Category Archives: Weather

बिहार के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट, होली तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

बिहार की राजधानी पटना समेत कई इलाकों में आज भी बारिश की संभवाना है. बीते तीन दिनों से हो रही रूक-रूक कर बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. शुक्रवार को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. वहीं होली का त्योहार भी बारिश के बीच ही गुजरने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में सबसे सवार्धिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दरभंगा का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी का दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले दिनों राज्य में हुई भारी बारिश का असर अभी खत्म होने वाला नहीं है. यानी होली के दिन भी कई जिलों बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी कुछ जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी भी होगी तो कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. दरअसल चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर झारखंड तक बना हुआ है और द्रोणी रेखा का असर मध्यप्रदेश से असम तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है।

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें कब बारिश से मिलेगी राहत?

बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जहानाबाद व अन्य जिलों में ओले भी गिरे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी बारिश होगी, लेकिन 20 मार्च के मुकाबले कम होगी. हालांकि कुछ जिलों में ओला गिरने की भी संभावना है. वहीं 23 मार्च से स्थिति सामान्य होने की बात कही गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण 31.2 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 24.5, मधेपुरा में 24.4, पूर्णिया में 19.7, जहानाबाद में 22.4, अररिया में 17.8, औरंगाबाद में 16.2, कटिहार में 14.3 खगड़िया में 12.2, भागलपुर में 14.1, गया में 11.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।

पटना समेत पश्चिमी एवं दक्षिणी बिहार के जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी. शुक्रवार से राज्य में मौसम साफ होने के आसार हैं. बारिश की वजह से सूबे का पारा जहां 30 डिग्री के पार पहुंच गया था, वहीं अब 20 डिग्री से भी कम हो गया है. लोगों को हल्के ठंड का एहसास होने लगा है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया था, वहीं 20 और 21 मार्च के लिए कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि आज के लिए पटना, भोजपुर, नालंदा, गया, शेखपुरा और जहानाबाद जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शेष बचे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है।

अब गर्मी का सितम झेलेंगे बिहार के लोग, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

पटना: कड़ाके की ठंड के बाद अब बिहारवासियों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावनी नहीं है।

गर्मी का सितम झेलेंगे लोग: जैसे-जैसे मार्च का दिन बढ़ता जा रहा है, बिहार में तेज धूप निकलने लगी है. हालांकि सुबह और रात में हल्की सी ठंड जरूर है, लेकिन आने वाले दिनों में वो भी खत्म हो जाएगी. पिछले 24 घंटे की बात करें तो किशनगंज के तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज सबसे गर्म जिला रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना रहा।

इन जिलों का तापमान भी बढ़ा: मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी कि गोपालगंज, मोतिहारी, मधुबनी, किशनगंज, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया सहित लगभग सभी जिले के तापमान बढ़ गए. वहीं जिन जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वह मुजफ्फरपुर, पटना और नवादा हैं।

आसमान साफ, खिलेगी धूप: बता दें कि फिलहाल आसमान में बादल नजर नहीं आएंगे, धूप खिली रहेगी. वहीं 12 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. नतीजन हवा का रुख बदलेगा. 14 मार्च तक तापमान में 2-4°C की वृ‌द्धि होने का पूर्वानुमान है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं रात्रि का तापमान 14°C से 16°C के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान 34°C तक पहुंच सकता है।

बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव कम होते ही सताने लगेगी गर्मी, इन जिलों का तापमान बढ़ा

बिहार में पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरवाट दर्ज की गई थी, लेकिन आज यानी रविवार से पछुआ हवा का प्रवाह खत्म हो जाएगा. जिससे प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. शुक्रवार से ही पछुआ हवा का असर कम होने लगा था.हालांकि अभी भी प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त हल्के ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं दिन के समय लोगों को गर्मी सताने लगी है।

बढ़ने वाला है बिहार का तापमान: इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में तापमान बढ़ने की जानकारी दी गई. मौसम विभाग की मानें तो 30 शहरों के अधिकतम और 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 5 दिनों तक मौसम में तापमान में सामान्य बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा।

बिहार का सबसे गर्म जिला: मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर मौसम के हाल की जानकारी दी. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कई जिलों के तापमान में वृद्धि देखने को मिली. वहीं सबसे गर्म जिला खगड़िया रहा, जिसका अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी रहा।

इन शहरों का बढ़ा तापमान: शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आने के साथ 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जिन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, उनमें मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, गया आदि जिले शामिल हैं. वहीं जिन जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, उनमें कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, भोजपुर, पटना, नवादा, बक्सर आदि शामिल हैं।

बिहार में गर्मी में भी ठंड का अहसास, तेज पछुआ हवा से सावधान रहने की चेतावनी

बिहार में पछुआ हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक गिरा है. पछुआ हवा 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

