‘सर इस केस को थोड़ा जल्दी देख लीजिए न ….’, दारोगा से मदद मांगना महिला को पड़ा महंगा, अपहरण कर किया गंदा काम

देश में आम लोगों को जब अपने जीवन जीने में अधिक कठनाई होती है या फिर उनके साथ कोई हादसा होता हो सबसे पहले वह पुलिस से मदद की गुहार लगाते है। लेकिन, जब आपका मदद करने वाला ही आपकी अस्मत लूटने पर उतारू हो जाए तो फिर परेशानी अधिक बढ़ जाती है। इसके बाद फिर पीड़ित परिवार काफी अधिक मुश्किलों में पड़ जाता है।

दरअसल, राजधानी पटना के दुल्हिनबाजार थाने के 55 साल के दारोगा रामकृष्ण सिंह को विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में फुलवारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवाहिता ने दारोगा पर दुष्कर्म और अपहरण का आरोप लगाते हुए फुलवारीशरीफ थाने में लिखित शिकायत की थी जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

इस दारोगा पर आरोप है कि जब पीड़िता ने इसकी हरकतों का विरोध किया तो उसने धमकी दी और जबरन अवैध संबंध बनाया। इसके बाद अब परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को मामले की जानकारी दी। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विवाहिता ने थाने में बताया कि कुछ माह पहले उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में मालसलामी थाना में तैनात दारोगा रामकृष्ण सिंह कांड के अनुसंधानकर्ता थे।

महिला ने दारोगा से भेंटकर उनसे इस मामले का अनुसंधान जल्द करने को कहा ताकि उसके पिता के इंश्युरेंस के रुपये पीड़ित परिवार को मिल सके। दारोगा ने मदद का आश्वासन देते हुए झांसे में लेकर महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। एएसपी के मुताबिक दारोगा दो माह से छुट्टी पर था। छुट्टी खत्म हो गई थी। इसके बावजूद वह वापस नहीं लौटा था।

NZ Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में अजेय है न्यूजीलैंड की टीम, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है। मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। कीवी टीम ने अब तक दो शानदार जीत दर्ज की है, जिसमें अहमदाबाद में इंग्लैंड को नौ विकेट से और नीदरलैंड को 99 से हराया है। वहीं बांग्लादेश ने एक जीत और एक हार का सामना किया है।

न्यूजीलैंड के लिए और अच्छी खबर यह है कि उनके कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद एक्शन में लौटेंगे।हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी एक्शन से बाहर रहेंगे क्योंकि वह अभी भी अपने अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं।

जहां तक बांग्लादेश की बात है तो धर्मशाला में इंग्लैंड से हार के बाद वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 364 रन दिए और फिर 227 रन पर ऑलआउट हो गए। शाकिब अल हसन एंड कंपनी निश्चित रुप से चेन्नई में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

NZ vs BAN Head to Head: कौन किसपर भारी?

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने एकदिवसीय मैचों में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें कीवी टीम ने आमने-सामने की संख्या में 30-10 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है। उनके बीच कोई मुकाबला बराबरी पर नहीं रहा, जबकि एक मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ।

NZ vs BAN ODI World Cup head to head: विश्कप में अजेय न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एकदिवसीय विश्व कप में पांच बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें कीवी टीम का अजेय रिकॉर्ड रहा है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत 1999 में चेम्सफोर्ड में हुई थी, यह मैच न्यूजीलैंड ने छह विकेट से जीता था। वे द ओवल में 2019 संस्करण के दौरान भी भिड़े थे। उस अवसर पर, कीवी टीम ने 245 रनों का पीछा करते हुए दो विकेट से जीत हासिल की थी।

IND Vs PAK: भारत-पाक मैच में जलवा बिखेरेंगे ‘टाइगर 3’, सलमान खान ने बनाया खास वीडियो

