़ी की सैटेलाइट बनाने का फैसला लिया. लकड़ी की सैटेलाइट बनाने के लिए कई किस्म की लकड़ियों की जांच की गई. इस दौरान लकड़ी की क्षमता को परखा गया कि वे पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में लंबी उड़ान भरने में सक्षम हैं या नहीं।

आईएसएस भेजे लगए लकड़ी के नमूने

लकड़ी की इस जांच के बाद कुछ नमूने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन भेजे गए. जिसे धरती पर लाने से पहले एक साल तक परीक्षण किया गया. इस दौरान वैज्ञान‍िक यह देखकर हैरान थे क‍ि लकड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. इसके बाद वैज्ञानिकों ने माना कि ऐसा इसल‍िए हुआ क्‍योंक‍ि अंतर‍िक्ष में कोई ऑक्‍सीजन नहीं है, जो लकड़ी को जला सकती हो. साथ ही ये कोई जीवित चीज भी नहीं क‍ि जो सड़ जाए।

रिसर्च टीम के प्रमुख मुराता के मुताबिक, उन्होंने जापानी चेरी समेत कई लकड़ि‍यों पर परीक्षण किया, लेकिन सैटेलाइट बनाने के ल‍िए मैगनोलिया पेड़ों की लकड़ी सबसे मजबूत पाई गई. इसल‍िए इसी लकड़ी से सैटेलाइट बनाने का निर्णय लिया गया. वैज्ञानिकों का कहना है कि उनका ये प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में अंतरिक्ष में लड़की से बने उपग्रहों का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहने वाला है मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 18 से 21 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में तेज बारिश या बर्फबारी की चेतावनी जारी है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से सर्दी की लगभग विदाई होने को है. लेकिन पहाड़ी राज्यों में कहीं-कहीं अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि की संभावना है. जिसके चलते विभाग ने दोनों राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है।

कहां बारिश तो कहीं बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 18 से 21 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में तेज बारिश या बर्फबारी की चेतावनी जारी है. वहीं 19 से 21 फरवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रविवार से लेकर मंगलवार के बीच भारी बारिश या कहीं बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 और 20 फरवरी (सोमवार-मंगलवार) को उत्तराखंड में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली और यूपी में आएगी आंधी

वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के कहना है कि इन इलाकों में सोमवार से लेकर बुधवार के बीच आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी (सोमवार-मंगलवार) को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार-बुधवार (20-22 फरवरी) के दौरान छिटपुट आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर में भी हो सकती है भारी बारिश

उधर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार और बुधवार को ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जबकि 21 फरवरी यानी बुधवार के बाद यहां आसमान साफ ​​होने का अनुमान है. वहीं महाराष्ट्र के पुणे के न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

PM मोदी 25 फरवरी को करेंगे द्वारिका के सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन, जानें क्या होंगे फायदे

2.5 किमी लंबे इस पुल को बनाने में 978 करोड़ रुपये की लागत आई है।द्वारिका का ये सिग्नेचर ब्रिज एक अद्वितीय डिजाइन वाला है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को गुजरात के तीर्थ स्थल द्वारका में ओखा और बेयट के बीच बनाए गए सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस पुल की लंबाई 2.5 किलोमीटर है. ये पुल स्थानीय निवासियों के साथ-साथ प्रतिष्ठित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों लिए बहुत महत्व रखता है. बता दें कि इस पुल का निर्माण केंद्र द्वारा 2017 में भूमि पूजन समारोह के साथ शुरू किए गए था. पुल के निर्माण का उद्देश्य ओखा और बेट द्वारका के बीच आने-जाने वाले भक्तों के लिए आसानी से पहुंचने की सुविधा प्रदान करना है. पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेत, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था।

978 करोड़ रुपये आई है निर्माण पर लागत

2.5 किमी लंबे इस पुल को बनाने में 978 करोड़ रुपये की लागत आई है. द्वारिका का ये सिग्नेचर ब्रिज एक अद्वितीय डिजाइन वाला है. जिसमें भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ फुटपाथ बनाया गया है. इसे भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल होने का गौरव भी प्राप्त है, जिसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक मेगावाट बिजली पैदा करते हैं. स्थानीय समुदाय और तीर्थयात्री उत्सुकता से उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह पवित्र बेयट द्वारका तक पहुंच में एक महत्वपूर्ण सुधार का प्रतीक होगा।

