Category Archives: Weather

इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, 2 दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने रात में राज्य के 12 में से आठ जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी और मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस चेतावनी के मद्देनजर बुधवार और गुरुवार को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया।

बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने भी कहा कि बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। मौसम कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया। मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में कुछ जगह भूस्खलन हुआ और कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए। मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भूस्खलन और बारिश में मौतें

इस महीने की शुरुआत में शिमला में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को भारी से भीषण बारिश होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जबकि 25 एवं 26 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान प्रकट करते हुए येलो अलर्ट जारी किया।

8,100 करोड़ रुपये का नुकसान 

विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है। 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं में 227 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, 12,000 से अधिक घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, राज्य को लगभग 8,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब भी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि राज्य को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

राजधानी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, चंडीगढ़ और अंबाला में बारिश का रेड अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। तापमान में गिरावट होने से पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी बुधवार को दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया था। चंडीगढ़ और अंबाला में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।  उधर, पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं।

दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली निजात

राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले राजधानीवासी तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बेहद परेशान थे। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश

दिल्ली और आसपास के इलाकों में इलाकों में मंगलवार शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन बारिश नहीं हुई थी। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक करीब 38.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मगर अगस्त के महीने में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश हुई है।

चंडीगढ़ और अंबाला में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने चंडीगढ़ और अंबाला के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में देर रात से भारी बारिश हो रही है। रोपड़, पटियाला, कुरुक्षेत्र के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक यहां अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मि मी से अधिक) भी हो सकती है। इसी तरह मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। यहां भी लोगों से अलर्ट रहने को को कहा गया है।

यूपी, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं बिहार में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमबंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

इस राज्य में भारी बारिश, कई जगह लैंडस्लाइड, पुल भी टूटा; आवाजाही बाधित

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश कहर बरपाने को बेताब है। देर रात से हो रही भारी बारिश के बीच बद्दी में पुल बह गया है। भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते पुल का एक हिस्सा धंस गया है। इस पुल के टूटने से बद्दी का संपर्क चंडीगढ़ और हरियाणा से कहट गया है।

बद्दी और चंडीगढ़ की ओर जानेवाले ट्रैफिक को रोका गया

पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते बद्दी से होकर नेशनल हाइवे 105 पिंजर बद्दी और चंडीगढ़ की ओर जानेवाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाए जा रहे हैं।

मेन पुल का एक पिलर ढह गया

ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि बद्दी का मेन पुल का एक पिलर ढह गया है और पुल बीच में झुक गया है। पुल पर यातायात स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इस रास्ते से गुजरनेवाले लोग मारनवाला बरोटीवाला से वैकल्पिक मार्ग अपना कर गंतव्य तक जा सकते हैं।

सोलन पुलिस ने ट्वीट कर बताया-एनएच 05 शिमला से चंडीगढ़ अब चक्की मोड़ पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। वैकल्पिक मार्ग भी कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण बन्द हो  चुके हैं । इसलिए आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि अगर जरूरी हो तभी आप अपनी यात्रा करें।

गर्मी से बेहाल राजधानी को कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

इस महीने के अंत में सावन महीने का भी अंत हो जाएगा। सावन महीना अक्सर अच्छी बारिश के लिए जाना जाता है। इस बार खरमास की वजह से यह दो महीने का था। इस दौरान पहाड़ी राज्यों पर तो भीषण बारिश हुई और कई जगह तो इतनी बारिश हुई कि तबाही आ गई। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जून में तो अच्छी बारिश हुई लेकिन अगस्त के महीने में बारिश दगा दे गई। अब अगस्त का महीना ख़त्म होने को है। अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट 

आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। यह दोनों राज्य भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से भारी तबाही झेल रहे हैं।

दिल्ली में क्या रहेंगे हाल?