कहने को तो एक मार्च से ही गर्मी की शुरुआत हो गई है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. बिहार में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, तेज हवा से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।

पटना मौसम विभाग के अनुसार तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है. बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. कई स्थानों पर झोंके के साथ 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा बहेगी, हल्की बारिश की भी संभावना है।

इन 26 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने वज्रपात की जारी की चेतावनी

बिहार में एकबार फिर मौसम बिगड़ गया है। शनिवार की रात से ही सूबे के कई जिलों में बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना सहित 26 जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, वज्रपात का भी अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग की माने तो पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और गया में ओले गिरने की भी आशंका है।

दूसरी ओर पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में भी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में वज्रपात की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 4 मार्च तक बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक पश्चिमी और मध्य बिहार के कुछ जगहों पर 10 से 30 मिमी तक बारिश हो सकती है लिहाजा मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मध्य अफगानिस्तान में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में कुछ जगहों पर सतही हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की भी संभावना है।

कहीं धूप तो कहीं बादल, यहां हो रही है बारिश, घर से निकलने से पहले जान लें आज का मौसम रिपोर्ट

फरवरी के आखिरी सप्ताह के सोमवार को अचानक मौसम बदल गया।कई जगहों पर काले बादल छाये रहे और कई इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार को सुबह धूप निकली लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. दो दिन पहले खिली धूप ने अहसास करा दिया था कि गर्मी शुरू हो गई है, लेकिन फरवरी के आखिरी सप्ताह के सोमवार को अचानक मौसम बदल गया. कई जगहों पर काले बादल छाये रहे और कई इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे।

मार्च में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन हवाओं में हल्की नमी रहेगी, जो लोगों को हल्की सर्द की एहसास कराएगी. सात ही मौसम विभाग ने दावा किया है कि इस बार मार्च की शुरुआत बूंदाबांदी से होगी. 1 और 2 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है. इससे मार्च के पहले हफ्ते में भी गर्मी ज्यादा देखने को नहीं मिल सकती है।

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी

अगर पहाड़ों की बात करें तो हिमालय रेंज में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इस वजह से गर्मी ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है. फरवरी के आखिरी दो दिनों में लोगों को धूप के साथ हल्की ठंड भी देखने को मिल सकती है।

राजधानी में फिर पलटेगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फ़बारी

दिल्ली-एनसीआर में हर रोज मौसम बदल रहा है। दिन में धूप की वजह से तापमान में इजाफा हो जाता है तो वहीं सुबह और शाम को तापमान में गिरावट देखने को मिलती है। इसका परिणाम यह है कि अचानक से ठंड बढ़ जाती है। इसके साथ ही लोगों को के लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है। पहाड़ों पर बर्फ़बारी हो रही है और इस वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अभी मौसम करवट लेगा।

दिल्ली में सोमवार को बारिश के आसार

IMD ने बताया कि राजस्थान में साइक्लोनिक टर्फ बने होने के कारण शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन भर आकाश में हल्के-फुल्के बादल छाए रहे। इसके साथ ही कहीं-कहीं बहुत हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं अब सोमवार की रात दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में फेरबदल के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले तीन दिन तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बनी रहेगी।

पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी की चेतावनी

वहीं आईएमडी ने चतावनी जारी करते हुए कहा कि सर्द हवाओं की वजह से 26 फरवरी तक सुबह दिल्ली एनसीआर में फिर ठंड का अहसास होगा। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 26 फरवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

भारत के राज्यों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और हिमस्खलन, जानें मौसम का हाल

भारत के विभिन्न हिस्से में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है, तो कहीं गर्मी शुरू हो गई है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्से में अगले सप्ताह एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार के बाद दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा और पंजाब में ज्यादा असर दिखाई दे सकता है। इसकी वजह से दिन के तापमान में अभी बहुत तेजी से बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है।अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, डोडा, रामबन, पुंछ, किश्तवाड़ और गांदरबल में मध्यम स्तर के खतरे वाला हिमस्खलन आ सकता है। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से यहां 24 फरवरी और 25 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

ओडिशा में लू से निपटने के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। नगालैंड और असम में आज शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ओडिशा के लगभग सभी स्थानों पर दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमीशन ने राज्य में तापमान बढ़ने और लू से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें जिला कलेक्टरों को तैयार रहने और एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

ओडिशा के कई हिस्से में बारिश 

आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, “अगर आप ओडिशा के तटीय हिस्से को देखें तो कई हिस्से ऐसे हैं जहां तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया है। परसों भुवनेश्वर में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। कल तापमान 36.4 दर्ज किया गया था, हमें उम्मीद है कि आज भी यह 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, विशेष रूप से दिन के दौरान शुष्क हवा का सिलसिला जारी है, जिसके कारण तापमान में एक तरह की बढ़ोतरी हुई है।”