इस वक्त दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं। यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच से पहले संगीतमय शाम का खास आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई बॉलीवुड एक्टर और सिंगर शिरकत करेंगे। भारत-पाक मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ का प्रमोशन करते दिखेंगे। जिसको लेकर फिल्म निर्माताओं ने खास तैयारी की हैं।

सलमान ने बनाया खास वीडियो

मैच के दौरान अपनी फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन करने के लिए अभिनेता सलमान खान ने अपना एक खास वीडियो शूट कराया है। जो मैच के दौरान प्रसारित होता रहेगा। इसके अलावा पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में भी इसका प्रसारण होता रहेगा। इन दिनों वैसे भी देश से लेकर विदेशों तक वनडे विश्व कप की धूम है और बात जब भारत और पाकिस्तान मैच की हो तो ये धूम और ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में ये मैच फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी शानदार माध्यम है, जिसको सलमान खान और यशराज फिल्म्स अच्छी तरीके से जानते हैं।

शाहरुख खान भी अपनी फिल्म को कर चुकें है प्रमोट

बता दें, सलमान खान से पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी अपनी फिल्म को इस तरीके से प्रमोट कर चुकें हैं। साल 2022 में फीफा विश्व कप के दौरान शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करते दिखे थे। किंग खान फिल्म प्रमोशन के लिए वेन रूनी के साथ स्टूडियो में दिखाई दिए थे।

अहमदाबाद में होगा भारत-पाक मैच

वनडे विश्व कप 2023 में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस हाई वोल्टेज मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। विश्व कप में दोनों ही टीमों की शानदार शुरुआत रही हैं। अपने-अपने शुरुआती दो-दो मैच जीतकर दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, बात अगर विश्व कप इतिहास की करें, तो आज तक पाक टीम वनडे विश्व कप में भारत से नहीं जीत पाई है।

दुनिया में 10.1 करोड़ हेक्टेयर जमीन पर क्यों नहीं होती खेती? अगर फसल उगाई, तो 73 करोड़ लोगों को नहीं सोना पड़ेगा भूखा

वैश्विक स्तर पर किए गए खेतों को लेकर किए गए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं ने बताया कि पूरे विश्व में 1992 से 2020 के बीच कुल 10.1 करोड़ हैक्टेयर कृषि भूमि को बगैर खेती के ही छोड़ दिया गया है। जो आकार में 1992 की कुल कृषि भूमि की 7 फीसदी है। यदि इस जमीन पर खेती की जाती है तो करोड़ों लोगों को भरपेट खाना मिल सकता है। यह शोध नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से कई देशों के शोधकर्ताओं ने किया है।

हर साल 36 लाख हेक्टेयर भूमि पर नहीं होती खेती

इस शोध के नतीजे प्रतिष्ठित मेग्जीन जर्नल नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकशित हुए हैं। शोध के अनुसार कभी-कभी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है ऐसे भूमि को पुनः उपजाऊ बनाने के लिए परती छोड़ दिया जाता है लेकिन यहां स्थिति अलग है। पूरे विश्व में हर वर्ष 36 लाख हेक्टेयर भूमि को खाली छोड़ दिया जाता है। उस पर खेती नहीं की जाती है ऐसे में उसकी गुणवत्ता में कमी आने लगती है।

2021 में 83 करोड़ लोगों को नहीं मिला भोजन

आंकड़ों की मानें तो 2021 में पूरी दुनिया में करीब 82.8 करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था नहीं है। इनका पेट भरने के लिए अगले तीस वर्षो में 22.6 करोड़ हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। ऐसे में पर्यावरण और जैव विविधता पर प्रतिकुल असर हो सकता है। वहीं कृषि क्षेत्र में बढ़ता हुआ उत्सर्जन भी बड़ी समस्या पैदा कर रही है। कृषि में कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग से धरती का पारिस्थितिकी तंत्र में खतरे में है। इन स्थितियों का अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि यदि इस 36 लाख हेक्टेयर भूमि को कृषि योग्य बनाया जाए तो वह जलवायु परिवर्तन व भोजन की कमी के दोहरे वैश्विक संकट से निपटने में मदद मिल सकती है।

