वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी अब आगे क्या करेंगे, वो कौन सा नया दांव खेलेंगे इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. तीन विधायकों के जाने के बाद एक तरफ जहां वीआईपी अलग-थलग पड़ गई है वहीं मुकेश सहनी के सामने अब कई तरह की चुनौतियां सामने आ गई हैं. इस बीच मुकेश सहनी आज गुरुवार को 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यह पीसी ईको पार्क स्थित सरकारी आवास पर होगी. सबकी नजर आज इसपर होगी कि अब सहनी का अगला कदम क्या होगा? वो क्या करेंगे? ऐसे तमाम सवाल अब घूमने लगे हैं.
गुरुवार को मुकेश सहनी की ओर से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है कि वो ना सिर्फ बिहार में होने वाले उपचुनाव की बात करें बल्कि बीजेपी को लेकर भी हमला बोलें. क्योंकि बोचहां विधानसभा सीट को लेकर शुरू से ही बीजेपी और वीआईपी में आर पार वाली स्थिति थी. एक तरफ जहां बीजेपी ने बोचहां विधानसभा सीट से बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बना दिया तो सहनी भी पीछे नहीं हटे और अपनी पार्टी से डॉ. गीता का नामांकन करा दिया.
अब तीन विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद मुकेश सहनी के सामने अपनी पार्टी को बचाना भी चुनौती वाली बात होगी. बता दें बिहार एनडीए में वीआईपी पार्टी है लेकिन मुकेश सहनी बीजेपी के मना करने के बावजूद यूपी में 53 सीटों पर चुनाव लड़े थे. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और योगी पर जमकर निशाना साध रहे थे. बीजेपी उनसे नाराज थी. उनके तीनों विधायकों को तोड़ दिया. सहनी का एमएलसी का कार्यकाल दो महीने में समाप्त हो रहा. बीजेपी उनको एमएलसी नहीं बनाएगी इसलिए उनका मंत्री पद चला जाएगा. ऐसे में यह भी हो सकता है कि आज मुकेश सहनी इन सब चीजों पर भी मीडिया से बात करें.
सवाल क्या सहनी देंगे इस्तीफा?
सबसे अहम सवाल है कि आखिर मुकेश सहनी का अगला कदम क्या होगा? क्या वे इस्तीफा देंगे. हालांकि मुकेश सहनी ने पहले ही एबीपी न्यूज को बता दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. कहा था कि मंत्रिमंडल में रखना या हटाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. हम संघर्ष करेंगे. बीजेपी ने जेडीयू के भी छह विधायकों को तोड़ा था. हमारे चार गए हैं तो चालीस जीतेंगे. आरक्षण के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसको लेकर कहा था कि मुकेश सहनी मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा देंगे या नहीं देंगे यह मैं नहीं बता सकता. अब मुकेश सहनी जानें क्या उनको करना है. कुल मिलाकर आज की पीसी पर सबकी नजरें हैं.