• Sat. Jun 3rd, 2023

नीतीश कुमार ने जो हिम्मत दिखाई, क्या PM मोदी में वह साहस है? ललन सिंह ने BJP को रगड़ दिया

BySumit Kumar

Jan 15, 2023

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया. ललन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता में साहस नहीं है कि वह जनता को बताए कि 8 साल में उन्होंने कौन-कौन से काम किए हैं. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए पूरी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए पूरी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं विफल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में कहा था कि दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देंगे, लेकिन आज वही नौजवान ठगा गया है. आज 10 हजार की नौकरी करने के लिए बिहार के युवा दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं. इससे ज्यादा इन लोगों को कोई काम नहीं है।

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो हिम्मत दिखाई है क्या नरेंद्र मोदी को वैसी हिम्मत है जिसमें उन्होंने कहा था कि हम बिजली नहीं देंगे तो वोट नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यह साहस नहीं है कि हमने रोजगार नहीं दिया तो वोट मांगने नहीं जाएंगे. वहीं रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि गठबंधन का मतलब यह नहीं कि हम उस पार्टी पर नियंत्रण रखें. हमने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उस पार्टी का अपना नेतृत्व है. उनकी पार्टी फैसला लेगी. जदयू सभी धर्म और सभी के भावनाओं का सम्मान करती है।

बता दें कि जनता दल यू प्रदेश कार्यालय में एक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन को जेडीयू की सदस्यता दिलाई है. इस अवसर पर पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. ललन सिंह बीजेपी नेता राजीव रंजन ने एक बार फिर से जदयू की सदस्यता दिला रहे थे. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि राजीव रंजन रास्ता भटक गए थे, वे बड़का झूठा पार्टी में चले गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।