प्यार के लिए पति को छोड़कर राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू वापस भारत लौटी, वजह का हो गया खुलासा

पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची. फिर शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तानी युवक से राजस्थान की अंजू ने निकाह कर लिया. अब 4 महीने बाद अंजू हिंदुस्तान लौट आई हैं. वो बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंचीं. साथ में पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह भी था. लेकिन वाघा बॉर्डर से अंजू को पहले आईबी और पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. अंजू ने उन्हें भारत वापसी की वजह बताई. फिर अमृतसर से अंजू अब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं हैं.

यहां से वो अपने पिता के घर यानि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएंगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अंजू ने कहा कि मैं सभी सवालों के जवाब दूंगी. लेकिन अभी नहीं. लेकिन अंजू ने आईबी और पंजाब पुलिस को घर वापसी की वजह बता दी है. बताया कि वो यहां अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेंगी. साथ ही बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेंगी.

फिलहाल अंजू दिल्ली में हैं. यहां से वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगी. भारत पहुंचते ही अंजू ने मीडिया के सामने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की. कहा कि वहां की मेहमाननवाजी बहुत अच्छी रही. भारत लौटकर भी काफी खुश हूं. इसके अलावा अंजू ने इसका कोई जवाब नहीं दिया कि वो कब तक भारत में रहेंगी.

बता दें, बीते दिन एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने बताया था कि अंजू अपने बच्चों की खातिर ही भारत लौट रही हैं. जबकि, अक्टूबर में अंजू ने भी खुद कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की बहुत याद आती है. वो उनके लिए भारत लौटेंगी और भारतीय पति अरविंद के झूठ का पर्दाफाश करेंगी. अंजू का कहना था कि अरविंद ने उन्हें लेकर कई झूठ कहे हैं, जिनके बारे में वो पुलिस को बताएंगी. इसी के साथ अंजू ने कहा था कि वो भारत में अपने बच्चों के सारे सवालों के जवाब देंगी. अगर वो उनके साथ पाकिस्तान चलना चाहेंगे तो वो उन्हें साथ ले जाएंगी. लेकिन अगर वो भारत में ही रहना चाहेंगे तो वो उन्हें फोर्स नहीं करेंगी.

अब जब जब अंजू भारत लौट आई हैं तो पंजाब पुलिस और आईबी ने पहले उनसे काफी लंबी पूछताछ की. बातचीत के दौरान उसने खुलासा किया कि वह 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गई थीं. बताया कि वहां नसरुल्लाह से उन्होंने निकाह कर लिया. लेकिन शादी से संबंधित कोई भी दस्तावेज अंजू पुलिस को दिखा नहीं पाईं. इसी के साथ अंजू ने पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया. अंत में उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय पति से तलाक लेने के बाद अपने बच्चों को पाक ले जाने की कोशिश करेंगी.

उधर इस बारे में जब अंजू के पति अरविंद से जब बात करने की कोशिश की गई वो वह उनका नाम सुनते ही भड़क गए. उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता. बकौल अरविंद- ‘मुझे क्या मालूम वो भारत आई है या नहीं आई.’ बता दें कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई है.

इसके बाद यह खबर एक सनसनी बनकर पूरे देश में फैल गई. अंजू तब से बस झूठ पर झूठ ही कहती आ रही थीं. पहले उन्होंने कहा कि वो बस घूमने के लिए पाकिस्तान आई हैं. लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और धर्म बदलकर अंजू से फातिमा बन गईं. अंजू के घर वालों और बच्चों को जब यह खबर पता चली तो उन्होंने कहा कि उन लोगों का अब अंजू से कोई वास्ता नहीं है. उधर, पाकिस्तान में रहने के दौरान भी अंजू ने कई ऐसे वीडियो डाले थे जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने बच्चों को बहुत मिस करती हैं. खैर अब देखना ये होगा कि क्या अंजू के घर वाले उन्हें स्वीकार करेंगे या नहीं.