खेती नहीं करने के ये प्रमुख कारण

वैज्ञानिकों की मानें तो कृषि योग्य जमीन पर खेती नहीं करने के कई कारण है। इसमें जमीन की गुणवत्ता में गिरावट, सामाजिक बदलाव, आपदा, संघर्ष, और शहरीकरण जैसे कारक जिम्मेदार है। हालांकि शोध में यह भी सामने आया है कि छोड़ी गई फसल भूमि में से 6.1 हेक्टेयर जमीन को खेती के लिए पुनः उपयोग में लाया जा सकता है जिससे प्रतिवर्ष 47.6 करोड़ लोगों का पेट भर सकता है।

IND Vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अजेय भारतीय टीम, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये वही स्टेडियम है जहां भारतीय टीम दिसंबर साल 2011 से अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए जीत पाना उतना आसान होने वाला नहीं है। इस मैच के लिए दोनों टीमें पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। विश्व कप में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। अब पहली बार इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े

बात अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़ों की करे तो, भारतीय टीम का यहां प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दिसंबर साल 2011 के बाद से टीम इंडिया ने यहां 4 वनडे मैच खेले है और इन चारों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। जिसमें भारतीय टीम ने 3 मैचों में वेस्टइंडीज और एक में श्रीलंका की टीम को हराया है। अब फैंस को उम्मीद है कि, इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम का भी नाम जुड़ने वाला है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच साल 2011 में ही साउथ अफ्रीका से हारा था।

पाकिस्तान भी नहीं है कम

आपकों बता दें, इस मैदान पर पाकिस्तान टीम के आंकड़े भी काफी शानदार है। पाकिस्तान टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक मैच खेला है और उसमें ही जीत हासिल की है। अहमदाबाद की पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के अनुकूल मानी जाती है। जिसके बाद भारत-पाक मैच में टॉस की भी अहम भूमिका हो सकती है।

विश्व कप में पाक से नहीं हारा भारत

वनडे विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें सात बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमे सातों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान आज तक वनडे विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया है। इसी रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए रोहित एंड सेना मैदान में उतरेगी।

कृष्ण की नगरी में चल रहा घिनौना खेल, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर मथुरा के ढ़ाबे में कराते थे ‘देह व्यापार’

यूपी के धार्मिक स्थलों के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली कृष्ण की नगरी मथुरा को प्रेम को महसूस करने वाली नगरी भी जाना जाता है। वहीं इस बीच सामने आए संगीन एक मामले ने प्रेम से बंधी इस नगरी की पहचान को धूमिल कर दिया। पूरा मामला मथुरा के कोसीकलां का है, जहां ढाबों की आड़ में संचालित देह व्यापार का धंधा करने वालों का पुलिस ने बुधवार रात भंडाफोड़ करने के बाद पांच अपराधियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। साथ ही इस मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है।

प्रेमजाल में फंसाकर कराते थे देह व्यापार का धंधा

पुलिस ने छापेमारी के दौरान अपराधियों के चंगुल से झारखंड की तीन किशोरियों के साथ ही दिल्ली की एक युवती को मुक्त कराया। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वे झारखंड की किशोरियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी के बहाने दिल्ली लाए थे। वहीं, दिल्ली की युवती को नौकरी के बहाने फंसाया था। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि झारखंड की किशोरियों के साथ दिल्ली की युवती से देह व्यापार कराने से पहले गैंग के पुरुष सदस्यों ने कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसी दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इस कुकृत्य से जुड़े दलाल मथुरा के कोसीकलां स्थित ढाबे पर आने वाले ग्राहकों की मांग पर इन युवतियों से जबरन देह व्यापार का काम कराते थे।