पीएम मोदी का गुजरात के लिए उपहार होगा ये पुल

द्वारिका आए एक तीर्थयात्री ने न्यूज एंजेंसी एएनआई से कहा कि, “यह पुल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के लोगों को एक उपहार होगा, जो हमें कई तरह से लाभान्वित करेगा. यह पर्यटन को बढ़ावा देगा, हमारा समय बचाएगा और साथ ही सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक हमारी पहुंच को बढ़ावा मिलेगा. जो पर्यटक कभी बेट द्वारका तक नावों पर 5 घंटे की यात्रा करते थे, वे अब सीधे पुल का उपयोग कर सकते हैं. इससे उनकी यात्रा का समय 3 घंटे कम हो जाएगा।”

एक अन्य तीर्थयात्री ने कहा कि, “यह पुल उन लोगों के लिए एक प्रभावी और टिकाऊ विकल्प के रूप में काम करेगा जो नाव यात्रा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. यह स्थानीय लोगों के परिवहन को सक्षम और सुविधाजनक बनाएगा, जिन्हें अक्सर रात में यात्रा करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।”

क्या है 19 फरवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है।आज के पंचांग के अनुसार शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है और राहु काल का समय आज क्या रहने वाला है आइए जानते हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार आज मृगशिरा नक्षत्र और सोमवार का दिन है. आज का दिन कैसा रहने वाला है.किस समय पूजा करें और किस समय कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए ये सारी जानकारी हिंदू पंचांग में होती है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज किस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैं ऐसे में अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत – 12:12:41 से 12:57:51 तक

इस समय गलती से भी ना करें कोई शुभ काम – अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त – 12:57:51 से 13:43:00 तक, 15:13:18 से 15:58:27 तक
कुलिक – 15:13:18 से 15:58:27 तक
कंटक – 09:12:05 से 09:57:14 तक
राहु काल – 08:21:17 से 09:45:57 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 10:42:23 से 11:27:32 तक
यमघण्ट – 12:12:41 से 12:57:51 तक
यमगण्ड – 11:10:36 से 12:35:16 तक
गुलिक काल – 13:59:56 से 15:24:35 तक

दिशा शूल –  पूर्व

नक्षत्र – मृगशिरा – 10:33:50 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय – 06:56:38

सूर्यास्त – 18:13:54

चन्द्र राशि- मिथुन

चन्द्रोदय – 13:28:00

चन्द्रास्त – 28:15:59

ऋतु – शिशिर

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

 

आज इन राशियों पर शिव जी बरसाएंगे अपनी कृपा, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, जानें अपना हाल

आज 19 फरवरी 2024 सोमवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है। वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

आज 19 फरवरी 2024 सोमवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

मेष राशि : आज आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी. आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं।

वृषभ राशि:आज आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. आपको अपने बॉस और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जरूरतमंद की मदद करें।

मिथुन राशि:आज आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको धैर्य रखने और शांत रहने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

कर्क राशि:आज आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. आपको कुछ नई योजनाएं बनाने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें।

सिंह राशि:आज आपको अपने काम में सफलता मिलेगी. आपको अपने बॉस और सहकर्मियों से सराहना मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. सफेद वस्तु का दान करें।

कन्या राशि:आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. आपको कुछ बचत करने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. शिवलिंग की पूजा करें।

तुला राशि:आज आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. आपको धैर्य रखने और शांत रहने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शिवजी के मंत्रों का जाप करें।

वृश्चिक राशि:आज आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. आपको कुछ नई योजनाएं बनाने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

धनु राशि:आज आपको अपने काम में सफलता मिलेगी.आपको अपने बॉस और सहकर्मियों से सराहना मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनेगा. विधिपूर्वक शिव जी की पूजा करें।

मकर राशि:आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. आपको कुछ बचत करने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल अर्पित करें।

कुंभ राशि:आज आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. आपको धैर्य रखने और शांत रहने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शिव मंत्रों का जाप करें।

मीन राशि:आज आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. आपको कुछ नई योजनाएं बनाने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.  जरूरतमंदों को चावल, दही, सफेद कपड़ा, मिश्री का दान करें।

 

JDU विधायक गोपाल मंडल की नीतीश कुमार से मांग, नवगछिया SP को हटाएं..नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा

नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री से नवगछिया एसपी को हटाने की मांग की है। कहा है कि वो गलत आदमी है यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे।

गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरण झा पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि नवगछिया एसपी पुरण झा घर धुक्का है। लड़कीबाज है और दारू भी पीता है। ये गलत आदमी है यह अपने समाज ब्राह्मण को बचाएगा। गोपाल मंडल ने कहा कि जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे। बिहार में प्रशासन फेल है। एसपी को हटाईए नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे।

दरअसल भागलपुर के नवगछिया स्थित रंगरा में एक महिला की लाश मिलने पर अफरा-तफरी मच गयी। इसी को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरण झा पर जमकर हमला बोला। गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है। वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं।

उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बावजूद नवगछिया एसपी पूरन झा ने इस पर एक्शन नहीं लिया। वो सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगे युवकों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है।

ऐसे दारोगा थाने में आए हैं जिन्हें बात करने का तरीका तक नहीं मालूम है। नवगछिया एसपी पुरण झा पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है। गोपाल मंडल ने कहा कि उनका काम है सिर्फ लूटना तहसीलदारी करना, हर भट्ठे पर जाकर दौरा करना और उगाही करना है। हमारे डीजीपी फेल है। भट्टी साहब को पुलिस पर नकेल कसने के लिए लाया गया है लेकिन उल्टा ही हो रहा है।

गोपाल मंडल ने कहा कि हम अतिपिछड़ा के लीडर हैं अतिपिछड़ा की महिला जो हमारे स्वजातीय है उनके साथ  बलात्कार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। आवे तो बढ़िया एसपी आवे ऐसा नहीं कि घर धुक्का आवे। नवगछिया एसपी पुरण झा लड़कीबाज है लड़की भी खोजता है दारू भी पीता है सब कर्मे करता है।

पुरण झा गलत आदमी है ये बढ़िया से जांच ही नहीं करेगा अपने समाज ब्राह्मण को बचाएगा। सरासरी दोष डीजीपी का है जिनसे बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर संभल नहीं रहा है। बिहार में प्रशासन फेल है। नवगछिया एसपी को यहां से भगाइये नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे। गोपाल मंडल ने खुद के बारे में कहा कि हम लड़ाकू आदमी है फाइटर हैं।

उन्होंने कहा कि महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ है उसके बाद उसकी हत्या की गयी है। पांच-पांच युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नवगछिया एसपी पुरण झा जब भागलपुर में थे तब तहसीलदारी करते थे अनुमंडल में पैसा कमाने जाते थे। होटल-होटल घुमना ईटे वाले को तंग करना इनका काम है। मुख्यमंत्री तक मेरी सूचना नहीं जाती है।

पैसा लेकर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाता है। लालू-राबड़ी के समय में पटना में कांड होता था देहात में नहीं होता था। गलत एसपी के आने से अब कांड होने लगा है। हम बैकबर्ड एसपी मांगे थे लेकिन ब्राह्मण एसपी को नवगछिया एसपी बनाया गया।

बिहार के छह लाख शिक्षकों को अब इस तारीख को अकाउंट में आ जाएगी सैलरी

राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब छह लाख शिक्षकों को हर माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित होगा। इनमें प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक समेत अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों में शिक्षकों को हर हाल में एक तारीख को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है।

केके पाठक ने डीईओ को दी हिदायत

इस संबंध में केके पाठक (KK Pathak) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को हिदायत देते हुए कहा है कि नियमित और नियोजित, दोनों कोटि के शिक्षकों को हर माह की पहली तारीख को वेतन उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।

शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि सभी शिक्षकों को वेतन देने हेतु जब विभाग की ओर से सभी जिलों को राशि अग्रिम उपलब्ध करायी जाती है तो फिर हर माह की एक तारीख को उन्हें वेतन उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

इसके लिए अपने-अपने जिलों में वेतन भुगतान की सारी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिहार में JDU कोटे के मंत्रियों का बदल जाएगा विभाग! किस महारथी को मिलेगा कौन सा विभाग?