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना

भागलपुर आगामी 9 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर व्यवहार न्यायालय भागलपुर में एक विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इस अवसर पर एडीजे1 अरविंद कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमेश प्रसाद एवं ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार भगत ने फ्लैग ऑफ कर इस विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति अभियान को भागलपुर के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया

आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है भागलपुर में व्यवहार न्यायालय भागलपुर, अनुमंडल न्यायालय नवगछिया एवं अनुमंडल न्यायालय, कहलगांव में किया जाएगा। विकास कुमार भगत ने बताया कि यह वर्ष का अंतिम लोक अदालत है और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी बकायेदारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, सभी बकायेदार 9 दिसंबर से पहले संबंधित शाखाओं में जाकर इस विशेष छूट का लाभ उठा , समझौता प्रस्ताव बना सकते हैं एवं 9 दिसंबर को जिले के तीनों न्यायालयों में जाकर अपने बकाये ऋण का समझौता कर ऋणमुक्त हो सकते हैं।

‘मोदी का खेल खत्म, नीतीश बनेंगे पीएम’ लालू यादव के इस बयान पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले-जिस पार्टी के लोकसभा में हैं जीरो एमपी, वो तय कर रहा है कि कौन होगा देश का प्रधानमंत्री

‘मोदी का खेल खत्म, नीतीश बनेंगे पीएम’ लालू यादव के इस बयान पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले-जिस पार्टी के लोकसभा में हैं जीरो एमपी, वो तय कर रहा है कि कौन होगा देश का प्रधानमंत्री

दरभंगा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बयान दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी का खेल खत्म और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी क्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू यादव के पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को समझाते हुए इस बयान पर तंज कसा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर खुद के मुंह से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनना होता, तो किसी दूसरे के प्रयास करने की बात ही कहा थी। लालू यादव की पार्टी जिसको कि बड़ा दल मानते हैं, उसके लोकसभा में जीरो एमपी हैं, लेकिन वो तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा ? नीतीश कुमार के 42 विधायक हैं और मुख्यमंत्री बनने के लिए कभी लालटेन पर लटकते हैं, तो कभी कमल के फूल पर बैठते हैं, वह देश के पीएम बनेंगे।

 

INDIA गुट में नीतीश को किसी ने संयोजक तक नहीं बनाया : प्रशांत किशोर

 

दरभंगा के केवटी प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में गुरुवार को प्रशांत किशोर ने कहा कि जो इंडिया गठबंधन इन लोगों ने मिलकर बनाया है,जिसको लेकर इतना हल्ला मचा। उसमें आपको संयोजक तक तो किसी ने बनाया नहीं और आप प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं। बिहार में कुछ चाटुकार नेता इस तरह की चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि बिहार के बाहर कौन जानता है कि ये कौन हैं?

 

विपक्ष का पीएम पद का चेहरा होना चाहिए कांग्रेस से : प्रशांत किशोर

 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज देश में सबसे बड़ा दल बीजेपी है और उसके बाद कांग्रेस है। विपक्ष का पीएम पद के लिए चेहरा होगा, तो वह कांग्रेस से होना चाहिए। मान ली​जिए कि कांग्रेस से नहीं होगा, तो दूसरा सबसे बड़ा दल टीएमसी है उससे होना चाहिए। तीसरा सबसे बड़ा दल डीएमके है उस पार्टी से होना चाहिए। उन सारे दलों को हटाकर कोई नीतीश कुमार और लालू यादव को अपना नेता क्यों बना लेगा? राजनीतिक क्षमता आपके अंदर नहीं है और अगर प्रशासन के हिसाब से देखें, तो देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य बिहार है। 32 सालों से जिस लालू और नीतीश ने बिहार को सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य बना दिया हो। ऐसे में पूरे देश के लोग कहेंगे कि आइए और गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु को सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य बना दीजिए। ये तो आपकी समझ और जो इस तरह का दावा करते हैं, उनकी समझ को दिखाता है।

पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

पटना, 30 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिनारा के पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि शिवपूजन सिंह कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पाकिस्तान से वापस भारत आ गई अंजू, गिरफ्तारी की संभावना

अलवर से पाकिस्तान गई अंजू अचानक भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. शुरुआत में कहा गया कि वह सिर्फ घूमने वहां गई है, लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली थी.

अंजू जून में राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची थीं. ये खबर उस वक्त आई थी जब मीडिया में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मुद्दा छाया हुआ था. इस बीच ये खबर आग की तरह फैली कि अब भारत से एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई है.

खबर सामने आने के बाद अंजू ने कहा था कि वो 4 से पांच दिन में लौट आएगी. लेकिन फिर वहां उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और नाम बदलकर फातिमा रख लिया.

कहलगांव के अंकुर मिश्र बने भारतीय तट रक्षक में सहायक कमांडेंट

कहलगांवः स्टेशन रोड निवासी अंकुर मिश्र का चयन इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तट रक्षक ) में सहायक कमांडेंट के पद पर हुआ। उन्होंने केरल स्थित नौ सेना अकादमी में प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा किया। अंकुर ने प्रारंभिक शिक्षा संत जोसफ विद्यालय पकड़तल्ला,कहलगांव से प्राप्त की। इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीएवीबरियातू, रांची और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्तकी। इनके पिता अंजन कुमार मिश्र सम्प्रति मध्य विद्यालय कासड़ी में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। इनकी माता रुचि मिश्र गृहिणी हैं।

भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होने का कारण

आजकल तट रक्षक के लिए सबसे पहला आदेश अधिकारी और जवान हैं जो अंततः समुद्र में उकसावे का सामना करते हैं। एक प्रभावी तट रक्षक बनने के लिए कुछ विशेषताओं की आवश्यकता होती है। यदि आप तेज़-तर्रार और साहसी हैं, साहसी सोच सकते हैं और नेतृत्व के गुण रखते हैं तो आप इस चुनौतीपूर्ण समुद्री करियर के लिए सही व्यक्ति बन सकते हैं। तटरक्षक बल की सेवाएँ केवल रोजगार नहीं हैं। भारतीय तटरक्षक सेवक बनने के लिए, उम्मीदवारों को कई अलग-अलग कौशल की आवश्यकता होती है। यह वह जगह है जहां आप देश के हितों की रक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक तटरक्षक अधिकारी का जीवन कई चीजों का एक सुखद मिश्रण है: कड़ी मेहनत, निपुणता, जोखिम और शोषण, और भारत और विदेश में विभिन्न स्थानों पर घूमने और यात्रा करने का अवसर।

भारतीय तटरक्षक बल में नामांकित कार्मिक

भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होने वाले नामांकित कर्मी या तो तांत्रिक (तकनीशियन) या नाविक (नाविक) के रूप में बल में शामिल होते हैं। बाद वाला भारतीय तट रक्षक की सामान्य ड्यूटी या घरेलू शाखाओं में सेवा दे सकता है। सबसे पहले, नाविक नाविक, हथियार, सिस्टम ऑपरेटर, संचार विशेषज्ञ और गोताखोर के रूप में काम करता है।

भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट

भारतीय तट रक्षक, संघ का एक सशस्त्र बल, सामान्य ड्यूटी शाखा के लिए युवा और गतिशील भारतीय कमांडेंट को सहायक कमांडेंट (समूह एक राजपत्रित अधिकारी) के रूप में एक प्रेरक कैरियर प्रदान करता है।

T20 World Cup खेलने से रोहित कर रहे इनकार! क्या है BCCI का फैसला

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का ऐलान हो गया है। अगले महीने के 10 तारीख को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। विराट कोहली यह सीरीज नहीं खेलने वाले हैं। कोहली ने बीसीसीआई से कहा है कि वह फिलहाल टी20 और वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं, इससे साफ है कि विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे। इस कड़ी में रोहित शर्मा ने भी टी20 खेलने से इनकार कर दिया है।

टी20 से दूरी बनाना चाहते हैं रोहित

भारत के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत को मिली हार के बाद से ही काफी उदास हैं। रोहित ने फिलहाल क्रिकेट से दूरी बना रखा है। अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भी रोहित ने खेलने से मना कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई लगातार रोहित से आग्रह कर रहा है कि आपको अभी टी 20 खेलना चाहिए। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज होने वाली है, ऐसे में इस सीरीज पर भारतीय टीम की तैयारी बहुत हद तक निर्भर करने वाली है। रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलने वाले हैं, इससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित टी20 विश्व खेलने से भी इनकार कर सकते हैं।

बीसीसीआई का रोहित से अनुरोध

बीसीसीआई लगातार रोहित शर्मा से खेलने के लिए अपील कर रहा है, इस पर अभी तक रोहित की ओर से कोई ठोस बयान नहीं आया है। फैंस को रोहित शर्मा के पक्ष का इंतजार है कि वह टी20 खेलने के लिए हां करते हैं या फिर नहीं। अगर रोहित शर्मा टी20 विश्व कप नहीं खेलते हैं, तो यह भी एक बड़ा सवाल होगा कि भारत की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी। इसके दो दावेदार हैं एक तो हार्दिक पांड्या और दूसरे सूर्यकुमार यादव। इन दोनों में से किसे कप्तानी सौंपी जाएगी, देखने वाली होगी।

मगध विश्वविद्यालय और JP यूनिवर्सिटी के VC के वेतन पर लगी रोक, परीक्षा फल के प्रकाशन में देरी पर शिक्षा विभाग का एक्शन

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केके पाठक पूरी तरह से एक्शन मोड में है. स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर के आए दिन तमाम निर्देश जारी किए जा रहे हैं. वहीं कॉलेज शिक्षा में भी सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर मगध विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचीव के के पाठक की तरफ से वेतन रोक को लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें मगध विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकूलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी और वित्त परामर्श का वेतन बंद कर दिया है. शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई परीक्षा फल के प्रकाशन में विलंब होने पर की है।

शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय के सचिव वैद्यनाथ यादव की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विलंबित परीक्षाओं के परीक्षा फल के प्रकाशन होने तक कुलपति, प्रति कुलपति सहित तमाम पदाधिकारी का वेतन स्थगित रहेगा. यह पत्र दोनों विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को लिखा गया है. विभाग ने कहा है कि विलंबित परीक्षा फल से विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चलें कि मंगलवार को दोनों विश्वविद्यालयों की परीक्षा और परीक्षाफल प्रकाशन की समीक्षा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने की थी और उसके बाद विभाग की ओर से यह पत्र जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विश्वविद्यालयों के इस फैसले से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नाराज हैं।

लालू प्रसाद यादव की हुंकार, कहा : मोदी का खेल खत्म, I.N.D.I.A गठबंधन की बंपर जीत तय

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एकबार फिर केन्द्र सरकार पर तीखा निशाना साधा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दो टूक अंदाज में कहा कि मोदी का अब खेल खत्म।

नई दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की बंपर जीत होगी और सभी राज्यों में हमारी जीत पक्की है। सभी प्रदेशों से अच्छी रिपोर्ट सामने आ रही है। मोदी का खेल अब खत्म हो गया।

वहीं, मीडिया ने जब ये पूछा कि बीजेपी द्वारा लगातार नीतीश कुमार पर उनके मानसिक संतुलन खराब होने का आरोप लगाया जा रहा है, इस पर लालू प्रसाद ने बुलंद आवाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि भाजपा फालतू की बातें करती है। नीतीश कुमार कोई मुकाबला है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version