झारखंड की महिला ने की थी नाबालिग बहन के लापता होने की शिकायत

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन मामले में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को बीते दिनों झारखंड की एक महिला ने शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने कहा था कि उसकी नाबालिग बहन डेढ़ माह से लापता है, बातचीत में उसने खुद को मथुरा के कोसीकलां में एक ढाबे के कमरे में बंधक होने के साथ कुछ युवकों की ओर से उससे देह व्यापार कराए जाने की सूचना दी है। इस मामले बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्थानीय पुलिस से संपर्क करते हुए मामले की जानकारी दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर पुलिस की टीम ने हंसराज ढाबे के सामने सतवीर के होटल में छापेमारी करते हुए यहां से चार युवकों को गिरफ्तार किया और साथ ही झारखंड की किशोरी को मुक्त कराया गया।

देह व्यापार के काम में पूरा गिरोह था शामिल, छापेमारी में अश्लील सामग्री हुई बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान बरसाना निवासी होटल संचालक सतवीर, कोसीकलां के कोटवन निवासी हेल्पर कमल, बिहार के मधुबनी स्थित ब्रम्हपुरा गांव निवासी दुर्गा बाबू, हरियाणा के पलवल निवासी धर्मेंद्र के तैर पर हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दुर्गा बाबू ने डेढ़ माह पहले झारखंड की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और दिल्ली लेकर आया। वहां देह व्यापार कराने के बाद उसे चार दिन पहले कोसीकलां में लाया था। इसी के साथ इस काम में आरोपी धर्मेंद्र ग्राहक लाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अश्लील सामग्री व शराब बरामद हुई। वहीं, पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपनी दूसरी टीम छाता के पंजाबी ढाबा, एनएच-19 पर ठहरी होने का खुलासा किया। पुलिस की ओर से जब यहां छापेमारी की गई तो वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

एक नौकरी तो दूसरी प्रेमजाल में फंसकर आई थी युवती

पुलिस की ओर से गिरोह के चंगुल से मुक्त कराई गई दिल्ली की युवती ने बताया कि वह अपने नाना-नानी के पास रहती थी। इसी दौरान आरोपियों की ओर से नौकरी का झांसा देकर उसे यहां लाया गया और पहले गिरोह के लोगों ने खुद ही बलात्कार किया, जिसके बाद वेश्यावृत्ति का काम कराने लगे। इसी के साथ, झारखंड की किशोरियों ने मामले को लेकर बताया कि वह प्रेमजाल में फंसने पर अपने परिवार को बिना बताए इनके साथ आ गई थीं। उसने यह खुलासा किया कि दीपक और दुर्गा नाम के आरोपी प्रेमजाल में फंसाने का काम करते हैं।

14 अक्टूबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ज्योतिष से जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

सूर्य ग्रहण वैज्ञानिक दृष्टि से एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक क्षेत्र में इसका काफी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक साल सूर्य ग्रहण लगता है। सूर्य ग्रहण का असर सीधा लोगों की जिंदगी पर पड़ता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कल यानी 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं। शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ से लेकर खाने-पीने की मनाही होती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि सूर्य ग्रहण के दौरान कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

भूलकर भी न करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार का भोजन करना वर्जित होता है। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करना मना होता है। ऐसी मान्यता है कि जब सूर्य ग्रहण लगता है, तो उस दौरान सोना वर्जित होता है। इसके साथ ही इस समय भगवान की पूजा-पाठ भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। साथ ही इस दिन दौरान चाकू, कैंची, सुई, ब्लेड जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

जरूर करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान नाम का जाप करते रहना चाहिए। इसके साथ ही मन में गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पास नारियल रखना चाहिए और सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद नारियल को जल में प्रवाहित करना देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान पानी पिने का मनाही नहीं होता है। इस दौरान दवा ले सकते हैं। साथ ही अगर कोई जरूरी काम हैं, तो आप उसे कर सकते हैं।

नवरात्रि शुरू होने से पहले घर में लाएं 5 शुभ चीजें, माता रानी का मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

