नीतीश के मंत्री ने कटिहार गोली कांड पर उठाए सवाल, कहा- ‘जांच होनी चाहिए..पीड़ित परिवारों को दिया जाए मुआवजा’
LiveCities News
Home Bihar नीतीश के मंत्री ने कटिहार गोली कांड पर उठाए सवाल, कहा- ‘जांच…
नीतीश के मंत्री ने कटिहार गोली कांड पर उठाए सवाल, कहा- ‘जांच होनी चाहिए..पीड़ित परिवारों को दिया जाए मुआवजा’
By Jyoti Kumari- July 28, 202304
कटिहार के बारसोई गोली कांड मामले को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग जोर-शोर से उठ रही है. वहीं नीतीश सरकार के मंत्री भी इसकी वकालत कर रहे हैं. बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि पहले पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, उसके बाद ही जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित को मुआवजा मिलना चाहिए।
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि वहां क्या माहौल था यह केवल वीडियो देखने से पता नहीं चलेगा, पूरी जांच से ही पता चल सकता है. गोली कांड को लेकर बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी कह रही है सरकार बिजली मांगने पर गोली चला देती है, नौकरी मांग रहे हैं तो उन पर लाठीचार्ज कर दे रही है. इसपर सुमित कुमार सिंह ने हमला करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
अग्निवीर मामले में नौजवानों के साथ क्या हुआ था? किसानों पर किस लिए लाठीचार्ज की गई थी यह भी तो उन्हें बताना चाहिए. कटिहार मामले की जांच होनी चाहिए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.