इस शहर में अचानक लगी भीषण आग, 10 बसें जलकर हुईं खाक; देखें वीडियो

बेंगलुरु: वीरभद्र नगर स्थित बस स्टैंड के पास एक गैरेज में अचानक आग लग गई और काफी ऊंचा धुएं का गुबार दिखा, जिससे पूरा आसमान काला-सा दिखने लगा। गैरेज में लगी आग में 10 बसें जलकर खाक हो गईं। जानकारी के मुताबिक गैरेज में रखी कई बसों में आग लग गई है. आशंका जताई जा रही है कि आग गैराज से शुरू और धीरे-धीरे उसने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर अग्निशमन दल पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का सटीक कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

देखें वीडियो

आज से शुरू हो रही है D.EL.ED कॉलेज में नामांकन की प्रकिया,जानें किन्हें मिलेगा सरकारी कॉलेज

पटना: D.EL.ED परीक्षा 2023 में 1 लाख 17 हजार 37 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.इस सफल अभ्यर्थियों के लिए नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो रही है.नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर तक लिए जाएंगे।

राज्य के 66 सरकारी और 240 निजी डीएलएड कॉलेज हैं.मेधा सूची में बेहतर अंक लाने वाले को सरकारी कॉलेज में नामांकन का पहला विकल्प मिलेगा.सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल 24 हजार सीटों पर नामांकन होना है.इस नामांकन के लिए छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फार्म भरना होगा।

इसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालने पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा.आवेदक का आईडी उसका रौल नंबर और पासवर्ड उसका जन्मतिथि होगा.स्कोर कार्ड में रैंक,आरक्षण कोटि और कॉलेज विकल्प के आधार पर चयन सूची जारी किया जाएगा.प्रथम सूची 11 नवंबर,दूसरी सूची 26 नवंबर और तीसरी सूची 1 दिसंबर को जारी की जाएगी।

पिता लालू की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के मूड में तेज प्रताप यादव? कहा- ‘पब्लिक की डिमांड…

छपरा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री तेज प्रताप यादव छपरा पहुंचे. छपरा के भरत मिलन चौक पर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया. साथ ही भरत मिलाप समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर छपरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा संकेत दिया।

तेज प्रताप यादव आने वाले समय में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 और 2025 के चुनाव में अपने झंडे को बुलंद करना है, जिसके लिए हमलोग लगातार कार्य कर रहे हैं. इस सवाल पर कि सारण लालू यादव की कर्मभूमि रही है. तेज प्रताप यादव क्या छपरा से चुनाव लड़ेंगे?

इस पर उन्होंने कहा, “मैं तो अभी मंत्री हूं. समय आने पर जरूर फाइट किया जाएगा. पब्लिक की डिमांड होगी तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं.”

बीजेपी नेता के भाई की हत्या, ढाबे पर सोते समय बदमाशों ने गोली मारी

नालंदा जिले में बीजेपी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात भागलनबीघा ओपी इलाके के मोरातालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास एनएच 20 पर रविवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि हाइवे पर स्थित ढाबे पर कार से कुछ बदमाश आए। उन्होंने कमरे में सो रहे ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। हत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही खुलासा होगा ।

मृतक की पहचान सुनील उर्फ गब्बर सिंह पुत्र किशोरी सिंह (60) के रूप में हुई है। वह एनएच 20 पर मोरातालाब गांव के पास राधा फैमली नामक ढाबा चलाते थे। कर्मी ने बताया कि रविवार की देर रात ढाबा बंद करने के बाद गब्बर सिंह पास के कमरे में सो रहा था। तभी ढाबे के पास एक कार रुकी और इसके बाद दो बार तेज आवाज हुई।

ढाबाकर्मियों ने सोचा कि किसी ट्रक का टायर फटा होगा। थोड़ी देर बाद उन्होंने इधर-उधर देखा और मालिक के पास गए तो उसके सिर से खून बह रहा था। फिर आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में दो गोलियां लगी थीं।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ढाबा को लेकर कुछ लोगों से विवाद होने की बात बताई जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक के भाई बीजेपी के सक्रिय नेता हैं।

बिहार में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, यहां जानें मौसम का हाल

पटना: मौसम विभाग अनुसार बिहार में अगले 3-4 दिनों तकमौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर का दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस खगड़िया का दर्ज किया गया. अगले 3 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

पटना मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान के 16 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

हालांकि नवंबर में पारा और ज्यादा नीचे गिरेगा, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. वहीं हिमालय से सटे इलाके में सुबह में धुंध और कोहरा का असर देखने को मिलेगा।

Osama Shahab को रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस, बहन के ससुराल में मारपीट और तोड़फोड़ का है आरोप

मोतीहारी: दिवंगत बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को अब मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी. मो. शहाबुद्दीन के समधियाने मोतिहारी के रानी कोठी में जमीन विवाद को लेकर जमकर उपद्रव और फायरिंग हुई थी, इसी मामले में एक पक्ष ने थाना में आवेदन देकर मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब समेत कई लोगों को आरोपित किया था. उसी मामले में पुलिस ओसामा को रिमांड पर लेगी. जिसकी सारी तैयारी कर ली गई है।

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रानी कोठी मामले में तोड़फोड़ की एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इस मामले में न्यायालय से हमलोगों को प्रोडक्शन वारंट मिला है. जिसे सिवान जेल को दिया गया है. सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद एक नवंबर को मोतिहारी लाया जाएगा. उसके बाद उनसे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानीकोठी के इफ्तिखार अहमद अहमद के पुत्र की शादी शहाबुद्दीन के पुत्री के साथ हुई है. इफ्तिकार अहमद का अपने भाई इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है. विगत एक दिसंबर को इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान अहमद मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. इसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने फरहान से काम रोकने के लिए कहा, जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया. फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी।

पटना से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट पर 135 यात्रियों ने किया हंगामा

पटना: रविवार को स्पाइसजेट की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट एसजी 532 के अचानक रद्द होने के कारणपटना एयरपोर्ट पर घंटो हंगामा हुआ और रात भर उन यात्रियों को चिंता बढ़ी रही, जिन्हें सोमवार को जरूरी काम से बेंगलुरू पहुंचना था. सभी यात्रि स्पाइसजेट के टिकट काउंटर पर पहुंचकर उन्हें किसी भी तरह दूसरी फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था करने की मांग करने लगे, लेकिन एयरक्राफ्ट की कमी की बात कह कर एयरलाइंस ने असमर्थता जताई।

बता दें कि पहले फ्लाइट को एक घंटा विलंब बताया गया और उसके बाद सीधे स्पाइसजेट के इस फ्लाइट को रद्द करने की सूचना दी गई. इसके बाद यात्री हंगामा करने लगे. जिन्हें बाद में समझा बुझाकर शांत कराया गया और रात में एयरपोर्ट के पास ही उन्हें होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया. जो यात्री पटना के थे वापस घर चले गए लेकिन दूसरे जिले से आए यात्रियों को होटल में ठहराया गया. जो यात्री जरूरी काम से बेंगलुरु जा रहे थे, वे इस बात से परेशान दिखे कि अब रविवार को बेंगलुरु नहीं पहुंच पाएंगे।

दरअसल फ्लाइट रद्द होने की वजह ये थी कि रविवार को बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट एसजी 531 रद्द हो गई थी, जिस कारण पटना एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट एसजी 532 को भी रद्द कर देना पड़ा. विमान कंपनी के अधिकारी के अनुसार सभी यात्रियों को रात भर एक होटल में रखा गया जो पटना से बाहर के यात्री थे और कल सुबह यानी आज 11:00 बजे स्पाइसजेट का यही विमान फिर से यात्रियों को लेकर बेंगलुरु रवाना होगा।

केंद्र की तरह विज्ञापन निकालकर 133 नियुक्ति पत्र नहीं बांटेंगे… ललन सिंह बोले- गांधी मैदान में इतिहास रचा जाएगा

पटना: सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बीपीएससी की ओर से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री की ओर से शनिवार को देश भर में 50000 नियुक्ति पत्र बांटा गया है, लेकिन बिहार में सिर्फ 133 लोगों को नौकरी दी गई. इसी पर अब जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुटकी लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में शिविर लगाकर लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. ऐसा आजतक कभी देश में नहीं हुआ होगा।

ललन सिंह ने कहा की सिर्फ सिंबाॅलिक 25 हजार लोगों को गांधी मैदान नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा और उसके बाद सभी जिले में जितने शिक्षकों का चयन हुआ है, उन्हें वहां के डीएम नियुक्ति पत्र देंगे. नौजवानों को रोजगार देने का यही तरीका है. यह नहीं की केंद्र सरकार की तरह बड़ा सा विज्ञापन निकालकर सिर्फ 133 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि पिछले बार देखें थे कि केंद्र ने सिर्फ 222 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था. देश में बेरोजगारों को रोजगार देने वाला विभाग सेना है, रेलवे है. एक बार जरा पूछिए भाजपाईयों से कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जो प्रतिवर्ष रिक्तियां थी, उसका आकलन करके हर साल उसकी परीक्षा होती थी. हर साल हजारों हजार नौजवान उसमें चयनित होकर नौकरी पाते थे. एएसएम, स्टेशन मास्टर, थर्ड ग्रेड, फोर्थ ग्रेड इन सब में नौकरियां मिलती थी. कब से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई ।

सुशील मोदी ने कहा- PM कंडिडेट बनने से पहले नीतीश कुमार गालीबाज मंत्री सुरेन्द्र यादव के बारे में सोचें

पटना: फूलपुर से चुनाव लड़ने और सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव के अधिकारियों को गाली देने के बयान के बहाने बीजेपी के नेता सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं.इस कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को फूलपुर और बनारस से चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करने से पहले सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।

सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार पहले बिहार को तो सम्भाल लें।उसके बाद आगे की सोचें.सुशील मोदी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जैसा होना चाहिए !, जिसके मंत्री अफसरों को रोज गाली देते हों और जो खुद बता रहा हो कि उनकी सरकार में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता?

उन्होंने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव अतुल अपहरण कांड में जेल जा चुके हैं।उनके नाम से गया के लोग डरते हैं। नीतीश कुमार बतायें कि उन्होंने किसके दबाव में ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाये रखा है?

सुशील मोदी ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ के सुशासन वाले उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर नीतीश कुमार जीत नहीं सकते। यूपी विधानसभा के पिछले चुनाव में जदयू का खाता नहीं खुला था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बनारस से प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ कर बुरी तरह पराजित हो चुके हैं.अब नीतीश कुमार भी अरविन्द केजरीवाल की तरह अपनी इच्छा पूरी कर लें, उन्हें कौन रोकता है? नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि समर्थकों से नारे लगवाने और पोस्टर टँगवाने से कोई पीएम नहीं बनता है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version