उत्तर प्रदेश में भैरव बाबा की प्रतिमा खंडित, नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में तोड़-फोड़, छेनी और हथौड़े से किए वार

पूरे देश में नवरत्रि के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के देवबंद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, जहां पूरे देश में नवरात्र में माता रानी की पूजा की जा रही है, वहीं, देवबंद में स्थित मां काली के एक प्राचीन मंदिर में कुछ बदमाशों ने देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में काफी आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंची और एक्शन लेते हुए हालात को संभाल लिया है।

मंदिर में खंडित मिली देवताओं की मूर्तियां

भायला खुर्द गांव का है। ग्रामीणों ने बताया जब गांव की कुछ महिलाएं नवरात्र के पहले दिन पूजा के लिए मंदिर पहुंची, तो मंदिर के अंदर की हालात देख वो हैरान रह गई। मंदिर के देवताओं की मूर्तियों बुरी तरह से टूटी हुई थी, जिसके टुकड़े मंदिर के अंदर फैले हुए थे। मंदिर के अंदर मूर्तियों की ऐसी हालत देखकर सभी महिलाओं के होश उड़ गए। फिर क्या था जंगल में लगी आग की तरह ये बात पूरे गांव में फैल गई और लोग मंदिर के पास इकट्ठा होने लगे।

मूर्तियों पर छेनी-हथौड़े से प्रहार

लोगों ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर के दो देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया है। मंदिर में काली माता के साथ भैरव बाबा और भगवान जाहरवीर की मूर्ति लगी हुई थी। बदमाशों ने बाबा भैरव और भगवान जाहरवीर की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया है। लोगों का आरोप है कि बदमाशों ने देवताओं की मूर्तियों पर छेनी और हथौड़े से प्रहार कर तोड़ा है।

जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन

इस मामले को लेकर खुद SDM और CO ने पहले तो मौका मुआयना किया। इसके बाद इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके अलावा ग्रामीणों के साथ प्रशासन की एक टीम नई मूर्तियां लाने के लिए हरिद्वार भेजा गया है।

सेक्स वर्कर्स की एलन मस्क से शिकायत, कहा- पैसे लेने के बाद भी पूरा नहीं किया वादा

एलन मस्क की स्वामित्व वाली ‘एक्स’ अब एडल्ट कंटेट और आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई कर रही है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सेक्स वर्कर्स ने पेड ब्लू टिक लिया था और वे इससे संबंधित कंटेंट एक्स पर पोस्ट करती थीं, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। इस मामले में सेक्स वर्कर्स का कहना है कि पेड ब्लू टिक लेने के दौरान एक्स की ओर से वादा किया गया था कि उनके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन पैसे देने के बावजूद उनके कंटेंट को हटा दिया गया है। उनका कहना है कि पैसे लेने के बाद भी मस्क अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि मस्क ने जब ब्लू टिक लॉन्च किया था, तब कहा गया था कि जिन लोगों ने ब्लू टिक लिया है या फिर जिनका अकाउंट वैरिफाइड है, उनका कंटेट अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। मामले की शिकायत करते हुए डॉमीनेटरिक्स मिस्ट्रेस रूज ने टेकक्रंच वेबसाइट को बताया कि ब्लू टिक लेने के बावजूद मेरे अकाउंट की रीच बढ़ाने के लिए एक्स ने कुछ नहीं किया है। पैसे देने के बाद मैं एलन मस्क द्वारा खुद को ठगा महसूस कर रही हूं।

पिछले हफ्ते से एक्स ने शुरू की है कार्रवाई

बता दें कि पिछले हफ्ते एक्स ने एनएसएफडब्ल्यू यानी संवेदनशील पोस्ट को चिन्हित करना शुरू किया था। ऐसे अकाउंट्स तक यूजर्स की रीच को कम कर दिया गया। साथ ही कुछ अकाउंट्स को बैन भी कर दिया गया। इसके बाद कुछ सेक्स वर्कर्स ने कहा है कि उनके अकाउंट्स पर डाले गए पोस्ट में इंगेजमेंट कम हो गई है और उनके अकाउंट्स एक्स पर सर्च में भी नहीं दिख रहे हैं।