बिहार के राजनीतिक गलियारे में इस बात पर कयास परवान पर है कि हफ्ते भर के भीतर राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। इस कयास के बीच यह चर्चा जाेरों पर है कि जदयू कोटे के कुछ मंत्रियों के विभाग बदल सकते हैं।

सबसे अधिक बात शिक्षा महकमे को लेकर हो रही। महागठबंधन की सरकार में यह विभाग राजद के पास था। राजग सरकार गठन के बाद यह महकमा अब जदयू के पास है।

शिक्षा विभाग की चर्चा

शिक्षा विभाग में आने वाले समय में बड़े स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इस वजह से सरकार के चेहरे के रूप भी इस विभाग का विशेष महत्व है। फिलहाल इस विभाग का जिम्मा विजय चौधरी के पास है। उनके पास जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क तथा संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा भी है।

यह कहा जा रहा कि संजय झा के राज्यसभा चले जाने के बाद अब विजय चौधरी ही जल संसाधन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कामकाज संभालेंगे। ऐसे में शिक्षा मंत्री के रूप में किसी तेज व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी।

पूर्व में अशोक चौधरी शिक्षा विभाग का कामकाज संभाल चुके हैं। महागठबंधन की सरकार में अशोक चौधरी के पास भवन निर्माण विभाग का जिम्मा था।  भवन निर्माण विभाग की देख-रेख में फिलहाल कई आइकानिक संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। ऐसे में यह विभाग भी काफी महत्व का है।

इन दो विभाग के लिए अलग-अलग मंत्री

सत्ता के गलियारे में यह चर्चा है कि ग्रामीण कार्य व ग्रामीण विकास विभाग के लिए अलग-अलग मंत्री हाेंगे। महागठबंधन की सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग तेजस्वी यादव के पास था। राजग की सरकार में दोनों विभाग का कामकाज जदयू के एक पुराने मंत्री संभाल रहे। यह तय है कि उनके पास या तो ग्रामीण कार्य विभाग होगा या फिर ग्रामीण विकास विभाग।

किसे मिलेगा समाज कल्याण विभाग?

समाज कल्याण विभाग के बारे में कहा जा रहा कि पूर्व में रही महिला मंत्री को यह विभाग जा सकता है। महागठबंधन कि सरकार में जिस मंत्री के पास समाज कल्याण विभाग था उन्हें खाद्य आपूर्ति का जिम्मा दिया जा सकता है।

ऊर्जा व योजना एवं विकास विभाग में कोई परिवर्तन नहीं

यह बात चल रही कि ऊर्जा व योजना एवं विकास विभाग में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होगा। बिजेंद्र प्रसाद इस महकमे का कामकाज संभाल रहे।

दुष्कर्म पीड़िता ने जज पर लगाया यौन शोषण का आरोप, तीन सदस्यीय पैनल ने शुरू की जांच

एक दुष्कर्म पीड़िता ने त्रिपुरा की अदालत के एक मजिस्ट्रेट पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि घटना 16 फरवरी को उस वक्त हुई जब वह दुष्कर्म के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कमालपुर के चैंबर में गई थी।

महिला ने सुनाई आपबीती

एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने रविवार को कहा कि धलाई के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम सरकार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल ने आरोप की जांच शुरू कर दी है। कमालपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी अपनी शिकायत में महिला ने कहा,

मैं 16 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के कक्ष में गई थी। जब मैं अपना बयान देने ही वाली थी, तो उक्त न्यायाधीश ने छेड़छाड़ की। उसके बाद मैं उनके चैंबर से बाहर निकली और वकीलों और अपने पति को घटना के बारे में बताया।

महिला के पति ने भी घटना को लेकर कमालपुर बार एसोसिएशन में एक अलग शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद जिला और सत्र न्यायाधीश गौतम सरकार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यजीत दास के साथ मामले की जांच के लिए कमालपुर के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश के कार्यालय पहुंचे।

अधिवक्ता ने क्या कुछ कहा?

अधिवक्ता शिबेंद्र दासगुप्ता ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल ने अदालत परिसर में कमालपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की और महिला के आरोपों पर हमारा दृष्टिकोण मांगा। हमने पैनल के समक्ष अपनी बातें रखीं।

उधर, जज के खिलाफ लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए त्रिपुरा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल वी पांडे ने कहा कि हमें इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। राज्य के अन्य लोगों की तरह मुझे भी इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पता चला। एक बार जब हमें सही प्रारूप में शिकायत मिलेगी, तो हम निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेंगे।