सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर लगाया रेलवे बेचने का आरोप, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बताया गैंग

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकली है. सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर रेलवे को बेच डालने का आरोप लगाया तो वहीं जदयू के स्थापना दिवस पर कहा कि यह पार्टी नहीं गैंग है. जेडीयू के आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जिस तरह सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल किया ।

सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ है. नीतीश कुमार सता का दुरुपयोग नहीं करें तो जमानत जब्त हो जाएगा. यदि नीतीश कुमार को हिम्मत है तो राष्ट्रपति शासन लागू कर कर चुनाव करा कर देख लें औकात पता चल जाएगा, जो भाषण दे रहे हैं वही सबसे ज्यादा अधिकारियों को इस्तेमाल करते हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना से लेकर भागलपुर तक किसकी चलती है यह सब जानते हैं. नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होती है तो जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर कार्यक्रम कराया जाता है. वहीं केरल में हुए बम विस्फोट और राहुल गांधी की छुट्टी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं जहां भी अपराध हो बीजेपी पर सवाल उठाते हैं, भारतीय जनता पार्टी आतंकवादियों का समर्थन नहीं करती है।

पहली बार त्योहार स्पेशल के रूप में नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत, देखें रूट

पटना: त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए पहली बार सरकार वंदे भारत जैसी ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने जा रही है. नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के तीन फेरे चलेंगे. इसके अलावा अभी पर्व को लेकर 52 जोड़ी और अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है. ताकि लोगों को पर्व त्योहार पर दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक वंदे भारत ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में नहीं चलाया गया था. पहली बार वंदे भारत ट्रेन को दीपावली और छठ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने का निर्णय लिया गया है।

यह वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलेगी. 11, 14 और 16 नवंबर को वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी. अगले दिन यह ट्रेन पटना से दिल्ली के लिए वापसी करेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चिपियाना, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मुजफ्फरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, त्योहार पर भीड़भाड़ को देखते हुए और यात्रियों को सुविधा देने के लिए अभी तक 52 जोड़ी ट्रेनें अर्थात 104 ट्रेनों का संचालन किया गया है. इन ट्रेनों के कुल 522 ट्रिप चलाई गई हैं. 95 प्रतिशत ट्रेनें ऐसी हैं, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी के लिए चलाई गई हैं।

तेज प्रताप के सारण से चुनाव लड़ने पर संतोष सुमन का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

गया: सारण से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने के बयान पर गया में सोमवार को बिहार के पूर्व मंत्री सह ‘हम’ प्रमुख संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पब्लिक का डिमांड है कि नहीं? यह तो नहीं पता, लेकिन संविधान ने हर एक व्यक्ति को अधिकार दिया है कि चुनाव कहीं से भी कोई लड़ सकता है. इसकी स्वतंत्रता है।

संतोष सुमन ने कहा कि प्रताप यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह उनकी इच्छा है. बाकी जनता फैसला करेगी कि वोट के माध्यम से किसको प्रतिनिधि चुनना चाहती है. जनता ने तो उनको नहीं बोला है यह उनकी इच्छा है कि चुनाव लड़े. आने वाला समय में पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी और हवा है और जनता ने यह फैसला भी कर लिया है कि वोट करना है और फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है।

आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई आजमाइश कर रहे हैं तो करने दीजिए. जो उनका कृत्य है जिस हिसाब से काम करते हैं जनता उसे समझती है हमें नहीं लगता है कि वह बिहार के किसी भी इलाके से चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें शिकस्त और हार का सामना करना पड़ेगा।

जीतनराम मांझी ने कहा- फूलपुर के चक्कर में बिहारियों के भविष्य का सौदा कर रहे नीतीश

बिहार में शिक्षक भर्ती पर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में हुई शिक्षक नियुक्ति में भारी फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। अब हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है।

मांझी ने कहा है कि- “फूलपुर” की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है।दरअसल, बिहार में शिक्षकों की बाली के लिए बीपीएसी ने 1.70 लाख पदों पर भर्ती निकाली थी। भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में बतौर प्राइमरी टीचर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों को कैंडिडेट सफल हुए हैं। इनकी संख्या 14 हजार के करीब है। इसके बाद से बिहार में डोमिसाइल नीति को लेकर मांग होने लगी।

इसी को लेकर जीत राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने कहा है कि – उत्तर प्रदेश के JDU नेताओ की नीतीश जी से मुलाकात और संगठन विस्तार की बात ने साबित कर दिया कि शिक्षक नियुक्ति परिणाम में अन्य राज्यों के लोगों के चयन के बहाने जदयू उन राज्यों में अपना विस्तार चाहती है।“फूलपुर” की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है।

सुप्रीम कोर्ट में B.Ed अभ्यर्थियों की रिट याचिका स्वीकार, अब इस दिन होगी सुनवाई

बिहार में एकतरफ BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया है, सफल अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ B.Ed अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और रिट याचिका दाखिल की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

याचिकाकर्ता दीपांकर गौरव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि रिजल्ट में शामिल करने वाली याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई हुई। रिजल्ट पर स्टे लगाने वाली याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

याचिकाकर्ता और बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में बीएड अभ्यर्थियों की रिट याचिका दायर की है। उनका कहना है कि नोटिफिकेशन में कुछ ऐसा नहीं था कि उन लोगों को प्रारंभिक में मौका नहीं दिया जाएगा। खेल के बीच में खेल का नियम बदलना सही नहीं है और इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा

इस पूरे मामले पर याचिकाकर्ता दीपांकर गौरव ने कहा है कि इस बहाली में बीएड योग्यता धारियों को मौका जरूर मिले। BPSC ने रिट याचिका पेंडिंग होने के बावजूद बीएड अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया। बीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों का एक साथ रिजल्ट प्रकाशित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ लिहाजा ये बीएड अभ्यर्थियों के साथ सरासर धोखा है।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे पर आई लालू यादव की प्रतिक्रिया, केंद्र से पूछे ये सवाल

बिहार के बक्सर में कुछ दिन पहले ही ट्रेन हादसा हुआ था. कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. एक बार फिर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की टक्कर हुई है. इस हादसे में सोमवार (30 अक्टूबर) की सुबह तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि 50 के आसपास घायलों की संख्या बताई गई है. इस घटना को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं।

लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है. दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जानमाल के नुकसान को छुपाएंगे? सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है. निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई. 08532 विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं. मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है।

मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते नीतीश’ : सम्राट चौधरी का तंज, JDU को बताया झूठ की यूनिवर्सिटी, खुलेआम दे दिया चैलेंज

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एकबार फिर प्रदेश के सत्ताधारी दल जेडीयू पर तीखा प्रहार किया है। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को झूठ की यूनिवर्सिटी करार दिया है। साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पर तीखा प्रहार किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा और कहा कि वे बिहार में मुखिया का भी चुनाव नहीं जीत सकते तो फिर उत्तर प्रदेश छोड़ दीजिए। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि बिहार की किसी भी सीट पर चुनाव लड़कर दिखाएं, बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता ‘कमल’ निशान लेकर जाएगा और नीतीश कुमार की जमानत जब्त करा देगा।

सम्राट चौधरी ने जेडीयू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये एक गैंग है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या वहां के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता होता है कि नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं? वहां के प्रदेश अध्यक्ष को पता होता है क्या? वहां तो एक नेता हैं और पलटीमार सिद्धांत है, उसे ही जनता दल यूनाइटेड कहते हैं। वहां कोई यूनाइटेड नहीं है। सिर्फ एक नेता हैं, जिनका बिहार की जनता बोझ उठाने के लिए भी तैयार नहीं है।

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश बाबू को आराम करना चाहिए लेकिन वे बिहार को कष्ट दे रहे हैं। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने सत्ताधारी दल जेडीयू को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि अगर जनता दल यूनाइडेट में हिम्मत है तो वे बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाकर चुनाव करा लें। जेडीयू कोई पार्टी नहीं है। अगर वे सत्ता का दुरुपयोग नहीं करें जमानत जब्त हो जाएगी।

क्या टमाटर की राह पर पस्त होगा प्याज! सरकार का ये प्लान करेगा काम; क्या त्योहार में घटेगी कीमत

पिछले एक हफ्ते से प्याज ने रुला रखा है। कीमतें 80-90 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची हैं। कई कारोबारियों का तो मानना है कि यह जल्द 100 रुपये प्रति किलो का भाव (onion price) भी पार कर जाएगा। कुछ महीने पहले टमाटर भी इसी तरह,सातवें आसमान पर था और दिल्ली-एनसीआर में 300 रुपये किलो तक बिका था। लेकिन अब सरकार ने टमाटर की आसमान कीमत के दौर से सीख लेते हुए प्याज की कीमत तो धरातल पर लाने की कवायद शुरू की है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के तेवर में नरमी देखने को मिल सकती है।

केंद्र सरकार ने की ये कवायद

केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। डीजीएफटी (DGFT) ने प्याज का निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन घोषित करने का फैसला किया है। इससे देश में पैदावार होने वाला प्याज बाहर कम ही बिक पाएगा। आज तक की खबर के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रति किलोग्राम इसकी कीमत 68 रुपये के आस-पास होगी। यानी ये प्याज देश के बाजारों में ज्यादा पहुंचेगा। प्याज पर नया निर्यात मूल्य 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा। दिल्ली की आजादपुर मंडी में (Onion Price Delhi) एक हफ्ते पहले 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 50 से 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है।

दिल्ली में सस्ता प्याज

दिल्ली में सरकार ने टमाटर बेस्ड प्लान पर काम शुरू किया है जिसके तहत वह 25 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी रेट पर प्याज की बिक्री कर रही है। इन इलाकों में दूसरे राज्यों से प्याज मंगाया जा रहा है जिसे सरकार की पहल से सस्ती दर पर बेचा जा रहा है। माना जा रहा है इस पहले से प्याज की कीमतों के तेवर में कमी आएगी। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अधिकांश इलाकों में प्याज की कीमत 70-80 रुपये प्रतिकिलो है, जबकि कई जगह यह 90 रुपये भी बिक रहा है। देश के कई शहरों में प्याज की कीमत बीते एक सप्ताह में सीधे दोगुनी हो गई है।

रिलायंस Jio ने 5G को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, करोड़ों ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा; पढ़े पूरी रिपोर्ट

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। जियो की तरफ से कहा गया है कि कंपनी जब 5G सर्विस को अपने प्लान्स में ऑफर करेगी तब वह रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ाएगी। कंपनी उस समय भी अफोर्डेबल प्राइस में ही रिचार्ज पैक देगी। जियो का यह कदम उसके 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए किसी धमाके से कम नहीं है।

माना जा रहा है कि जियो ने ऐसा कदम उन यूजर्स को ध्यान में रखकर उठाया है जो आज भी 2G नेटवर्क पर है। कंपनी अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए 5G प्लान्स को बेहतर अफोर्डेबल प्राइस में पेश कर सकती है। जियो के 5G प्लान्स में यूजर्स को धमाकेदार इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

हमारा फोक्स कीमते बढ़ाने पर नहीं

जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ऊम्मेन ने कहा कि कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि हम टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बजाय अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाने में विश्वास रखते हैं और हम इस पर ही फोकस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी यूजर्स उन रिचार्ज पैक्स पर ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं जो किफायती दाम में ज्यादा डेटा ऑफर कर रहे हैं। इसलिए भविष्य में 5G प्लान्स आने के बाद रिचार्ज पैक्स के दाम बढ़ाए नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में करबी 20 मिलियन मोबाइल यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें 2G की सर्विस ठीक से नहीं मिल रही है। हम अगर देश को 2G मुक्त बनाने का ख्वाब देखते हैं तो जरूरी है कि ऐसे यूजर्स को कम दाम में 5G सर्विस उपलब्ध कराई जाए।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version