मिस्ट्रेस रॉग उन कई सेक्स वर्कर्स में से एक है, जो अपनी एक्स मेंबरशीप को रद्द करना चाहती है। मिस्ट्रेस रॉग ने कहा कि मैंने सोचा था कि मेंबरशीप लेने के बाद मेरे पोस्ट के इंगेजमेंट में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेंबरशीप लेकर मैंने अपने पैसे बर्बाद कर दिए।

कहा जा रहा है कि एक्स की ओर से की गई कार्रवाई में अलग-अलग मेंबरशीप वाले अकाउंट्स शामिल हैं। बता दें कि एक्स की संवेदनशील मीडिया नीति एडल्ट कंटेंट पर रोक लगाती है। एक्स की पॉलिसी पूर्ण या आंशिक न्यूडिटी, फेक सेक्शुअल एक्ट्स और एडल्ट कंटेंट से जुड़े कार्टून पर भी लागू होती है। एक्स की पॉलिसी के तहत, विचारोत्तेजक कल्पना को भी संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है।

6 लाख से कम कीमत वाली Maruti कार में क्रूज कंट्रोल जैसे लग्जरी फीचर्स, 30 की माइलेज

कार खरीदने का प्यान है? कम कीमत में ज्यादा चाहिए तो आपके लिए यह मिड सेगमेंट कार बेस्ट है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Swift की। मारुति की यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का सीएनजी वेरिएंट 77.5 ps की पावर देता है।

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

कार का CNG वर्जन सड़क पर 30.90 km/kg की माइलेज निकालता है। Maruti Swift में क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि क्रूज कंट्रोल में आप एक तय स्पीड पर अपनी कार को चला सकते हैं। इस कार में बड़ी फैमिली के लिए 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन

इस हाई स्पीड कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह कार 5स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। Maruti Swift में 1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है। यह बेहद क्यूट लुक कार है, जिसमें जानार 90 PS की पावर मिलती है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

113 Nm का पीक टॉर्क

मारुति की यह कार 113 Nm का पीक टॉर्क देती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर और अट्रैक्टिव 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कंपनी की हैचबैक 5 सीटर कार है। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। Maruti Swift में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।

चार वेरिएंट आते हैं

इस कार में फिलहाल चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ आते हैं। कार में तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन अवेलेबल है। कार में एलईडी डीआरएल, हेडलाइट्स और खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिया गया है। कार में 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें ऑटो एसी का फीचर है। बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से होता है।

65 लाख में मिल रही 1.3 करोड़ वाली लग्जरी SUV, इंडिया में Mahendra Singh Dhoni के पास यह कार

भारत के मुकाबले दुबई में लग्जरी गाड़ियां कम कीमत पर मिलती हैं। दरअसल, इंडिया में कारों पर टैक्स ज्यादा है, जिस कारण से इनकी कीमत यहां अधिक पड़ती है। जैसे की इंडियन पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास Jeep Grand Cherokee TrackHawk लग्जरी एसयूवी है। इस कार की कीमत इंडिया में 1.3 करोड़ है जबकि दुबई में यह 65 लाख रुपये में मिलती है।

290 kmph की टॉप स्पीड

Jeep की यह दमदार एसयूवी 6.2-लीटर पावरफुल इंजन के साथ आती है। इसमें 707 Bhp की पावर और 875 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। यह कार महज 3.62 सेकंड में 0 से 100 km/h तक की स्पीड पकड़ लेती है। कार 290 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलता है।

Mercedes-Maybach GLS600

इस कार की प्राइस इंडिया में 2.9 करोड़ रुपये है जबकि दुबई में यह 2.1 करोड़ रुपये में मिलती है। Deepika Padukone और Ranveer Singh के पास यह कार है। Maybach GLS 600 सुपर लग्जरी कार है जिसमें 4.0-लीटर का हाई पावर V8 इंजन मिलता है। यह कार 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है। कार में 557 PS की पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

Rolls Royce Phantom VIII

यह हाई क्लास एलीट कार है। इंडिया में यह कार 9.8 करोड़ की आती है। वहीं, दुबई में यह कार 4.6 करोड़ रुपये में मिलती है। इंडिया में Mukesh Ambani और Adar Poonawalla के पास यह कार है। Phantom VIII में 6.75-लीटर ट्वीन टर्बों चार्ज इंजन मिलता है। यह V12 इंजन है। यह धाकड़ कार सड़क पर 563 Bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क देती है।

Land Rover Range Rover

यह बिग साइज कार इंडिया में 1.64 करोड़ की आती है। जबकि दुबई में इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये पड़ती है। अभिनेत्री Nimrat Kaur के पास यह कार है। इसमें प्रोजेक्टर LED लाइट, LED DRLs और प्रिमियम बंपर डिजाइन मिलता है।

गरीबी का नामो-निशान मिटा देगा दुर्गा सप्तशती का यह मंत्र, कर लिए जाप तो दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ेगी सुख-समृद्धि

नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस कड़ी में आज दूसरा दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विधान है। माता के भक्त नवरात्रि के दौरान उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-पाठ करते हैं। कई भक्त नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। ताकि मां दुर्गा की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि और धन दौलत की कोई कमी न रहे। दुर्गा सप्तशती में उद्धृत 700 मंत्र मां आदि शक्ति जगदंबा की स्तुति के लिए हैं। वहीं दुर्गा सप्तशती में गरीबी मिटाने के लिए भी खास मंत्र का जिक्र किया गया है। नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से गरीबी मिट जाती है। साथ ही जीवन में अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती का यह मंत्र।

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो: स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।

दारिद्रयदु:खभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्द्रचित्ता।।

दुर्गा सप्तशती मंत्र का महत्व

उपरोक्त मंत्र दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का 17वां मंत्र है। कहा जाता है कि दुर्गा सप्तशती का यह मंत्र सिद्ध है। नवरात्रि के दौरान इस शक्तिशाली मंत्र का जाप करने से मां दुर्गा की कृपा से जीवन से गरीबी का नामो-निशान मिट जाता है। यही वजह है कि धर्म-शास्त्र के जानकार दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करने की सलाह देते हैं। दरअसल दुर्गा सप्तशती के इस अघ्याय में मां दुर्गा के सौम्म स्वरूप की स्तुति की गई है।

मंत्र का अर्थ

माँ दुर्गे! आप स्मरण करने पर सब प्राणियों का भय हर लेती हैं और स्वस्थ पुरषों द्वारा चिन्तन करने पर उन्हें परम कल्याणमयी बुद्धि प्रदान करती हैं। दु:ख, दरिद्रता और भय हरनेवाली देवि! आपके सिवा दूसरी कौन है, जिसका चित्त सबका उपकार करने के लिये सदा ही दया‌र्द्र रहता हो।

AFG Vs ENG: राशिद-मुजीब ने जीता दुनिया का दिल, इंग्लैंड पर मिली जीत को भूकंप से मरने वालों को किया समर्पित

वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अफगान टीम की ये इंग्लैंड पर पहली जीत थी। इस जीत के बाद दुनियाभर में अफगान टीम की वाह-वाहाई हो रही है। इस मैच में अफगान टीम के स्पिनर्स द्वारा गजब की गेंदबाजाजी देखने को मिली। खासकर राशिद खान और मुजीब इन दोनों ने मैच में 3-3 विकेट लेकर अफगान टीम की जीत में अहम भूमिकाई। अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने के बाद राशिद और मुजीब ने ऐसा काम किया कि, अब पूरी दुनिया में उनकी तारीफ की जा रही है।

राशिद-मुजीब ने जीता दुनिया दिल

इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद राशिद ने ब्रॉडकास्टर से कहा कि, “यह हमारे लिए बड़ी जीत है। इस तरह का प्रदर्शन हमें यह विश्वास दिलाता है कि हम किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं। क्रिकेट एक ऐसी चीज है जो घर पर लोगों को खुशी देती है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतना हमारे लिए बड़ी बात है। हाल ही में, हमारे घर में भूकंप आया था। 3,000 से अधिक लोगों की जान चली गई, कई घर नष्ट हो गए, इसलिए यह जीत एक बड़ी उपलब्धि होगी। उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने के लिए और हो सकता है, वे उन दिनों को थोड़ा भूल सकें।