वहीं अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि आज सोमवार को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 22 और 23 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 24 से 26 अगस्त तक मौसम शुष्क रहेगा।

इस राज्य में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने लोगों को 21 से 24 तक के लिए किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही भारी बारिश से वहां हालात बहुत खराब हैं। भारी बारिश के साथ कई जगहों पर भूस्खलन की भी घटनाएं हो रही है। और ये हालात जल्द सुधरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर इलाकों में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 अगस्त यानी आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 22 से 24 अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

26 अगस्त तक बारिश के पुर्वानुमान

मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक बारिश का पुर्वानुमान जारी किया है। इस बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। इससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने हिमाचल के चंबा और मंडी जिलों में अचानक बाढ़ से जन-धन की हानि होने की चेतावनी भी जारी की है।

कोलडैम में जलस्तर बढ़ने से 10 लोग फंसे

लगातार हो रही बारिश और जलस्तर बढ़ने की वजह से रविवार को मनाली के कोलडैम में 10 लोग फंस गए थे। इन 10 लोगों में 5 स्थानीय और 5 वन विभाग के कर्मचारी हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम ने कोलडैम में फंसे सभी लोगों को आज सुबह करीब 3 बजे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। ये जानकारी मंडी के DC अरिंदम चौधरी ने दी है।

अल नीनो ने किया मॉनसून को कमजोर, जानें इन राज्यों में कब से थमेगी बारिश

देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है तो कहीं धीमी रफ्तार से बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक एचआर विश्वास ने बताया कि ओडिशा में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा 98.2 मिमी बारिश जाजपुर जिले के सुकिंदा में हुई। आगे उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 23 अगस्त से उत्तरी ओडिशा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

सितंबर में मानसून रहेगा कमजोर

मौसम विभाग ने आशंका जताी है कि भारत में मानसून 21 से 28 अगस्त तक कमजोर रहेगा। इस महीने के लिए देश भर में वर्षा की कमी पहले से ही 36% होने के साथ, शीर्ष मौसम विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है। अनुभवी मौसम विज्ञानी और केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन ने कहा, “अगस्त 2023 में संभावित रूप से लगभग 40% वर्षा की कमी हो सकती है। राजीवन ने कहा कि अल नीनो का असर भारत के मानसून पर पहले से ही दिखने लगा है। मानसून में लंबे समय तक रुकावट, जिसके दौरान देश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश बेहद कम थी, बड़े पैमाने पर कारकों के काम करने का संकेत है। यह अल नीनो का तगड़ा प्रभाव है। राजीवन ने कहा “सितंबर में 10% या उससे अधिक की कमी की 87% संभावना है और 20% या उससे अधिक की कमी की 47% संभावना है।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि भारत में अगस्त में बारिश की मौजूदा कमी 36% है, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सबसे अधिक 66% की कमी है, इसके बाद उत्तर-पश्चिम भारत में 45% की कमी है।

यहां बारिश हो जाएगी बंद

वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक, हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिम भारत में सितंबर तक बारिश के थमने के पूरे आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वी भारत और मध्य भारत से सटे राज्यों में बारिश की गतिविधियों में बढ़त दर्ज की जा सकती। वहीं, देश के बाकी राज्यों में बारिश की गतिविधियां थम सकती हैं।

बिहार के 12 जिलों में आज वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश, पटना IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में अगले चार दिनों तक भारी बारिश के संकेत नहीं हैं, लेकिन आज प्रदेश के 12 शहरों में मध्यम वर्षा की संभावना है. वज्रपात के भी आसार हैं. इसको लेकर पटना मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाके के 12 जिलों में बुधवार (16 अगस्त) को मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिन जिलों के लिए ये संभावना जताई गई है उनमें मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय शामिल हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं एक-दो स्थानों पर मध्यम स्तर की या हल्की बारिश तो वहीं कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में आज वर्षा के संकेत नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य में सक्रिय रूप से वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है।

बीते मंगलवार को कम वर्षा के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. पटना में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान 36. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 32 डिग्री सेल्सियस रहा. औसत तापमान की बात करें तो 34 से 35 डिग्री के बीच रहा. आज बुधवार को भी तापमान में कमी होने के कोई संकेत नहीं हैं।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी तबाही मचाने के बाद अब दक्षिण की ओर चला मानसून; पढ़े पूरी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद मानसून ट्रफ के अब दक्षिण भारत की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अब अपनी सामान्य स्थिति में आगे बढ़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि फिलहाल मानसून ट्रफ, एक लम्बा कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है जो अपनी सामान्य स्थिति के साथ उत्तर में है, जिससे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी वर्षा हो रही है, जो अब धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ना शुरू हो गया है।

मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, “मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी में स्थित है। इसके धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ने और 18 अगस्त से अपनी सामान्य स्थिति के करीब रहने की संभावना है। ट्रफ रेखा अभी तक अपनी सामान्य स्थिति तक नहीं पहुंची है।

मौसम विभाग ने दी अहम जानकारी

विभाग ने कहा कि, “मानसून ट्रफ का एक हिस्सा मेरठ और दिल्ली के बीच है। इससे दिल्ली में बारिश होने की संभावना बन रही है। स्काईमेट वेदर में जलवायु और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष, महेश पलावत ने कहा, दिल्ली एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और पूर्व-मध्य भारत में 1-2 दिनों तक हल्की बारिश होगी, लेकिन ट्रफ रेखा 20 अगस्त के आसपास फिर से उत्तर की ओर बढ़ेगी। इसके बाद, हम उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की उम्मीद कर सकते हैं।”

मौसम कार्यालय ने चेतावनी देते हुए कहा कि दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उसके पड़ोसी इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप, अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में और अगले 4-5 दिनों में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट लेकिन भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

लंबा मानसून ब्रेक स्पेल, अगले 4-5 दिन हल्की बारिश के आसार

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन ने ट्वीट किया, “मौजूदा मानसून ब्रेक स्पेल रिकॉर्ड पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले स्पेल में से एक है,जो 10 दिन का था, अब इसके 2-3 दिन अधिक होने की संभावना है। लगातार सबसे लंबा ब्रेक स्पेल 1972 में 18 जुलाई-3 अगस्त था, जो बारिश की कमी वाला वर्ष था। फिर जुलाई 2002 में, 24 दिन ब्रेक के दिन थे। ”

मौसम ब्यूरो ने कहा कि बुधवार से पूर्व और आसपास के मध्य भारत में बारिश में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि अगले 4-5 दिनों में देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। हालांकि अब मानसून कमजोर चरण में प्रवेश कर चुका है और इससे मैदानी इलाकों में कम बारिश होगी क्योंकि ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रही है, जो ज्यादातर गंगा के मैदानी इलाकों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।

मानसून ट्रफ का उत्तर की ओर बढ़ना और एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए जिम्मेदार है, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को भूस्खलन, इमारत ढहने और सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान होने से कई लोगों की मौत हो गई।

बारिश ने मचाया हाहाकार, भरभराकर नदी में समा गई डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग; पढ़े पूरी रिपोर्ट

पहाड़ों पर जुलाई जैसी आसमानी आफत अगस्त में भी देखने को मिल रही है। बादलों ने तबाही का एक बार फिर रिवर्स गियर लगा दिया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में भयंकर तबाही मची है। लोगों के अंदर जुलाई जैसी दहशत फिर देखने को मिल रही है। हिमाचल और उत्तराखंड दोनों जगह सैकड़ों सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बाधित हैं। ऋषिकेश से लेकर यूपी के मुरादाबाद और नॉर्थ ईस्ट के स्टेट असम में भी लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

इस बीच देहरादून से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के माल देवता में भारी बारिश होने से कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समा गईं। ये दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग है जो भरभराकर नदी में ढह गई। लगातार बारिश के चलते बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी में कटाव हो रहा था जिसके चलते पूरी की पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि उत्तराखंड में 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, यूएसनगर और चंपावत जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भारी बारिश के बाद घरों में पानी भर गया है। बहाव इतना तेज था कि उसके बीच से लोगों का निकल पाना मुश्किल था जिसके बाद मौके पर पहुंची। SDRF की टीम ने लोगों को घरों से रेस्क्यू करके बाहर निकाला।

चमोली में बादल फटने के बाद तबाही

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने के बाद की तबाही की तस्वीरें समाने आई है। बादल फटने के बाद मलबा आसपास के घरों में घुस गया है, कई गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गई हैं। चमोली के पीपलकोठी इलाके में भारी बारिश के बाद घरों और दुकानों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि पानी घरों में एक तरफ से दूसरी तरफ निकल रहा है।