सनातन परंपरा में शारदीय नवरात्रि पर्व का खास महत्व है। नवरात्रि के 9 दिन आदि शक्ति जगदंबा के नौ स्वरूपों को समर्पित है। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू हो रही है। शास्त्रों के मुताबिक मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि से पहले कुछ शुभ चीजों को खरीदकर लाना शुभ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के पहले किन 5 शुभ चीजों को घर लाने से माता रानी का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा।

कलश

शारदीय नवरात्रि का आरंभ कलश स्थापना के साथ होता है। ऐसे में नवरात्रि में कलश का खास महत्व बताया गया है। ऐसे में जो भक्त अपने घर में घटस्थापना करते हैं, उन्हें नवरात्रि से पहले घर में कलश खरीदकर जरूर लाना चाहिए। कलश मिट्टी या पीतल का हो सकता है।

मौली

नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ के क्रम में मौली (रक्षासूत्र) का इस्तेमाल किया जाता है। माता रानी के भक्त पूजन के बाद मौली को अपनी कलाई पर बांधते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा अपने भक्तों की रक्षा करती हैं। इसलिए नवरात्रि से पहले पूजन सामग्री के तौर पर मौली जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए।

पदचिन्ह

नवरात्रि के दौरान घर में मां दुर्गा के पदचिह्न को घर में लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ये पदचिह्न मां दुर्गा के आगमन का प्रतीक है। ऐसे में जो लोग नवरात्रि में मां दुर्गा की उपसना करते हैं, उन्हें नवरात्रि से पहले ही मां दर्गा के पदचिह्न को खरीदकर घर जरूर लाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से मां भगवती की विशेष कृपा बनी रहती है।

मां दुर्गा की प्रतिमा

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष बैठकर पूजा करना शुभ माना गया है। ऐसे में मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए नवरात्रि से पहले मां दुर्गा की प्रतिमा को खरीदकर जरूर लाना चाहिए। ऐसा करने से पूजा-पाठ का संपूर्ण फल प्राप्त होता है।

यंत्र

नवरात्रि के दौरान यंत्र रूप में मां दुर्गा की उपसना अत्यंत शुभ मानी गई है। ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो नवरात्रि शुरू होने से पहले भी मां दुर्गा के यंत्र को खरीदकर जरूर घर ले आएं।

IND Vs PAK: ‘मैंने कैंसर से लड़ते हुए ..’ मैच से पहले युवराज सिंह ने गिल को किया ‘तगड़ा’

युवराज सिंह को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। युवराज ने खुलासा किया है कि उन्होंने शुभमन गिल से बात की है और युवा बल्लेबाज को मोटिवेट किया है।

युवराज गिल के गुरु हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पहले दो विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

मैंने गिल को तगड़ा कर दिया है- युवराज

एएनआई से बात करते हुए, युवराज ने खुलासा किया कि उन्होंने गिल के साथ अपना अनुभव साझा किया कि उन्होंने 2011 में कैंसर से निपटने के दौरान कैसे क्रिकेट खेला था। युवराज ने कहा कि “शुभमन गिल को मैंने तगड़ा कर दिया है। मैंने उन्हें बताया कि मैंने कैंसर से जूझते हुए विश्व कप खेला था,उम्मीद है, वह भी इसके लिए तैयार होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि -‘जब आप आपको बुखार और डेंगू हो, तो क्रिकेट मैच खेलना वास्तव में कठिन होता है, और मैंने इसका अनुभव किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगर वह फिट है, तो वह निश्चित रूप से खेलेगा।’

भारत-पाकिस्तान मैच से काफी उम्मीद

भले ही गिल खेले या नहीं लेकिन युवराज सिंह को भारत-पाकिस्तान मैच से काफी उम्मीद है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि “भारत पहले से ही आश्वस्त है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। मुझे लगता है कि इस समय दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं और यह एक शानदार मैच होना चाहिए। मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में हैं। दोनों टीमों का खेल शानदार है। खासकर पाकिस्तान के लिए, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 300 से अधिक रनों का पीछा किया, इसलिए इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा।”

खबर वही जो है सही

Exit mobile version