राशिद के अलावा मुजीब ने ब्रॉडकास्टर से बात करते कहा कि, “मैं यह पुरस्कार अपने देश के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो भूकंप से प्रभावित हुए हैं। यह कुछ ऐसा है जो हम एक टीम के रूप में कर सकते हैं और मैं खुद एक खिलाड़ी के रूप में ऐसा कर सकता हूं। यहां विश्व कप में आना और चैंपियन को हराना बहुत गर्व का क्षण है। पूरी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि और यह उस तरह का अवसर है जिसके लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों द्वारा अद्भुत प्रदर्शन था।”

8 साल बाद वर्ल्ड कप में जीती अफगान टीम

अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप से पहले कुल 15 मैच खेले थे और सिर्फ एक मैच में उसे जीत मिली थी। आखिरी जीत टीम को साल 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी। इसके अलावा अफगान टीम सभी 14 मैच साल 2023 के पहले दो मैचों तक लगातार हारी थी। अब हार का यह सिलसिला खत्म हो गया है और क्या खास मौके पर खत्म हुआ।

Tiger 3 Trailer Release: ‘आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा…’ ‘टाइगर 3’ का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आखिरकार फैंस के इंतजार पर विराम लगाते हुए सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर बेहद दमदार है।

 

AUS Vs SL: हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह नहीं होगी आसान, किस टीम का खुलेगा आज खाता

विश्व कप 2023 में आज 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोहपर 2 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। अभी तक विश्व कप 2023 में दोनों ही टीम जीत के लिए तरस रही है। दोनों टीमों को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज दोनों ही टीमें हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी। क्योंकि अगर आज जो भी टीम हारी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचा काफी कठिन हो जाएगा।

आज का मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। दोनों ही टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है। बता दें, जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को भारत और साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है तो श्रीलंका को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने हराया है। साल 1992 के बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम लगातार दो मैच हारी हो। वैसे इस मैच से ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर जीत का दांवेदार माना जा रहा है।

ऐसे है दोनों टीमों के आंकड़े

बता दें, विश्व कप में ये दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 8 में ऑस्ट्रेलिया ने और 2 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। बात अगर पिछले 7 विश्व कप की करें तो, श्रीलंका आज तक ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत पाई है। साल 1996 के विश्व कप में श्रीलंका पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी। बात अगर दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की करें तो, श्रीलंका का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा बेहतर रहा है।

भले ही श्रीलंका अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई हो लेकिन दोनों ही मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी। बात अगर दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे आंकड़ों की करें तो, दोनों टीमों के बीच 102 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 63 में ऑस्ट्रेलिया और 35 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।

Land For Jobs मामले में लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी को राहत, पेशी के लिए नहीं जाना होगा कोर्ट, नवंबर में होगी अगली सुनवाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां लालू यादव और तेजस्वी यादव की तरफ उनके वकील अपना पक्ष रखा. इसके बाद सीबीआई के वकील की ओर से अपनी दलीलें पेश की गईं. दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर तक के लिए टाल दी. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि फिलहाल इस मामले लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछली सुनवाई के बाद लालू परिवार को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने लालू यादव तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को 50 हजार के मुचलके पर नियमित जमानत दी थी. हालांकि सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि सभी आरोपी बड़े पद पर हैं, जो केस को प्रभावित कर सकते हैं. इस पर कोर्ट ने जवाब दिया कि उन्हें ऐसा नहीं लगता।

पिछली सुनवाई में कोर्ट की नोटिस के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मिसा भारती समेत 17 आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए थे और कोर्ट ने सभी 17 आरोपियों को जमानत दे दे थी. आज की सुनवाई में दोनों पक्षों की दलील सुनसे के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी. वहीं आज चर्चा इस बात की भी थी कि लालू- तेजस्वी के वकील इस मामले से तेजस्वी यादव का नाम हटाने की मांग कोर्ट से कर सकते हैं।

दरअसल इस मामले में तेजस्वी यादव का नाम पहले नहीं था, पहली बार इस मामले में सीबीआई द्वार 22 सितंबर 2023 को तेजस्वी यादव के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया और उनपर भी केस चलाने की बात कही गई।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version